रायपुर - निष्पक्ष बैनर सामूहिक नेतृत्व के नेतृत्वकर्ता नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,टीचर्स एसोसिएश के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा व शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि राज्य के शिक्षक व अधिकारी कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारीयों के समान महंगाई व गृह भत्ता के जायज माँग को लेकर अनिश्चितकालिन आंदोलन मे शामिल थे आंदोलन मे शिक्षकों व अधिकारी कर्मचारी के शामिल होने शासन के सभी विभागों मे रोज़मर्रा के कार्य ढप्प हो गया था जिससे तिलमिला कर शासन द्वारा राज्य कर्मचारीयों को परेशान करने 2006 के पुराने आदेश का हवाला देते हुए हडताली कर्मचारीयों के वेतन कटौती का आदेश जारी किया है वो किसी भी परिस्थिति मे उचित नहीं है।
प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रुपेन्द्र सिन्हा, अजय कडव, संजय साहू,प्रकाश चंद कांगे, चन्द्र शेखर रात्रे ,सतीस टंडन, राजेश शुक्ला, ब्रिज नारायण मिश्रा,बलविंद्र कौर, गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख, गीता चन्द्राकार, ज्योति सक्सेना, सुमन लता यादव ने राज्य सरकार के तानाशाही आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि शासन को शिक्षकों अधिकारियो कर्मचारीयों के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त कर केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता का आदेश जल्दी ही जारी करना चाहिए जिससे छत्तीसगढ़ के शिक्षकों व अधिकारी कर्मचारीयों के साथ न्याय हो सके।
संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्रि, अनुभव तिवारी ने कहा है कि निष्पक्ष बैनर सामूहिक नेतृत्व के द्वारा किये गए अनिश्चितकालिन आंदोलन का परिणाम जल्दी ही देखने को मिलेगा जैसे कि हम सब जानते है कि शिक्षक आंदोलन से हि परिणाम आ सकता है हम शिक्षकों के संघर्ष का इतिहास रहा है हमारे प्रदेश के नेतृत्व करने वाले नेतृत्वकर्ता से राज्य के लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा जी व शिक्षामंत्री प्रेमसिंह टेकाम जी से बातचीत कर केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता देने कि माँग करते हुए प्रदेश के समस्त कर्मचारीयों के आक्रोश महंगाई व गृह भत्ता को लेकर है उसे मंत्रीद्वय को अवगत कराया गया है जिस मंत्रीद्वय ने जल्दी हि लम्बित महंगाई भत्ता पर सरकार द्वारा निर्णय लिए जाने का संकेत निष्पक्ष बैनर सामूहिक नेतृत्व मे शामिल नवीन शिक्षक संघ,शालेय शिक्षक संघ व टीचर्स एसोसियेशन को दिए है सभी ज़िला पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि राज्य सरकार जल्दी हि केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता देने का निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षकों के साथ साथ कर्मचारीयों के साथ न्याय करेंगे।

No comments:
Post a Comment