Wednesday, September 10, 2025
शिक्षमंत्री ने लिया संज्ञान विभाग ने सुधरी गलती शनिवार सुबह स्कूल संचालन का हुआ आदेश जारी 30 दिनों की अर्जित अवकाश की उठी मांग
रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के दिशा निर्देश शनिवार स्कूल संचालन 10 से 4 बजे तक करने के बाद छ. ग. के शिक्षकों मे भारी आक्रोश पनप गया था अधिकांश शिक्षक संगठनों ने विभिन्न माध्यन से विरोध दर्ज शासन तक कराया गया शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, समग्र सहायक शिक्षक फेडरेशन सहित नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा प्रतिदिन शनिवार सुबह संचालन की मांग को लेकर सोशल मिडिया, मांग पत्र के माध्यम से अभियान चलाया था जिस पर शिक्षामंत्री जी व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संज्ञान लेकर शनिवार सुबह शाला संचालन करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की शनिवार शाला संचालन 10से 4 बजे वाले अपने आदेश को वापस लेकर विभाग ने अपनी गलती को सुधारते हुए 7.30 से 11.30 तक शनिवार को शाला संचालन करने आदेश जारी कर दिया गया है सुबह शाला संचालन करने से स्कूली विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम, योगा, खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों द्वारा करवाया जाता है जिससे विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास मे लाभदायक हो विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की प्रदेश के अन्य समस्त कर्मचारियों को प्रति वर्ष लगभग 52 शनिवार अवकाश के साथ साथ 30 दिनों का अर्जित अवकाश प्रदान किया जाता वही पर शिक्षक संवर्ग को विभिन्न कार्यों, प्रशिक्षणो व 5 रविवार सहित 45 दिनों का ग्रीष्म कालीन अवकाश के साथ मात्र 10 दिनों का अर्जित अवकाश प्रदान किया जाता है जिस पर अब विभाग को मंथन करने की आवश्यकता है नवीन शिक्षक संघ द्वारा लगातार अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30 दिनों की अर्जित अवकाश देने की मांग को उठाया जा रहा है नवीन शिक्षक संघ के उमा जाटव,गिरीश साहू, गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर, नंदिनी देशमुख, ज्योति सक्सेना, रूपा साहू, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे, सतीस टंडन, चंद्र शेखर रात्रे, राजेश शुक्ला, मनोज चंद्रा, शंकर लाल भार्गव, ब्रिज नारायण मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है की नवीन शिक्षक संघ के द्वारा किये जा रहे 30दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को जल्दी ही शासन द्वारा स्वीकार कर लिया जायेगा तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा लगातार शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को विभिन्न माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment