Thursday, May 20, 2021

60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक की लगा दी कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए हो गई मौत शिक्षा विभाग व सरकार अब भी है मौन



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरबा जिला में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना कार्य करते-करते हुए निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न करने वाले अधिकारियों की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना कार्य के कारण कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे का निधन कोरोना संक्रमण होने का कारण हो गया है,पूर्व में ही शासन द्वारा आदेश जारी किया है कि दिव्यांग, बीमार,गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी गैर शिक्षकीय कार्य मे नही लगाना है करके फिर भी विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से कई दिव्यांग, बीमार व गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना संक्रमण रोकथाम कार्य मे लगा दिया गया है जिससे सम्बंधित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है इसी प्रकार का मामला कुछ दिनों पूर्व बेमेतरा जिला के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण परपोड़ी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ गर्भवती नर्स की निधन कोरोना ड्यूटी करते हुए हो गया था,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे  कहा कि प्रदेश के शिक्षक कोरोना संक्रमण के लगातार शिकार हो रहे कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित होकर निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर रहे है जिससे पीड़ित शिक्षको को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही लगभग 500 शिक्षको का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया है फिर भी शिक्षा विभाग व सरकार अब तक शिक्षको के सम्बन्ध में एकदम मौन है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,गंगा पासी,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्मिहोत्री,छनुलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे ने दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे के अधिकारियों के लापरवाही से हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग शासन-प्रशासन से किया है साथ ही कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त फ्रंटलाइन वर्कर शिक्षको को पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

कटघोरा शासकीय हाईस्कू तानाखार के सहायक शिक्षकसधवा कुमार बंजारे का कोरोनासंक्रमण के कारण बुधवार कोबिलासपुर में निधन हो गया। वेनिःशक्त थे। उन्होंने अपनी डयूटी घर-घर सर्वे करने में न लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया था. लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। साथी शिक्षकों नेबताया कि सर्वे ड्यूटी के दौरान ही वेसंक्रमित हो गए। इसके बाद उनकीस्थिति बिगड़ती गई। 30 अप्रैल को उनके स्थान पर बीईओ पोड़ी उपरोड़ा ने दूसरे शिक्षक की ड्यूटी लगाई,बाद में सधवा को बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। वे मूलतः पामगढ़ के निवासी थे। विगत12 वर्ष से तानाखार स्कूल में पदस्थ थे। उनके निधन से शिक्षकों के बीच दुख के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी है।

4 comments:

  1. विभाग के उच्च अधिकारी और राज्य सरकार की मनमानी और तानाशाही रवैया ने आम कर्मचारियों के साथ साथ अपंग और बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्शा ।

    ReplyDelete
  2. विभाग के उच्च अधिकारी और राज्य सरकार की मनमानी और तानाशाही रवैया ने आम कर्मचारियों के साथ साथ अपंग और बीमार और गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्शा ।

    ReplyDelete
  3. निर्मम व संवेदनहीन शिक्षा विभाग व राज्य सरकार

    ReplyDelete
  4. कोरोनावायरस के संकमण रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारी और राज्य सरकार ने आम शिक्षकों के अलावा, दिव्यांग,बीमार शिक्षकों और गर्भवती महिला को भी बिना ट्रेनिंग, बिना पर्याप्त सुरक्षा संसाधनों, बिना जीवन कवर बीमा राशि के अकाल मौत के मुंह में झोंक दिया है ।
    लापरवाही के चलते 500 से अधिक कर्मचारियों की अकाल मृत्यु के बाद भी राज्य के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, और शिक्षा मंत्री जी की चुप्पी नहीं टुटी ।
    दिवंगत शिक्षकों और कर्मचारियों को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।
    ईश्वर से प्रार्थना है , परमपिता परमेश्वर आप सभी दिवंगत परमपुण्य आत्मा को शांति, सद्गति प्रदान करें ,और शोकाकुल परिजनों को इस आघात सहने की क्षमता प्रदान करें ।

    अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि


    😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

    ReplyDelete