रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर 2018 राज्य विधान सभा चुनाव में जन घोषणा पत्र के माध्यम से वर्तमान सत्ताधारी पार्टी ने प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने का वादा किया था लेकिन लगातार दो बजट सत्र निकल जाने के बाद भी सत्ताधारी दल के द्वारा शिक्षको से किये गए वादों को पूरा नही किया गया है प्रदेश के लाखो शिक्षक संवर्ग राज्य सरकार से चुनाव पूर्व किये गए वादों को 1 मार्च के बजट में शामिल कर पूरा करने का निवेदन माननीय मुख्यमंत्री जी किया है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीश टण्डन,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा ने कहा है कि 1 नवम्बर 2020 से दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पँचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन करने के पश्चात आठ वर्ष पूर्ण कर संविलियन होने वाले समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटज लाभ प्रदान करने हेतु 1 मार्च को प्रस्तुत होने वाले राज्य बजट में रखने की अपील माननीय मुख्यमंत्री जी से किया है,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,संतोष द्विवेदी,रमन शर्मा,संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस, वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,बलविंदर कौर,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,नरेश गुप्ता,सावंत यादव,ज्योति ठाकुर,देवकांत सिन्हा,संजय डोंगरे,अमीन बंजारे,देवनाथ पटेल ने आगे कहा है कि शिक्षक पँचायत संवर्ग में कार्य करते हुए सात वर्ष पूर्ण करने पर समयमान वेतनमान शासन द्वारा प्रदान किया गया लेकिन आठ वर्ष बाद पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन के समय वेतन का निर्धारण नए कर्मचारियों के समान करने के कारण शिक्षक संवर्ग को प्रतिमाह हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है सभी पदाधिकारियो ने माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करते हुए 1 मार्च को प्रस्तुत करने वाले बजट में शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा में की गई सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान हेतु प्रवधान करने हेतु बजट में राशि आबंटन करने की अपील किया है,सभी पदाधिकारियो ने राज्य सरकार की मुखिया व मंत्रिमंडल से अपील करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि चुनाव पूर्व प्रदेश के लाखों शिक्षक संवर्ग से किये गए वादों को पूरा कर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ सत्ताधारी दल न्याय करेंगे
Sunday, February 28, 2021
Saturday, February 27, 2021
मध्यप्रदेश में जब पूर्व सेवा अवधि का लाभ दिया गया तो छत्तीसगढ़ में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को क्यो नही-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षलछत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री जी ,मंत्रिमंडल के सदस्य व वर्तमान पक्ष व विपक्ष के विधायकों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान विधानसभा बजट सत्र में शिक्षक पंचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन होने वाले लाखों शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण पूर्व सेवा में की सेवा का गणना कर किये जाने हेतु निर्णय लिया जाय, छत्तीसगढ़ जिस राज्य से अलग होकर एक नया राज्य बन उस राज्य मध्यप्रदेश में अध्यापक संवर्ग का पँचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर पूर्व विभाग में की गई सेवा को वर्तमान विभाग में सेवा गणना कर सातवां वेतनमान का निर्धारण कर पदोन्नति व क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जा रहा है तो उसी मध्यप्रदेश राज्य से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में पंचायत विभाग से शिक्षा विभाग में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व विभाग में की गई सेवा का सेवा गणना कर संविलियन बाद वेतन निर्धारण कर पदोन्नति,क्रमोन्नति से वंचित क्यो किया जा रहा है इस सम्बंध में विधानसभा में सभी माननीय विधायक विचार कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय लेकर छतीसगढ़ प्रदेश के लाखों शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करने की अपील नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने किया है
Friday, February 19, 2021
पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पंचायत विभाग व शिक्षा विभाग में की गई सेवा को जोड़कर वेतन का निर्धारण किया जाय-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय छ. ग. बिलासपुर के निर्णय का हवाला देकर पंचायत व शिक्षा विभाग द्वारा निम्न पद से उच्च पद व समान पद से समान पद पर नई नियुक्ति प्राप्त करने वाले शिक्षक संवर्ग को दोनों पद की सेवा अवधि को जोड़कर वेतन का निर्धारण कर एरियर्स सहित वेतन का भुगतान किया गया है जबकि लगातार पंचायत विभाग में नौकरी करते हुए आठ वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का पूर्व सेवा के आधार पर शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया लेकिन वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एक नवम्बर 2020 से दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन कर दिया गया है तो अब स्कूल शिक्षा विभाग को पूर्व में संविलियन प्राप्त शिक्षक एलबी संवर्ग को पंचायत व शिक्षा विभाग में की गई सेवा की सेवा गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ जोड़कर शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया जाय इस सम्बन्ध में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के समक्ष मांग पत्र के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पूर्व सेवा अवधि की गणना कर पंचायत व शिक्षा विभाग में की गई सेवा अवधि को जोड़कर शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन निर्धारण कर शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा गया है अब निर्णय विभाग व मुख्यमंत्री जी को लेना है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि क्या विभाग व मुख्यमंत्री जी शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करेंगे या पुनः शिक्षक संवर्ग को सड़क पर उतरकर अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने मजबूर करेंगे ।
Thursday, February 18, 2021
गली-गली लाउडस्पीकर,मोहल्ला,मंच,सामुदायिक भवन व बगीचा में कक्षा संचालन से अच्छा सभी नियमो का पालन कर स्कूल खोलने पर विचार करे राज्य सरकार-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष
विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो की पढ़ाई नही हो पाने के कारण पढ़ई तुंहर दुवार के अंतर्गत पहले ऑनलाइन पढ़ाई को महत्व दिया गया शिक्षको के मेहनत के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में नेटवर्क समस्या व पालको से अपेक्षित सहयोग नही मिलने से ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था पूर्णतः असफल साबित हुआ फिर शिक्षा विभाग द्वारा पुनः पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षको को स्वेच्छा से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए गली-गली लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला,मंच व बाग-बगीचे में कक्षा लगाकर पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया परन्तु जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा शिक्षको पर गली-गली घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से,मोहल्ला,मंच व बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को बुलाकर क्लास लगाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग बगीचे में विद्यार्थियों को इकट्ठा करके पढ़ाने से अगर कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो इससे अच्छा शासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए प्रति स्कूल एक कक्षा को बुलाकर तीन से चार भागों में विद्यार्थियों के सँख्यानुरूप बांटकर पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने पर विचार करना चाहिए,गली-मोहल्ला,सामुदायिक भवन,मंच व बाग-बगीचे में विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने के स्थान पर स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से ज्यादा सुरक्षित रहेगा,स्कूलो में शिक्षको के देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग व शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई व्यवस्था ज्यादा उचित रहेगा,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते कि अब कोरोना संक्रमण के प्रभाव कम होने के कारण आमजन में कोरोना वाइरस का डर लगभग नही रह बस,टेक्सी,राशन दुकान,शराब दुकान,बैंक हॉट बाजार में पहले की तरह भीड़ इकट्ठा हो रहे है साथ ही केंद्र व राज्य सरकार कॉलेज व 9 वी से 12वी तक स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है साथ ही प्रायमरी व माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों को मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग-बगीचों में इकठ्ठा कर पढ़ाने के लिए लगातार शिक्षको पर अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जब मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन व बाग-बगीचों में विद्यार्थियों को एकत्रित कर पढ़ाई व्यवस्था संचालित करने से कोरोना वाइरस का खतरा नही है तो मोहल्ला क्लास,मंच,सामुदायिक भवन या बाग-बगीचे में पढ़ाई कराने के स्थान पर मार्च माह से सभी नियमो का पालन करते हुए स्कूल खोलकर पढ़ाई व्यवस्था संचालन करने पर छःत्तीसगढ़ सरकार को विचार कर निर्णय लेना चाहिए।
Sunday, February 14, 2021
अपने वादे को पूरा करे सरकार,सभी विधायक विधानसभा में रखे शिक्षको की मांग,दुर्ग विधायक अरुण वोरा को सौपा गया आग्रह पत्र
दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रांतीय निर्देश के बाद प्रान्त/ जिला/ ब्लॉक इकाई द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आग्रह पत्र सौपने का कार्य चल रहा है उसी प्रांतीय निर्देश के अंतर्गत दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व में दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण वोरा को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक संवर्ग के महत्वपूर्ण समस्याओं को समाधान हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह किया गया और राज्य सरकार मंत्रिमंडल से भी प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से आग्रह किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को तत्काल पूर्ण कर शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूरा करें,नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रथम नियुक्ति तिथि से 2 वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने,पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण करने या पंचायत विभाग में किये गए सेवा की सेवा गणना कर एक ही पद में लगातार कार्य करने वाले शिक्षक संवर्ग को छ. ग. शासन वित्त निर्देश 24/233 के प्रावधान के अनुसार समयमान वेतनमान या म.प्र. की तरह ही पूर्व सेवा अवधि की सेवा गणना कर लगातार एक ही पद में 10 वर्ष कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रमुखता से रखा जा रहा है जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने कहा है कि अब निर्णय राज्य सरकार को लेना है की प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूर्ण करता है कि नही, आग्रह पत्र देने के समय दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,चंद्रकांत साहू,विजय श्रीवास्तव,रितेश जोशी,विनोद ठाकुर,ओमप्रकाश देवांगन व प्रमोद सुतार उपस्थित थे।
Friday, February 12, 2021
धरसीवां विधायक के नाम आग्रह पत्र सौपकर वेटेज सहित अन्य समस्याओ को आगामी बजट सत्र में रखकर समाधान करवाने हेतु पहल करने का आग्रह
धरसींवा-नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के कार्यालय पहुंचकर विधायक महोदया के अनुपस्थिति में विधायक महोदया के पीए अग्निहोत्री जी को धरसींवा विधायक के नाम आग्रह पत्र सौपकर
शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण, दो वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण व म.प्र. की तरह पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारण कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु नवीन शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ जिला रायपुर धरसींवा विधायक के नाम ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रखकर पूरा करवाने हेतु पहल करने का आग्रह किया गया है,गंगा शरण पासी ने कहा है कि शिक्षक एलबी संवर्ग लगातार 1998 से कार्यरत है और अपनी शिक्षकीय सेवा का हम सब ईमानदारी व पूरी लगन से करते आ रहे है आज 22 वर्ष से अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने के बाद भी शिक्षक पँचायत से शिक्षक एलबी संवर्ग में संविलियन होने के बाद भी न पदोन्नति और न ही क्रमोन्नति वेतनमान देने के सम्बंध में राज्य शासन द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नही किया गया है वही समयमान वेतनमान शिक्षक पँचायत संवर्ग में सात साल पूरा करने के बाद दिया गया लेकिन आठ वर्ष में पुनरीक्षित व संविलियन करने के समय नव नियुक्त कर्मचारियों के समान शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन निर्धारण किया गया है जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह हजारों रुपया का नुकसान हो रहा है इन सभी बातों को विधानसभा के पटल पर चर्चा कर समाधान हो इसी विश्वास में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आग्रह पत्र सौंपा जा रहा है अब देखते है कि प्रदेश के विधायक शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ को समाधान हेतु पहल करते है कि नही ये बात विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद पता चलेगा,गंगा शरण पासी ने आगे कहा कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.शिक्षक एलबी के हित मे लगातार संघर्ष जारी रखे हुए है और सफलता प्राप्ति तक लगातार संघर्ष करते रहेंगे।
Thursday, February 11, 2021
अपने वादे को पूरा करे सरकार,सभी विधायक विधानसभा में रखे शिक्षको की मांग
जांजगीर/बालोद-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रांतीय निर्देश के बाद प्रान्त/ जिला/ ब्लॉक इकाई द्वारा प्रदेश के सभी विधायकों को आग्रह पत्र सौपने का कार्य चल रहा है उसी प्रांतीय निर्देश के अंतर्गत पामगढ़ व गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदु बंजारे व संसदीय सचिव कुंवर सिंग निषाद को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक संवर्ग के महत्वपूर्ण समस्याओं को समाधान हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह किया गया और राज्य सरकार मंत्रिमंडल से भी नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के तरफ से आग्रह किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को तत्काल पूर्ण कर शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूरा करें,नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रथम नियुक्ति तिथि से 2 वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने,पूर्व सेवा में देय समयमान वेतनमान के आधार पर संविलियन बाद सातवां वेतनमान के निर्धारण करने या पंचायत विभाग में किये गए सेवा की सेवा गणना कर एक ही पद में लगातार कार्य करने वाले शिक्षक संवर्ग को छ. ग. शासन वित्त निर्देश 24/233 के प्रावधान के अनुसार समयमान वेतनमान या म.प्र. की तरह ही पूर्व सेवा अवधि की सेवा गणना कर लगातार एक ही पद में 10 वर्ष कार्य पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग को नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रमुखता से रखा जा रहा है अब निर्णय राज्य सरकार को लेना है की प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से किये गए वादे को पूर्ण करता है कि नही, आग्रह पत्र देने के समय जांजगीर जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी,रफीक अली,विक्रांत साहू,रामस्वरूप साहू,ब्लॉक अध्यक्ष पामगढ़ ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,आभा चंदेल,अर्चना जडिया, नीलिमा साहू,पुष्पलता कृष्ना,माहेश्वरी सिन्हा,कुसुम यादव,तुलसी साहू,मधुलिका सिंह व कर्मचारी नेता रामकुमार डाहरे, प्रदीप लहरे ,बालोद जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,बलराम बंजारे,लोकेश साहू,हिलेश्वर देवांगन,भोजराम ठाकुर व चोवाराम देशलहरे उपस्थित थे।
Monday, February 8, 2021
संसदीय सचिव गुंडरदेही विधायक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व लोरमी विधायक को आग्रह पत्र सौपकर शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को विधानसभा बजट सत्र के दौरान चर्चा करने किया आग्रह
बालोद/मुंगेली-जन घोषणा पत्र में किये वादे पुरा करे सरकार नवीन शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल बालोद जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू व मुंगेली जिलाध्यक्ष रमन शर्मा के नेतृत्व में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष लोरमी विधयक धर्मजीत सिंह से मिलकर शिक्षक संवर्ग के मांगों का आग्रह पत्र सौंपा।जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू एवं गुंडरदेही प्रभारी बलराम बंजारे ने विस्तृत चर्चा कर संघ की 4 प्रमुख मांगों से अवगत कराया।ब्लाक प्रभारी बलराम बंजारे ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगो का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों को आग्रह पत्र सौंपा जा रहा है।इसी क्रम में गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव को आगामी बजट सत्र में मांगो के निराकरण हेतु विधानसभा में सदन के समक्ष रखने का आग्रह पत्र सौंपा गया है।जनघोषणा पत्र में किये वादे को पूरा करे सरकार।सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का वादा किया था।सरकार बने दो साल हो गए लेकिन आज तक शिक्षकों की मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।जिससे शिक्षक समुदाय अपने को ठगा महसूस कर रहा है।अतः सरकार को किये वादे को पूरा करने के लिए आग्रह पत्र विधायकों को सौंपा जा रहा है।ब्लॉक प्रभारी बलराम बंजारे ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर 1 नवम्बर 2020 से कर दिया गया है अतः 8 वर्ष की अवधि पूर्ण कर 2018 से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वर्षीय वेतन वृद्धि वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग संघ द्वारा किया गया है।
जिला उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन ने बताया कि 1जुलाई 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षक विभाग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान करने के की मांग संघ द्वारा किया गया है।संघ ने तीसरी मांग से अवगत कराते हुए कहा कि छ. ग शासन वित्त एवं योजना विभाग डी के एस भवन मंत्रालय रायपुर क्रमांक 233/वित्त/नियम/4/09 दिनांक 10 अगस्त 2009 को जारी वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने के कारण पूर्व पद के सेवा अवधि को संविलियन पश्चात गणना कर समयमान वेतनमान शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रदान किया जाने की मांग की जानकारी दी।संघ का चौथा मांग है कि म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 27/7/2019 सेवा शर्त क्रमांक 3 के उपक्रमांक 3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा को सेवा अवधि की गणना में शामिल करने एवं म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी उपरोक्त दिशा निर्देश की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक पंचायत/न.नि संवर्ग में की गई सेवा को संविलियन पश्चात शिक्षक एल .बी संवर्ग के सेवा अवधि में गणना कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान शिक्षक संवर्ग को प्रदान किया जाय।इस प्रकार संघ द्वारा 4 मांगो का आग्रह पत्र गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव को सादर प्रेषित किया गया।मुंगेली जिलाध्यक्ष रमन शर्मा ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को दूर करने हेतु आगामी बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर चर्चा कर सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को दूर करवाने में शिक्षक एलबी संवर्ग को सहयोग करने का आग्रह नवीन शिक्षक संघ ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह से किया प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण कुमार तिवारी ,धर्मेंद्र जायसवाल व सोहन राजपूत मुंगेली जिला से व जिला बालोद से जिला प्रतिनिधि मंडल में जिला उपसंयोजक हिलेश्वर देवांगन, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश कुमार साहू ,गुण्डरदेही ब्लॉक प्रभारी बलराम बंजारे,भोज राम ठाकुर, चोवाराम देशलहरे,आदि शामिल थे।
Saturday, February 6, 2021
विधायक आशीष छाबड़ा जी व विनय जायसवाल जी को शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को विधानसभा बजट सत्र में उठाने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सौपा आग्रह पत्र,
बेमेतरा/कोरिया-शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण, दो वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण व म.प्र. की तरह पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता निर्धारण कर क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु नवीन शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा व जिला कोरिया द्वारा माननीय विधायक आशीष छाबड़ा जी व माननीय विधायक श्री विनय जायसवाल जी को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रख कर इसके निराकरण हेतु आवश्यक राशि आबंटित करने की कार्यवाही हेतु आप आगामी विधानसभा बजट सत्र में उठाकर व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह एवम चर्चा करने हेतु आग्रह पत्र सौंपा गया माननीय विधायक द्वय आशीष छाबड़ा जी व विनय जायसवाल जी ने इस माँग को अपने लेटर पैड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत करने एवं शिक्षकों की माँग का समर्थन करने का आश्वासन दिया आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में नवीन शिक्षक संघ जिला बेमेतरा से प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,जिलाध्यक्ष बेमेतरा अमीन बंजारे, अमित बनाफर,सुनील साहू,पवन सिंह राजपूत,नरेंद्र वर्मा व जिला कोरिया से जिलाध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री खड़गवाँ विकासखण्ड संयोजक अमृतलाल ब्लाक अध्यक्ष शरद विश्वकर्मा , सोनहत ब्लाक अध्यक्ष अजय ठाकुर ,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ रेड्डी , जिला उपसचिव प्रदीप बेहरा ,जिला प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी ,रामकृष्ण राय ,सुनील बाबू खटिक ,एवं अरविन्द सर सहित शिक्षक उपस्थित रहे
Friday, February 5, 2021
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को वेटेज, समयमान के आधार पर सातवां वेतन व क्रमोन्नति की मांग को विधानसभा में रखने हेतु आग्रह पत्र सौंपा गया
बालोद-नवीन शिक्षक संघ का जिला प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मिलकर शिक्षक संवर्ग के मांगों का आग्रह पत्र सौंपा। जिसमें प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा एवं जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने विस्तृत चर्चा कर संघ की मांगों से माननीय मंत्री महोदया जी को अवगत कराया।जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगो का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को आगामी बजट सत्र में मांगो के निराकरण हेतु विधानसभा में सदन के समक्ष रखने का आग्रह पत्र सौंपा गया है।महिला एवं बाल विकास मंत्री ने माना पिछली सरकार ने वेतन विसंगति कर संविलियन किया
मंत्री ने 2018 में पूर्व सरकार द्वारा विसंगति पूर्ण संविलियन करने की बात स्वीकार किया है तथा मांगो की जानकारी शासन के संज्ञान में होना बताया आगामी समय में इसके निराकरण के लिए सरकार द्वारा आवश्यक निर्णय लेने का आश्वाशन संघ को प्रदान किया गया।जिला सचिव प्रवीण पांडेय एवं जिला प्रवक्ता महेश यादव ने। बताया कि राज्य शासन द्वारा आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर 1नवम्बर 2020 से कर दिया गया है अतः 8 वर्ष की अवधि पूर्ण कर 2018 से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वर्षीय वेतन वृद्धि वेटेज लाभ प्रदान करने की मांग संघ द्वारा करने की जानकारी दी।बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू एवं डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गैंदलाल साहू ने बताया कि 1जुलाई 2018 से पंचायत विभाग से शिक्षक विभाग से संविलियन प्राप्त शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का लाभ प्रदान कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान करने के की मांग संघ द्वारा किये जाने की जानकारी प्रदान किया।जिला संगठन सचिव किशोर डहरे एवं डौंडी लोहारा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मंडावी ने बताया कि छ. ग शासन वित्त एवं योजना विभाग डी के एस भवन मंत्रालय रायपुर क्रमांक 233/वित्त/नियम/4/09 दिनांक 10 अगस्त 2009 को जारी वित्त निर्देश 24/2009 के अनुसार समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने के कारण पूर्व पद के सेवा अवधि को संविलियन पश्चात गणना कर समयमान वेतनमान शिक्षक एल बी संवर्ग को प्रदान किया जाने की मांग की जानकारी दी।संघ ने म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 27/7/2019 सेवा शर्त क्रमांक 3 के उपक्रमांक 3.1,3.2,3.3,3.4,3.5 में स्पष्ट उल्लेख है कि पदोन्नति/क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान हेतु अध्यापक संवर्ग में की गई सेवा को सेवा अवधि की गणना में शामिल करने एवं म.प्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी उपरोक्त दिशा निर्देश की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक पंचायत/न.नि संवर्ग में की गई सेवा को संविलियन पश्चात शिक्षक एल .बी संवर्ग के सेवा अवधि में गणना कर पदोन्नति/क्रमोन्नति/ समयमान वेतनमान शिक्षक संवर्ग को प्रदान करने आग्रह किया गया।इस प्रकार संघ द्वारा 4 मांगो का आग्रह पत्र मंत्री जी को सादर प्रेषित किया गया।जिला प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रतिनिधि प्रवीण पांडेय,किशोर डहरे,महेश यादव,बालोद ब्लाक अध्यक्ष लोकेश साहू,नरेंद्र साहू,लोमन भौर्य डौंडी लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गैंद लाल साहू,कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मंडावी,उपाध्यक्ष अमित सिन्हा,प्रदीप मालेकर,तोमेश सारथी सचिव राजेश पांडेय,कोषाध्यक्ष महेश कोलियारे, महेश जगनायक,रामकुमार ठाकुर, आदि शामिल थे।
Wednesday, February 3, 2021
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव जी को शिक्षक एलबी संवर्ग के मांगो को विधानसभा बजट सत्र में रखने हेतु सौपा गया आग्रह पत्र
कोरिया-Lb संवर्ग को समयमान वेतन के आधार पर सातवें वेतन मान के निर्धारण और 2 वर्ष में संविलियन उपरांत प्रत्येक एक वर्ष हेतु वेटेज के आधार पर वेतन निर्धारण हेतु नवीन शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार प्रत्येक विधायक/ मंत्री छ ग शासन को मांगपत्र सौपने के परिपेक्ष्य में आज नवीन शिक्षक संघ, कोरिया द्वारा माननीया संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव जी को ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया गया कि हमारी मांगों को इस बजट में रख कर इसके निराकरण हेतु आवश्यक राशि आबंटित करने की करवाही हेतु आप माननीय मुख्यमंत्री महोदय से आग्रह एवम चर्चा करने की कृपा करें। आज के इस ज्ञापन कार्यक्रम में नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा, जिलाध्यक्ष हरिकांत अग्निहोत्री प्रदेश प्रतिनिधि वीरेन्द्र जायसवाल, जिला प्रवक्ता राजेश पाण्डे , जिला पदाधिकारी श्री अख्तर मंसूरी, श्री धर्मेंद्र सिंह, अरुण पटेल , श्री मोहन लाल गोयन, श्री मोहन प्रसाद यादव श्री रविशंकर यादव सम्मिलित थे।













