Tuesday, March 31, 2020

पहिली से आठवीं और नवमी व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन करने के निर्णय का नवीन शिक्षक संघ ने किया स्वागत

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने छ. ग. के माननीय मुख्यमंत्री जी के जनरल प्रमोशन करने के निर्णय के स्वागत करते हुए कहा कि  कोरोना वाइरस से होने वाले संक्रमण के खतरे को देखते हुए आपके द्वारा कक्षा पहिली से आठवीं व नवमी व ग्यारहवीं के अध्यनरत विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया ,इस निर्णय का नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ स्वागत करता है व इस साहसिक निर्णय के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता है,आपके इस निर्णय से इस विषम परिस्थिति में लाखों विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से बाहर निकलने में सहायक होगा,जनरल प्रमोशन करने के निर्णय का गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,ब्रिजनारायन मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,तुलेश ठाकुर,निर्मला पांडेय सहित समस्त शिक्षको ने स्वागत किया है,
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपित ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः आग्रह किया है  कि मध्यान्ह भोजन सूखा चावल व दाल वितरण 3 व 4 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद किसी भी तारीख को वितरण करने का निर्णय ले जिससे अभी वर्तमान में स्कूलो में पालको व बालको की अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकता है,छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस से निपटने आपके द्वारा कुशल प्रबन्धन किया गया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य में स्थिति  अभी पूर्ण नियंत्रण में है,आपके नेतृत्व में छ. ग.सरकार द्वारा गरीबो को राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चावल व दाल वितरण किया जा रहा जिससे छ. ग.राज्य में कोई भी नागरिक भूखा नही रहेगा,आपसे निवेदन है कि इस सब बातों पर गौर करते हुए आप मध्यान्ह भोजन के वितरण पर पुनर्विचार कर 3 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद मध्यान्ह भोजन हेतु चावल व दाल के वितरण का निर्णय लेंगे,कोरोना संकट से आपके नेतृत्व में छ. ग.राज्य कुशलता पूर्वक सामना कर रहा है इसलिए आपको व आपके पूरे मन्त्रिमण्डल को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की ओर से बहुत बहुत साधुवाद

Sunday, March 29, 2020

बच्चो को मध्यान्ह भोजन 15 अप्रेल के बाद दिया जाय,जिससे लॉक-डाउन का पालन हो सके व कोरोना वाइरस संक्रमण का खतरा भी न रहे


रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने एक बयान जारी कर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से अपील किया है कि कोरोना वाइरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए पूरे भारत मे लॉक-डाउन का निर्णय लिया गया है जिससे कोई भी नागरिक आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर नही निकल सकते इस लॉक-डाउन को एक तरह से कर्फ्यू भी माना गया है साथ ही आपके नेतृत्व में छ. ग.राज्य में लॉक-डाउन से किसी भी नागरिक को कोई तकलीफ न हो इस बात का ध्यान रखते हुए छ. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब परिवार को उचित-मूल्य दुकान के माध्यम से 35 किलो चावल निःशुल्क देने व केंद्र द्वारा भी 5 किलो चावल निःशुल्क देने का निर्णय लिया गया है इस निर्णय से छ. ग.प्रदेश के कोई भी नागरिक भूखा नही रहेगा,आपके नेतृत्व में छ. ग.राज्य में कोरोना वाइरस से निपटने बेहतर प्रबन्धन किया गया है,जिसके कारण छ. ग.राज्य में कोरोना वाइरस के बचाव के लिए प्रदेश के स्कूली बच्चों को 13 मार्च से ही छुट्टी दे दिया गया था,अभी वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो को सूखा चावल मध्यान्ह भोजन देने हेतु प्रत्येक स्कूलो को निर्देश दिया गया है जिससे स्कूल में पालक/बालक को आना पड़ेगा साथ ही हजारों शिक्षक,मध्यान्ह भोजन संचालन समिति के सदस्य,सफाई कर्मचारी एक साथ स्कूलो में इकठ्ठा होंगे जिससे कोरोना वाइरस संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा,अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय से नवीन शिक्षक संघ छ. ग.निवेदन करता है कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए सूखा चावल व दाल का वितरण 3 व 4 अप्रेल के बजाय 15 अप्रेल के बाद वितरण करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाय जिससे कोरोना वाइरस से होने वाले संक्रमण का खतरा न रहे,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस पर पुनर्विचार कर जल्दी ही निर्णय लेंगे।

Thursday, March 26, 2020

बचपन की यादें फिर होंगी ताजा,अब टी.वी.के सामने फिर बैठेंगे बच्चे से लेकर बुजुर्ग,रामायण का होगा फिर से प्रसारण

दिल्ली-सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है कि रामायण का प्रसारण एक बार पुनः राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन के माध्यम से किया जाएगा,इस सम्बंध में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री माननीय प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है,अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने लिखा है कि 28 मार्च सुबह 9 बजे से 10 बजे तक उसी प्रकार रात 9 बजे से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण किया जाएगा,केंद्र सरकार के इस निर्णय का सभी भारतवासियो ने आभार माना है,रामायण धारवाहिक को बच्चे से लेकर बुजुर्ग अब एक साथ बैठकर देखेंगे जिससे बचपन की यादे पुनः ताजा हो जाएगी जब रामायण धारावाहिक शुरू होने के पहले सड़के सुनी हो जाती थी,कोरोना वाइरस के प्रभाव को रोकने अभी पूरे देश मे 21 दिनों तक लोगो को घर के बाहर निकलना मना है लोग अपने घरों में बोर न हो इस दिशा में केंद्र सरकार यह एक बहुत बड़ा कदम है,लोगो द्वारा बी.आर.चोपड़ा द्वारा निर्देशित महाभारत,विक्रम बैताल,अलिफ लैला,हातिम ताई जैसे प्रेरक व मनोरंजन से भरपूर धारावाहिक का प्रसारण करने का निवेदन केंद्र सरकार से किया जा रहा है जिससे लॉक-डाउन के समय सभी भारत के जनता अपने घरों से बाहर निकलने के बारे में सोचे भी न,अगर कोई जनता अपने घरों से बाहर नही निकलेंगे तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश का हम सब पालन कर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को भारत से जल्दी ही समाप्त कर सकते है।नवीन न्यूज छत्तीसगढ़ आप सभी से निवेदन करता है कि अगर कोई आवश्यक कार्य हो तभी परिवार के एक व्यक्ति शासन के दिशा-निर्देश का पालन कर बाहर निकले नही तो अपने-घरों में रहे जिससे हम अपने साथ अन्य लोगो को भी सुरक्षित कर सकते है।नवीन न्यूज का आप सबको एक ही सुझाव अगर कोरोना वाइरस के संक्रमण से बचना है तो घर पर रहे और घर पर ही रहे,समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे,किसी कारण से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करे,

Wednesday, March 25, 2020

समस्त शिक्षक संवर्ग से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निवेदन

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना वाइरस जैसे वैश्विक महामारी से पूरे विश्व मे संक्रमण का भयानक रूप देखने मिल रहा है इस कोरोना वाइरस से भारत भी बचा नही है धीरे-धीरे सम्पूर्ण भारत मे कोरोना वाइरस संक्रमण की मरीज मिलना प्रारम्भ हो गया है,कोरोना वाइरस को समाप्त करने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पूरा महकमा लगा हुआ है,केंद्र सरकार व राज्य सरकार के निर्णय छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत मे लॉक-डाउन का घोषणा कर दिया गया है जिससे कोई भी नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य से अपने घरों से नही निकलेंगे ,जिसका सीधा प्रभाव दिहाड़ी मजदूर जो रोज कमाते और खाते है ऐसे लोगो पर व्यापक रूप से पड़ेगा साथ ही सरकार को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए अस्पताल,दवाई सहित अन्य सामग्री की आवश्यकता पड़ सकता है जिसमे अरबो रुपये खर्च आ सकता है ,इस विषम परिस्थिति में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग केंद्र सरकार व राज्य सरकार के साथ पूरी निष्ठा के साथ देशहित में अपना योगदान देने को तैयार है और सरकार के आह्वान पर अपने-अपने घरों में रहकर देशभक्ति प्रकट भी कर रहे है अभी के परिस्थिति में घर मे चुपचाप घुसे रहना भी देशभक्ति है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,नानकी अंदानी,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,राजेश शुक्ल,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,रमन शर्मा,सतीस टण्डन,चन्द्र शेखर रात्रे ,देवकांत सिन्हा ने राज्य के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि समस्त शिक्षक संवर्ग से सहमति लेकर सीधे वेतन खाता से एक दिन की वेतन में कटौती कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का निवेदन किया है,नवीन शिक्षक संघ छ. ग. ने समस्त शिक्षक साथियो से अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए सहमति  देने का निवेदन किया है

साथ ही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ल जी से भी अपील किया है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में वेतन खाता से एक दिन के वेतन कटौती हेतु अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन की तरफ से पहल किया जाय।

Sunday, March 22, 2020

करतल ध्वनि से चिकित्सा विभाग के कर्मवीरों का अद्भुत स्वागत सम्मान


छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डी. के.पाराशर ने कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं से चिकित्सकों एवं विभिन्न संवर्ग के कर्मचारियों की टूटने की कगार पर गिरते मनोबल को उठाने का आज देश ने सर्वोत्तम प्रयास किया है।शहरी चिकित्सालयों से लेकर ग्रमीण क्षेत्रों में अपर्याप्त सुविधाओं के बावजूद अपने सेवाएं दे रहे चिकित्सक,नर्सिंग स्टॉफ, टेक्नीशियन संवर्ग,स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,  वार्डब्वॉय ,वार्ड आया सहित अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारी ,बिना रुके 24 घण्टे आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा में तैनात रह कर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ साथ उन्हें वायरस से बचने उपाय के साथ साथ चिकित्सा शिक्षा देने घर घर दस्तक दे रहे हैं ।
   आज जिस तरह से पूरे देश ने स्वास्थ्य कर्मियों के महत्व एवं उनके जान को जोखिम में डाल कर किये जा रहे कार्यों के महत्व को समझा  और हमारे सम्मान में पूरे देश ने पांच मिनट तक करतल ध्वनि से  सम्मानित किया है।हम अभिभूत हैं माननीय राष्ट्रपति जी ने मुख्य मंत्रियों ने ,घर से बाहर आकर हमारे सम्मान में पांच मिनट तक करतल ध्वनि से सम्मानित किया है ।इससे बड़ा सम्मान कुछ और नही हो सकता ।
   इस तरह से सम्मान आज तक के इतिहास में किसी विभाग विशेष के  कर्मवीरों को दिया गया होगा।नही मिलेगा ।
   आप सभी के द्वारा दिये गए इस सम्मान और अपनापन से हम अब और अधिक जोश खरोश के साथ आपकी सेवा में उपस्थित हो इस ऋण को चुकाने के प्रयास करेंगे। हम आप सभी को विश्वास दिलाते हैं ,आप के सहयोग से कोरोना वायरस ही नही अन्य घातक बीमारियों पर भी विजय प्राप्त करेंगे ।
     इसी विश्वास के साथ आप  सभी जो हमें सम्मान दिया उसके लिए पुनः आप सभी को सादर नमन

Tuesday, March 17, 2020

केंद्रीय कर्मचारियों के समान दे राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे व सतीस टण्डन ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ. ग.शासन से अपील किया है केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य कर्मचारियों को लम्बित 21प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का निर्णय आगामी केबिनेट के बैठक में लिया जाए जिससे राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिल सके,उमा जाटव,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीत बैस,ब्रिजनारायन मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव ने कहा है कि जिस तरह देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कैबिनेट द्वारा समय-सीमा के अंदर केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा है जिससे आज केंद्रीय कर्मचारियों को 21प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है वहीं हम राज्य कर्मचारियों को 9 प्रतिशत कम मात्र 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि महंगाई केंद्र व राज्य कर्मचारियों के लिए समान रूप से बढ़ रहा है लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों केंद्र सरकार द्वारा सही समय पर महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहा वहीं राज्य कर्मचारियों को जुलाई 2019 से आज तक लम्बित 9प्रतिशत महंगाई भत्ता के निर्णय का इंतजार है,पूर्व में राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के समान देने का निर्णय लिया जा चुका है राज्य मन्त्रिमण्डल से नवीन शिक्षक संघ छ. ग.अपील करता है कि पूर्व की भांति केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य कर्मचारियों को भी 12 प्रतिशत के स्थान पर 21प्रतिशत महंगाई भत्ता भुगतान करने का अतिशीघ्र निर्णय ले जिससे राज्य कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिल सके।

Sunday, March 8, 2020

संविलियन के लिए आभार,अब विसंगति दूर करने की मांग को लेकर मुलाकात की मुख्यमंत्री जी से नवीन शिक्षक संघ

दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.एक प्रतिनिधिमंडल माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ. ग.शासन रायपुर से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ के प्रमुख मांग दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने की मांग को वर्तमान बजट सत्र में घोषणा कर एक जुलाई 2020 से संविलियन करने के निर्णय लेने के लिए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी व पूरे मन्त्रिमण्डल का आभार व्यक्त किया गया व माननीय मुख्यमंत्री जी से जनघोषणा पत्र के माध्यम से शिक्षको से किये गए वादा वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को रखा गया जिस पर माननीय मुख्यमंत्री जी का जवाब आशानुरूप नही रहा फिर भी जो मांग सबसे पहले व 2013से प्रदेश के एकमात्र संघ नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन पुनिरिक्षण कर संविलियन के पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग पूरा नही हो जाता तब तक चैन से नही बैठने का निर्णय उपस्थित सदस्यों ने लिया प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ द्वारा किये गए मांग धीरे -धीरे लगभग 98 प्रतिशत पूरा हो गया है मात्र दो प्रतिशत अपने लक्ष्य को पाने में असफल है आप सब साथियो के सहयोग व साथ से नवीन शिक्षक संघ बचे दो प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त जरूर कर लेंगे,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाश चन्द्र कांगे,संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,संजय शर्मा,चन्द्रजीत यादव,बी.प्रकाश,विजय श्रीवास्तव,पवन सिंह,महेश ठाकरे,पन्नालाल साहू,रोहित देवांगन,बलराम बंजारे,अशोक वर्मा,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,उत्तम ठाकुर,ओमप्रकाश टिकरिहा,पुरुषोत्तम परतेती,विनोद ठाकुर,चन्द्रकान्त साहू,दिलीप देशमुख,रितेश जोशी, संकल्प साहू,किशोर डाहरे,किशन देवांगन,गौतम सर ने कहा कि समयमान वेतनमान के आधार पर सातवां वेतनमान या फिर एक ही पद पर दस वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षको को पूर्व सेवा अवधि के आधार पर क्रमोन्नति वेतनमान देने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है और नवीन शिक्षक संघ के रणनीति व योजना के अनुसार समस्त शिक्षको के वेतन विसंगति दूर करने के लिए मिलकर प्रयास करने की बात दोहराई,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए सभी शिक्षक साथियो के साथ- साथ शिक्षक से विधायक बने माननीय चन्द्रदेव राय जी के भी सहयोग लेने की बात कही है और पूरा प्रयास रहेगा कि जुलाई तक वेतन विसंगति दूर हो जाये।वेतन विसंगति को दूर करवाने के प्रयास में विधायक चन्द्रदेव राय जी का सहयोग मिलने की बात कही है।


Thursday, March 5, 2020

समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड वेतन की मांग, व शेष शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया विधानसभा में मुलाकात कर

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. महिला प्रकोष्ठ प्रदेश वर्तमान सरकार ने अपने विधानसभा के घोषणा- पत्र के मुताबिक 16671 शिक्षा कर्मियों का  संविलियन शिक्षा विभाग में करने  की घोषणा 3मार्च के  अपने बजट में रखा है ।
ज्ञात हो कि नवीन शिक्षा कर्मी संघ  भाजपा के  द्वारा समयबंधन संविलियन  का विरोध शुरुआत से ही करता रहा है ,विरोध स्वरूप जब शिक्षा विभाग के अधिकतर साथी संविलियन  पाने की खुशी में  नाच गाकर पार्टी कर रहे थे ,ऐसे समय नवीन शिक्षा कर्मी संघ अपने निकटतम मित्र माननीय चंद्र देव रॉय जी ( भूतपूर्व शिक्षा कर्मी संघ संचालक ) के साथ मिलकर  8 वर्ष बंधन मुक्त संविलियन के लिए भूतपूर्व सरकार के खिलाफ 5 जुलाई 2018 को रायपुर के  ईदगाहभाटा मैदान में  भुख हड़ताल सह मुंडन संस्कार के अलावा क्रमिक हड़ताल का समापन छात्रहित व समाज हित को देखते हुए 9 अगस्त को रायपुर में किया ,इसके अलावा भी शॉति दूत की  तरह समय -- समय पर  ज्ञापन क़े माध्यम से सबका संविलियन   व  दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजन के लिए अनुकम्पा नियुक्ति की मॉग  ,2018 में संविलियत  सहायक शिक्षकों के  लिए रिवाइज्ड LPC जारी कर वेतन विसंगति की समस्या का निवारण करने की मॉग करता रहा है , ।
 3 मार्च को बजट में किए गए घोषणा के परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ की धरा में शिक्षाकर्मी पद दफन हो चुका है ,  ।इस उपहार के खुशी स्वरूप कल 4 मार्च को विधानसभा में  जाकर  हमारे  इन मॉगों के सूत्रधार रहें माननीय चंद्र देव रॉय जी ( विधायक बिलाईगढ़ ) ,माननीय मुख्यमंत्री जी भूपेश बघेल जी, माननीय टी एस  सिंह देव जी का पुष्प गुच्छा व पुष्प माला से आभार व्यक्त किया गया ,साथ ही साथ बाकी अन्य लंबित मॉगों के लिए पुनः निवेदन किया गया ,जिसपर हमें आश्वस्त किया गया कि शिक्षक हितैषी संघ नवीन शिक्षक संघ की अन्य मॉगें भी विचाराधीन है, जिसका सुखद परिणाम बहुत जल्द आने की पूर्ण संभावना है ।

Wednesday, March 4, 2020

दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन के लिए आभारी अब समयमान वेतनमान के अनुसार वेतन देने की पारी

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.का एक प्रतिनिधिमंडल महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,प्रदेश सचिव गिरीश साहू के नेतृत्व में माननीय विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय के मार्गदर्शन में विधानसभा भवन में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी,पंचायत मंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी व विधायक शकुंतला साहू जी से मुलाकात कर बजट सत्र के दौरान दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने के निर्णय लेने के लिए नवीन शिक्षक संघ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया साथ ही माननीय विधायक चन्द्रदेव राय जी के माध्यम से मांग पत्र प्रस्तुत कर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समयमान वेतनमान के आधार पर  पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान भुगतान की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर माननीय विधायक चन्द्रदेव राय ने नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रतिनिधि मंडल को पूरा भरोसा दिलाया कि जिस प्रकार दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन का निर्णय हमारी सरकार ने जन घोषणापत्र के माध्यम से किये वादा को पूरा किया उसी प्रकार वेतन विसंगति दूर करने की वादा जो जन घोषणापत्र के माध्यम से किये है उसे भी जल्दी ही पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी व प्रदेश सचिव गिरीश साहू,प्रदेश पदाधिकारी सतीस टण्डन व सदस्य खिलेंद्र बघेल ने कहा कि 2018 में पूर्व सरकार द्वारा आठ वर्ष के बंधन के साथ संविलियन का निर्णय लिया तो सब चुप बैठे थे उस समय तुरन्त आठ वर्ष के बंधन व वेतन विसंगति के  खिलाफ नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व पूर्व शिक्षक नेता वर्तमान विधायक चन्द्रदेव राय ने मिलकर आवाज उठाया और कांकेर,राजनांदगांव,दुर्ग,रायपुर सहित अन्य जगह धरना प्रदर्शन कर आठ वर्ष की बन्धन समाप्त कर वेतन विसंगति में सुधार कर संविलियन की मांग को लेकर मिलकर संघर्ष किया जो आज अंजाम तक पहुचा है,प्रदेश पदाधिकारी सतीस टण्डन व खिलेंद्र बघेल ने कहा कि वर्ष बन्धन व वेतन विसंगति के खिलाफ आवाज उठाने वाले प्रदेश का पहला व एकमात्र संगठन सिर्फ और सिर्फ नवीन शिक्षक संघ है बाकी संघ तो मात्र मांगपत्र में दिखने के लिए शामिल करते थे,प्रदेश पदाधिकारी दुष्यंत कुम्भकार,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,राजेश शुक्ला,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन के निर्णय लेने से नवीन शिक्षक संघ के सबसे महत्वपूर्ण मांग पूरा हुआ इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व विधायक चन्द्रदेवराय जी का आभार अब नवीन शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण दूसरा मांग समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देकर जन घोषणापत्र के माध्यम से वेतन विसंगति दूर करने का जो वादा हम शिक्षको के साथ सत्ताधारी दल ने किया है उसे भी जल्दी पूरा करेंगे ऐसा हमे विश्वास है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बजट सत्र में लिए गए निर्णय के लिये पूरे मन्त्रिमण्डल का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है साथ ही जन घोषणापत्र के अनुरूप वेतन विसंगति दूर करने का जो वादा किया गया है उसे भी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से जल्दी ही पूरा हो का प्रयास किया जाएगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने संविलियन होने वाले समस्त शिक्षाकर्मी साथियो को बधाई देते हुए वेतन विसंगति के संघर्ष में नवीन शिक्षक संघ को सहयोग व साथ देने की अपील किया है

Monday, March 2, 2020

क्या वादा पूरा करेंगे सरकार,जन-घोषणा पत्र का होगा सम्मान,संविलयन व वेतन विसंगति दूर करने की वादा क्या पूरा होगा-विकास सिंह राजपूत

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए कल 3 मार्च को पेश होने वाले बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कल का बजट जब प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी वित्त मंत्री की पद का निर्वहन करते हुए पेश करेंगे तो हम शिक्षाकर्मियों व शिक्षको को किये गए वादों को पूरा करेंगे ऐसा विश्वास है,जिस तरह चुनाव जीतने के बाद सत्ता में आने पर प्रदेश का पहला बजट प्रदेश के किसानों के लिए रहा,अब कल पेश होने वाले बजट शिक्षाकर्मियों व शिक्षको के लिए रहेगा इस उम्मीद के साथ प्रदेश के लाखों शिक्षाकर्मियों व शिक्षको के द्वारा धीरज के साथ इन्तजार कर रहे है,विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि क्या प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी सत्ता में आने के पहले जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किये गए वादा को पूरा करेंगे,सत्ता में आने के पहले चुनाव पूर्व विपक्ष के नेता के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हम शिक्षाकर्मियों व शिक्षको से जन-घोषणापत्र के माध्यम से दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन,वेतन विसंगति दूर करने व क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया था,क्या इन वादों को माननीय मुख्यमंत्री जी पूरा करेंगे,इस पर पूरे एक लाख अस्सी हजार शिक्षक व शिक्षाकर्मी का निगाह बने हुए है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से जन-घोषणापत्र के वादों के अनुसार दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन,समयमान वेतनमान के अनुसार वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान के भुगतान करने व केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता प्रदान करने का निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षको व शिक्षाकर्मियों को होली त्योहार का तोहफा देने का निवेदन किया है जिससे जन-घोषणापत्र का सम्मान हो सके,