Friday, September 5, 2025

सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग को 30दिनों की अर्जित अवकाश की मांग संचालक ने भेजा शासन को 7.30 से 11.30 तक शनिवार स्कूल संचालन का प्रस्ताव जल्दी ही होगा निर्णय



 

रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को 10 से 4 बजे तक स्कूल संचालन करने हेतु समस्त जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है जिसके बाद अधिकांश जिलों मे सुबह स्कूल संचालन के स्थान पर 10 बजे से  4 बजे तक किया जा रहा है अधिकारियो द्वारा दबाव भी डाला जा रहा है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा लगातार सोशल मिडिया व अखबारों के माध्यम से विरोध दर्ज कराकर इस अव्यवहारिक निर्णय का विरोध किया जा रहा है साथ नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को शनिवार सुबह स्कूल संचालन एवं शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश के लिए निवेदन पत्र प्रेषित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान मे रखते हुए शनिवार को 10 से 4 बजे के स्थान पर सुबह 7.30 से 11.30 तक सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग के हित मे शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों की अर्जित अवकाश प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है की सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी मिला है की संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने शासन को सुबह स्कूल संचालन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने विश्वास व्यक्त किया है सुबह स्कूल संचालन के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव पर शासन जल्दी ही निर्णय लेंगे सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को लेकर जल्दी ही माननीय शिक्षा मंत्री जी से नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रतिनिधि मंडल मुलाक़ात करेंगे

No comments:

Post a Comment