Sunday, March 6, 2022

प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,पुरानी पेंशन व महंगाई भत्ता व खुली स्थानांतरण के लिए नवीन शिक्षक संघ ने किया विधायको से मुलाकात



रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षाकर्मी प्रथा को समाप्त कर सम्पूर्ण संविलियन के लिए आवाज उठाने वाले एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ने फिर पूर्व सेवा की गणना,उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,महंगाई भत्ता व खुली स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग को प्रमुखता से माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचाने के लिए प्रदेश के सम्मानीय विधायको से मिलने का सिलसिला जारी रखे हुए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह जी के नेतृत्व में कांकेर,जांजगीर,बेमेतरा,रायपुर के बाद मुख्यमंत्री के गृह जिला में प्रांतीय पदाधिकारी गिरीश साहू,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,सचिव बी.प्रकाश,महेश ठाकरे,मनोज जोशी,धनेश नेताम,विनोद ठाकुर,व रितेश जोशी ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के सात सूत्रीय मांग को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया जिस पर अरुण वोरा सहित दोनो विधायको ने नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नवीन शिक्षक संघ के बिंदुवार मांग को सरकार के ध्यान में लाया जाएगा जिससे शिक्षक  संवर्ग के उपरोक्त समस्याओं का शासन द्वारा उचित समाधान किया जा सके।

No comments:

Post a Comment