Friday, September 19, 2025

सर्विस बुक संधारण विभाग का कार्य है कोई भी शिक्षक संवर्ग न दे किसी भी कर्मचारी को रिश्वत

 सर्विस बुक संधारण विभाग का कार्य है कोई भी शिक्षक संवर्ग न दे किसी भी कर्मचारी को रिश्वत 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के महिला प्रकोष्ठ के फायर ब्रांड नेत्री गंगा शरण पासी ने रिश्वत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है गंगा शरण पासी का स्पष्ट कहना है की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं छ. ग. यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व मे जीरो करप्शन का मुहीम पुरे देश व छ. ग. प्रदेश मे चलाया जा रहा है यहाँ तक की हमारे प्रधानमंत्री जी का नारा न खाऊंगा न खाने दूंगा भ्रष्ट्राचार के जड़ पर करारा प्रहार है हम नवीन शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी किसी भी प्रकार के रिश्वतखोरी का विरोध पुरे प्रदेश मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे करते आ रहे है पुरे प्रदेश मे शिक्षक संवर्ग के सर्विस बुक संधारण का कार्य कई वर्षो से लंबित है सर्विस बुक संधारण के लिए उच्च कार्यालय द्वारा कई बार आदेश जारी होने के बाद भी अधिकांश जिला व ब्लॉक मे शिक्षक संवर्ग के सर्विस बुक संधारण पूर्ण नही हुआ है कई शिक्षक लगातार शिकायत कर रहे है की बिना रिश्वत के सर्विस बुक संधारण पूर्ण नही हो पा रहा है इस पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी गंगा शरण पासी ने प्रदेश सचिव गिरीश साहू से चर्चा किया जिस पर प्रदेश सचिव ने बताया की सर्विस बुक संधारण का कार्य पूर्ण रूप से विभाग का है इसके लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी प्रकार के राशि रिश्वत के रूप मे नही देना है महिला प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी गंगा शरण ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग से अपील किया है की सर्विस बुक संधारण सहित किसी भी कार्य के लिए रिश्वत न दे कर भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहीम मे शासन व नवीन शिक्षक संघ का सहयोग करे अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी सर्विस बुक संधारण के लिए राशि की मांग करे तो उच्च अधिकारियो से पुरे साक्ष्य के साथ शिकायत जरूर करे और उच्च अधिकारियो से भी अपील है की शिक्षक संवर्ग को सर्विस बुक संधारण सहित किसी भी प्रकार के कार्य के लिए रिश्वत देने  की जरूरत न पड़े इसलिए जिला /ब्लॉक / संकुल स्तरीय शिविर लगाकर समय सीमा मे शिक्षक संवर्ग की समस्याओ का समाधान करे।

No comments:

Post a Comment