Friday, April 30, 2021

न शिक्षा विभाग साथ मे और न ही सरकार,372 शिक्षको के मौत से शिक्षको में मच गया है हाहाकार-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्र ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आकर पूरे प्रदेश में 372 शिक्षको की निधन हो चुके है जिससे प्रदेश के शिक्षको में हाहाकार मच गया है।

गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर व राजेश शुक्ला ने कहा कि अन्य विभाग के अधिकारी लगातार आदेश जारी कर प्रदेश के शिक्षको की ड्यूटी कोरोना रोकथाम कार्य मे लगाते जा रहे है लेकिन कोरोना से सुरक्षित रखने हेतु शिक्षको को पीपीटी किट सहित कोई सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने की मांग पर कोई कार्यवाही नही करते है,ब्रिजनारायन मिश्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,नंदिनी देशमुख,संगीत बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमन यादव ने आगे कहा कि कोरोना से मृत मरीजो को अब कब्रिस्तान तक ले जाने में पुरुष शिक्षको के साथ महिला शिक्षको की ड्यूटी लगाई जा रही है परंतु सुरक्षा के नाम पर अधिकारियों की चुप्पी से समझा जा सकता है कि शिक्षको की सुनने वाला कोई नही है,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना बीमा सुरक्षा,बिना पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराए बिना कोरोना रोकथाम कार्य मे ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया जा रहा इस सम्बंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी का बयान की जो ड्यूटी  लगाये है वही जाने इस प्रकार वक्तव्य  से स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग भी इस भीषण संकट के समय शिक्षको के हित के रक्षा के लिए शिक्षको के साथ नही है प्रदेश के शिक्षक अपने आप को असहाय महसूस कर रहे न विभाग सुन रहे न ही कई बार मांग पत्र देने के बाद भी सरकार भी मौन है न जाने 372 शिक्षको के मौत के अब और कितने शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार होंगे।

संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,नरेश चौहान,देवकांत सिन्हा,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,लीलाधर पटेल,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,देवनाथ पटेल,निर्मला पांडेय,गिरिजा शंकर,टेमन साहू व दिलेश्वर महावे  ने राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से पुनः अपील किया है कि कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को पचास लाख रुपये की बीमा सुरक्षा,पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जिससे प्रदेश के शिक्षक कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार न हो और अपनी प्राण की रक्षा कर सके साथ ही कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए है ऐसे शिक्षको के आश्रित परिजन को नियमो में छूट प्रदान करते हुए जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे ।

Thursday, April 15, 2021

कितने शिक्षको के मौत के बाद जागेगा सरकार,बीमा सुरक्षा, टीकाकरण की है दरकार-विकास सिंह राजपूत



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है पूरे देश मे प्रतिदिन डेढ लाख से दो लाख तक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है वहीं छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन पन्द्रह हजार कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे है पूरे देश के साथ-साथ हमारे प्रदेश में कोरोना वायरस का भयावह रूप देखने को मिल रहा है हम सब सामान्य भाषा मे इस कोरोना के कहर को दूसरा लहर के नाम से पुकार रहे है, दूसरा लहर इतना खतरनाक है की अब हमें प्रतिदिन सोशल मीडिया में पहला शब्द विनम्र श्रद्धांजलि लिखना पड़ रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत आगे कहा कि कोरोना के कहर से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग भी परेशान है विगत पन्द्रह दिवस से औसतन प्रतिदिन चार शिक्षको की निधन का समाचार सुनने को मिल रहा है अब तो शिक्षको के आंखों से आंसुओ का गिरना भी बंद हो गया है,

विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि एक तरफ लगातार शिक्षको के निधन के समाचार दूसरी तरफ शासन द्वारा प्रतिदिन आदेश जारी कर शिक्षको की ड्यूटी बिना किसी मेडिकल अनुभव के दबाव पूर्वक स्वास्थ्य विभाग के साथ टीकाकरण केंद्र,कोविड सेंटर,कांटेक्ट ट्रेसिंग,सर्वे जैसे जोखिम भरे कोरोना रोकथाम कार्य मे लगाया जा रहा है,कोरोना रोकथाम कार्य करते समय शिक्षक सैकड़ो लोगो के सम्पर्क में आ रहे है जिससे कई शिक्षक संक्रमित हो चुके परन्तु सरकार को शिक्षको की परवाह कहाँ है,लगातार शिक्षको के निधन के समाचार सुनकर मन बहुत ही दुखी हो जाता है और अब कहना पड़ रहा है कि आखिर कितने शिक्षको के मौत के बाद सरकार जागेगा,अब तो शिक्षको के प्रति सरकार ध्यान दे नही तो हम अपने कई साथियो को ऐसे ही बिना किसी बीमा सुरक्षा,बिना टीकाकरण व बिना पीपीटी किट व सुरक्षा के अन्य उपाय उपलब्ध नही होने के कारण सिर्फ मरते देख और सुन सकते है,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष होने व एक जिम्मेदार शिक्षक प्रतिनिधि होने के नाते प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री,माननीय स्वास्थ्यमंत्री,माननीय शिक्षामंत्री से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हु की  जो कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न है ऐसे हमारे शिक्षक साथियो के लिए जल्दी ही पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा, टीकाकरण व पीपीटी किट व अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निर्णय ले जिससे शिक्षको व शिक्षको के परिजन के मन में जो भय है दूर हो सके,

Saturday, April 10, 2021

न बीमा सुरक्षा न ही टीकाकरण और न ही पीपीटी किट,न्याय मांगने शिक्षको ने चलाया सोशल मीडिया में अभियान हम है कोरोना योद्धा




रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के समस्त शिक्षको से जो कोरोना रोकथाम में संलग्न है ऐसे शिक्षको से अपील करते हुए टीकाकरण केंद्र में कार्य करते हुए सेल्फी लेकर हम है कोरोना योद्धा के नाम अभियान चलाने की अपील किया है,इस सम्बंध में प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को सरकार द्वारा पचास लाख की बीमा सुविधा नही दिया जा रहा है न ही टीकाकरण किया जा रहा है और नही पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके कारण हम सभी शिक्षक व हमारे परिवार में असुरक्षा की भावना पैदा हो रहा है क्योंकि हमारा परिवार हमारे ही भरोसे है,अगर कार्य क्षेत्र में हमे कुछ होता है तो इसके चपेट में हमारे साथ-साथ हमारा परिवार के सदस्य भी आएंगे,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.सहित अन्य शिक्षक संगठनों द्वारा भी लगातार सरकार से कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को पचास लाख बीमा सुरक्षा व टीकाकरण कराने की मांग किया जा रहा है लेकिन अब सरकार इस महत्वपूर्ण मांग पर मौन धारण किये हुए है और बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच टीकाकरण सहित अन्य कोरोना रोकथाम कार्य मे प्रदेश के शिक्षको को संलग्न किया जा रहा है और हमारे शिक्षक साथी पूरी ईमानदारी व लगन से इस संकट के घड़ी में सरकार के साथ मिलकर कदम से कदम मिलाकर अपने कर्तव्य को निभा रहे,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने शिक्षको को पचास लाख बीमा सुरक्षा ,टीकाकरण करने व सुरक्षा के अन्य संसाधन की मांग को लेकर सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु सेल्फी लेकर सोशल मीडिया में फोटो भेजकर हम है कोरोना योद्धा अभियान का आगाज कर शिक्षको के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा है

Friday, April 9, 2021

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.सहित अन्य संगठनों की मांग व सामूहिक प्रयास से शासन ने दसवीं बोर्ड परीक्षा को किया स्थगित,




रायपुर-कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के समय माध्यमिक शिक्षा मंडल छ.ग.द्वारा15 अप्रेल से आयोजित 10 वी व 12वी बोर्ड परीक्षा को विद्यार्थियों के हित व सुरक्षा को देखते हुए सबसे पहले 5 अप्रेल को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी,शिक्षामंत्री जी,संचालक लोक शिक्षण संचालनालय व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को ईमेल,ट्वीटर के माध्यम से मांग पत्र भेजकर बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिसके दूसरे ही दिन 6 अप्रेल को माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने स्पष्ट कर दिया था कि 15 अप्रेल से ही ऑफलाइन परीक्षा पूरे सुरक्षा के साथ  लिया जाएगा और प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका को सभी जिलो में भेजना भी प्रारम्भ कर दिया था लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते व दुर्ग,रायपुर,बेमेतरा,बालोद,राजनांदगांव में लॉक डाउन के घोषणा के बाद प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ,छ. ग.शिक्षक संघ,प्रदेश शिक्षक फेडरेशन व शालेय शिक्षक संघ,विधायक अरुण वोरा जी व बृजमोहन अग्रवाल जी ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा वही 9 अप्रेल  को एसडीएम महोदय कांकेर को नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपकर बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग पत्र मुख्यमंत्री जी के नाम सौपा,माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्यों द्वारा भी बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का सुझाव परीक्षा समिति के बैठक में रखा, शिक्षामंत्री जी व मुख्यमंत्री जी   के सहमति के बाद 15 अप्रेल से आयोजित बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने हेतु माध्यमिक शिक्षा मंडल ने निर्देश जारी किया,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.,शिक्षक कांग्रेस,शिक्षक फेडरेशन,छ. ग.शिक्षक संघ व शालेय शिक्षक संघ ने  कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे व विद्यार्थियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 वी बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के निर्देश जारी होने के बाद माननीय मुख्यमंत्री जी,शिक्षामंत्री जी,माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्यों ,दुर्ग विधायक व रायपुर दक्षिण के विधयक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि  सभी शिक्षक संघो के सामूहिक प्रयास से 10वी बोर्ड परीक्षा स्थगित हुआ है।

Wednesday, April 7, 2021

बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की मांग,नवीन शिक्षक संघ के बाद प्रदेश के अन्य संगठनो ने भी उठाई आवाज



रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार प्रतिदिन शहर हो या गांव हो कोरोना संक्रमण के चपेट में प्रतिदन हजारो लोग आते जा रहे है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व शिक्षक कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शुक्ल ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण लगातर बढ़ते ही जा रहे है पूरे प्रदेश में आम जनता के साथ-साथ प्रतिदिन अलग-अलग जिलो से हमारे शिक्षक साथी कोरोना संक्रमण से अपने जान गवां रहे है,

कोरोना संक्रमण के बढ़ते भयावह स्थिति को देखते हुए प्रदेश के विद्यार्थियों की सुरक्षा व बेहतर स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वाथ्यमंत्री व प्रदेश कोंग्रेस अध्यक्ष छ. ग.को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सबसे पहले ईमेल व ट्वीटर के माध्यम से मांग पत्र भेजकर 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित कर संक्रमण कम होने की स्थिति में जून माह में आयोजित करने की विचार करने की मांग को प्रमुखता से रखा लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 अप्रेल से ही ऑफलाइन लेने की बात स्पष्ट 6 अप्रेल को एक बड़ी बैठक लेकर कर दिया,माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा ऑफलाइन परीक्षा 15 अप्रेल से ही होने की स्पष्ट निर्णय का बाद प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण को बढ़ते व अपने शिक्षक साथियो के लगातार निधन होने की समाचार सुनने के बाद नवीन शिक्षक संघ द्वारा उठाये गए परीक्षा स्थगित करने की मांग पर अप्रत्यक्ष सहमति जताते हुए प्रदेश शिक्षक कांग्रेस,प्रदेश शिक्षक फेडरेशन,छ. ग.शिक्षक संघ व शालेय शिक्षक संघ द्वारा भी मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री,शिक्षा सचिव को मांग पत्र प्रेषित कर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 15 अप्रेल से आयोजित परीक्षा को विद्यार्थी हित व सुरक्षा के मद्देनजर स्थगित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,अब परीक्षा आयोजन करना है कि नही निर्णय राज्य सरकार को ही करना है,

Tuesday, April 6, 2021

10 शिक्षको के बाद कोरोना से फिर तीन शिक्षको की मौत,बीमा व टीकाकरण पर अब भी विभाग है मौन-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,संगीत बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग,राजनांदगांव ,बेमेतरा,रायपुर,

बिलासपुर सहित अन्य जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ते ही जा रहा है,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिजनारायन मिश्रा ने कहा है कि बढ़ते कोरोना खतरे के बीच लगातार प्रदेश के शिक्षको को कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया जा रहा है और प्रदेश के कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदारी की पर्याय शिक्षको द्वारा शासन को लगातार कोरोना रोकथाम कार्य मे सहयोग प्रदान किया जा रहा है,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,सतीस टण्डन,अमीन बंजारे, नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,टेमन साहू, लीलाधर वर्मा,सावंत यादव,रोशन मंसुरे, देवनाथ पटेल ने आगे सरकार से कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त शिक्षको,डॉक्टरों,पुलिसकर्मी,बैंककर्मी,राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों का पचास लाख की  बीमा सुरक्षा,टीकाकरण व पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध कराने की मांग किया है,नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया है कि आम जन के साथ-साथ प्रदेश के शिक्षक संवर्ग भी लगातार कोरोना संक्रमण का सामना कर रहे है सप्ताह भर के अंदर 10 शिक्षको के कोरोना से मौत के बाद फिर तीन शिक्षको बेरला बेमेतरा से संतोष चालीसा,धमधा दुर्ग से सी.आर.मुदलयार व कुरूद धमतरी से रूखमणी रमन चन्द्राकर जी का कोरोना से निधन की दुखद समाचार प्राप्त हुआ है नवीन शिक्षक संघ ने निधन होने वाले समस्त शिक्षको को श्रद्धांजलि अर्पित किया है,बीमा सुरक्षा,टीकाकरण सहित अन्य मांगो पर शासन इतने शिक्षको के निधन के बाद भी मौन है

Monday, April 5, 2021

एक तरफ शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण का खेला, दूसरी तरफ हजारो शिक्षक संवर्ग को स्थानांतरण नीति का इंतजार,खुला स्थानांतरण नीति लागू किया जाय-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन ने छ. ग. के राज्यपाल के नाम से एक तरफ व्याख्याता,शिक्षक व सहायक शिक्षको का स्वैच्छिक व प्रशासनिक के नाम से कोरोना काल मे लगातार स्थानांतरण किया जा रहा है वही दूसरी तरफ स्थानांतरण के बेन खुलने के इंतजार में हजारों शिक्षक संवर्ग टकटकी लगाए शासन के निर्णय का इंतजार कर रहे है,स्थानातरण के लिए जब शिक्षक संवर्ग या अन्य कर्मचारी संवर्ग विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करते है तो अधिकारियों द्वारा दो टूक जवाब दिया जाता है कि अभी वर्तमान में स्थानांतरण में बैन लगा हुआ है और हजारो शिक्षक संवर्ग भी क्या करते सिर्फ स्थानांतरण के बैन खुलने के इन्जार के सिवाय,अभी वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है साथ मे स्थानांतरण का चुपके-चुपके छोटे-छोटे सूची के माध्यम से खेल भी चल रहा है ,15 अप्रेल से बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने वाला है और कई व्याख्याता संवर्ग का एक जिला से दूसरे मनचाहे जिला में स्थानातरण कर दिया गया है वही प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का भी स्थानांतरण ऐन परीक्षा कार्य अंकसूची बनाने के समय एक जिले से दूसरे जिले में किया गया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत आगे कहा कि अभी वर्तमान में जारी स्थानातरण सूची के अवलोकन करने से 20 शिक्षक संवर्ग से 12 शिक्षक संवर्ग का दुर्ग जिला में स्थानांतरण किया गया है उसमे भी लगभग 10 शिक्षक संवर्ग का गांव से शहर या शहर के आसपास पदस्थ करने का खेल चला है,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण का नवीन शिक्षक संघ द्वारा विरोध नही किया जा रहा है आपत्ति तो सिर्फ इस बात को लेकर है कि चुपके-चुपके सूची जारी करने को लेकर है ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,गंगा पासी चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा, सतीस टण्डन,मनोज चन्द्रा, अमित नामदेव व ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा है कि विभाग द्वारा चुपके-चुपके तबादला सूची जारी करने के स्थान पर नवीन शिक्षा सत्र के पहले खुला स्थानांतरण नीति लागू कर तथाकथित स्थानांतरण में लगे बैन को खोला जाए और पति-पत्नी,आपसी,दिव्यांग व गम्भीर बीमारी व स्वैच्छिक स्थानातरण चाहने वाले शिक्षको को टी.संवर्ग से ई. संवर्ग व ई.संवर्ग से टी. संवर्ग के स्कूलों में पदस्थ किया जाय जिससे तबादला में बैन खुलने के इंतजार कर रहे हजारो शिक्षको को अपने गृह जिला व ब्लॉक में पदस्थ होने का लाभ मिल सके।

Sunday, April 4, 2021

कोरोना संक्रमण खतरे को देखते हुए 10 वी व 12वी बोर्ड परीक्षा स्थगित किया जाय-नवीन शिक्षक संघ


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,स्वास्थ्यमंत्री,प्रमुख सचिव व संचालक स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन को मांग-पत्र प्रेषित कर प्रदेश के दुर्ग,रायपुर,बिलासपुर,राजनांदगांव,बेमेतरा सहित अन्य जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रेल 2021 से प्रारम्भ होने वाली 10 वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा को विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टि से स्थगित कर जून 2021 में कोरोना संक्रमण के खतरा कम होने पर बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि अभी वर्तमान में हमारे राज्य छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है दुर्ग जिला में लॉकडाउन व रायपुर,बेमेतरा,राजनांदगांव में अर्ध लॉकडाउन लगा दिया गया है,अभी एक सप्ताह अंदर प्रदेश में रोजाना 3000 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जा रहे है,कोरोना संक्रमण के अत्यधिक फैलाव को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन को नवीन शिक्षक संघ के मांग पर विचार कर बोर्ड परीक्षा स्थगित कर कोरोना संक्रमण समाप्त या कम होने पर जून माह में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर विचार करना चाहिए।

Saturday, April 3, 2021

शिक्षको के लिए कोरोना बन रहा है काल, फिर तीन शिक्षक हुए कोरोना के शिकार बीमा सुरक्षा पर सरकार मौन-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.





रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना से सात शिक्षको के मौत के बाद फिर कोरोना के शिकार एक के बाद एक तीन शिक्षक राजनांदगांव,गरियाबंद व महासमुंद जिला से हुए है,राजनांदगांव जिला प्रभारी छन्नूलाल साहू व अजय कडव ने बताया कि कोरोना से निधन हुए घनश्याम साहू शिक्षक छुईखदान में कार्यरत थे वही चन्द्रशेखर रात्रे व देवकांत सिन्हा ने जानकारी दी है कि फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में कार्यरत शिक्षक पुष्प कुमार साहू का निधन भी कोरोना से हुआ है इसी प्रकार कोरोना से एक और शिक्षक पिथौरा महासमुंद जिला से टिकेश्वर ठाकुर का निधन हो गया है,

गंगा शरण पासी,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे,राजेश शुक्ला,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिजनारायन मिश्रा,अनुभव तिवारी व रमन शर्मा ने कहा है कोरोना लगातार प्रदेश के शिक्षको के लिए काल बनते जा रहे है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से लगातार प्रदेश सरकार से प्रदेश के स्कूलो में कार्यरत शिक्षको की कोरोना रोकथाम कार्य के लिए संलग्न करने वाले शिक्षको के लिए पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण करने व कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा साधन उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार नवीन शिक्षक संघ छ. ग.मांग पर मौन धारण किये हुए है हम एक बाद एक अपने शिक्षक साथियो को कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार होकर मौत के मुंह मे जाते देख रहे अब राज्य सरकार को जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पर निर्णय लेकर शिक्षको को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने कोरोना संक्रमण से निधन हुए समस्त शिक्षक साथियो को श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

टीकाकरण केंद्र में संलग्न शिक्षको को मानदेय दिया जाय शासन के आदेश के अनुसार -नवीन शिक्षक संघ



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छःत्तीसगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला टीकाकरण अधिकारी को दिए निर्देश टीकाकरण केंद्र में संलग्न कर्मचारियों को मानदेय दिए जाने का उल्लेख है,चूंकि जिला कलेक्टर व विभागीय आदेश के माध्यम से टीकाकरण कार्य स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षको को संलग्न किया गया है लेकिन जारी आदेश में मानदेय का कोई उल्लेख नही अतः समस्त टीकाकरण कार्य स्थल पर संलग्न समस्त शिक्षको को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के निर्देश के अनुसार मानदेय प्रदान किया जाय।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.लगातार शासन से कोविड-19 रोकथाम में लगे  फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा शिक्षक संवर्ग को पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण पीपीटी किट उपलब्ध कराने की मांग शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,लेकिन अभी तक शासन -प्रशासन में उच्च पदों पर बैठे अधिकारी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांगो के निराकरण करने के स्थान पर मौन धारण किये हुए है,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.पुनः शासन-प्रशासन से अपील किया है कि आप के शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य को भी बिना अनुभव के जनहित में पूरी ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने वाले शिक्षक संवर्ग की मांगों पर जल्दी निर्णय ले।