नारी शक्ति ने भरी हुंकार 16 सितंबर को प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन, पेंशन कि गणना कर पूर्व सेवा अवधि के अनुसार वेतन विसंगति दूर करने कि माँग को लेकर एक दिवसीय आंदोलन
छत्तीसगढ़ प्रदेश के तीज पर्व के अवसर पर नारी शक्तियों नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,महामंत्री गंगा शरण पासी,सचिव नंदिनी देशमुख, प्रवक्ता ज्योति सक्सेना, गीता चन्द्राकार,विद्या जूरी, संगीता बैस,कल्पना राजपूत,ज्योति जुगनार,मन्दाकिनी वर्मा,सुमन लता यादव,तुलेश ठाकुर,तेशवरि साहू ने हुंकार भरते हुए कहा है कि 16 सितंबर 2021 को वेतन विसंगति के निराकरण के लिए शासन द्वारा कमेटी का गठन किया गया था, जिसकी बैठक होने के बाद भी आज तक कोई पहल नही हुआ, जबकि मात्र 3 महीने के लिए गठित की गई थी, अब कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे। शासन से पूछा जाएगा कि कमेटी 3 माह के लिए गठित की गई थी तो 1 साल बाद भी कमेटी ने निर्णय क्यो नही दिया और सहायक शिक्षको के लिए वेतन विसंगति दूर करने का आदेश क्यो जारी नही किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने निष्पक्ष बेनर व समान भूमिका में प्रथम नियुक्ति तिथि की गणना पूर्ण वेतनमान, पेंशन व सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति (समानुपातिक), प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति, मुद्दे पर शिक्षक संघो को एकजुट कर 16 सितंबर 2022 को बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,महामंत्री गंगा शरण पासी,सचिव नंदिनी देशमुख,प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व मे हम 2013 में मिलकर शिक्षक के समान 6 वें वेतन के लिए काम किये, हमे समतुल्य वेतन मिला, संविलियन की लंबी और अहम लड़ाई करते रहे - हम मिलकर 2017 में लड़े और संविलियन हुआ, हम 3 वर्षो से लगातार पुरानी पेंशन के लिए मिलकर काम कर रहे थे, अब पुरानी पेंशन लागू हो गई है, पुरानी पेंशन 1 लाख 65 हजार शिक्षको का मामला है जिसमे एल बी संवर्ग के 82 हजार सहायक शिक्षक एवं 83 हजार शिक्षक, व्याख्याता है, पुरानी पेंशन में अभी बड़ी पेंच है, सहायक शिक्षक स्वतंत्र रूप से वेतन विसंगति के लिए लड़े पर मिला कुछ नही है, प्रथम नियुक्ति से सहायक शिक्षक को क्रमोन्नति में व समयमान में व्याख्याता, शिक्षक को वित्तीय लाभ मिलेगा, न्यायालय में पदोन्नति अवरुद्ध है, प्राचार्य के पद को वन टाइम रिलेक्सेशन में शामिल नही किया गया, इन सबसे शासन को ही लाभ मिल रहा है। महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा है कि
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत के नेतृत्व मे पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन लागू करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षा का दर्जा देकर व्याख्याता - शिक्षक के समानुपातिक सहायक शिक्षक का वेतनमान सुधार करने, 2013 में लागू शिक्षक समतुल्य वेतनमान को 1.86 गुणांक के आधार पर वेतनमान निर्धारण कर संशोधित एल पी सी जारी करने, पूर्व सेवा अवधि को जोड़ते हुए सहायक शिक्षको को प्रचलित नियम अनुसार सीधे उच्च वर्ग शिक्षक का 4200 ग्रेड पे का उच्चतर वेतनमान देते हुए क्रमोन्नति का आदेश करने तथा शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान वेतनमान का आदेश जारी करवाने हेतु सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर का निर्माण किया गया जिसमें सभी संघ प्रमुख को सामान भूमिका मे आकर निर्णयक संघर्ष कराना चाहिए।
उमा जाटव,बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना ने आगे कहा कि संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत द्वारा 2012 -13 व 2017 की तरह अन्य प्रमुख शिक्षक संगठनों से समान भूमिका निष्पक्ष बैनर में एकजुट होने के लिए लगातार पहल किया जा रहा है नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग से अपील किया है कि बिना वर्गवाद के एकजुट होकर 16 सितंबर 2022 को सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के आंदोलन मे शामिल होकर वेतन विसंगति दूर करवाने के लिए हो रहे आंदोलन को मजबूत शुरुवात दे जिससे वेतन विसंगति जैसे मूल समस्या पर सरकार निर्णय लेने बाध्य हो।
No comments:
Post a Comment