Tuesday, September 9, 2025

युक्तियुक्तकरण व गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों के लंबित वेतन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान की मांग



दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश सचिव गिरीश साहू एवं जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने बताया है की दुर्ग जिले मे कार्यरत कुछ शिक्षक संवर्ग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर अपना इलाज अस्पताल मे भर्ती होकर करवा  रहे है जो चिकित्सा अवकाश पर है वही युक्तियुक्तकरण के पश्चात अपने लिए न्याय की मांग करते हुए हाईकोर्ट मे याचिका दायर कर संबंधित अधिकारियो के पास अभ्यावेदन प्रस्तुत करने वाले शिक्षक संवर्ग को दो से तीन माह का वेतन भुगतान नही हुआ है ऐसे गंभीर बीमारी व युक्तियुक्तकरण से पीड़ित शिक्षक संवर्ग के लंबित वेतन भुगतान की मांग नवीन शिक्षक संघ ने किया है ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा, दुर्ग दीपक साहू व पाटन जागेश्वर चंद्राकर ने बताया की तीनो विकास खंड मे शिक्षक संवर्ग को अपने इलाज अस्पताल मे अपने ही द्वारा राशि लगाकर करवाया गया है ऐसे शिक्षक संवर्ग का चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के लिए चाहे गए दस्तावेज जमा करने के बाद भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान नही हो पाया है ऐसे शिक्षक संवर्ग को जल्दी ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि की भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ ने जिला  शिक्षाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश पदाधिकारी अमितेश तिवारी, नंदिनी देशमुख, रूपा साहू, शशिकला साहू, नागवंशी जी, राकेश धनकर, मणिकांत मरकाम, अशोक साव, ललन प्रसाद, आदि शामिल थे

No comments:

Post a Comment