Wednesday, June 10, 2020
हाथ मे काली पट्टी लगाकर कर्मचारियों ने किया वित्त विभाग के निर्देश का विरोध,वार्षिक वेतन वृद्धि देने की मांग
रायपुर-वित्त विभाग छ.ग.शासन महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा प्रदेश में कार्यरत समस्त शासकीय कर्मचारियों के वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 व जनवरी 2021 में देय को रोकने का निर्णय लिया जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारी जगत में व्यापक आक्रोश उत्तपन्न हो गया,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि शासन के निर्णय के बाद प्रदेश में सक्रिय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला जी के अध्यक्षता में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की सभी प्रतिनिधि संगठनों की आपात बैठक हुई जिसमें नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधित्व प्रदेश पदाधिकारी सतीश टण्डन जी द्वारा किया गया उस आपात बैठक में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने निर्णय लिया कि 10 जून से काली पट्टी बांधकर वार्षिक वेतन वृद्धि सहित तीन सूत्रीय मांग को शासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जाएगा उसी तारतम्य में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर 10 जून को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के समस्त प्रतिनिधि संगठनों के सदस्यों द्वारा काली पट्टी लगाकर छ. ग.सरकार अपने -अपने कर्तव्य स्थल पर कार्य किया गया।अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला ने कहा कि यदि शासन 30 जून तक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तीन सूत्रीय मांगों पर निर्णय नही लेती है तो एक जुलाई को प्रदेश के समस्त कर्मचारी काला-दिवस मनाकर शासन के कर्मचारी विरोधी नीति का जमकर विरोध करेंगे।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,ज्योति राजपूत,संगीता बैस,देवकांत सिन्हा ने शासन से प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को जुलाई2020 व जनवरी 2021 में देय वार्षिक वेतन वृद्धि पूर्व की भांति देने,कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे समस्त कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा व समस्त मेडिकल स्टाफ को प्रोत्साहन स्वरूप जोखिम भत्ता देने व लम्बित महंगाई भत्ता यथाशीघ्र देने की मांग किया है,सभी पदाधिकारियो ने कहा है अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांगों पर सरकार को जल्दी ही निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी पूरे उत्साह व ऊर्जा के साथ कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को प्रदेश व देश से समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारियो ने अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रतिनिधि संगठन के प्रतिनिधियों का आंदोलन के सफल आगाज के लिए आभार व्यक्त करते हुए एकजुटता से ऐसे ही संघर्ष कर सफल होने की कामना की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment