Saturday, March 5, 2022

मामा जी ने 31% दिया काका जी कब दोगे केंद्र के समान महंगाई भत्ता जल्दी कर दो एलान नही तो 11 मार्च को होगा धरना प्रदर्शन पैदल मार्च



रायपुर- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक व नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि मामा जी माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता  1 अप्रैल 2022 से देने का एलान कर दिया है अब काका जी माननीय मुख्यमंत्री छ. ग.शासन भूपेश बघेल जी कब छ. ग. के शासकीय कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लेते है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,ज्योति सक्सेना,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सतीस टण्डन,चंद्रशेखर रात्रे,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से मध्यप्रदेश सरकार ने अपने शासकीय कर्मचारियो को बिना किसी हड़ताल,धरना प्रदर्शन के केंद्र के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता का सौगात दिया है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियो को बिना किसी हड़ताल धरना प्रदर्शन के केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता का सौगात दिया जाय जिला पदाधिकारी संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,नरेश चौहान,सावंत यादव,नरेश गुप्ता,रोशन मंसूरे,बी.प्रकाश,मनोज जोशी,महेश ठाकरे,पन्नालाल साहू,धनेश नेताम,विनोद ठाकुर,रितेश जोशी,गेंदलाल साहू,लोकेश साहू,संजय शर्मा,जगेश्वर चन्द्राकर,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,सुमनलता यादव,कल्पना राजपूत,ज्योति जुगनार, रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,हरिशंकर साहू,ओमप्रकाश टिकरिहा,सुनील बंछोर,सिद्धार्थ भुवाल,राकेश लहरे,अनिल मार्कण्डे,अशोक देवांगन,देवेंद्र मर्रे,हरेंद्र राठौर ,डोमार वर्मा ,रेखराम साहू,व्यासनारायन सिन्हा,शेष नारायण धीवर,चंद्रेश यादव,विक्रांत तिवारी,विक्रांत साहू,वीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय, शत्रुघ्न सिन्हा,चन्द्रजीत यादव,बलराम बंजारे,प्रफुल्ल झा,राजेश शुक्ला,हेमंत गायकवाड़ ,तीरथ मार्कण्डे सहित अन्य कर्मचारियो ने कहा है कि छ. ग.सरकार अगर केंद्र के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता नही देते है तो पूरे प्रदेश में  दो सूत्रीय मांग 31% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता की मांग को लेकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 7 मार्च को पूरे प्रदेश के तहसील,ब्लॉक व जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा व 11 मार्च को राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब रायपुर में जंगी प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा।महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक अनिल शुक्ला,ओ. पी.शर्मा,कमलेश राजपूत,जितेंद्र सिंह ठाकुर,करण अटेरिया,रोहित तिवारी, संजय शर्मा,महेंद्र सिंह राजपूत,शिवकुमार पांडेय,विकास सिंह राजपूत,संजय तिवारी,गोकुल प्रसाद सरकार,सुरेश कुमार दास ने प्रदेश के समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी से अपील करते हुए कहा है कि 9 तारीख को बजट प्रस्तुत करते समय छ. ग.सरकार अपने राज्य कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता देने का निर्णय नही लेते है तो 11 मार्च को रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के साथ सहयोग कर केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता के आवाज को बुलंद करने में अपना योगदान दे।

No comments:

Post a Comment