Wednesday, August 3, 2022
दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने का निर्णय बहुत ही संवेदन शील निर्णय अनुकम्पा नियुक्ति देने से ही होगा आश्रित परिजन के साथ न्याय
नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव, उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,सचिव नंदिनी देशमुख,महामंत्री गंगा शरण पासी, प्रवक्ता ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,सुमन लता यादव सहित अन्य पदाधिकारीयों ने आगे कहा है कि विगत कई वर्षो से अनुकम्पा नियुक्ति संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे के नेतृत्व मे कई दिनों तक सड़को मे बिना खाए धूप,बरसात व ठंड मे अनुकम्पा नियुक्ति कि माँग को लेकर राजधानी रायपुर मे सैकड़ो आश्रित परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया पंचायत मंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी, मुख्यमंत्री जी से कई बार मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया अब अनुकम्पा नियुक्ति संघ के अध्यक्ष कि मेहनत रंग लाने लगी है । नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,अजय कडव,राजेश शुक्ला,प्रकाश चन्द कांगे, चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टंडन,ब्रिज नारायण मिश्रा ने राज्य सरकार के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन कि जानकारी डीपीआइ द्वारा मंगाई गई है जिससे आश्रित परिजन के अनुकम्पा नियुक्ति कि उम्मीद बढी है दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति वर्षो के संघर्ष के बाद मिलता है तो देर भले होगा लेकिन आश्रित परिजनों के साथ न्याय होगा नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने विश्वास व्यक्त किया है कि जल्दी ही सरकार द्वारा आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment