Tuesday, May 19, 2020

शिक्षक व लेब टेक्नोलॉजिस्ट की मौत पर नवीन शिक्षक संघ ने किया दुख व्यक्त ,कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा साधन व 50 लाख बीमा का लाभ दिया जाय,


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव

ने कोरोना योद्धा शिक्षक सियाराम भगत लेन्जुआ(बलरामपुर जिला) कोरोण्टाइन सेंटर में ड्यूटी के दौरान निधन होने व लेब टेक्नोलॉजिस्ट दया साहू(झीठ पाटन) के निधन  पर नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के तरफ से दुख व्यक्त करते हुए कोरोना योद्धा सियाराम भगत व दया साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि  केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना योद्धा सियाराम भगत व  दया साहू के परिवार को  मुआवजा,50 लाख बीमा का लाभ व परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाय,विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टण्डन,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,देवकांत सिन्हा सहित नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारियो ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को सुरक्षा के पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ सभी कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे कर्मचारियों का केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकार भी 50 लाख बीमा का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया जाय जिससे प्रदेश के समस्त कर्मचारी जो कोरोना संक्रमण के रोकथाम में लगे हुए है वो बिना भय के कार्य कर सके,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में लगे प्रदेश के डॉक्टर,नर्स,मेडिकल स्टॉफ, पुलिस,शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,बैंक कर्मचारी,राशन दुकान संचालक,मीडिया,शासन -प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी,प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री-मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों,समाजसेवी को  धन्यवाद देते हुए प्रदेश के समस्त जनता से अपील किया है कि शासन के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखे,अफवाहों पर ध्यान न दे और जरूरतमंद लोगों का यथा-संभव मदद कर मानवता का परिचय दे,

No comments:

Post a Comment