रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को विधानसभा मे पंचायत मंत्री जी के दिये गये जवाब आठ वर्ष पूर्ण होने पर संविलियन किया जायेगा पर निराश होने की आवश्यकता नही है क्योकि जब तक मन्त्रिमण्डल वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने की निर्णय नही लेता है तब तक पंचायत मंत्री जी जो प्रक्रिया चल रहा है पूर्व से उसे ही अपने जवाब मे उल्लेखित करते है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए कहा है वर्तमान राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्त्व मे अपने जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किये गये वादो को किसानों का कर्ज माफ,2500 रुपये मे धान का समर्थन मूल्य,घरेलू बिजली हाफ,सहित अन्य वादो को पूर्ण कर चुके है,नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मे जब माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण की मांग को रखा तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने उस समय स्पष्ट कहा की पहला बजट किसानों का बजट है अगले बजट मे कर्मचारियों के हितो के अनुकूल निर्णय लिया जायेगा,नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहे गये बातो पर विश्वास करते हुए कहा की हम सब शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को वर्तमान सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले मुख्य बजट का धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए निश्चित रूप से प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी विधान सभा चुनाव के पूर्व जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण करने की दिशा मे निर्णय लेकर नये शिक्षक भर्ती के पहले दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन का गणना कर वेतन विसंगति को दूर करने का निर्णय लेकर जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण कर हम समस्त शिक्षको के साथ न्याय करने की उम्मीद जताया है।
Friday, November 29, 2019
Wednesday, November 20, 2019
सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख व सचिव बी.प्रकाश ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार के नेतृत्व मे संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु पूर्व मे आयुक्त सम्भाग दुर्ग को नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के द्वारा मांग पत्र सौपने के बाद आयुक्त दुर्ग सम्भाग द्वारा सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर इस सम्बन्ध मे कार्यवाही करने कहा ततपश्चात सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने 10 जुलाई 2019 को बेमेतरा,राजनांदगांव,बालोद,कबीरधाम व दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इस सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही करने कहा लेकिन सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के पत्र पर दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को छोड़कर अन्य चारो जिलाशिक्षाधिकरियो द्वारा कोई कार्यवाही नही करने की जानकारी देते हुए सभी जिलाशिक्षाधिकरियो को पुनः स्मरण पत्र जारी नवीन शिक्षक संघ के मांग पर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने की मांग किया व नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,जिला पदाधिकारी पन्नालाल साहू,प्रदेश पदाधिकारी दुष्यंत कुम्भकार,कल्याणी निषाद व संतोष सिवारे सहित अन्य साथियो द्वारा न्यायालय मे याचिका दायर करने के बाद माननीय उच्चन्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार दस वर्ष पूर्ण करने के पश्चात क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग व बालोद को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा साथ ही सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को मांग पत्र देते हुए सहायक शिक्षक एलबी व सहायक शिक्षक विज्ञान का एकीकृत वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति हेतु डीपीआई रायपुर प्रेषित करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने जल्दी दुर्ग,राजनांदगांव,बालोद,बेमेतरा व कबीरधाम जिला शिक्षाधिकारियों को पुनः स्मरण पत्र जारी कर उपरोक्त मांग पर कार्यवाही करने की बात कही है प्रतिनिधि मण्डल मे सुनील स्वर्णकार,विष्णु शंकर साहू,धनेश नेताम,मनोज जोशी,सिद्धार्थ भुवाल,खिलेंद्र बघेल,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,देवनाथ साहू,मनोज साहू,वर्ष तैलंग,सत्या बेलचंदन,पुष्पेंद्र साहू,सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
Tuesday, November 19, 2019
किचन गार्डेन के नाम से शिक्षको पर कार्यवाही का नवीन शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध,कार्यवाही रद्द नही होने पर होगा आंदोलन
दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छ.ग.दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,सचिव बी.प्रकाश,सिद्दार्थ भुवाल,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,सुनील स्वर्णकार,धनेश नेताम के नेतृत्व मे सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से मिलकर उनके द्वारा किचन गार्डन के नाम से हिर्री,जोगीगुफा,चीचा सहित आठ स्कूलो के प्रधान पाठक व शिक्षको के वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने की कार्यवाही का विरोध करते हुए हुई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग को प्रमुखता से रखा,नवीन शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी ने सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से चर्चा करते हुए किचन गार्डन के नाम से शासन द्वारा कोई फंड और राशि जारी नही किया गया है उसके बाद भी बिना राशि व संसाधन के शिक्षको द्वारा किचन गार्डन अपने-अपने स्कूलो मे बनाने का प्रयास कर रहे ऐसे समय मे शिक्षको के ऊपर कार्यवाही करने के स्थान पर शिक्षको को प्रोत्साहित करना चाहिए,कार्यवाही करने से अच्छे कार्य करने वाले शिक्षको का मनोबल कमजोर होता है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू व दुष्यंत कुम्भकार ने स्पष्ट कहा है की किचन गार्डन के नाम से शिक्षको पर एकतरफा कार्यवाही बिना शिक्षको के पक्ष जाने का नवीन शिक्षक संघ विरोध करता है और इस एकतरफा कार्यवाही को निरस्त नही किया जाता है तो नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा स्कूल बन्द होने से पढ़ाई व्यवस्था चौपट होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी,नवीन शिक्षक संघ पढ़ाई व्यवस्था बाधित नही करना चाहता है लेकिन शिक्षको के साथ अन्याय होने पर स्कूल बन्द कर आंदोलन से पीछे भी नही हटेगा ।सत्या बेलचंदन,वर्षा तैलंग,गोदावरी अंगारे,नीतू हरमुख व पिंकी श्रीवास्तव ने कहा है की कार्यवाही के पहले शिक्षको न तो पक्ष जानने का प्रयास किया गया और नही कोई नोटिस जारी किया सीधे एकतरफा वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना अनुचित है,और ऐसे एकतरफा कार्यवाही का हम सब शिक्षक विरोध करते है और शिक्षको पर हुई कार्यवाही को निरस्त नही किया जायेगा तो हम अपनी बात शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे,नवीन शिक्षक संघ के इस प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत भी शामिल रहे और शिक्षको के साथ अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यवाही को जल्दी ही निरस्त करने के लिए कहा,जिससे स्कूलो मे ईमानदारी से पढ़ाई व्यवस्था संचालित कर रहे शिक्षको हताश व निराश न होना पड़े,
Monday, November 18, 2019
किचन गार्डन के नाम से हो रहे कार्यवाही का नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग ने किया विरोध
दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के जिला सचिव बी.प्रकाश व धमधा ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने कहा है की आज दुर्ग जिला के एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की किचन गार्डन के नाम से सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे हिर्री,चीचा, जोगीगुफा,सहित 8 स्कूलो के प्रधान पाठक व शिक्षको की वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने सम्बधी कार्यवाही के सम्बन्ध मे लिखा गया है जो की स्कूलो मे कार्यरत प्रधान पाठक व शिक्षको के साथ अन्याय है,किचन गार्डन बनाने के लिए शासन द्वारा न तो कोई राशि जारी किया गया है और न ही कोई फंड दिया गया है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,संजय शर्मा धमधा,जगेश्वर चन्द्राकर पाटन व संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख दुर्ग ने सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के कार्यवाही का विरोध करते हुए ऐसे एकतरफा आदेश को रद्द कर किचन गार्डन निर्माण के लिए दबाव डालने के बजाय अच्छे से कार्य कर रहे प्रधान पाठक व शिक्षको को प्रेरित करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ प्रधान पाठक व शिक्षको पर हुई कार्यवाही विरोध करते हुए जल्दी सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग से मुलाकात कर कार्यवाही रद्द करने की मांग करेंगे।
नवीन शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाय-उमा जाटव
बेमेतरा-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।
Friday, November 15, 2019
नये शिक्षक भर्ती के पहले सबका संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को शासन के पास रखेंगे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने नवीन न्यूज छ.ग.से चर्चा करते हुए बताया है की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर की दीपावली मिलन/ बैठक संयोजक अनिल शुक्ला जी,दबंग कर्मचारी नेता नरेंद्र चन्द्राकर,चन्द्रिका सिंह,कीर्ति वर्धन उपाध्याय,जितेंद्र सिंह,रोहित तिवारी,ओपी शर्मा जी सहित मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के उपस्थिति मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ,दीपावली मिलन/बैठक मे अपनी बात रखते हुए नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने समस्त मान्यता /गैर मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियो से शासन द्वारा प्रदेश के स्कूलो मे नवीन शिक्षक भर्ती के पहले वर्ष बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से सरकार व शासन के उच्च अधिकारियों के पास प्रमुखता से रखने की अपील करते हुए कहा की सबका संविलियन होने से पहले नवीन शिक्षक भर्ती 2 से 7 वर्षो तक प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ल सहित सभी मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त संगठन के अध्यक्ष ने नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के द्वारा रखे गये मांग को सरकार व शासन के उच्चाधिकारियों के पास प्रमुखता से रखने की बात कही है इस सम्बन्ध मे जल्दी ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल सरकार व उच्चाधिकारियों से मिलकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखेंगे।
Wednesday, November 6, 2019
ठोस तथ्यों के साथ नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन की मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा ट्वीटर,वाट्सअप,फेसबुक जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल मे शामिल मंत्रियो व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष तक नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने अब मंत्रालय रायपुर मे उच्चाधिकारियों तक पूरे तर्को के साथ नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को प्रमुखता से रखा है,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने सौपे गये मांग पत्र मे नये शिक्षक भर्ती पहले होने से लगातार 2 से 7 वर्षो तक प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मी नव-नियुक्त शिक्षक से विभाग मे संविलियन पश्चात कनिष्ठ होंगे,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से महंगाई,मेडिकल भत्ता, अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह पूर्ण सुविधा मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही पर 2 से 7 वर्षो से कार्यरत शिक्षाकर्मियों को इन सभी सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण करने का इंतजार करना पड़ेगा,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से सातवां वेतनमान मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को सातवां वेतनमान तो दूर छठवां वेतनमान से भी बहुत ही कम वेतनमान 10000 से 15000 तक वेतन मे कार्य करने मजबूर होना पड़ रहा है,ऐसे महत्वपूर्ण तर्क देते हुए नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने स्कूल शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त बन्धन समाप्त कर सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय करने की मांग किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कड़व,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाश चन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतिस टण्डन,गंगा पासी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी,राज्य के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों,व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष से जन घोषणा-पत्र मे उल्लेखित दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया है उसे नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के पहले पूर्ण करने की मांग किया है।
Subscribe to:
Comments (Atom)







