Wednesday, September 4, 2019

*5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर मे धरना प्रदर्शन,शिक्षक दिवस के दिन सबका संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील




रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे 5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान मे धरना प्रदर्शन कर संविलियन क्रांति का आगाज कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत का ध्यानाकर्षण कराया,प्रदेश के एकमात्र शिक्षाकर्मी संगठन नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के शासकीयकरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन की मांग को पुरजोर तरीके से छ.ग.से लेकर देश के राजधानी तक रखा और दिल्ली से ही समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संगठनों व शिक्षक पंचायत संवर्ग को एकजुट होकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के द्वारा किये जा रहे संविलियन क्रांति को सफल बनाने की अपील किया गया नवीन शिक्षाकर्मी संघ के अपील के बाद प्रदेश के नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ सहित पांच संगठन मिलकर नवम्बर 2017 से संविलियन क्रांति का आगाज कर पूर्व राज्य सरकार को सभी आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग के सहयोग से संविलियन जैसे महत्वपूर्ण मंजिल को हम सब हासिल किये,उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा पासी,प्रकाश चन्द कांगे,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,राजेश शुक्ल,बीरेंद्र जायसवाल,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस ने कहा की संविलियन क्रांति संविलियन प्राप्त करने का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ लेकिन पूर्व राज्य सरकार के द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन करना कही न कही आधा-अधूरा सफलता ही कहा जायेगा,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजय डोंगरे,अनुभव तिवारी,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवकांत सिन्हा,नरेश चौहान,अमित नामदेव ने संविलियन प्राप्त करने का श्रेय समस्त आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग को दिया है जिन्होंने पूर्व सरकार के द्वारा आंदोलन को कुचलने रायपुर मे बैठने के लिए जगह भी नही दिये,महिला शिक्षक पंचायत संवर्ग सहित अन्य साथियो को पकड़-पकड़ कर जेल मे डाला जा रहा था फिर भी बिना डरे संविलियन आंदोलन को सफल बनाया ऐसे साथियो को नवीन शिक्षाकर्मी संघ धन्यवाद प्रेषित करता है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग को धन्यवाद व बधाई देते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शेष बचे हुए समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण करने व 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की निर्णय लेने की अपील करते हुए शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के स्कूलो के रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षक पंचायत व एलबी.संवर्ग को सौगात  देने का निवेदन किया है,

3 comments:

  1. सानदार राजपूत जी आपको और आपके पूरे टीम को जो इतना सफल कार्यक्रम किया ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Very nice rajput sir aur aap ki puri team ham honge kanyang

      Delete
  2. धन्यवाद सर जी,आप सबका साथ मिला इसलिए आज हम सब संविलियन प्राप्त किये है और आगे आप सबका सहयोग रहेगा तो वर्ष बन्धन समाप्त करवाने व विसंगति को दूर करवाने मे हम सब मिलकर सफल होंगे

    ReplyDelete