Sunday, May 31, 2020

वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का विरोध नवीन शिक्षक संघ एक जून को सौपेंगे बेमेतरा में मांग पत्र,

बेमेतरा- नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव व जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे ने नवीन न्यूज को जानकारी देते हुए बेमेतरा जिला के कर्मचारियों के नाम सन्देश में  कहा है कि जैसा कि आप सभी जागरूक जनों को विदित हो चुका है कि राज्य के कर्मचारी  कोरोना  जैसे महामारी  से निपटने  पूरी कर्तव्य निष्ठा और सक्रियता से शासन के हर आदेश का पालन कर रहें है , यहॉ तक कि क्वॉरटीन जगहों पर भी जाकर बिना किसी सुरक्षा संसाधनों के  अपने  प्राण और अपने परिजनों की चिंता किए बिना अपने कर्तव्यों का  निर्वहन कर रहे हैं ।मार्च माह के वेतन में  शासन के अपील पर प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष तौर पर राज्य कोष में एक दिन का  वेतन भी  दान किया है ।इसके अलावा मानवीयता का परिचय देते हुए जरूरत मंदों , निर्धनों, मजदूरों तक जरूरत की  सामग्री भी स्वेच्छा से दान किए है , शासन के आदेश को शिरोधार्य   करते हुए   भीष्म गर्मी में तपते हुए मध्यानभोजन के राशन सामग्री  का लाभ बच्चों को घर पहुंचाकर दिए ़यानि समाज के  हर वर्ग की  सेवा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी भूमिका का निर्वहन सच्ची निष्ठा से किए है । जोकि वाकई तारिफे- काबिल है ।आप सब धन्यवाद के पात्र है ।

        महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने आगे कहा कि   हर भूमिका बखुबी अदा कर वैश्विक महामारी से राज्य की सुरक्षा करने के बदले पुरस्कार पाने के हकदार होने के बावजूद  राज्य शासन की ओर से आए दिन कर्मचारी विरोधी आदेश पारित किए जा रहे है ।जिसकी  निंदा हम कर्मचारी करते है ।इसी संदर्भ में  वेतन वृद्धि रोकने , अब तक 9% D.A का भुगतान लंबित रखने, पद्दोन्नति,क्रमोन्नति रोकने, आदि के विरोध में  कल नवीन शिक्षक संघ के  द्वारा  राज्य शासन ( मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव,छ.ग.शासन ,वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग ) के नाम बेमेतरा  कलेक्टर जी को  दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
 आप सभी सहयोगी साथियों से आग्रह है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में  पहुंचकर अपनी मॉग शासन तक पहुंचा कर  राज्य शासन को अपना आदेश को वापस लेने को विवश कीजिये ,क्योंकि,  गलत काम/ आदेश को जनशक्ति, जन विरोध के बदौलत इस प्रजातॉत्रिक देश में बदलने की शक्ति है ।
     आप सभी कर्मचारी बन्धु अपनी जनशक्ति का परिचय दीजिये ।


Thursday, May 28, 2020

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्णय को वापस लेने की मांग

रायपुर-छःत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ता रोकने के निर्णय के बाद प्रदेश के कर्मचारी जगत में आक्रोश बढ़ गया है,कर्मचारी संघ के नेताओ का लगातार सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है कई संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है तो कई संगठन ज्ञापन सौपने की तैयारी में है,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के द्वारा प्रदेश में लॉक-डाउन व कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा दुर्ग को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार के द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ता रोकने के निर्णय पर नवीन शिक्षक संघ के तरफ से आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि कोरोना वाइरस संक्रमण के दौरान प्रदेश के कर्मचारी अपने सेहत की परवाह किये बिना लगातार कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कार्य कर रहे है ऐसे विषम परिस्थिति में कार्य करने वाले प्रदेश के शासकीय कर्मचारी या सही मायने में कहे तो कोरोना योद्धा की वार्षिक वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ता रोकना प्रदेश के कर्मचारियों के साथ अन्याय है,ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि व महंगाई भत्ता रोकने के निर्णय पर पुनर्विचार कर तत्काल इस निर्णय को निरस्त कर प्रदेश ले लाखो कर्मचारियों के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।ज्ञापन सौंपते समय शिक्षक अशोक देवांगन धमधा उपस्थित थे।

Wednesday, May 27, 2020

वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय सरकार तत्काल वापस ले ,नही तो कर्मचारी जगत विरोध प्रदर्शन करने बाध्य होगा.

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि छःत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वाइरस संक्रमण के विषम परिस्थिति में अपने जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कार्य कर रहे शासकीय कर्मचारियों का वार्षिक वेतन वृद्धि रोककर हताश व निराश कर रहे है या साफ शब्दों में कहे तो कोरोना योद्धा सरकारी कर्मचारी को वार्षिक वेतन वृद्धि रोककर अच्छे कार्य करने हेतु प्रताड़ित करने का प्रयास कर रहे,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,ब्रिज नारायण मिश्रा, अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,नंदिनी देशमुख,ज्योति ठाकुर,देवकांत सिन्हा ने कहा है कि अभी वर्तमान परिस्थिति में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारी पूरे मनोयोग से बिना किसी सुरक्षा साधन व बिना बीमा लाभ के कार्य कर रहे है,अन्य राज्यो से आ रहे लोगो को देखभाल करते-करते कई शासकीय कर्मचारी स्वयं कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो रहे है ऐसे विषम परिस्थिति में भी ईमानदारी पूर्वक कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारियों का वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना कर्मचारियों के साथ भारी अन्याय है, छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,नरेश चौहान,विद्या जुर्री,संजीव मानिकपुरी,सतीश टण्डन,संजय डोंगरे,रमन शर्मा,अमीन बंजारे,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,संतोष द्वेवेदी सहित सभी जिलाध्यक्षो ने एक स्वर में सरकार के इस निर्णय के  विरोध करते हुए कहा है कि छःत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया गया है,ये निर्णय छ. ग.सरकार का तानाशाही निर्णय है,सरकार को इस निर्णय को तत्काल वापस लेकर लम्बित मंहगाई भत्ता व कोरोना योद्धा कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा लाभ देने के लिए निर्णय लिया जाय।वापस नही लेने की स्थिति में नवीन शिक्षक सरकार के इस तानाशाही निर्णय का सड़क  पर उतरकर विरोध करने बाध्य होगा।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है जल्दी नवीन शिक्षक संघ द्वारा शासन को मांग पत्र सौंपा जाएगा व 28 मई 2020 को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ल सहित सभी संघ के प्रांत अध्यक्ष से चर्चा कर कर्मचारी हित मे संघर्ष करने हेतु एकजुट होकर ठोस रणनीति बनाकर सरकार को इस तानाशाही निर्णय वापस लेने हेतु बाध्य करने का प्रयास किया जाएगा।

Tuesday, May 26, 2020

सहमति प्रदान करने वाले शासकीय कर्मचारियों के वेतन से कटौती मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाय,वेतन कटौती का दबाव न बनाया जाय

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता गंगा पासी ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अधयक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि जब जब देश- दुनिया में  प्राकृतिक आपदा या वैश्विक महामारी जैसी दुर्भाग्य की काली घटा छाई है ,तब तब  हम देश - राज्य को कर्मचारियों ने अपने प्यारे  भारतवर्ष को इस संकट की घड़ी से उबारने शासन के हर आदेश पर कदम कदम पर साथ निभाया है ,चाहे वो आर्थिक हो या शारीरिक हो ।
      वैसे भी देश- दुनिया में शासन का शायद ही कोई काम होगा जिसमें शिक्षकों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन ना किया हो ।
      इस वैश्विक काल में छ. ग.राज्य के मुख्यमंत्री  के द्वारा  आर्थिक अपील पर  नवीन शिक्षक संघ छ. ग. समस्त कर्मचारियों से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की अपील करता  हैं ।पूर्व माह के  वेतन में भी  हमने अपने संघ ( नवीनशिक्षक संघ)/की ओर से  एक दिन  का  वेतन राज्य कोष में दान करने का  आह्वान किया था ,जिसका समर्थन हमारे संघ के पदाधिकारियों, सदस्यों, साथियों,कार्यकर्ताओं, समर्थकों ने सहज भाव से ना केवल राज्य कोष में अपना सहयोग  प्रदान किया बल्कि स्वेच्छा से जरूरत मंदों / निर्धन/ मजदूरों/ बुजुर्गों तक प्रत्यक्ष तौर पर सहायता राशि व राशन- सामग्री का सहयोग दिया है ।
      पूर्व की भांति  राज्य- कोष में सहयोग करने की  अपील अपने संघ के माध्यम  से हम कर्मचारियों से करते है ,  साथ ही  राज्य- शासन से भी अपील करते हैं कि जो कर्मचारी स्वेच्छा से अपने एक दिन की वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु सहमति प्रदान करते है उसी कर्मचारियों का वेतन कटौती किया जेक्योकि हमारे कुछ ऐसे भी शिक्षक साथी है जिनके जीविकापार्जन का  जरिया सिर्फ  माह में मिलने वाला उनका निर्धारित वेतन ही है , इसी वेतन को सहारे उनको अपने बच्चों ही पढ़ाई- लिखाई, पालन- पोषण से लेकर बुढ़े मं- बाप की  पालन- पोषण, उनकी चिकित्सा- सेवा छोटे भाई- बहनों की। पढ़ाई- लिखाई,  ,शादी- ब्याह का  खर्च , सामाजिक दायित्व का निर्वहन , किराये को घर का भुगतान , नल- बिजली बिल का भुगतान तमाम तरह की  जिम्मेदारी निभानी पड़ती है ।ऐसे में अगर कोई कर्मचारी अपना वेतन दान करने में  असमर्थता व्यक्त करता है ,तो  राज्य- शासन है निवेदन है कि उस पर किसी भी प्रकार का विभागीय दबाव ना डाला जाए ।
    प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि कोरोना - पीड़ितों ही सेवा- सुश्रुषा में लगे हुए कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा को संसाधन उपलब्ध (पी़पीई किट) कराई जाए ।जिन कर्मचारियों को कोरोना ग्रसित क्षेत्र में  कार्य में भेजा  जाता है , तो कार्य नियुक्ति के साथ ही  राज्य शासन को आदेशानुसार सक्षम अधिकारी के द्वारा  कर्मचारी के  कार्य को दौरान संक्रमित होने व असमय काल के  गाल में समा जाने पर फौरन 50 लाख बीमा  कवर राशि का  सहयोग / अनुकंपा नियुक्ति परिजन को तत्काल देने का प्रपत्र कर्मचारी से भरवा  लिया जाए ताकि उस  कर्मचारी पर न्याय हो सकें ।

           

Saturday, May 23, 2020

इन कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ करने वाले गुनाहगार कौन है । कोरोना से जंग लड़ने इन जैसे अन्य कोरोना - वारियर्स के लिए ना तो जरूरत के सुविधाएँ हैं ना ही संक्रमण से अपने- आप को बचाने के संसाधन

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि राज्य और देश को विकास के स्तर पर पहुंचाने वाले कर्मचारियों की। ऐसी दुर्दशा  ना इनके खाने-- पीने की व्यवस्था है,ना ही इनके आराम करने करने का कोई इंतजाम ।
प्रवासी मजदूरों की देखभाल करने के लिए जब इन शिक्षक बंधुओं की ड्यूटी लगाई गई थी तब ड्यूटी लगानेवाले उच्च अधिकारियों / प्रशासन को इस बात का भान ना लगा रहा होगा कि यदि किसी कारणवश ट्रेन गंतव्य स्थल पर विलंब से पहुंचती है तब ऐसी स्थिति में  संलग्न कर्मचारियों को क्या सुविधाएँ मुहिम करनी होगी ।जैसा कि सर्वविदित है कि कोरोना  एक संक्रमण / गंदगी से फैलने वाला बीमारी है ।ऐसे मैं जैसा कि वायरल हो रहे picture से स्पष्ट हो रहा है कर्मचारी ट्रेन के  विलंब होने पर थक- हार से कैसे गंदगी मैं जैसे- तैसे जहॉ जगह मिली वही पैर पसारने की गरज से गंदगी में  ही सोने को विवश हुए है , जबकि उनको इस बात का ज्ञान है कि आते- जाते किसी लापरवाह /गैर जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा उस स्थल पर  थूकने से उन पर बीमारी का संक्रमण हो सकता है ,इसके बावजूद  ये कर्मचारी अपनी जान  और घर- परिवार की परवाह किये बिना इस कदर मजबूर हो गए कि उपरोक्त वायरल फोटो से ही  स्पष्ट होता है ।
      इन कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ करने वाले गुनाहगार कौन है । कोरोना से जंग लड़ने इन जैसे अन्य कोरोना - वारियर्स के लिए ना तो जरूरत के सुविधाएँ हैं ना ही संक्रमण से  अपने- आप को बचाने के संसाधन ।नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,निर्मला पांडेय,ज्योति राजपूत,विद्या जुर्री ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमण  रोकथाम के लिए लगे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों की 50 लाख बीमा राशि सहित सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की मांग की है,
       नवीन शिक्षक संघ छ. ग. महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियो व सदस्यों ने कहा है कि सोशल- मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी खबरों से आहट होकर हम सब कर्मचारी संघ का  पदाधिकारी होने के नाते  उच्चाधिकारियों / शासन/ प्रशासन से मॉग करते है कि कोरोना वारियर्स के तौर पर किसी भी कर्मचारी को सेवा में लगाने से पहले उनको स्वयं को भी बचाव के  भौतिक- संसाधन  से परिपूर्ण किया  जाए , क्योंकि उस कोरोना- वारियर्स अपने पीछे घर पर अपनी पत्नि, बेटा- बेटी, मॉ- पिताजी, भाई- बहन से परिपूर्ण परिवार को शाम को जल्दी घर लौट आने का  वादा किया है ।किसी की लापरवाही  से ये कोरोना- वारियर्स अपने घर-परिवार को दिये वादा से वंचित ना रह जाए ।हम सबकी मांग / विनती पर उच्चाधिकारी गण व भारत शासन/ प्रशासन अमल कर तत्काल  सकारात्मक निर्णय लेंवे ।
नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा लॉक-डाउन होने के कारण सोशल मीडिया व ट्वीटर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व अधिकारियों तक कोरोना रोकथाम में लगे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों को सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ 50 लाख बीमा राशि का प्रवधान हेतु निर्णय लेने की मांग पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है

रेलवे स्टेशन में रात में सोए हुए कर्मवीर शिक्षक अन्य राज्यो से आ रहे श्रमिको के प्रतीक्षा में

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने जानकारी दी है कि प्रदेश के कर्मवीर शिक्षक साथी कोरोना संक्रमण के इस संकट के दौर में अपनी कर्तव्य पथ पर पूरी ईमानदारी से डटे हुए है,बिना किसी सुरक्षा साधन के घण्टो अपनी सेवा राष्ट्र व देश हित मे लगातार दे रहे,ऐसे कर्मवीर शिक्षक सथियो को शासन द्वारा अभी तक 50 लाख बीमा राशि देने का निर्णय नही किया गया है जबकि नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार प्रदेश के सरकार से कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपये बीमा का लाभ देने की मांग को प्रमुखता से रखा जा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए आगे कहा कि प्रदेश के श्रमिक जो अन्य राज्यो में कार्य करने गए थे जो कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए छ. ग.वापस लौट रहे जो शासन द्वारा रेल की व्यवस्था की गई है उसी श्रमिको व रेलगाड़ी के प्रतीक्षा में प्रदेश के कर्मवीर शिक्षक बिना किसी सुरक्षा साधन के रेलवे स्टेशन में प्रवासी मजदूरों की प्रतीक्षा करते-करते आखिर में रेलवे स्टेशन में सोने मजबूर होना पड़ा,राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है,कोरोना संक्रमण रोकथाम में कार्य कर रहे शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को 50 लाख बीमा राशि प्रदान करने का निर्णय लेने के साथ-साथ सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना चाहिए,और ऐसा कार्य योजना बनाना चाहिए जिससे प्रदेश के शिक्षको को रेलवे,बस स्टेशन पर प्रवासी श्रमिको के प्रतीक्षा में भविष्य में सोने की आवश्यकता न पड़े।

Friday, May 22, 2020

ग्रीष्मावकाश में 45 दिनों की मध्यान्ह भोजन में सूखा चावल,दाल व तेल प्रदान किया जाएगा विद्यार्थियों को,रसोइयों को नही मिलेगा मानदेय


रायपुर-संचालक लोक शिक्षण संचालनालय जितेंद्र शुक्ला जी ने पत्र जारी कर प्रदेश के स्कूलो में पहिली से आठवीं तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ग्रीष्मावकाश के समय 45 दिनों की मध्यान्ह भोजन सूखा चावल,दाल व तेल केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित  मात्रा में प्रदान करने हेतु समस्त जिला शिक्षाधिकारी छ. ग. को निर्देशित किया है,सूखा चावल,दाल व तेल के लिए अलग-अलग सील बन्द पैकेट बनाने के बाद एक बड़ा पैकेट में सील बन्द कर गुणवत्तापूर्वक सामग्री घर-घर या शाला में स्थिति अनुसार प्रदान करने साथ ही कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए सामाजिक दूरी व शासन के दिशा निर्देश की पालन करने भी कहा है,इसी पत्र में समस्त जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देशित भी किया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय रसोइया मानदेय भुगतान नही किया जाएगा,

Tuesday, May 19, 2020

शिक्षक व लेब टेक्नोलॉजिस्ट की मौत पर नवीन शिक्षक संघ ने किया दुख व्यक्त ,कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा साधन व 50 लाख बीमा का लाभ दिया जाय,


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव

ने कोरोना योद्धा शिक्षक सियाराम भगत लेन्जुआ(बलरामपुर जिला) कोरोण्टाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान निधन होने व लेब टेक्नोलॉजिस्ट दया साहू(झीठ पाटन) के निधन  पर नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के तरफ से दुख व्यक्त करते हुए कोरोना योद्धा सियाराम भगत व दया साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि  केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सियाराम भगत व  दया साहू के परिवार को  मुआवजा,50 लाख बीमा का लाभ व परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय,विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टण्डन,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,देवकांत सिन्हा सहित नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारियो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे कर्मचारियों का केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी 50 लाख बीमा का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया जाय जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे हुए है वो बिना भय के कार्य कर सके,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे प्रदेश के डॉक्टर,नर्स,मेडिकल स्टॉफ, पुलिस,शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,बैंक कर्मचारी,राशन दुकान संचालक,मीडिया,शासन -प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी,प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री-मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी को  धन्यवाद देते हुए प्रदेश के समस्त जनता से अपील किया है कि शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखे,अफवाहों पर ध्यान न दे और जरूरतमंद लोगों का यथा-संभव मदद कर मानवता का परिचय दे,

Sunday, May 17, 2020

लेब टेक्नोलॉजिस्ट की मौत पर नवीन शिक्षक संघ ने किया दुख व्यक्त ,कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा साधन व 50 लाख बीमा का लाभ दिया जाय,


दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरोना योद्धा लेब टेक्नोलॉजिस्ट दया साहू के मौत पर नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के तरफ से दुख व्यक्त करते हुए कोरोना योद्धा दया साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से निवेदन किया है कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना योद्धा दया साहू के परिवार को  मुआवजा,50 लाख बीमा का लाभ व परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय,विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे कर्मचारियों का केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी 50 लाख बीमा का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया जाय जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे हुए है वो बिना भय के कार्य कर सके,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे प्रदेश के डॉक्टर,नर्स,मेडिकल स्टॉफ, पुलिस,शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,बैंक कर्मचारी,राशन दुकान संचालक,मीडिया,शासन -प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी,प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री-मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी को  धन्यवाद देते हुए प्रदेश के समस्त जनता से अपील किया है कि शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखे,अफवाहों पर ध्यान न दे और जरूरतमंद लोगों का यथा-संभव मदद कर मानवता का परिचय दे,

Monday, May 11, 2020

सेनेटाइजर व मास्क के भरोसे कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे के बीच कार्य कर रहे शिक्षको का 50 लाख का बीमा राज्य सरकार द्वारा किया जाय


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे के बीच बिना सुरक्षा साधन के सिर्फ सेनेटाइजर व मास्क के भरोसे अन्य राज्यो से आये मजदूरों के देखभाल के लिए हजारों शिक्षको की तैनाती शासन द्वारा किया गया है ऐसे स्थिति में हजारों शिक्षको के परिवारजन को वाइरस का भय सताने लगा है,राज्य सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्य के लिए संक्रमण से प्रभावित न हो इसलिए सुरक्षा के साधन किट सहित 50 लाख का बीमा शासन द्वारा किया गया है ठीक उसी तरह राज्य शासन भी कोरोना संक्रमण खतरे के बावजूद अन्य राज्य से आये मजदूरों के देखभाल करने हेतु कार्य कर रहे शिक्षको व अन्य कर्मचारियों को सेनेटाइजर व मास्क के साथ-साथ सुरक्षा के साधन किट प्रदान करने के साथ ही 50 लाख का बीमा प्रदान करना चाहिए जिससे प्रदेश के जो कर्मचारी कोरोना से प्रभावित लोगों को सेवा दे रहे है ऐसे शिक्षक व शासकीय कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर और बेहतर से बेहतर कार्य कर सके।नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कडव,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ल,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा है केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार द्वारा भी कोरोना संक्रमण खतरे के बीच ईमानदारी से शासन के निर्देश पर कार्य रहे शिक्षको व अन्य शासकीय कर्मचारियों को भी सुरक्षा के साधन के साथ-साथ 50 लाख का बीमा किया जाना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ ने देश व प्रदेश के सभी जनता से अपील किया है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिये दिशा-निर्देश का पालन करते हुए बिना कोई कार्य के घर से बाहर न निकले,कोई जरूरी कार्य हो तो सामाजिक दूरी का पालन कर सेनेटाइजर व मास्क का प्रयोग करते हुए अपने जरूरी कार्य निपटने के बाद घर को वापस आ जाये,सावधानी ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है

Saturday, May 9, 2020

सरपंच व सचिव ने प्राचार्य,प्रधान पाठक व शिक्षको को दिया निर्देश,नवीन शिक्षक संघ ने किया विरोध,कहा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया जाय,

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने कहा है कि कोरोना वाइरस संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों से कोरोना वाइरस संक्रमण रोकथाम व संक्रमित लोगो के देखभाल के लिए परिस्थिति अनुसार कार्य लिया जा रहा है और प्रदेश के समस्त कर्मचारी राष्ट्रहित व राज्यहित को ध्यान में रखकर शासन के आदेश का पालन कर रहे है जिसमे स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय कर्मचारी अपना कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे,इस सम्बंध में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया जा रहा है,लेकिन जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत किरारी के व सचिव द्वारा प्रचार्य,प्रधान पाठक व शिक्षको को  अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों के देखभाल,भोजन व्यवस्था,मुख्य दरवाजे पर चौकीदारी,साफ-सफाई व्यवस्था के प्रबन्ध करने हेतु आदेश जारी किया गया है,ग्राम पंचायत किरारी सरपंच व सचिव द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्राचार्य,प्रधान-पाठक व शिक्षको को आदेशित करना अनुचित है,जब शासन व प्रशासन के विभागीय  अधिकारियों द्वारा स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से समयानुसार कोरोना वाइरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिया  जा रहा है और सभी शासकीय कर्मचारियों द्वारा शासन -प्रशासन के विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश का पालन ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है तो ऐसे समय मे ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच व सचिव को प्राचार्य,प्रधान-पाठक व शिक्षको को अनुचित निर्देश देने की आवश्यकता ही नही है,सरपंच व सचिव द्वारा अपने पंचायत के पंच,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,महिला कमांडो,कोटवार,सचिव व रोजगार सहायक से अन्य राज्य से आये मजदूरों के देखभाल के लिए सहयोग लेना चाहिए और आवश्यकता होने पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अन्य शासकीय कर्मचारियों की व्यवस्था करने की मांग करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ने ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच व सचिव के आदेश को अनुचित बताते हुए इस आदेश को  निरस्त कर वापस लेने की मांग किया है व उच्चाधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेकर सम्बंधित सरपंच व सचिव पर उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित न हो

साथ ही कहा है कि शासन-प्रशासन को जब भी आवश्यकता होगी तो विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया जाए उस विभागीय निर्देश का  शासकीय कर्मचारी अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी से निभाने के लिए तैयार है,कोरोना संक्रमण के विषम परिस्थिति में प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारी राज्य सरकार के साथ मिलकर संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और आगे भी शासन -प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी जनता से अपील किया है कि कोरोना वाइरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी,हाथ-सफाई व आवश्यक कार्य नही होने पर घर मे ही रहने की अपील किया है जिससे हम सब मिलकर कोरोना वाइरस संक्रमण को प्रदेश व देश से समाप्त कर सके।

Thursday, May 7, 2020

ग्रीष्मकालीन अवकाश में ऑनलाइन पढ़ाई के स्थान पर निर्धारित समय पर स्कूल संचालन की तैयारी विभाग को करना चाहिये,अंकसूची व परीक्षाफल पंजी संधारण में शिक्षको को लगेगा समय

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,मनोज चन्द्रा व गंगा पासी ने कहा है कि शिक्षासत्र 2019-20 का ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ हो गया है लेकिन प्रदेश के स्कूलो में कार्यरत शिक्षको को अंकसूची व परीक्षाफल संधारण करने में काफी परिश्रम करना पड़ रहा है,अंकसूची व परीक्षाफल पंजी संधारण में एक-एक बच्चो के रिकार्ड संधारण करने से समय अधिक लग रहा है और कर्ण है कि विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही अंकसूची व परीक्षाफल पंजी स्कूलो को प्रदान किया गया है,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,ब्रिजनारायन मिश्रा,अजय कडव ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय भी शिक्षक खाली नही है बल्कि अंकसूची व परीक्षाफल संधारण का कार्य लगातार किया जा रहा है साथ ही दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की जांच शिक्षको द्वारा घर पर विभाग के आदेशानुसार किया जा रहा है जिससे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्दी ही घोषित विभाग द्वारा किया जा सके,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने ऑनलाइन पढ़ाई को ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्थगित कर आगामी शिक्षासत्र में स्कूलो को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विभाग को कार्य योजना तैयार करना चाहिए,सभी पदाधिकारियो ने कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई शासन की अच्छी योजना है लेकिन इसका लाभ सभी बच्चों को मिले तभी ये कारगर साबित होगा।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 मार्च से प्रदेश के स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया था जिसके कारण स्कूलो में बच्चो को पढ़ाया नही जा सका जिसका सीधा नुकसान पढ़ने वाले बच्चों को हुआ ये सही है, कोरोना वाइरस का प्रभाव हमारे देश व प्रदेश में कम रहता है तो ग्रीन व ऑरेंज जोन वाले जिलों में ऑनलाइन पढ़ाई के स्थान पर एक जुलाई से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आगामी शिक्षासत्र में स्कूल संचलन करने के लिए विभाग को ठोस कार्य योजना बनाना चाहिए जिससे बच्चो को पूर्व की भांति बेहतर शिक्षा स्कूलो में मिल सके,ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल का विकल्प नही हो सकता है और कारण सभी जानते है कि प्राथमिक व मिडिल कक्षा के छोटे-छोटे  बच्चों पर मोबाइल का दुष्प्रभाव पड़ सकता है इसलिए पूर्व में विभाग द्वारा ही शिक्षको व बच्चो को स्कूल व कक्षा में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिशा-निर्देश कई बार जारी किया गया है,नवीन शिक्षक संघ ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय ऑनलाइन पढ़ाई को स्थगित कर आगामी शिक्षासत्र से स्कूल संचालन हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर जल्दी ही दिशा-निर्देश जारी करने की मांग विभाग से किया है जिससे कोरोना वाइरस संक्रमण के इस विषम परिस्थिति में शासन-प्रशासन के नियमो व दिशा-निर्देश का पालन करते हुए बच्चो को स्कूलो में बेहतर शिक्षा मिल सके। 

Friday, May 1, 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मानदेय अब तक नही मिला कर्मियों को,दुर्ग जिला में नगद वेतन देने के स्थान पर ऑनलाइन वेतन देने का किया व्यवस्था पर आज तक कर रहे है मानदेय का इंतजार

दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सरकार चुनने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाया गया जिसमें दुर्ग जिले के दुर्ग,पाटन व धमधा विकासखण्ड से हजारों शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों को चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल में शामिल किया गया,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय मतदान कार्य मे संलग्न कर्मियों को अपने-अपने विकासखण्ड में प्रशिक्षण देने के बजाय पाटन वाले धमधा,धमधा वाले पाटन व दुर्ग वाले धमधा पाटन में प्रशिक्षण लेने उपस्थित हुए,लगातार तीन प्रशिक्षण पश्चात तीन चरणों मे चुनावी कार्य मतदान कर्मियों द्वारा पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराया,मतदान प्रशिक्षण व मतदान कार्य करते हुए मतदान कर्मियों द्वारा अपने स्वयं के राशि से आने-जाने व भोजन,चाय,नाश्ता का व्यवस्था किया जिससे मतदान कर्मियों का हजारो रुपये खर्च हुआ,जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के समय नगद मानदेय देने के स्थान पर ऑनलाइन मानदेय कर्मियों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की बात कही थी लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज दिनांक तक मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान करने में असफल रहा,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा व पाटन जागेश्वर चन्द्राकर ने कहा है कि त्रिस्तरीय चुनाव में जब से नगद मानदेय भुगतान करना प्रारम्भ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है तब से मानदेय भुगतान हेतु नवीन शिक्षक संघ को अपने ही मानदेय प्राप्त करने हेतु आवाज उठाना पड़ता है साथ ही मतदान कार्य मे रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नही किया जाता है जबकि नवीन शिक्षक संघ के द्वारा लगातार रिजर्व मतदान कर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए मांग किया जाता रहा है,रिजर्व मतदान कर्मियों को भी मतदान दल में शामिल कर्मियों के समान प्रशिक्षण व समान लेने हेतु सम्बन्धित विकाशखण्ड में उपस्थित होना पड़ता है,रिजर्व मतदान कर्मियों का भी आने-जाने व भोजन,नाश्ता व चाय व्यवस्था में हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला ने शीघ्र ही चुनावी कार्य मे संलग्न कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की मांग जिला प्रशासन से किया है साथ भविष्य में होने वाले चुनाव में ऑनलाइन व्यवस्था से मानदेय भुगतान के स्थान पर नगद राशि भुगतान करने की मांग किया है।

पुरानी पेंशन बहाली एवं महंगाई भत्ता (डी. ए.) जारी रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन राजनांदगॉव -छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ

(CGPEWU/NMOPS) के प्रांतीय आह्वान पर जिला इकाई राजनांदगॉव के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव अजय कडव के नेतृत्व मे माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया! कलेक्टर महोदय के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण अधीक्षक के हाथों ग्यापन सौंपा गया!
जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि वर्तमान समय में देश सहित छत्तीसगढ़ राज्य मे भी कोरोना वायरस (कोविड -19)के प्रभाव से जन सामान्य का जीवन परेशानी भरा हो गया है किन्तु इस विषम परिस्थिति में भी सभी शासकीय कर्मचारीगण लगातार अपने कर्तव्य पर डटे हुये है और कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार का सहयोग कर रहे है! ऐसे परिस्थिति में केन्द्र सरकार द्वारा इस वर्ष 2020 से आगामी वर्ष 2021 तक महंगाई भत्ता (डी. ए.) को फ्रीज (रोकने) करने का निर्णय लिया गया है जो कि सभी शासकीय कर्मचारियों की मनोबल तोड़ने वाला साबित हो रहा है! इस प्रकार डी. ए. रोकने से उसकी भरपाई पुरे नौकरी के अवधि में नही हो पायेगा जिससे एक आम कर्मचारी को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान होगा! विदित हो कि सभी कर्मचारियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन कोरोना वायरस (कोविड -19)की लड़ाई में सरकार के राहत कोष (प्रधानमंत्री केयर फंड /मुख्यमंत्री राहत कोष) में स्वेक्छा से दान देकर सहयोग किये है! कई शासकीय कर्मचारी अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना पीड़ित व प्रभावित इलाकों में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाकार्य में लगे हुये है! अतः अलग से डी. ए. पर रोक लगाना सभी कर्मचारियों के हित में कुठाराघात है!
विदित हो कि सन् 2004 में इसी तरह केन्द्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बंद कर शेयर मार्केट आधारित नवीन पेंशन योजना (NPS) लागू किया गया था जिससे कर्मचारियों का भविष्य और बुढ़ापा अंधकारमय हो गया है क्योंकि नवीन पेंशन योजना (NPS) शेयर मार्केट के अधीन है जबकि सांसद और विधायक वर्तमान समय में पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ ले रहे है! अतः संघ ने केंद्र सरकार से मांग किया है कि वर्तमान में महंगाई भत्ता (डी. ए.) रोकने के निर्णय पर पुनर्विचार कर इस कर्मचारी विरोधी गतिविधि पर विराम लगाये एवं सन् 2004 से कर्मचारियों के लिये बंद की गयी पुरानी पेंशन योजना (OPS) को पुनः लागू किया जाये! आखिर जब सांसद एवं विधायक पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले रहे है तो कर्मचारियों को क्यों वंचित किया गया है!
ग्यापन सौंपने वालो में सर्वश्री अजय कडव, छन्नूलाल साहू, अजय गडपायले, मिलन साहू, प्रफुल्ल कुमार झा, खिलावन सिंह ठाकुर, हेमंत निर्मलकर, शैलेन्द्र कुमार साहू, पुरुषोत्तम पटोदी आदि पदाधिकारीगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये शामिल हुये! उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हेमंत निर्मलकर द्वारा दिया गया!