Saturday, May 9, 2020

सरपंच व सचिव ने प्राचार्य,प्रधान पाठक व शिक्षको को दिया निर्देश,नवीन शिक्षक संघ ने किया विरोध,कहा विभाग द्वारा निर्देश जारी किया जाय,

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने कहा है कि कोरोना वाइरस संक्रमण की इस विषम परिस्थिति में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों से कोरोना वाइरस संक्रमण रोकथाम व संक्रमित लोगो के देखभाल के लिए परिस्थिति अनुसार कार्य लिया जा रहा है और प्रदेश के समस्त कर्मचारी राष्ट्रहित व राज्यहित को ध्यान में रखकर शासन के आदेश का पालन कर रहे है जिसमे स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,पुलिस विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय कर्मचारी अपना कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक कार्य कर रहे,इस सम्बंध में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया जा रहा है,लेकिन जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा विकाशखण्ड के ग्राम पंचायत किरारी के व सचिव द्वारा प्रचार्य,प्रधान पाठक व शिक्षको को  अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों के देखभाल,भोजन व्यवस्था,मुख्य दरवाजे पर चौकीदारी,साफ-सफाई व्यवस्था के प्रबन्ध करने हेतु आदेश जारी किया गया है,ग्राम पंचायत किरारी सरपंच व सचिव द्वारा हस्ताक्षर युक्त प्राचार्य,प्रधान-पाठक व शिक्षको को आदेशित करना अनुचित है,जब शासन व प्रशासन के विभागीय  अधिकारियों द्वारा स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से समयानुसार कोरोना वाइरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिया  जा रहा है और सभी शासकीय कर्मचारियों द्वारा शासन -प्रशासन के विभागीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश का पालन ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है तो ऐसे समय मे ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच व सचिव को प्राचार्य,प्रधान-पाठक व शिक्षको को अनुचित निर्देश देने की आवश्यकता ही नही है,सरपंच व सचिव द्वारा अपने पंचायत के पंच,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन,महिला कमांडो,कोटवार,सचिव व रोजगार सहायक से अन्य राज्य से आये मजदूरों के देखभाल के लिए सहयोग लेना चाहिए और आवश्यकता होने पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अन्य शासकीय कर्मचारियों की व्यवस्था करने की मांग करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ने ग्राम पंचायत किरारी के सरपंच व सचिव के आदेश को अनुचित बताते हुए इस आदेश को  निरस्त कर वापस लेने की मांग किया है व उच्चाधिकारियों को इस मामले पर संज्ञान लेकर सम्बंधित सरपंच व सचिव पर उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित न हो

साथ ही कहा है कि शासन-प्रशासन को जब भी आवश्यकता होगी तो विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया जाए उस विभागीय निर्देश का  शासकीय कर्मचारी अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी से निभाने के लिए तैयार है,कोरोना संक्रमण के विषम परिस्थिति में प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारी राज्य सरकार के साथ मिलकर संक्रमण के रोकथाम व बचाव के लिए कदम से कदम मिलाकर चल रहे है और आगे भी शासन -प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है,नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी जनता से अपील किया है कि कोरोना वाइरस संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी,हाथ-सफाई व आवश्यक कार्य नही होने पर घर मे ही रहने की अपील किया है जिससे हम सब मिलकर कोरोना वाइरस संक्रमण को प्रदेश व देश से समाप्त कर सके।

No comments:

Post a Comment