Friday, March 4, 2022

प्रदेश के नब्बे विधायको को सौंपा जा रहा है ज्ञापन उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,लंबित महंगाई भत्ता,स्थान्तरण व पुरानी पेंशन की मांग





रायपुर- सात मार्च से छत्तीसगढ़ प्रदेश का विधानसभा का बजट-सत्र प्रारम्भ हो रहा है और नौ मार्च को सम्भवतः माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट भाषण प्रस्तुत किया जाएगा नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में बजट-सत्र में ही छ. ग.सरकार महत्वपूर्ण घोषणा कर शिक्षक व कर्मचारी हित मे निर्णय ले इस पर सरकार का विधानसभा में ध्यानाकर्षण करवाने के लिए प्रदेश के नब्बे विधायको को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,महामंत्री गंगा पासी व पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुमनलता यादव द्वारा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,अंतागढ़ विधायक अनूप नाग,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा व पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे को ज्ञापन प्रस्तुत कर सात मार्च को प्रारम्भ हो रहे बजट सत्र में नवीन शिक्षक संघ द्वारा सात बिंदु पर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया गया नवीन शिक्षक संघ   द्वारा निम्न मांग को प्रस्तुत किया गया----

1) पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान दिया जाय।

2) पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्चतर/समयमान/ क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाय।

3)केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाय।

4) गृह भत्ता का निर्धारण सातवां वेतनमान के आधार पर किया जाय।

5) राज्य कर्मचारियो का मान्यता प्राप्त शासकीय व अशासकीय अस्पताल में केसलेज इलाज किया जाय।

6) राज्य कर्मचारियो को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।

7) समन्वय में स्थान्तरण बंद कर शिक्षक संवर्ग के लिए खुला स्थान्तरण नीति लागू किया जाय।

ज्ञापन सौंपते समय अमीन बंजारे,संदीप कुमार,श्याम कुमार,विजय डोरे,मुकेश टण्डन,गुरूदास बनर्जी, गोपाल सरकार,लालमन पटेल,तुमेशवर विश्वकर्मा, गौतम मंडल, शिशिर सरकार, अरुण रावटे,फगुआराम भुवारय, कन्हैया कचलाम,अशोक उरवशा, किरन कश्यप,रूपा मरकाम,साहदेवी नाग, श्वेता भोसले, विद्या, गायत्री,रितिका, बलविंदर कौर, केशव यदु, अर्चित राय, लेखराम चतुर्वेदी, उमेश कुंजाम, रविशंकर राणा,संजू कर ,हेमंत यादव,शशि आनन्द,आनंद राम कोसरिया व साहेब लाल कुर्रे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment