Sunday, May 31, 2020

वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का विरोध नवीन शिक्षक संघ एक जून को सौपेंगे बेमेतरा में मांग पत्र,

बेमेतरा- नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव व जिलाध्यक्ष अमीन बंजारे ने नवीन न्यूज को जानकारी देते हुए बेमेतरा जिला के कर्मचारियों के नाम सन्देश में  कहा है कि जैसा कि आप सभी जागरूक जनों को विदित हो चुका है कि राज्य के कर्मचारी  कोरोना  जैसे महामारी  से निपटने  पूरी कर्तव्य निष्ठा और सक्रियता से शासन के हर आदेश का पालन कर रहें है , यहॉ तक कि क्वॉरटीन जगहों पर भी जाकर बिना किसी सुरक्षा संसाधनों के  अपने  प्राण और अपने परिजनों की चिंता किए बिना अपने कर्तव्यों का  निर्वहन कर रहे हैं ।मार्च माह के वेतन में  शासन के अपील पर प्रत्यक्ष / अप्रत्यक्ष तौर पर राज्य कोष में एक दिन का  वेतन भी  दान किया है ।इसके अलावा मानवीयता का परिचय देते हुए जरूरत मंदों , निर्धनों, मजदूरों तक जरूरत की  सामग्री भी स्वेच्छा से दान किए है , शासन के आदेश को शिरोधार्य   करते हुए   भीष्म गर्मी में तपते हुए मध्यानभोजन के राशन सामग्री  का लाभ बच्चों को घर पहुंचाकर दिए ़यानि समाज के  हर वर्ग की  सेवा विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर अपनी भूमिका का निर्वहन सच्ची निष्ठा से किए है । जोकि वाकई तारिफे- काबिल है ।आप सब धन्यवाद के पात्र है ।

        महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने आगे कहा कि   हर भूमिका बखुबी अदा कर वैश्विक महामारी से राज्य की सुरक्षा करने के बदले पुरस्कार पाने के हकदार होने के बावजूद  राज्य शासन की ओर से आए दिन कर्मचारी विरोधी आदेश पारित किए जा रहे है ।जिसकी  निंदा हम कर्मचारी करते है ।इसी संदर्भ में  वेतन वृद्धि रोकने , अब तक 9% D.A का भुगतान लंबित रखने, पद्दोन्नति,क्रमोन्नति रोकने, आदि के विरोध में  कल नवीन शिक्षक संघ के  द्वारा  राज्य शासन ( मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव,छ.ग.शासन ,वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग ) के नाम बेमेतरा  कलेक्टर जी को  दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
 आप सभी सहयोगी साथियों से आग्रह है कि आप सभी अधिक से अधिक संख्या में  पहुंचकर अपनी मॉग शासन तक पहुंचा कर  राज्य शासन को अपना आदेश को वापस लेने को विवश कीजिये ,क्योंकि,  गलत काम/ आदेश को जनशक्ति, जन विरोध के बदौलत इस प्रजातॉत्रिक देश में बदलने की शक्ति है ।
     आप सभी कर्मचारी बन्धु अपनी जनशक्ति का परिचय दीजिये ।


No comments:

Post a Comment