रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,मनोज चन्द्रा व गंगा पासी ने कहा है कि शिक्षासत्र 2019-20 का ग्रीष्मावकाश प्रारम्भ हो गया है लेकिन प्रदेश के स्कूलो में कार्यरत शिक्षको को अंकसूची व परीक्षाफल संधारण करने में काफी परिश्रम करना पड़ रहा है,अंकसूची व परीक्षाफल पंजी संधारण में एक-एक बच्चो के रिकार्ड संधारण करने से समय अधिक लग रहा है और कर्ण है कि विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही अंकसूची व परीक्षाफल पंजी स्कूलो को प्रदान किया गया है,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,ब्रिजनारायन मिश्रा,अजय कडव ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय भी शिक्षक खाली नही है बल्कि अंकसूची व परीक्षाफल संधारण का कार्य लगातार किया जा रहा है साथ ही दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों की जांच शिक्षको द्वारा घर पर विभाग के आदेशानुसार किया जा रहा है जिससे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्दी ही घोषित विभाग द्वारा किया जा सके,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने ऑनलाइन पढ़ाई को ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्थगित कर आगामी शिक्षासत्र में स्कूलो को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए विभाग को कार्य योजना तैयार करना चाहिए,सभी पदाधिकारियो ने कहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई शासन की अच्छी योजना है लेकिन इसका लाभ सभी बच्चों को मिले तभी ये कारगर साबित होगा।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोरोना वाइरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 13 मार्च से प्रदेश के स्कूलो में अवकाश घोषित कर दिया था जिसके कारण स्कूलो में बच्चो को पढ़ाया नही जा सका जिसका सीधा नुकसान पढ़ने वाले बच्चों को हुआ ये सही है, कोरोना वाइरस का प्रभाव हमारे देश व प्रदेश में कम रहता है तो ग्रीन व ऑरेंज जोन वाले जिलों में ऑनलाइन पढ़ाई के स्थान पर एक जुलाई से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आगामी शिक्षासत्र में स्कूल संचलन करने के लिए विभाग को ठोस कार्य योजना बनाना चाहिए जिससे बच्चो को पूर्व की भांति बेहतर शिक्षा स्कूलो में मिल सके,ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल का विकल्प नही हो सकता है और कारण सभी जानते है कि प्राथमिक व मिडिल कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों पर मोबाइल का दुष्प्रभाव पड़ सकता है इसलिए पूर्व में विभाग द्वारा ही शिक्षको व बच्चो को स्कूल व कक्षा में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाने हेतु दिशा-निर्देश कई बार जारी किया गया है,नवीन शिक्षक संघ ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय ऑनलाइन पढ़ाई को स्थगित कर आगामी शिक्षासत्र से स्कूल संचालन हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर जल्दी ही दिशा-निर्देश जारी करने की मांग विभाग से किया है जिससे कोरोना वाइरस संक्रमण के इस विषम परिस्थिति में शासन-प्रशासन के नियमो व दिशा-निर्देश का पालन करते हुए बच्चो को स्कूलो में बेहतर शिक्षा मिल सके।
No comments:
Post a Comment