Friday, May 1, 2020

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मानदेय अब तक नही मिला कर्मियों को,दुर्ग जिला में नगद वेतन देने के स्थान पर ऑनलाइन वेतन देने का किया व्यवस्था पर आज तक कर रहे है मानदेय का इंतजार

दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण सरकार चुनने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाया गया जिसमें दुर्ग जिले के दुर्ग,पाटन व धमधा विकासखण्ड से हजारों शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों को चुनाव कार्य सम्पन्न कराने हेतु मतदान दल में शामिल किया गया,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय मतदान कार्य मे संलग्न कर्मियों को अपने-अपने विकासखण्ड में प्रशिक्षण देने के बजाय पाटन वाले धमधा,धमधा वाले पाटन व दुर्ग वाले धमधा पाटन में प्रशिक्षण लेने उपस्थित हुए,लगातार तीन प्रशिक्षण पश्चात तीन चरणों मे चुनावी कार्य मतदान कर्मियों द्वारा पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराया,मतदान प्रशिक्षण व मतदान कार्य करते हुए मतदान कर्मियों द्वारा अपने स्वयं के राशि से आने-जाने व भोजन,चाय,नाश्ता का व्यवस्था किया जिससे मतदान कर्मियों का हजारो रुपये खर्च हुआ,जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान के समय नगद मानदेय देने के स्थान पर ऑनलाइन मानदेय कर्मियों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की बात कही थी लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आज दिनांक तक मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान करने में असफल रहा,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा व पाटन जागेश्वर चन्द्राकर ने कहा है कि त्रिस्तरीय चुनाव में जब से नगद मानदेय भुगतान करना प्रारम्भ जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा किया गया है तब से मानदेय भुगतान हेतु नवीन शिक्षक संघ को अपने ही मानदेय प्राप्त करने हेतु आवाज उठाना पड़ता है साथ ही मतदान कार्य मे रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान नही किया जाता है जबकि नवीन शिक्षक संघ के द्वारा लगातार रिजर्व मतदान कर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए मांग किया जाता रहा है,रिजर्व मतदान कर्मियों को भी मतदान दल में शामिल कर्मियों के समान प्रशिक्षण व समान लेने हेतु सम्बन्धित विकाशखण्ड में उपस्थित होना पड़ता है,रिजर्व मतदान कर्मियों का भी आने-जाने व भोजन,नाश्ता व चाय व्यवस्था में हजारों रुपये खर्च करना पड़ता है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला ने शीघ्र ही चुनावी कार्य मे संलग्न कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की मांग जिला प्रशासन से किया है साथ भविष्य में होने वाले चुनाव में ऑनलाइन व्यवस्था से मानदेय भुगतान के स्थान पर नगद राशि भुगतान करने की मांग किया है।

No comments:

Post a Comment