Wednesday, June 24, 2020

समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना व संविलियन के लिए राजपत्र प्रकाशन की मांग

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक लोकशिक्षण संचालनालय छ. ग. के नाम सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग संभाग को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत/ननि.संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन करने के निर्णय लिया गया है इस संबंध में नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का मांगपत्र सौपकर पूर्व सेवा शिक्षक पंचा./ननि.संवर्ग के पद पर देय समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर काल्पनिक वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात शिक्षक एल.बी.संवर्ग को विद्यमान वेतनमान के अनुसार सातवां वेतनमान का निर्धारण करने,आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचा./ ननि.संवर्ग का 1 जुलाई 2020 से शिक्षा विभाग में शिक्षक एल.बी.संवर्ग के पद पर संविलियन हेतु जल्दी राजपत्र का प्रकाशन करने एवं आठ वर्ष पश्चात शिक्षक पंचा. ननि.संवर्ग से शिक्षक एल.बी.संवर्ग के पद पर संविलियन होने के बाद पूर्व सेवा की गणना कर वेटेज का लाभ प्रदान करते हुए प्रति वर्ष का एक वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से किया गया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि उपरोक्त दोनों मांगो को लेकर जल्दी ही प्रांतीय पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीश टण्डन,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख.राजेश शुक्ला सहित समस्त जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो को जिम्मेदारी प्रदानकर समयमान /क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना की मांग को लेकर ठोस रणनीति बनाकर सभी जिला और ब्लाक में न्याय दो सरकार आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment