Wednesday, March 9, 2022

पुरानी पेंशन योजना लागू करने से सात सूत्रीय मांग पर एक मांग पूर्ण अन्य छः मांगो पर संघर्ष रहेगा जारी 11 मार्च को होगा लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर रायपुर में जंगी प्रदर्शन-विकास सिंह राजपूत




रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना व मनोज चंद्रा ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि विगत एक माह से नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सम्मानीय विधायको को पूर्व सेवा अवधि की गणना,उच्चतर वेतनमान,लंबित महंगाई, गृह भत्ता, पुरानी पेंशन योजना का लाभ,केसलेस इलाज व खुली स्थान्तरण नीति लागू करने के सात सूत्रीय मांग को लेकर मुलाकात कर विधानसभा बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया जा रहा है आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय राज्य कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पेंशन पुरुष भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया पुरानी पेंशन लागू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के तरफ से सादर धन्यवाद,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,सतीस टण्डन,चन्द्र शेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,देवकांत सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,रोशन मंसूरे,सुमनलता यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ में दो संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य स्तर में एकमात्र नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में  लगातार प्रदेश के विधायकों व मंत्रियों के साथ मुलाकात कर  पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित सात मांगो को प्रमुखता से रख रहे थे। जिला अध्यक्ष अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,छन्नूलाल साहू,नरेश गुप्ता,संतोष द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशन पुरुष माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के घोषणा से पेंशन विहीन कर्मचारियो व परिवार के सदस्यों के जीवन मे खुशहाली छा गया है रिटायर होने के बाद बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन हमे मिल गया है अब रिटायर होने का बाद हम हंसी खुशी जीवन यापन कर सकते है। प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,अजय कड़व ने कहा है कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत साधुवाद नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सौपे जा रहे सात सूत्रीय मांगों में से एक मांग के पूर्ति होने के बाद हमारा संगठन का संघर्ष रुकेगा नही जब तक पूर्व सेवा अवधि की गणना,पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्चतर वेतनमान,लंबित महंगाई, गृह भत्ता, केसलेस इलाज व खुला स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग की पूर्ति शासन द्वारा नही किया जाता तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का संघर्ष जारी रहेगा और क्रम में महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनरतले  11 मार्च को रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 31%महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता के देने की मांग को लेकर एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment