पहले एक माननीय के नेतृत्व मे स्वागत हुआ था 5% मे और अब एक माननीय मे नेतृत्व मे स्वागत किया गया 6% मे स्वागत करवाने वाले माननीय वही बस हुआ इतना है कि स्वागत करने वालों का चेहरा बदल गया है समयानुसार किरदार बदलते रहते है
नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि पहले एक माननीय के नेतृत्व मे स्वागत हुआ था 5% मे और अब एक माननीय मे नेतृत्व मे स्वागत किया गया 6% मे स्वागत करवाने वाले माननीय वही बस हुआ इतना है कि स्वागत करने वालों का चेहरा बदल गया है समयानुसार किरदार बदलते रहते है
टीचर्स
एसोसियेशन,शालेय शिक्षक संघ व नवीन शिक्षक संघ के सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के अनिश्चितकालिन आंदोलन मे साथ न अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने दिया न ही अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने दिया अगर समय रहते दोनों गुट सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर के संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व विकास सिंह राजपूत के बनाये रणनीति मे शामिल होते तो आज राज्य सरकार 12% महंगाई भत्ता व सातवे वेतनमान के आधार पर गृह भत्ता देने बाध्य होती चिड़िया चुग गई खेत तब थाली पीटने से क्या फायदा शिक्षक संगठनों के द्वारा किये गए अनिश्चितकालिन आंदोलन को साथ नहीं देने का परिणाम आज सबके सामने है सभी कर्मचारीयों के भावना के अनुरूप मौका रहते साथ देते तो परिणाम भी बेहतर रहता राज्य सरकार द्वारा जो आज 6% महंगाई भत्ता जारी किया गया है वो कर्मचारीयों के साथ छल है कर्मचारीयों के हक मे डाका डाला गया है सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर शिक्षक एलबी संवर्ग के हित के साथ -साथ केंद्र के समान महंगाई व गृह भत्ता के लिए जल्दी ही रणनीति बनाकर सभी समान विचारधारा वाले संघ के को एकजुट कर निर्णयक संघर्ष का आगाज करेंगे सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर को अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन व महासंघ सहित किसी भी संगठन से परहेज नहीं है हम सभी से एकजुट होकर निर्णयक संघर्ष करने के लिए प्रयासरत है और हमें विश्वास है कि जल्दी ही सभी कर्मचारी संगठन सामूहिक नेतृत्व निष्पक्ष बैनर मे आकर सरकार से निर्णायक संघर्ष करेंगे ।
No comments:
Post a Comment