रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की बगैर विभागीय परीक्षा के निम्न पद से उच्च पद पर गये शिक्षक पंचायत व शिक्षक एल.बी.संवर्ग को उच्चतर वेतनमान का लाभ मिल रहा है तो एक ही पद पर लगातार 10 वर्ष तक सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक पंचायत व एल.बी.संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ क्यो नही मिल रहा है,निम्न पद सहायक शिक्षक पंचायत व शिक्षक पंचायत से नई भर्ती मे आवेदन देकर शिक्षक/व्याख्याता पंचायत बनने वाले जो बीच मे ही तीन से चार साल सेवा देने के बाद ही उच्चतर वेतनमान की पात्रता शासन द्वारा दिया जा रहा है तो एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक कार्य करने वाले शिक्षक पंचायत/एल.बी.संवर्ग को भी राज्य शासन द्वारा समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन गणना कर उच्चतर वेतनमान की लाभ प्रदान करना चाहिए,राज्य शासन के द्वारा लगातार एक ही पद पर कार्यरत शिक्षक पंचायत/एल.बी.संवर्ग के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण निम्न से उच्च पद है निम्न से उच्च पद पर बिना विभागीय परीक्षा के नियुक्त होने के पश्चात शासन द्वारा नई भर्ती मानकर पहले परिवीक्षा अवधि मे रखा गया साथ ही 3800/4500 के स्थान पर उच्च पद का वेतनमान 4500/5300 भी दिया जा रहा था लेकिन आठ वर्ष के बाद वेतन पुनरीक्षण के पश्चात निम्न व उच्च पद के सेवा अवधि को जोड़कर उच्चतर वेतनमान 9300+4200/4300 दिया जा रहा है वही पर एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक कार्यरत शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को 7440+2400,9300+4200 व 9300 + 4300 अभी वर्तमान मे इसी के आधार पर सातवां वेतनमान दिया जा रहा है जबकि शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर लगातार सात वर्षो तक कार्य करने के पश्चात 5000,6000 व 7000 समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का फिक्सेशन आठ वर्ष पश्चात कर पुनरीक्षित वेतनमान मे नये कर्मचारियो के समान वेतन का फिक्सेशन कर शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग के साथ अन्याय किया गया,साथ ही आठ वर्ष पश्चात पुनरीक्षित वेतन पाने वाले शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को आठ वर्ष से अधिक अवधि का मात्र वार्षिक वेतन वृध्दि का लाभ दिया गया उस अवधि का बनने वाले राशि का एरियर्स राशि का भुगतान नही करने का आदेश पंचायत विभाग द्वारा जारी किया गया है जबकि निम्न से उच्च पद पर गये शिक्षक पंचायत संवर्ग को धड़ल्ले से अधिकारियो द्वारा लाखो रुपये का एरियर्स राशि का भुगतान कर दिया गया है,वही पर शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को वार्षिक वेतन वृध्दि,महंगाई भत्ता का अंतर राशि और समयमान वेतनमान का एरियर्स राशि 2007-08 से आज तक लम्बित है नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिजनारायण मिश्रा,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,निर्मला पांडेय,संगीता बैस,चन्द्रशेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,रमन शर्मा,सतीश टण्डन,देवकांत सिन्हा, राजेश शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य शासन से अपील किया है की जिस प्रकार से निम्न से उच्च पद मे गया शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को एरियर्स सहित उच्चतर वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है ठीक उसी प्रकार एक ही पद लगातार 10 वर्षो तक कार्य करने वाले शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को समयमान वेतनमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर एरियर्स सहित उच्चतर वेतनमान प्रदान करने के लिए समस्त जिला पंचायत व जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जाय जिससे एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक सेवा देने वाले शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग के साथ न्याय हो सके।प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार गंगा पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है की इस सम्बन्ध मे जल्दी ही नवीन शिक्षाकर्मी संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रमुख सचिव/सचिव/संचालक शिक्षा विभाग,पंचायत विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग से मुलाकात के ज्ञापन सौपकर एक ही पद पर 10 वर्षो तक लगातार कार्यरत शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को रखा जायेगा और नवीन शिक्षाकर्मी संघ की बैठक रखकर सबका संविलियन,क्रमोन्नति वेतनमान व अनुकम्पा नियुक्ति पर चर्चा कर ठोस रणनीति बनाया जायेगा।

बिल्कुल जायज और हक की बात कही आपने...शिक्षक आंदोलित हो इससे पहले सरकार जाग जाये यही उम्मीद है.
ReplyDeleteबिल्कुल जायज और हक की बात कही आपने...शिक्षक आंदोलित हो इससे पहले सरकार जाग जाये यही उम्मीद है.
ReplyDelete