Tuesday, March 22, 2022
तपती सूरज के गर्मी में विद्यार्थी पढ़ने मजबूर सुबह स्कूल लगाने से प्रदेश के छोटे-छोटे बच्चों को मिल सकता है गर्मी से राहत
रायपुर- होली का पर्व समाप्त हो चुका है और अभी अप्रैल के महीने का आगाज नही हुआ है लेकिन सूरज दादा ने अपनी कहर बरपाना शुरू कर दिया है ऐसे में सवाल है छोटे-छोटे बच्चे जो प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ते है अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों के सेहत में विपरीत असर पड़ता है ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार व स्कूल शिक्षा विभाग को बच्चो के सेहत को दृष्टिगत रखते हुए ठोस निर्णय लेना चाहिए जिससे पढ़ाई व्यवस्था भी सुचारू रूप से संचालित हो नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा प्रदेश साथ ही प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू अजय कड़व व नंदिनी देशमुख ने कहा कि तपती सूरज के गर्मी से छोटे -छोटे स्कूली बच्चों को स्वास्थ्यगत परेशानी का सामना करना पड़ता है दसवीं व बारहवीं के स्कूली बच्चों की परीक्षा समाप्त होने को साथ ही नवमी व ग्यारहवीं की परीक्षा प्रारम्भ होने को है जिससे बड़े बच्चो को तो गर्मी से राहत मिल सकता है परंतु सवाल प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले मासूम बच्चों के स्वास्थ्य का है गंगा शरण पासी प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीस टण्डन,मनोज चंद्रा, ब्रिज नारायण मिश्रा व ज्योति सक्सेना ने छत्तीसगढ़ सरकार व स्कूल शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले प्राथमिक व माध्यमिक कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों के सेहत व बढ़ती सूरज के गर्मी को ध्यान में रखकर जल्दी ही गरियाबंद जिला शिक्षा कार्यालय की तरह आदेश जारी कर प्रदेश के एक पाली में संचालित होने वाले स्कूलों को सुबह 7.30 से 11.30 तक संचालित करने हेतु समस्त सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग व जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया जाय जिससे छोटे-छोटे मासूम बच्चों को बढ़ती तापमान व गर्मी से राहत मिल सके।
Friday, March 11, 2022
केंद्र के समान महंगाई भत्ता व गृह भत्ता की मांग को लेकर हुआ जंगी प्रदर्शन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
रायपुर- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए कहा है कि माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री केंद्र सरकार ने अपने केन्द्रीय कर्मचारियो को लगातार महंगाई से राहत देने महंगाई भत्ता जारी कर रहे है वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियो को 31% प्रतिशत मंहगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता प्रदान कर रहे है प्रदेश सह सयोंजक उमा जाटव,गिरीश साहू,प्रकाशचन्द कांगे,सतीस टण्डन राजेश शुक्ला ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारियो को मात्र 17%महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जो केन्द्रीय कर्मचारियो से 14% कम है जिला संयोजक संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू ब्लॉक सयोंजक संजय शर्मा,लोकेश साहू ने कहा कि केंद्र के साथ-साथ राजस्थान,उड़ीसा,बिहार,मध्यप्रदेश,गोवा,हरियाणा,उत्तराखंड, झारखंड सहित अन्य राज्यो में राज्य कर्मचारियो को केन्द्रीय कर्मचारियो के समान महंगाई भत्ता दिया जा रहा है तो छ. ग.राज्य कर्मचारियो को कोरोना व आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए केंद्र के समान महंगाई भत्ता राज्य सरकार द्वारा क्यो नही दिया जा रहा है खिलेंद्र बघेल,कुशल साहू,विनोद ठाकुर,धनेश नेताम,अमित यदु,ईश्वर निर्मलकर,लिखन भुआर्य,राजेश साहू,विजय श्रीवास्तव,मिलन साहू, सैबान बेग,तोषन देवांगन,प्रदीप राजपूत सहित अन्य उपस्थित संघर्षरत कर्मचारियो ने कहा कि जब स्वयं मुख्यमंत्री जी विधानसभा भवन में स्वयं जानकारी देते हुए कहते है कि छ. ग.राज्य की आर्थिक स्थिति देश व अन्य राज्यो से बेहतर है व देश के जीडीपी से छः. ग.का जीडीपी 3% अधिक है और जब कर्मचारियो को लंबित महंगाई भत्ता जारी करने के विषय मे बात करने पर कोरोना व आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए लंबित महंगाई भत्ते पर कोई भी निर्णय नही लिए जाते है जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियो में भारी आक्रोश है और उसी आक्रोश को दिनांक 11 मार्च को महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत,अनिल शुक्ला,ओ. पी.शर्मा,कमलेश राजपूत,संजय शर्मा,रोहित तिवारी,जितेंद्र ठाकुर,महेंद्र राजपूत,करन अटेरिया,शिव कुमार पांडेय सहित अन्य संचालक गण के नेतृत्व में राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन कर जंगी रैली निकालकर केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता देने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
Wednesday, March 9, 2022
पुरानी पेंशन योजना लागू करने से सात सूत्रीय मांग पर एक मांग पूर्ण अन्य छः मांगो पर संघर्ष रहेगा जारी 11 मार्च को होगा लंबित महंगाई भत्ता की मांग को लेकर रायपुर में जंगी प्रदर्शन-विकास सिंह राजपूत
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना व मनोज चंद्रा ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि विगत एक माह से नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सम्मानीय विधायको को पूर्व सेवा अवधि की गणना,उच्चतर वेतनमान,लंबित महंगाई, गृह भत्ता, पुरानी पेंशन योजना का लाभ,केसलेस इलाज व खुली स्थान्तरण नीति लागू करने के सात सूत्रीय मांग को लेकर मुलाकात कर विधानसभा बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री जी का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया जा रहा है आज विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय राज्य कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का एलान प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पेंशन पुरुष भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया पुरानी पेंशन लागू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के तरफ से सादर धन्यवाद,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,सतीस टण्डन,चन्द्र शेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,देवकांत सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,रोशन मंसूरे,सुमनलता यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ में दो संगठन पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य स्तर में एकमात्र नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ही प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में लगातार प्रदेश के विधायकों व मंत्रियों के साथ मुलाकात कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित सात मांगो को प्रमुखता से रख रहे थे। जिला अध्यक्ष अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,छन्नूलाल साहू,नरेश गुप्ता,संतोष द्विवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के पेंशन पुरुष माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के घोषणा से पेंशन विहीन कर्मचारियो व परिवार के सदस्यों के जीवन मे खुशहाली छा गया है रिटायर होने के बाद बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन हमे मिल गया है अब रिटायर होने का बाद हम हंसी खुशी जीवन यापन कर सकते है। प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,अजय कड़व ने कहा है कि पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत साधुवाद नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सौपे जा रहे सात सूत्रीय मांगों में से एक मांग के पूर्ति होने के बाद हमारा संगठन का संघर्ष रुकेगा नही जब तक पूर्व सेवा अवधि की गणना,पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्चतर वेतनमान,लंबित महंगाई, गृह भत्ता, केसलेस इलाज व खुला स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग की पूर्ति शासन द्वारा नही किया जाता तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का संघर्ष जारी रहेगा और क्रम में महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनरतले 11 मार्च को रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर 31%महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता के देने की मांग को लेकर एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया जाएगा ।
Monday, March 7, 2022
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो की मांग पूर्ति करो सरकार नही तो 11 मार्च को होगा राजधानी रायपुर में हड़ताल
मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत,सह संचालक गिरीश साहू के उपस्थिति में ब्लॉक संचालक धमधा मदन साटकर,संजय शर्मा, ईश्वर साहू व महावीर वर्मा (बीआरसी धमधा) के नेतृत्व में महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता निर्धारण की मांग को लेकर प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक धमधा में मुख्यमंत्री जी के नाम एसडीएम धमधा ब्रजेश क्षत्रिय को ज्ञापन सौंपा गया प्रदीप राजपूत,वीरेंद्र साहू,अशोक देवांगन,माधो चेलक,अखिलेश शर्मा,खिलेंद्र बघेल,मेखराम कोसले, अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डे,कमल नारायण साहू,सुरेंद्र राय,ने बताया कि कर्मचारियों की 2 सूत्रीय मांग लंबित 14% मंहगाई भत्ता का एरियर सहित भुगतान एवं गृह भाड़ा भत्ता को सातवें वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित कर प्रदान करने के लिए ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। वही जिला मुख्यालय दुर्ग में प्रदेश संचालक अनिल शुक्ला,कमलेश राजपूत,जिला संचालक संजीव मानिकपुरी,शत्रुघ्न साहू सहित अन्य संचालक की उपस्थिति में कलेक्टर एवं तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है।
11 मार्च को राजधानी में आंदोलन
मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने बताया कि 11 मार्च को प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन राजधानी रायपुर में किया जावेगा जिसमें समस्त संगठनों के कर्मचारी एक दिवसीय आंदोलन में सामुहिक अवकाश लेकर शामिल होंगे।
3 दिवसीय आंदोलन की घोषणा
प्रदेश संचालक अनिल शुक्ला,कमलेश राजपूत,जिला संचालक संजीव मानिकपुरी व शत्रुघ्न साहू ने बताया कि मांगे पूरी नहीं होने पर 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 3 दिवसीय आंदोलन में मोर्चा के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर जिला और ब्लॉक मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।
प्रदेश सह संचालक गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी ने कहा कि 3 चरणों के उपरांत मांगों के पूर्ण नही होने की स्थिति में मांगों पर सकारात्मक निर्णय नही लेने पर समूर्ण छत्तीसगढ़ के कर्मचारी -अधिकारी अनिश्चितकालीन आंदोलन करने बाध्य होंगे।
महावीर वर्मा,ईश्वर साहू,प्रदीप राजपूत,वीरेंद्र साहू,माधो चेलक,अनिल मार्कण्डेय,मेखराम कोसले,अशोक देवांगन,अखिलेश शर्मा,सुरेंद्र राय,तीरथ मार्कण्डेय सहित उपस्थित सभी कर्मचारियो ने कहा कि सरकार ने विगत 3 वर्षों से कर्मचारियों के विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को अनसुना करते हुए उपेक्षा किया है।जिससे अब कर्मचारी संगठन लामबंद होकर आंदोलन करने को बाध्य हो रहे है।
Sunday, March 6, 2022
प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,पुरानी पेंशन व महंगाई भत्ता व खुली स्थानांतरण के लिए नवीन शिक्षक संघ ने किया विधायको से मुलाकात
रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिक्षाकर्मी प्रथा को समाप्त कर सम्पूर्ण संविलियन के लिए आवाज उठाने वाले एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ने फिर पूर्व सेवा की गणना,उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,महंगाई भत्ता व खुली स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग को प्रमुखता से माननीय मुख्यमंत्री तक पहुचाने के लिए प्रदेश के सम्मानीय विधायको से मिलने का सिलसिला जारी रखे हुए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह जी के नेतृत्व में कांकेर,जांजगीर,बेमेतरा,रायपुर के बाद मुख्यमंत्री के गृह जिला में प्रांतीय पदाधिकारी गिरीश साहू,जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,सचिव बी.प्रकाश,महेश ठाकरे,मनोज जोशी,धनेश नेताम,विनोद ठाकुर,व रितेश जोशी ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव व वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के सात सूत्रीय मांग को विधानसभा बजट सत्र में उठाकर कर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया जिस पर अरुण वोरा सहित दोनो विधायको ने नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नवीन शिक्षक संघ के बिंदुवार मांग को सरकार के ध्यान में लाया जाएगा जिससे शिक्षक संवर्ग के उपरोक्त समस्याओं का शासन द्वारा उचित समाधान किया जा सके।
Saturday, March 5, 2022
मामा जी ने 31% दिया काका जी कब दोगे केंद्र के समान महंगाई भत्ता जल्दी कर दो एलान नही तो 11 मार्च को होगा धरना प्रदर्शन पैदल मार्च
रायपुर- महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक व नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि मामा जी माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश शासकीय कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता 1 अप्रैल 2022 से देने का एलान कर दिया है अब काका जी माननीय मुख्यमंत्री छ. ग.शासन भूपेश बघेल जी कब छ. ग. के शासकीय कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता देने का निर्णय लेते है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चंद कांगे,बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,ज्योति सक्सेना,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सतीस टण्डन,चंद्रशेखर रात्रे,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से मध्यप्रदेश सरकार ने अपने शासकीय कर्मचारियो को बिना किसी हड़ताल,धरना प्रदर्शन के केंद्र के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता का सौगात दिया है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार भी अपने राज्य कर्मचारियो को बिना किसी हड़ताल धरना प्रदर्शन के केंद्र के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता का सौगात दिया जाय जिला पदाधिकारी संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,नरेश चौहान,सावंत यादव,नरेश गुप्ता,रोशन मंसूरे,बी.प्रकाश,मनोज जोशी,महेश ठाकरे,पन्नालाल साहू,धनेश नेताम,विनोद ठाकुर,रितेश जोशी,गेंदलाल साहू,लोकेश साहू,संजय शर्मा,जगेश्वर चन्द्राकर,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,सुमनलता यादव,कल्पना राजपूत,ज्योति जुगनार, रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,हरिशंकर साहू,ओमप्रकाश टिकरिहा,सुनील बंछोर,सिद्धार्थ भुवाल,राकेश लहरे,अनिल मार्कण्डे,अशोक देवांगन,देवेंद्र मर्रे,हरेंद्र राठौर ,डोमार वर्मा ,रेखराम साहू,व्यासनारायन सिन्हा,शेष नारायण धीवर,चंद्रेश यादव,विक्रांत तिवारी,विक्रांत साहू,वीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय, शत्रुघ्न सिन्हा,चन्द्रजीत यादव,बलराम बंजारे,प्रफुल्ल झा,राजेश शुक्ला,हेमंत गायकवाड़ ,तीरथ मार्कण्डे सहित अन्य कर्मचारियो ने कहा है कि छ. ग.सरकार अगर केंद्र के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता नही देते है तो पूरे प्रदेश में दो सूत्रीय मांग 31% महंगाई भत्ता व सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता की मांग को लेकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 7 मार्च को पूरे प्रदेश के तहसील,ब्लॉक व जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा व 11 मार्च को राजधानी रायपुर के धरना स्थल बूढ़ातालाब रायपुर में जंगी प्रदर्शन के बाद पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर केंद्र के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा।महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संचालक अनिल शुक्ला,ओ. पी.शर्मा,कमलेश राजपूत,जितेंद्र सिंह ठाकुर,करण अटेरिया,रोहित तिवारी, संजय शर्मा,महेंद्र सिंह राजपूत,शिवकुमार पांडेय,विकास सिंह राजपूत,संजय तिवारी,गोकुल प्रसाद सरकार,सुरेश कुमार दास ने प्रदेश के समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी से अपील करते हुए कहा है कि 9 तारीख को बजट प्रस्तुत करते समय छ. ग.सरकार अपने राज्य कर्मचारियो को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता देने का निर्णय नही लेते है तो 11 मार्च को रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचकर महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के साथ सहयोग कर केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता के आवाज को बुलंद करने में अपना योगदान दे।
Friday, March 4, 2022
प्रदेश के नब्बे विधायको को सौंपा जा रहा है ज्ञापन उच्चतर वेतनमान,केसलेस इलाज,लंबित महंगाई भत्ता,स्थान्तरण व पुरानी पेंशन की मांग
रायपुर- सात मार्च से छत्तीसगढ़ प्रदेश का विधानसभा का बजट-सत्र प्रारम्भ हो रहा है और नौ मार्च को सम्भवतः माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट भाषण प्रस्तुत किया जाएगा नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में बजट-सत्र में ही छ. ग.सरकार महत्वपूर्ण घोषणा कर शिक्षक व कर्मचारी हित मे निर्णय ले इस पर सरकार का विधानसभा में ध्यानाकर्षण करवाने के लिए प्रदेश के नब्बे विधायको को नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,महामंत्री गंगा पासी व पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुमनलता यादव द्वारा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा,अंतागढ़ विधायक अनूप नाग,धरसीवां विधायक अनिता शर्मा व पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे को ज्ञापन प्रस्तुत कर सात मार्च को प्रारम्भ हो रहे बजट सत्र में नवीन शिक्षक संघ द्वारा सात बिंदु पर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने का निवेदन किया गया नवीन शिक्षक संघ द्वारा निम्न मांग को प्रस्तुत किया गया----
1) पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान दिया जाय।
2) पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को उच्चतर/समयमान/ क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाय।
3)केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाय।
4) गृह भत्ता का निर्धारण सातवां वेतनमान के आधार पर किया जाय।
5) राज्य कर्मचारियो का मान्यता प्राप्त शासकीय व अशासकीय अस्पताल में केसलेज इलाज किया जाय।
6) राज्य कर्मचारियो को नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाय।
7) समन्वय में स्थान्तरण बंद कर शिक्षक संवर्ग के लिए खुला स्थान्तरण नीति लागू किया जाय।
ज्ञापन सौंपते समय अमीन बंजारे,संदीप कुमार,श्याम कुमार,विजय डोरे,मुकेश टण्डन,गुरूदास बनर्जी, गोपाल सरकार,लालमन पटेल,तुमेशवर विश्वकर्मा, गौतम मंडल, शिशिर सरकार, अरुण रावटे,फगुआराम भुवारय, कन्हैया कचलाम,अशोक उरवशा, किरन कश्यप,रूपा मरकाम,साहदेवी नाग, श्वेता भोसले, विद्या, गायत्री,रितिका, बलविंदर कौर, केशव यदु, अर्चित राय, लेखराम चतुर्वेदी, उमेश कुंजाम, रविशंकर राणा,संजू कर ,हेमंत यादव,शशि आनन्द,आनंद राम कोसरिया व साहेब लाल कुर्रे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
