रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने छ. ग. के माननीय मुख्यमंत्री जी के जनरल प्रमोशन करने के निर्णय के स्वागत करते हुए कहा कि कोरोना वाइरस से होने वाले संक्रमण के खतरे को देखते हुए आपके द्वारा कक्षा पहिली से आठवीं व नवमी व ग्यारहवीं के अध्यनरत विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया ,इस निर्णय का नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ स्वागत करता है व इस साहसिक निर्णय के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता है,आपके इस निर्णय से इस विषम परिस्थिति में लाखों विद्यार्थियों को परीक्षा के भय से बाहर निकलने में सहायक होगा,जनरल प्रमोशन करने के निर्णय का गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,ब्रिजनारायन मिश्रा,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,तुलेश ठाकुर,निर्मला पांडेय सहित समस्त शिक्षको ने स्वागत किया है,
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपित ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः आग्रह किया है कि मध्यान्ह भोजन सूखा चावल व दाल वितरण 3 व 4 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद किसी भी तारीख को वितरण करने का निर्णय ले जिससे अभी वर्तमान में स्कूलो में पालको व बालको की अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकता है,छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस से निपटने आपके द्वारा कुशल प्रबन्धन किया गया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य में स्थिति अभी पूर्ण नियंत्रण में है,आपके नेतृत्व में छ. ग.सरकार द्वारा गरीबो को राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चावल व दाल वितरण किया जा रहा जिससे छ. ग.राज्य में कोई भी नागरिक भूखा नही रहेगा,आपसे निवेदन है कि इस सब बातों पर गौर करते हुए आप मध्यान्ह भोजन के वितरण पर पुनर्विचार कर 3 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद मध्यान्ह भोजन हेतु चावल व दाल के वितरण का निर्णय लेंगे,कोरोना संकट से आपके नेतृत्व में छ. ग.राज्य कुशलता पूर्वक सामना कर रहा है इसलिए आपको व आपके पूरे मन्त्रिमण्डल को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की ओर से बहुत बहुत साधुवाद
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपित ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पुनः आग्रह किया है कि मध्यान्ह भोजन सूखा चावल व दाल वितरण 3 व 4 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद किसी भी तारीख को वितरण करने का निर्णय ले जिससे अभी वर्तमान में स्कूलो में पालको व बालको की अनावश्यक भीड़ से बचा जा सकता है,छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना वाइरस से निपटने आपके द्वारा कुशल प्रबन्धन किया गया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ राज्य में स्थिति अभी पूर्ण नियंत्रण में है,आपके नेतृत्व में छ. ग.सरकार द्वारा गरीबो को राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चावल व दाल वितरण किया जा रहा जिससे छ. ग.राज्य में कोई भी नागरिक भूखा नही रहेगा,आपसे निवेदन है कि इस सब बातों पर गौर करते हुए आप मध्यान्ह भोजन के वितरण पर पुनर्विचार कर 3 अप्रेल के स्थान पर 15 अप्रेल के बाद मध्यान्ह भोजन हेतु चावल व दाल के वितरण का निर्णय लेंगे,कोरोना संकट से आपके नेतृत्व में छ. ग.राज्य कुशलता पूर्वक सामना कर रहा है इसलिए आपको व आपके पूरे मन्त्रिमण्डल को नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की ओर से बहुत बहुत साधुवाद











