सहायक शिक्षकों को शिक्षकों व व्याख्याता के समानुपातिक वेतन व महंगाई भत्ता जल्दी देने कि माँग को रखा गया प्रमुखता के साथ

रायपुर - टीचर्स एसोसियेशन,शालेय शिक्षक संघ व नवीन शिक्षक संघ द्वारा सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अंतर्गत संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे 25 जुलाई से केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता के माँग को लेकर अनिश्चितकालिन आंदोलन का आगाज किया जो 31 जुलाई को तीनो नेतृत्व कर्ता ने सोची समझी रणनीति के तहत अनिश्चितकालिन आंदोलन को स्थगित किया आंदोलन स्थगन के तत्काल बाद राज्य सरकार के मंत्रिमण्डल के महत्वपूर्ण सदस्य वाणिज्य व आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी व शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम जी से निष्पक्ष बैनर सामूहिक नेतृत्व के प्रतिनिधि मंडल के मुलाकात के बाद माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग छ. ग.शासन के बुलावे के बाद हुए बैठक मे निष्पक्ष बैनर सामूहिक नेतृत्व के संयोजक टीचर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी के द्वारा लम्बित महंगाई व गृह भत्ता,पुरानी पेंशन पर जल्दी निर्णय लेने व वेतन मे किये जा रहे कटौती निर्देश को निरस्त करने कि माँग को प्रमुखता से रखा वहीं बैठक मे शामिल नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान व पेंशन निर्धारण करने व सहायक शिक्षकों एलबी को शिक्षक एलबी व व्याख्याता एलबी के समानुपातिक वेतन देने कि माँग को पुरजोर तरीके से रखते शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे जल्दी निर्णय लेने कि माँग को प्रमुखता से रखा साथ बैठक मे शामिल नवीन शिक्षक संघ के सामान्य सदस्य व सहायक शिक्षक बसंत गायकवाड ने शासन द्वारा वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित कमेटी के पाँच महीने बाद भी कोई रिपोर्ट नहीं आने व निर्णय नहीं लेने पर बैठक मे शामिल उच्च अधिकारियो का ध्यानाकर्षण कर सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए जल्दी हि निर्णय लेने कि माँग किया गया।
बैठक मे शामिल अधिकारियो ने वेतन कटौती के लिए जारी आदेश को निरस्त कर अवकाश मे समायोजन करने कि व महंगाई भत्ता,पेंशन व वेतन विसंगति दूर करने के संबंध मे टीचर्स एसोसियेशन,शालेय शिक्षक संघ व नवीन शिक्षक संघ द्वारा रखे गए माँग को बिंदु वार माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने कि बात कहीं जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग कि समस्या को जल्दी हि निराकरण किया जा सके बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,गिरीश साहू,सुधीर प्रधान,मनोज सनाढ्य, आयुष पिल्लै,बसन्त गायकवाड शामिल थे
No comments:
Post a Comment