Wednesday, June 3, 2020
पंचायत चुनाव का मानदेय अभी तक अप्राप्त
दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छःत्तीसगढ़ के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व सचिव बी.प्रकाश ने बयान जारी कर कहा है कि विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दुर्ग जिला के पाटन, धमधा व दुर्ग विकासखण्ड में शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों को मतदान कार्य सम्पन्न कराने कार्य सौंपा गया था,मतदान कार्य सम्पन्न कराने कर्मचारियों को अपने विकासखण्ड से दूसरे विकासखण्ड अपने-अपने वाहन से लगातार तीन बार प्रशिक्षक लेने जाना पड़ा फिर मतदान कार्य सम्पन्न करवाने पुनः जाना पड़ा,साथ ही मतदान स्थल में भोजन,नाश्ता व चाय का व्यवस्था स्वयं कर्मचारियों को करना पड़ा जिससे मतदान कार्य मे लगे शिक्षको व अन्य कर्मचारियों का कम से कम एक हजार रुपये खर्च हो गया,उस खर्च को कर्मचारियों द्वारा अपने जेब से वहन किया गया,दुर्ग जिला में विगत तीन -चार चुनाव से कर्मचारियों को नगद मानदेय देने के स्थान पर ऑनलाइन मानदेय भुगतान की व्यवस्था किया जा रहा है जो कि मतदान कार्य मे संलग्न कर्मचारियों को भारी पड़ रहा है और कारण है चुनाव कार्य मे संलग्न कर्मचारियों को समय पर मानदेय भुगतान करने में निर्वाचन आयोग असमर्थ रहा जिसका ताजा उदाहरण है बीते हुए पंचायत चुनाव के मानदेय आज की स्थिति में भी हजारो कर्मचारियों को भुगतान नही हुआ है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला द्वारा जिला प्रशासन से मांग किया है कि पंचायत चुनाव का मानदेय जल्दी ही कर्मचारियों को भुगतान किया जाए और भविष्य में ऑनलाइन मानदेय भुगतान व्यवस्था के स्थान पर पूर्व की भांति नगद मानदेय भुगतान व्यवस्था किया जाए जिससे मतदान कार्य मे संलग्न कर्मचारियों को अपने भोजन,नाश्ता, चाय व आने-जाने के लिए राशि खर्च करने में असुविधा न हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment