क्रमोन्नति वेतनमान की मांग शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से संगठन प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाक़ात

रायपुर - श्रमती सोना साहू सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर एक ही पद मे दस वर्ष पूर्ण करने पर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने के साथ साथ पंचायत व शिक्षा विभाग से लंबित एरियर्स राशि भुगतान करने की मांग किया जिस पर हाईकोर्ट ने श्रीमती सोना साहू के मांग को जायज मानते हुए क्रमोन्नति वेतनमान के साथ साथ पंचायत व शिक्षा विभाग को लंबित एरियर्स राशि को भुगतान करने का आदेश जारी किया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे एसएलपी दाखिल किया जिसे सुप्रीम कोर्ट के पहली ही सुनवाई मे ख़ारिज कर दिया गया विभाग द्वारा प्रस्तुत एसएलपी ख़ारिज होने के बाद श्रीमती सोना साहू जी को क्रमोन्नति वेतनमान एरियर्स सहित प्रदान किया जिसके बाद प्रदेश के हजारों शिक्षक श्रीमती सोना साहू जी की तरह एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर हाईकोर्ट मे याचिका दायर किया है हाईकोर्ट द्वारा शिक्षक संवर्ग के पक्ष मे फैसला भी दिया जा रहा है जिसे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अमान्य किया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश के हजारों शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए विभाग व कोर्ट का लगातार चक़्कर लगाना पड़ रहा है साथ ही एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान नही देने के कारण शिक्षक संवर्ग को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से मुलाक़ात कर पंचायत व शिक्षा विभाग को मिलाकर एक ही पद मे दस वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से निवेदन किया की श्रीमती सोना साहू जी की तरह पात्र समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए लंबित एरियर्स राशि सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने की निवेदन किया जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षक एलबी संवर्ग को कोर्ट कचहरी का बार बार चक़्कर काटने से राहत मिल सके प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू, अनिल मार्कण्डेय, अशोक देवांगन शामिल थे क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जी छ. ग. शासन से मुलाक़ात करेंगे।
No comments:
Post a Comment