Wednesday, September 24, 2025

शिक्षकों के निजी मोबाईल को अधिकारियो ने बना दिया सरकारी मोबाईल शासन ने मोबाईल दिया और न ही मोबाईल को रिचार्ज करने राशि


 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की ऑनलाइन उपस्थिति शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित समस्त शासकीय कार्य करने वाले कर्मचारियों की होनी चाहिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से कोई भी शिक्षक इंकार नही कर रहे है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश शिक्षकों व विद्यार्थियों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना है इस आदेश का सभी शिक्षक स्वागत करते है क्योंकि पुरे भारत मे एकमात्र कर्मचारी शिक्षक ही है जो घंटी बजाकर स्कूल मे प्रवेश करते है और घंटी बजाकर स्कूल से सीधे अपने घर के लिए निकलते है जिससे स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चों सहित आम जन मानस को पता चल जाता है की शिक्षक स्कूल आ गए और अब घर जा रहे है ऐसे ईमानदार शिक्षक संवर्ग पर आये दिन विभागीय अधिकारियो द्वारा लगातार निरीक्षण के नाम पर लगातार अखबारों के माध्यम से सवाल उठाये जा रहे है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की हम भी मानते है की लगभग 10% शिक्षक समय पर स्कूल नही आ रहे है और स्कूल मे पढ़ा नही रहे है ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही होना चाहिए लेकिन 90% शिक्षक संवर्ग ईमानदारी से कार्य कर रहे है और किसी दिन देर हो जाये तो भी निरीक्षणकर्ता अधिकारियो को प्रधान पाठक, अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों से उपरोक्त शिक्षकों के संबंध मे पूरी जानकारी लेकर ही नोटिश जारी करना चाहिए निजी मोबाईल से ऑनलाइन कार्यों के संबंध मे बताया की शासन प्रशासन मे उच्च पदों पर बैठे अधिकारियो ने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए आये दिन कुछ न कुछ नया योजना लॉन्च करते है और वो भी मोबाईल ऐप या ऑनलाइन माध्यम से चाहे राजस्व विभाग जाति प्रमाण पत्र बनाना हो, वित्त विभाग का आर्थिक सर्वेक्षण करना हो, निर्वाचन आयोग का बीएलओ व अभिहित अधिकारी का कार्य हो, स्वास्थ्य विभाग का विद्यार्थियों के जाँच व दवाई वितरण का कार्य हो,एक पेड़ मां के नाम, पालक बैठक के बाद फोटो अपलोड,पंचायत विभाग से सांसद खेल महोत्सव स्कूल शिक्षा विभाग से छात्रवृत्ति कार्य, माध्यन्ह भोजन कार्य, पुस्तक वितरण, पुस्तक स्केनिंग कार्य, साईकल वितरण कार्य शिक्षक उपस्थिति कार्य, विद्यार्थी उपस्थिति कार्य, परीक्षा के लिए प्रश्न पेपर का कार्य, परीक्षा पश्चात मूल्यांकन से प्राप्ताँक को दर्ज करने का कार्य सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए शिक्षकों को अपने निजी मोबाईल का इस्तेमाल करना पड़ता है इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को न तो आज किसी भी प्रकार का मोबाईल दिया गया और न ही मोबाईल को चलाने के लिए कोई रिचार्ज हेतु राशि दिया गया है लेकिन उपरोक्त विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने हेतु दबाव बनाया जाता है और नही करने पर वेतन रोकने सहित अनुशानात्मक कार्यवाही की धमकी दिया जाता है एक शिक्षक का निजी मोबाईल पूर्णतः सरकारी मोबाईल बन गया है और आजकल देखने को मिल रहा है की विभिन्न तरिके से ठगी करने वाले लोगो द्वारा साइबर हमला कर मोबाईल को हैंग कर रहे है बैंक मे रखे जमा राशि को एक झटके मे साइबर फ्राड करने वाले लोगो द्वारा उड़ा दिया जाता है इसकी सुरक्षा की गारंटी कोई विभाग व अधिकारियो द्वारा नही लिया जाता है इसलिए शिक्षकों के मन मे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्य करते हुए अपने साथ धोखाधडी न हो यही भय हमेशा रहता है क्योंकि विभाग व अधिकारियो द्वारा दीक्षा ऐप, निष्ठा ऐप, विनोबा ऐप, एमडीएम ऐप, स्वछता ऐप, वींएसके ऐप, सहित कई प्रकार के ऐप डाऊनलोड करवाये जाते है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा की किसी भी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थित दर्ज करने, विभिन्न प्रकार के ऐप डाऊनलोड करने व विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन करने से तनिक भी एतराज नही है बस विभाग को सभी शिक्षकों के लिए एक स्मार्ट मोबाईल व मोबाईल को चलाने के लिए पर्याप्त डेटा पैक उपलब्ध कराना चाहिए शिक्षकों के निजी मोबाईल को सरकारी मोबाईल बनाने के बजाय निजी मोबाईल ही रहने दिया जाय इस पर छ.ग.शासन व अधिकारियो को विचार करना चाहिए साथ ही बेमेतरा जिला साजा ब्लॉक के एक प्रधान पाठक श्री कमलेश बिसेन द्वारा उठाये गए सवाल का जवाब विभागीय अधिकारियो को देना चाहिए

Tuesday, September 23, 2025

केसलेस इलाज आवश्यक शासकीय कर्मचारियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के लिए पड़ता है भटकना नवीन शिक्षक संघ की लगातार प्रयास जारी संचालक स्वास्थ्य विभाग को सौंपा ज्ञापन

 

रायपुर -संचालक स्वास्थ्य विभाग छ. ग. शासन नवा रायपुर अटल नगर को को प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के केसलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा ज्ञापन सौपा गया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मांग पत्र सौपने के बाद कहा की प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केसलेस इलाज की सुविधा बहुत जरूरी है केसलेस इलाज के आभाव मे पीड़ित कर्मचारी एवं उनके आश्रित परिजन को भारी आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर, ज्योति सक्सेना, नंदिनी देशमुख, रूपा साहू ने कहा की शासकीय कर्मचारी या आश्रित परिजन बीमार या दुर्घटना होने पर सुविधा सम्पन्न महंगे निजी अस्पतालो मे इलाज कराते है तो सबसे पहले अस्पताल मे राशि जमा करते है फिर इलाज पूर्ण हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी होने इलाज मे खर्च हुए भारी भरकम राशि को अपने जमीन, घर, गहने बेचकर या गिरवी रखकर चुकाते है उसके बाद पीड़ित कर्मचारी चिकत्सा प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने के लिए विभागीय चक़्कर लगातार काटते काटते परेशान हो जाते है तब कही जाकर सालभर बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति की लगभग 70% के आसपास की राशि पीड़ित कर्मचारियो को भुगतान होता है कई ऐसे कर्मचारी तो राशि के आभाव मे अपने व अपने आश्रित परिजन का इलाज सुविधा सम्पन्न अस्पताल मे नही करवा पाते जिससे उनको शारीरिक व आर्थिक दोनों नुकसान का सामना करना पड़ता है प्रदेश पदाधिकारी  गिरीश साहू,चंद्र शेखर रात्रे,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे, मनोज चंद्रा, शंकर लाल भार्गव, दुष्यन्त कुम्भकार, राजेश शुक्ला, ब्रिज नारायण मिश्रा, अमितेश तिवारी, सतीस टंडन, नरेश गुप्ता,आदि ने आगे कहा की आखिर राज्य शासन इलाज के बाद पीड़ित कर्मचारियो को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की राशि भुगतान करते ही है जिसको प्राप्त करने के लिए पीड़ित कर्मचारियो को अनेको बार विभागीय कार्यालय का चक़्कर काटना पड़ता है खर्च हुए राशि की मात्र 70% राशि ही भुगतान प्राप्त कर पाते है जिससे कर्मचारियों को मानसिक, आर्थिक व शारीरिक परेशानियों का सामना इलाज से उबरने के पश्चात करना पड़ता है इसलिए प्रदेश सरकार को चाहिए की प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों का सुविधा सम्पन्न अस्पतालो मे शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजनों का केसलेस इलाज के लिए शासनादेश लागु किया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अपने व अपने आश्रित परिजनों का इलाज बिना किसी परेशानियों के  सुविधा सम्पन्न अस्पतालो मे सहजता से करवा सके संजीव मानिकपुरी, चंद्रिका पाण्डेय, वेदप्रकाश साहू, छंन्नू लाल साहू, रमन शर्मा, अमित मैसी, वेदराम साहू, हरिकांत अग्निहोत्री, सैय्यद रफीक, प्रकाश झा, लोकेश साहू, लीलेश्वर महावे, मुकेश यादव,सावंत यादव ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो के लिए केसलेस इलाज को अत्यंत आवश्यक बताया और कहा की प्रदेश सरकार के संवेदन शील मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी को जल्दी ही केसलेस इलाज के संबंध मे निर्णय लेना चाहिए सभी कर्मचारी संगठनों, शिक्षकों व समस्त शासकीय कर्मचारियों को नवीन शिक्षक संघ के द्वारा किये जा रहे केसलेस इलाज के प्रयास मे सहयोग करना चाहिए जिससे केसलेस इलाज के लिए सरकार पर दबाव पड़ सके प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा की

केसलेस इलाज के लिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का संघर्ष सफलता प्राप्त करने तक जारी रहेगा।

Saturday, September 20, 2025

क्रमोन्नति वेतनमान की मांग शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से संगठन प्रतिनिधिमंडल ने किया मुलाक़ात



रायपुर - श्रमती सोना साहू सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग द्वारा हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दाखिल कर एक ही पद मे दस वर्ष पूर्ण करने पर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने के साथ साथ पंचायत व शिक्षा विभाग से लंबित एरियर्स राशि भुगतान करने की मांग किया जिस पर हाईकोर्ट ने श्रीमती सोना साहू के मांग को जायज मानते हुए क्रमोन्नति वेतनमान के  साथ साथ पंचायत व शिक्षा विभाग को लंबित एरियर्स राशि को भुगतान करने का आदेश जारी किया जिसके बाद शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे एसएलपी दाखिल किया जिसे सुप्रीम कोर्ट के पहली ही सुनवाई मे ख़ारिज कर दिया गया विभाग द्वारा प्रस्तुत एसएलपी ख़ारिज होने के बाद श्रीमती सोना साहू जी को क्रमोन्नति वेतनमान एरियर्स सहित प्रदान किया जिसके बाद प्रदेश के हजारों शिक्षक श्रीमती सोना साहू जी की तरह एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर हाईकोर्ट मे याचिका दायर किया है हाईकोर्ट द्वारा शिक्षक संवर्ग के पक्ष मे फैसला भी दिया जा रहा है जिसे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अमान्य किया जा रहा है जिसके कारण प्रदेश के हजारों शिक्षकों को अपने अधिकार के लिए विभाग व कोर्ट का लगातार चक़्कर लगाना पड़ रहा है साथ ही एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान नही देने के कारण शिक्षक संवर्ग को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध मे नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे  स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से मुलाक़ात कर पंचायत व शिक्षा विभाग को मिलाकर एक ही पद मे दस वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त पात्र शिक्षक एलबी संवर्ग को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए स्कूल शिक्षा सचिव छ. ग. शासन से निवेदन किया की श्रीमती सोना साहू जी की तरह पात्र समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए लंबित एरियर्स राशि सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने की निवेदन किया जिससे प्रदेश के हजारों शिक्षक एलबी संवर्ग को कोर्ट कचहरी का बार बार चक़्कर काटने से राहत मिल सके प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू, अनिल मार्कण्डेय, अशोक देवांगन शामिल थे क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री जी छ. ग. शासन से मुलाक़ात करेंगे।

Friday, September 19, 2025

सर्विस बुक संधारण विभाग का कार्य है कोई भी शिक्षक संवर्ग न दे किसी भी कर्मचारी को रिश्वत

 सर्विस बुक संधारण विभाग का कार्य है कोई भी शिक्षक संवर्ग न दे किसी भी कर्मचारी को रिश्वत 

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के महिला प्रकोष्ठ के फायर ब्रांड नेत्री गंगा शरण पासी ने रिश्वत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है गंगा शरण पासी का स्पष्ट कहना है की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं छ. ग. यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व मे जीरो करप्शन का मुहीम पुरे देश व छ. ग. प्रदेश मे चलाया जा रहा है यहाँ तक की हमारे प्रधानमंत्री जी का नारा न खाऊंगा न खाने दूंगा भ्रष्ट्राचार के जड़ पर करारा प्रहार है हम नवीन शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारी किसी भी प्रकार के रिश्वतखोरी का विरोध पुरे प्रदेश मे नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे करते आ रहे है पुरे प्रदेश मे शिक्षक संवर्ग के सर्विस बुक संधारण का कार्य कई वर्षो से लंबित है सर्विस बुक संधारण के लिए उच्च कार्यालय द्वारा कई बार आदेश जारी होने के बाद भी अधिकांश जिला व ब्लॉक मे शिक्षक संवर्ग के सर्विस बुक संधारण पूर्ण नही हुआ है कई शिक्षक लगातार शिकायत कर रहे है की बिना रिश्वत के सर्विस बुक संधारण पूर्ण नही हो पा रहा है इस पर महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी गंगा शरण पासी ने प्रदेश सचिव गिरीश साहू से चर्चा किया जिस पर प्रदेश सचिव ने बताया की सर्विस बुक संधारण का कार्य पूर्ण रूप से विभाग का है इसके लिए किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी प्रकार के राशि रिश्वत के रूप मे नही देना है महिला प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी गंगा शरण ने प्रदेश के समस्त शिक्षक संवर्ग से अपील किया है की सर्विस बुक संधारण सहित किसी भी कार्य के लिए रिश्वत न दे कर भ्रष्ट्राचार को समाप्त करने की राष्ट्रव्यापी मुहीम मे शासन व नवीन शिक्षक संघ का सहयोग करे अगर कोई भी अधिकारी व कर्मचारी सर्विस बुक संधारण के लिए राशि की मांग करे तो उच्च अधिकारियो से पुरे साक्ष्य के साथ शिकायत जरूर करे और उच्च अधिकारियो से भी अपील है की शिक्षक संवर्ग को सर्विस बुक संधारण सहित किसी भी प्रकार के कार्य के लिए रिश्वत देने  की जरूरत न पड़े इसलिए जिला /ब्लॉक / संकुल स्तरीय शिविर लगाकर समय सीमा मे शिक्षक संवर्ग की समस्याओ का समाधान करे।

Wednesday, September 10, 2025

शिक्षमंत्री ने लिया संज्ञान विभाग ने सुधरी गलती शनिवार सुबह स्कूल संचालन का हुआ आदेश जारी 30 दिनों की अर्जित अवकाश की उठी मांग

 रायपुर - लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के दिशा निर्देश शनिवार स्कूल संचालन 10  से 4 बजे तक करने के बाद छ. ग. के शिक्षकों मे भारी आक्रोश पनप गया था अधिकांश शिक्षक संगठनों ने विभिन्न माध्यन से विरोध दर्ज शासन तक कराया गया शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, समग्र सहायक शिक्षक फेडरेशन सहित नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा प्रतिदिन शनिवार सुबह संचालन की मांग को लेकर सोशल मिडिया, मांग पत्र के माध्यम से अभियान चलाया था जिस पर शिक्षामंत्री जी व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा संज्ञान लेकर शनिवार सुबह शाला संचालन करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की शनिवार शाला संचालन 10से 4 बजे वाले अपने आदेश को वापस लेकर विभाग ने अपनी गलती को सुधारते हुए 7.30 से 11.30 तक शनिवार को शाला संचालन करने आदेश जारी कर दिया गया है सुबह शाला संचालन करने से स्कूली विद्यार्थियों को शारीरिक व्यायाम, योगा, खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षकों द्वारा करवाया जाता है जिससे विद्यार्थियों सर्वांगीण विकास मे लाभदायक हो विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की प्रदेश के अन्य समस्त कर्मचारियों को प्रति वर्ष लगभग 52 शनिवार अवकाश के साथ साथ 30 दिनों का अर्जित अवकाश प्रदान किया जाता वही पर शिक्षक संवर्ग को विभिन्न कार्यों, प्रशिक्षणो व 5 रविवार सहित 45 दिनों का ग्रीष्म कालीन अवकाश के साथ मात्र 10 दिनों का अर्जित अवकाश प्रदान किया जाता है जिस पर अब विभाग को मंथन करने की आवश्यकता है नवीन शिक्षक संघ द्वारा लगातार अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30 दिनों की अर्जित अवकाश देने की मांग को उठाया जा रहा है नवीन शिक्षक संघ के उमा जाटव,गिरीश साहू, गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर, नंदिनी देशमुख, ज्योति सक्सेना, रूपा साहू, दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी, रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे, सतीस टंडन, चंद्र शेखर रात्रे, राजेश शुक्ला, मनोज चंद्रा, शंकर लाल भार्गव, ब्रिज नारायण मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है की नवीन शिक्षक संघ के द्वारा किये जा रहे 30दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को जल्दी ही शासन द्वारा स्वीकार कर लिया जायेगा तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा लगातार शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को विभिन्न माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।

Tuesday, September 9, 2025

युक्तियुक्तकरण व गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों के लंबित वेतन व चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान की मांग



दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश सचिव गिरीश साहू एवं जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने बताया है की दुर्ग जिले मे कार्यरत कुछ शिक्षक संवर्ग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर अपना इलाज अस्पताल मे भर्ती होकर करवा  रहे है जो चिकित्सा अवकाश पर है वही युक्तियुक्तकरण के पश्चात अपने लिए न्याय की मांग करते हुए हाईकोर्ट मे याचिका दायर कर संबंधित अधिकारियो के पास अभ्यावेदन प्रस्तुत करने वाले शिक्षक संवर्ग को दो से तीन माह का वेतन भुगतान नही हुआ है ऐसे गंभीर बीमारी व युक्तियुक्तकरण से पीड़ित शिक्षक संवर्ग के लंबित वेतन भुगतान की मांग नवीन शिक्षक संघ ने किया है ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा, दुर्ग दीपक साहू व पाटन जागेश्वर चंद्राकर ने बताया की तीनो विकास खंड मे शिक्षक संवर्ग को अपने इलाज अस्पताल मे अपने ही द्वारा राशि लगाकर करवाया गया है ऐसे शिक्षक संवर्ग का चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के लिए चाहे गए दस्तावेज जमा करने के बाद भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान नही हो पाया है ऐसे शिक्षक संवर्ग को जल्दी ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि की भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ ने जिला  शिक्षाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया है प्रतिनिधिमंडल मे प्रदेश पदाधिकारी अमितेश तिवारी, नंदिनी देशमुख, रूपा साहू, शशिकला साहू, नागवंशी जी, राकेश धनकर, मणिकांत मरकाम, अशोक साव, ललन प्रसाद, आदि शामिल थे

Monday, September 8, 2025

44 प्रधान पाठक व प्राचार्य के रोके गए वेतन को देने एवं शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने सहित विभिन्न मांगो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से किया संघ प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकत



दुर्ग - मिशन लाइफ पोर्टल पर नोटिफिकेशन अपलोड नही करने वाले दुर्ग,धमधा, पाटन के 44 स्कूलो के प्रधान पाठक व प्रचार्यो का माह अगस्त का वेतन जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग द्वारा रोक दिया गया है वही शिक्षकों को अनेक प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों को करने विभागीय अधिकारियो द्वारा लगातार दबाव डाला जा रहा है जिसके कारण शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है वही अन्य शासकीय कर्मचारियो को प्रति शनिवार अवकाश शासन द्वारा दिया जाता है वही पर शिक्षक संवर्ग को शनिवार को सुबह स्कूल संचालन को भी विभागीय अधिकारियो द्वारा बंद कर अन्य सामान्य दिनों की तरह 10 से 4 बजे तक स्कूल संचालन का दबाव डालकर शिक्षकों का मानसिक व शारीरिक शोषण किया जा रहा है  जिसके कारण शिक्षकों के मन मे शासन के इस निर्णय से अत्यधिक आक्रोश है युक्तिक्तकरण, पुरे दिन शनिवार शाला संचालन, कोर्ट का हवाला देकर पदोन्नति प्रक्रिया बाधित करने, शिक्षक संवर्ग के लिए ही VSK हाजरी ऐप डाऊनलोड करने दबाव सहित कई प्रकार के शिक्षकों के हित के विरुद्ध लगातार शासन द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है वही कोर्ट के आदेश के बाद भी श्रीमती सोना साहू जी की तरह सभी पात्र शिक्षकों को कर्मोंनती वेतनमान नही दिया जा रहा है अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30दिनों के अर्जित अवकाश से शिक्षकों को वंचित रखा गया है जिससे प्रतीत होता है की शासन शिक्षकों के शोषण लगातार कर रहे है अभी तक युक्तियुक्तकरण मे सैंकड़ो गड़बड़ी विभिन्न ब्लाक व जिलों से सामने आया है लेकिन शिक्षकों के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य को एक सिरे से अमान्य किये जा रहे है जबकि इसके ठीक उलट शासन को गड़बड़ी करने वाले अधिकारियो पर कार्यवाही किया जाना चाहिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा लगातार प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे विरोध किया जा रहा है उसी परिपेक्ष्य मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी जिला अध्यक्ष संजय मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष दीपक साहू के नेतृत्व मे जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपकर मिशन लाइफ पोर्टल मे वर्तमान मे नोटिफिकेशन अपलोड कर चुके समस्त प्रधान पाठक व प्रचार्यो का अगस्त माह का रुके हुए वेतन को भुगतान करने, शनिवार सुबह शाला संचालन करने के लिए निर्देश जारी करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, अवकाश के समय किये गए कार्यों को सेवा पुस्तिका मे अर्जित अवकाश को संधारित करने, दुर्ग ब्लॉक के शिक्षकों का GPF कटौती एनपीएस की तरह किया जा रहा है जिसमे सुधार सहित विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौपते समय प्रतिनिधि मंडल मे नंदिनी देशमुख, रूपा साहू, नागवंशी सर, राकेश धनकर, मणिकांत मरकाम, अशोक साव, ललन प्रसाद, शशिलता साहू आदि उपस्थित थे

Friday, September 5, 2025

सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग को 30दिनों की अर्जित अवकाश की मांग संचालक ने भेजा शासन को 7.30 से 11.30 तक शनिवार स्कूल संचालन का प्रस्ताव जल्दी ही होगा निर्णय



 

रायपुर - स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को 10 से 4 बजे तक स्कूल संचालन करने हेतु समस्त जिला शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है जिसके बाद अधिकांश जिलों मे सुबह स्कूल संचालन के स्थान पर 10 बजे से  4 बजे तक किया जा रहा है अधिकारियो द्वारा दबाव भी डाला जा रहा है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा लगातार सोशल मिडिया व अखबारों के माध्यम से विरोध दर्ज कराकर इस अव्यवहारिक निर्णय का विरोध किया जा रहा है साथ नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को शनिवार सुबह स्कूल संचालन एवं शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश के लिए निवेदन पत्र प्रेषित कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान मे रखते हुए शनिवार को 10 से 4 बजे के स्थान पर सुबह 7.30 से 11.30 तक सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग के हित मे शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों की अर्जित अवकाश प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है की सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी मिला है की संचालक लोक शिक्षण संचालनालय ने शासन को सुबह स्कूल संचालन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया है नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने विश्वास व्यक्त किया है सुबह स्कूल संचालन के लिए लोक शिक्षण संचालनालय के प्रस्ताव पर शासन जल्दी ही निर्णय लेंगे सुबह स्कूल संचालन व शिक्षक संवर्ग को 30 दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को लेकर जल्दी ही माननीय शिक्षा मंत्री जी से नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रतिनिधि मंडल मुलाक़ात करेंगे

Wednesday, September 3, 2025

शनिवार 10 से 4 शाला संचालन आदेश रद्द कर शिक्षक संवर्ग के लिए अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30 दिनों की अर्जित अवकाश का निर्णय लिया जाय



रायपुर - लोकशिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन मंत्रालत रायपुर द्वारा जारी दिशा निर्देश के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिला शिक्षाधिकारियो द्वारा शनिवार शाला संचालन सुबह पाली के स्थान पर 10 से 4 बजे तक करने का अव्यवहारिक आदेश जारी किया जा रहा है जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, दुष्यन्त कुम्भकार, रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, राजेश शुक्ला, शंकर लाल भार्गव,प्रकाशचंद कांगे, अमितेश तिवारी, चंद्र शेखर रात्रे, मनोज चंद्रा, ब्रिज नारायण मिश्रा, नरेश गुप्ता सहित नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को 10 से 4 शाला संचालन किये जाने का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है की स्कूल शिक्षा विभाग को तुरंत शनिवार शाला संचालन 10 से 4 किये जाने वाले दिशा निर्देश को रद्द करना चाहिए और पूर्व की भांति 7.30 से 11.30 तक शाला संचालन के लिए समस्त जिला शिक्षधिकारियो को निर्देशित करना चाहिए जिससे स्कूली विद्यार्थियों को प्रातः काल योग, शारीरिक व्यायाम व विभिन्न खेलकूद कराया जा सके जो विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिया लाभदायक हो आगे चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, छंन्नू लाल साहू, रमन शर्मा, वेदराम साहू,चंद्रिका पाण्डेय, अमित मैसी,सतीस टंडन, देवकांत सिन्हा, नरेश चौहान, हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा की प्रत्येक शासकीय कर्मचारियों को 30दिनों की अर्जित अवकाश के साथ साथ प्रति शनिवार शासन द्वारा अवकाश दिया जाता है जिनकी संख्या लगभग 52 है वही शिक्षक संवर्ग को ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रदान किया जाता जो रविवार को जोड़कर 45 होता है जिसमे भी अधिकांश दिन शिक्षकों को विभागीय प्रशिक्षण सहित अन्य कार्यों मे संलग्न कर दिया जाता है जिससे ग्रीष्म कालीन अवकाश भी लगभग नही के बराबर होता है इस पर भी शासन को गंभीरता से विचार कर शिक्षक संवर्ग को भी अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह 30 दिनों के अर्जित अवकाश प्रदान करने हेतु निर्देश जारी किया जाना चाहिए शनिवार सुबह स्कूल संचालन व 30 दिनों के अर्जित अवकाश की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे सितंबर माह के 20 तारीख के पहले मांग पत्र विभागीय मंत्री व अधिकारियो को सौंपा जायेगा।