44 प्रधान पाठक व प्राचार्य के रोके गए वेतन को देने एवं शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से किया संघ प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकत

दुर्ग - मिशन लाइफ पोर्टल पर नोटिफिकेशन अपलोड नही करने वाले दुर्ग,धमधा, पाटन के 44 स्कूलो के प्रधान पाठक व प्रचार्यो का माह अगस्त का वेतन जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग द्वारा रोक दिया गया है वही शिक्षकों को अनेक प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों को करने विभागीय अधिकारियो द्वारा लगातार दबाव डाला जा रहा है जिसके कारण शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है वही अन्य शासकीय कर्मचारियो को प्रति शनिवार अवकाश शासन द्वारा दिया जाता है वही पर शिक्षक संवर्ग को शनिवार को सुबह स्कूल संचालन को भी विभागीय अधिकारियो द्वारा बंद कर अन्य सामान्य दिनों की तरह 10 से 4 बजे तक स्कूल संचालन का दबाव डालकर शिक्षकों का मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है जिसके कारण शिक्षकों के मन मे शासन के इस निर्णय से अत्यधिक आक्रोश है युक्तिक्तकरण, पुरे दिन शनिवार शाला संचालन, कोर्ट का हवाला देकर पदोन्नति प्रक्रिया बाधित करने, शिक्षक संवर्ग के लिए ही VSK हाजरी ऐप डाऊनलोड करने दबाव सहित कई प्रकार के शिक्षकों के हित के विरुद्ध लगातार शासन द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है वही कोर्ट के आदेश के बाद भी श्रीमती सोना साहू जी की तरह सभी पात्र शिक्षकों को कर्मोंनती वेतनमान नही दिया जा रहा है अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30दिनों के अर्जित अवकाश से शिक्षकों को वंचित रखा गया है जिससे प्रतीत होता है की शासन शिक्षकों के शोषण लगातार कर रहे है अभी तक युक्तियुक्तकरण मे सैंकड़ो गड़बड़ी विभिन्न ब्लाक व जिलों से सामने आया है लेकिन शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को एक सिरे से अमान्य किये जा रहे है जबकि इसके ठीक उलट शासन को गड़बड़ी करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही किया जाना चाहिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा लगातार प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे विरोध किया जा रहा है उसी परिपेक्ष्य मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी जिला अध्यक्ष संजय मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व मे जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपकर मिशन लाइफ पोर्टल मे वर्तमान मे नोटिफिकेशन अपलोड कर चुके समस्त प्रधान पाठक व प्रचार्यो का अगस्त माह का रुके हुए वेतन को भुगतान करने, शनिवार सुबह शाला संचालन करने के लिए निर्देश जारी करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, अवकाश के समय किये गए कार्यों को सेवा पुस्तिका मे अर्जित अवकाश को संधारित करने, दुर्ग ब्लॉक के शिक्षकों का GPF कटौती एनपीएस की तरह किया जा रहा है जिसमे सुधार सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौपते समय प्रतिनिधि मंडल मे नंदिनी देशमुख, रूपा साहू, नागवंशी सर, राकेश धनकर, मणिकांत मरकाम, अशोक साव, ललन प्रसाद, शशिलता साहू आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment