Thursday, December 28, 2023
Thursday, December 21, 2023
रिजर्व मतदान कर्मियों को नही मिला मानदेय नवीन शिक्षक संघ ने कहा जल्दी किया जाय मानदेय का भुगतान
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव सात एवं सत्रह नवंबर को सम्पन्न हो गया चुनाव होने के बाद परिणाम आ गया अब मुख्यमंत्री जी शपथ भी ले चुके है यहाँ तक की मंत्रिमंडल का गठन भी जल्दी होने वाला है इस तरह से चुनाव कार्य सम्पन्न हुए एक माह से ज्यादा का समय हो जाने के बाद भी प्रदेश के हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय का भुगतान नही किया गया जबकि रिजर्व मतदान कर्मी भी तीन से दो प्रशिक्षण, मतदान समग्री उठाने के दिन व मतदान के दिन लगातार दो दिन भूखे प्यासे मतदान समग्री वितरण केंद्र मे जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश से बैठे रहते है खाने पीने व रहने का व्यवस्था नही होने के बाद हजारों रिजर्व मतदान कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मानदेय का भुगतान नही किया जाना समझ से परे है साथ ही निर्वाचन कार्य मे संलग्न रिजर्व मतदान कर्मियों के साथ मतदान समग्री वितरण स्थल पर प्रभारी अधिकारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है बात बात पर धमकी दिया जाता जिसके कारण रिजर्व मतदान कर्मी लगातार दो दिन भूखे प्यासे सुबह 5.30 से शाम 6 बजे तक उपस्थिति रहने मजबूर रहते है,रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी, संजय मानिकपुरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग के नाम ज्ञापन सौपा है जल्दी ही मानदेय के संबंध मे निराकरण नही होने पर राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर मे मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाक़ात कर रिजर्व मतदान कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जयेगा।
Monday, December 11, 2023
संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ किया जाय न्याय जल्दी ही कार्यभार ग्रहण करवाकर दिया जाय रुके हुए तीन माह का वेतन
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर एवं सयुंक्त संचालक रायपुर,सरगुजा,बस्तर,बिलासपुर व दुर्ग शिक्षा संभाग से जल्दी ही न्यायालय के निर्देशानुसार पदोन्नत प्राप्त संशोधन पीड़ित शिक्षकों को संशोधित शालाओं मे कार्यभार ग्रहण करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान करने की अपील किया है प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा शरण पासी,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,प्रकाशचंद कांगे,सतिस टंडन,चंद्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,राजेश शुक्ला,ब्रिज नरायण मिश्रा,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव एवं नंदिनी देशमुख ने कहा है की संविदा मे पदस्थ पूर्व प्रमुख शिक्षा सचिव के द्वारा न्यायालय के आदेश के गलत व्याख्या कर संशोधन पीड़ित शिक्षकों को काउंसलिंग वाले स्कूलो मे कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर न्यायालय का अवहेलना करते हुए 2733 संशोधन पीड़ित शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है जिसके कारण संशोधन पीड़ित सभी शिक्षकों को तीन माह से वेतन नही मिला है जिला पदाधिकारी अनुभव तिवारी, हरिकांत अग्निहोत्री, रमन शर्मा,अमीन बंजारे,छन्नू लाल साहू,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू ने आगे बताया की तीन माह से वेतन नही मिलने के कारण संशोधन पीड़ित शिक्षकों के आर्थिक हालत खराब हो चुके है संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जानबूझकर दीपावली जैसे बड़े पर्व मे भी वेतन का भुगतान नही किया गया अब न्यायालय का स्पष्ट आदेश जारी हो चुका है इसलिए संशोधन पीड़ित 2733 शिक्षकों को जल्दी ही कार्यभार संशोधित शाला मे करवाकर रुके हुए तीन माह का वेतन भुगतान शिक्षा विभाग को करना चाहिए।
Sunday, December 10, 2023
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बधाई साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.बढ़ेगा आगे उम्मीद है कर्मचारी हित मे लेंगे निर्णय
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने विधानसभा मे बहुमत दल के नेता चुने जाने एव छत्तीसगढ़ राज्य के नए मुख्यमंत्री बनने पर माननीय विष्णु देव साय जी को पूरे नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के तरफ से बधाई देते हुए कहा है की माननीय साय जी के नेतृत्व मे हमारा छ. ग.निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू, अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा, अजय कड़व, प्रकाश चंद कांगे,सतिस टंडन,गंगा शरण पासी, चंद्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा, राजेश शुक्ला,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,बलविंदर कौर,ब्रिज नारायण मिश्रा ने माननीय विष्णु देव साय जी को नए मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा की माननीय साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.सरकार प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता के साथ - साथ नियमित व अनियमित कर्मचारियों के समस्याओ के समाधान कर कर्मचारियों के हित मे निर्णय लेने की उम्मीद जताई है संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश, छन्नूलाल साहू, नरेश चौहान,सावंत यादव, अमीन बंजारे, रमन शर्मा, हरिकांत अग्निहोत्री, संतोष द्वेवेदी, अनुभव तिवारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने छ. ग.मे भाजपा सरकार बनने व माननीय विष्णु देव साय जी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई है की माननीय साय जी के नेतृत्व मे छ. ग.सरकार पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण एवं कर्मोन्नति वेतनमान प्रदान कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हित मे निर्णय लेंगे
Wednesday, December 6, 2023
लगातार तीन महीने से वेतन नही मिलने के करण आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का कर रहे सामना शिक्षक
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने शिक्षा विभाग के सचिव व संचालक से अपील किया है की पदोन्नति पश्चात संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान जल्दी किया जाय,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा, अमितेश तिवारी,अजय कड़व,दुष्यन्त कुम्भकार,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, सतिस टंडन, प्रकाश चंद कांगे,ज्योति सक्सेना,बलविन्दर कौर,सुमन लता यादव,राजेश शुक्ला सहीत अन्य पदाधिकारियों ने कहा है की लगातार तीन महीने से लगभग 2700 से अधिक शिक्षक संवर्ग को वेतन नही मिलने के कारण आर्थिक,मानसिक व शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पदोन्नति पश्चात संशोधन पीड़ित शिक्षक संवर्ग न्याय की मांग को लेकर लगातार दौड़भाग कर रहे लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है जिसके करण शिक्षक संवर्ग मे आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है ,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अनुभव तिवारी,छ्न्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,रमन शर्मा,देवकांत सिन्हा, नरेश चौहान, सावंत यादव सहीत नवीन शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन मे पदस्थ उचाधिकारियों से जल्दी ही संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग के पक्ष मे निर्णय व लंबित तीन महीने का वेतन भुगतान कर पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय करने की अपील किया है।
Friday, November 24, 2023
कर्मचारियों एवं पेंशनर को जुलाई 2023 से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता प्रदान किया जाय - विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सचिव वित्त विभाग छ. ग. शासन को माँग पत्र भेजकर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों एवं पेंशनर को केंद्रीय कर्मचारियों के सामान 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की माँग करते हुए जुलाई 2023 से राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर के महंगाई भत्ते मे चार प्रतिशत वृद्धि करने की माँग को प्रमुखता से रखा है साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की पिछले पाँच वर्षो से विलम्ब से राज्य कर्मचारियों व पेंशनर को महंगाई भत्ता शासन द्वारा प्रदान किया जाता रहा जिसके कारण लाखों राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है और भारत के इतिहास मे शिक्षक संवर्ग सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के लिए अनिश्चितकालीन आंदोलन करने मजबूर होना पड़ा था शासन प्रशासन को ऐसी स्तिथी नहीं आने देना चाहिए जिससे शिक्षक एवं अन्य शासकीय कर्मचारियों को सड़क पर उतरने मजबूर होना पड़े कोई भी शिक्षक एवं शासकीय कर्मचारी सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन आंदोलन नहीं करना चाहता ।
Thursday, November 9, 2023
न्यायालय के निर्देशानुसार संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जल्दी करवाया जाय कार्यभार ग्रहण
न्यायालय के निर्देशानुसार संशोधन पीड़ित शिक्षकों को जल्दी करवाया जाय कार्यभार ग्रहण
- विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने संचालक DPI इंद्रावती भवन मंत्रालय नवा रायपुर को ई - मेल के माध्यम से ज्ञापन देकर पदोन्नत प्राप्त शिक्षक जिनका संशोधन निरस्त कर संशोधित शाला से एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया था जिसके बाद संशोधन से पीड़ित शिक्षकों ने माननीय न्यायालय मे याचिका दायर कर पुनः संशोधित शाला मे पदस्थापना की माँग किया जिस पर माननीय न्यायालय ने निर्णय देते हुए प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के अध्यक्षता मे कमेटी का गठन कर 45 दिनों के अंतर्गत निर्णय लेने का निर्देश दिया है वही पर संशोधित पीड़ित शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के पश्चात् विगत दो माह से वेतन नहीं मिलने पर शिक्षक संवर्ग को आर्थिक व मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने माननीय न्यायालय का ध्यानाकर्षण करवाया जिस पर माननीय न्यायालय ने पीड़ित शिक्षकों के पक्ष मे निर्णय देते हुए वेतन भुगतान करने हेतु पुनः संशोधित शाला मे पीड़ित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है माननीय न्यायालय के निर्देश के बाद पीड़ित शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण करने के लिए विभाग मे आवेदन दिए लेकिन दिशा - निर्देश के आभाव मे कार्यभार ग्रहण नहीं कराने की जानकारी पीड़ित शिक्षकों ने नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दिया जिसके बाद तुरंत जानकारी मिलते ही प्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग व ज़िला शिक्षाधिकारी दुर्ग को ज्ञापन सौपकर पीड़ित शिक्षकों को जल्दी ही संबंधित शाला मे कार्यभार ग्रहण करवाने का निवेदन किया जिस पर सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग एवं रायपुर ने संचालक DPI इंद्रावती भवन नवा रायपुर को मार्गदर्शन के लिए पत्र लिखा जिसके बाद पुनः नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने ई - मेल के माध्यम से संचालक DPI को ज्ञापन भेजकर संशोधन से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को जल्दी ही न्यायालय के निर्देशानुसार संशोधित शाला मे कार्यभार ग्रहण करवाने का निवेदन किया है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,गिरीश साहू,संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू, सतीस टंडन विश्वास जताया है की जल्दी ही विभाग द्वारा संसोधन पीड़ित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद वेतन भुगतान करेंगे।
Tuesday, October 17, 2023
सब्र खो रहे संशोधन पीड़ित... न निलंबन न बर्खास्त फिर भी नही मिला वेतन,शिक्षक आक्रोश में
नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की शिक्षा विभाग में छत्तीसगढ़ में लगभग 6000 उच्च श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति सभी पांच संभागों में 2023 में किया गया जिसमें दुर्ग संभाग के बालोद बेमेतरा खैरागढ़ राजनंदगांव मोहला मानपुर चौकी कवर्धा जिले में 438 शिक्षक सम्मिलित है स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार एक तरफा कार्य मुक्त करने के पश्चात सयुंक्त संचालक शिक्षा संभाग द्वारा जारी किया गया एक तरफ कार्य मुक्त करने पर पूर्व माध्यमिक शाला गणित विज्ञान अंग्रेजी के महत्वपूर्ण विषय के पढ़ाई छठवीं सातवीं एवं आठवीं के हजारों विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं एवं न्यायालय के आदेश के हवाला देकर सैकड़ो शिक्षकों को वेतन का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है जबकि सेवा पुस्तिका में अर्जित एवं चिकित्सा की सुविधा होने के छुट्टी को समायोजित करके वेतन भुगतान किया जाता है साथ ही विभाग द्वारा निलम्बन व सजा प्राप्त कर्मचारी को जीवन निर्वहन हेतु भत्ता देने का प्रावधान है परंतु प्रदेश के हजारों शिक्षकों को बिना किसी सजा या कार्यवाही के सितंबर माह से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण वेतन के लाले पड़ गए हैं घर में माता-पिता का तबीयत शिक्षकों के पुत्र पुत्री की पढ़ाई उच्च शिक्षा इंजीनियरिंग, मेडिकल, गृह ऋण का भुगतान नहीं हो पा रहा है अनावश्यक ब्याज बैंक को दिया जा रहा है शासन प्रशासन को चुनाव कार्य के लिए शिक्षकों की कमी हो रही है वही प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने बताया है की वेतन नहीं मिलने के कारण आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान जशपुर ज़िला के शिक्षक स्व रविंद्र राम का आकस्मिक निधन हो गया वेतन नहीं मिलने के कारण स्व. रविन्द्र राम अपने इलाज करवा पाने मे असमर्थ रहे नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के विकास सिंह राजपूत,गिरीश साहू,उमा जाटव,रुपेन्द्र सिन्हा,अजय कड़व,सतीस टंडन,प्रकाश चन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमितेश तिवारी,दुष्यन्त कुम्भकार,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,गंगा शरण पासी,छन्नूलाल साहू,वेद प्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारी,राजेश शुक्ला,बलविंद्र कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,सुमन लता यादव सहित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्कूल शिक्षा विभाग से सहानुभूति पूर्वक विचार कर वेतन भुगतान करने के संबंध निर्णय लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं को शाला में कार्यभार ग्रहण संबंधी आदेश जारी करने एवं चुनाव आयोग को भी कर्मचारी की कमी के लिए पत्र व्यवहार करने का आग्रह करते हैं । दशहरा, दीपावली राष्ट्रीय त्योहार में वेतन भुगतान नहीं करने से शिक्षक शिक्षिकाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है साथ ही साथ वेतन भुगतान नहीं होने से प्रभावित शिक्षक आर्थिक व मानसिक परेशानी से जूझ रहे है।
Friday, October 13, 2023
न कोई सजा न कोई कार्यवाही न ही कोई आदेश फिर भी नहीं मिला हजारों शिक्षक संवर्ग को वेतन
ज्वलंत मुद्दों सहित वेतन व एरियर्स राशि की माँग को लेकर मिले ज़िला शिक्षाधिकारी से नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल
दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ज़िला दुर्ग के एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश सचिव गिरीश साहू,संजीव मानिकपुरी,उत्तम ठाकुर व संजय मानिकपुरी के नेतृत्व मे दुर्ग जिले मे ज्वलंत मुद्दों सहित वेतन व एरियर्स राशि की माँग को लेकर ज़िला शिक्षाधिकारी दुर्ग से मुलाकात कर तकनीकी त्याग पत्र देकर निम्न से उच्च पद पर पदस्थ शिक्षक संवर्ग को राज्य शासन के निर्देशानुसार वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान करने,दुर्ग ज़िला के तीनो विकासखण्ड मे लम्बित एरियर्स राशि के भुगतान हेतु दुर्ग,पाटन व धमधा के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करने,जीपीएफ पास बुक का संधारण करने, पदोन्नति पश्चात् संशोधन कराने वाले शिक्षक संवर्ग को एकतरफा कार्यमुक्त करने के पश्चात् न्यायालय मे चल रहे केस के कारण विगत माह सितंबर का वेतन नहीं मिला है ऐसे शिक्षक संवर्ग को वेतन भुगतान करने व प्रत्येक तीन माह मे शिक्षक संगठनों के साथ परामर्शदात्री समिति का बैठक आयोजित करने की माँग किया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की निलम्बन व सजा प्राप्त कर्मचारी को भी जीवन निर्वहन हेतु निर्धारित भत्ता का भुगतान किया जाता है लेकिन यहाँ जो न्यायालय के शरण मे गए ऐसे शिक्षक संवर्ग को बिना किसी आदेश के दशहरा व दीपावली पर्व के समय वेतन का भुगतान नहीं होने से आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इस पर स्कूल शिक्षा विभाग को मानवीय आधार पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर वेतन भुगतान हेतु स्पष्ट आदेश जारी करना चाहिए
Wednesday, October 4, 2023
न निलम्बन न बर्खास्तगी और न ही कोई सजा फिर भी रोक दिए गए है हजारों शिक्षकों का वेतन
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की ना किसी का निलंबन ना ही किसी किसी की बर्खास्तगी और न है कोई सजा फिर भी विभिन्न वेतन जारी करने वाले डीडीओ ने प्रदेश के हजारों शिक्षकों का वेतन रोक दिया है जिसके कारण वेतन रुके हुए शिक्षकों के समक्ष भूखे रहने की नौबत आ गया है पदोन्नति मे पदस्थापना होने के बाद संशोधन के लिए हजारों शिक्षकों ने उचित माध्यम से संशोधन के लिए आवेदन लगाए थे जिस पर विचार कर शिक्षकों का पदोन्नति पदस्थापना के स्थान पर संशोधित स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया जिसके बाद हजारों शिक्षकों ने संशोधित शाला मे कार्यभार ग्रहण कर शिक्षकीय कार्य प्रारम्भ कर दिया लेकिन गड़बड़ी की संशोधन मे लेनदेन होने की जांच के बाद शिक्षकों को बिना किसी सुनवाई या पक्ष रखने का अवसर दिए बिना स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर चार सितंबर को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया गया जिसके कारण न्याय मांगने हजारों शिक्षक माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका लगाए हुए है सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने शिक्षकों को स्थगन आदेश जारी किया जिसके बाद शासन ने एक और आदेश जारी कर कार्यमुक्त किये जगह, पदोन्नति मे पदस्थापना वाले जगह और पूर्व पद के जगह पर कार्यभार करने के लिए मना कर दिया जिसके कारण हजारों शिक्षकों को खाली अपने घर मे बैठना पड़ गया है और वेतन से भी वंचित होना पड़ गया है जिससे वेतन से वंचित शिक्षकों के समक्ष भयंकर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के संवदेनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, शिक्षामंत्री माननीय रविन्द्र चौबे जी व विभागीय अधिकारियो से निवेदन करते हुए माँग किया है की जब तक माननीय न्यायालय का निर्णय ना आ जाए तब तक स्थगन प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति पश्चात् पदस्थापना वाले स्कूल या फिर पूर्व धारित पद पर कार्यभार करने के लिए आदेश जारी किया जाय जिससे हजारों शिक्षकों को वेतन का भुगतान हो सके व छोटे छोटे स्कूली विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई से वंचित न होना पड़े
Friday, September 8, 2023
पदोन्नति काउंसलिंग पदस्थापना के बाद संशोधन मे वसूली करने वाले अधिकारियो को बर्खास्त कर पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग को कार्यभार के लिए समयसीमा बढाकर न्याय करें शासन - विकास सिंह राजपूत
रायपुर -नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की स्कूल शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के धज्जी उड़ाते हुए कई जिलों मे बिना काउंसलिंग के व कई जिलों मे रिक्त पदों को छुपाकर काउंसलिंग कर जिले मे कार्यरत शिक्षकों को सैकड़ो किलोमीटर दूर स्कूल चयन करने पर मजबूर करने व पुनः रिक्त पदों पर संशोधन के नाम पर लाखों रुपए का कथित वसूली करने वाले अधिकारियो - कर्मचारियों पर निलंबन के कार्यवाही करने के बजाय ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही राज्य सरकार को करना चाहिए जिससे आने वाले समय मे कोई भी अधिकारी - कर्मचारी शिक्षकों से स्थानांनतरण व पदोन्नति पदस्थापना/ संशोधन के नाम से लाखों रुपए वसूली करने के बारे मे हजार बार सोचे जिले मे रिक्त पद होने के बाद भी रिक्त पदों को छुपाकर सैकड़ो किलोमीटर दूर स्कूल चयन करने के लिए अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा शिक्षकों को मजबूर कर आर्थिक व मानसिक परेशानी मे डालने वाले अधिकारियो व कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही आवश्यक है क्योंकि इतने बड़े आर्थिक वसूली का खेल सोच समझकर कर किया गया है जो सभी संभाग आयुक्त के जांच के पश्चात् स्पष्ट हो गया है ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारी कर्मचारी जो शिक्षकों से लाखों रुपए संशोधन के नाम पर वसूली कर मानसिक व आर्थिक परेशानी मे शिक्षकों को डालने मे थोड़ा भी नहीं हिचकते है ऐसे भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही कर राज्य सरकार आने वाले समय के लिए ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों पर अंकुश लगाए।
आगे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा की पदोन्नति पदस्थापना मे संशोधन पश्चात निरस्त आदेश से पीड़ित शिक्षक संवर्ग को कार्यभार के लिए दस दिन के स्थान पर कम से कम एक माह का समय दिया जाए जिससे मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान शिक्षक संवर्ग को पदोन्नत या पूर्व शाला मे कार्यभार करने के लिए सोचने और समझने का समय मिल सके पदोन्नति संशोधन निरस्त होने के बाद पीड़ित शिक्षक संवर्ग मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करने मजबूर है ऐसे पीड़ित शिक्षकों को कार्यभार के लिए एक माह का समय देकर राज्य सरकार पीड़ित शिक्षकों के साथ न्याय कर सकते है कोई भी शिक्षक अपने मन से आर्थिक लेन देन मे संलग्न नहीं हैं बल्कि भ्र्ष्ट अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत शिक्षकों को आर्थिक लेनदेन के लिए मजबूर किया गया है ।
Thursday, September 7, 2023
समयमान एरियर्स राशि का जल्दी हो भुगतान कोइलीबेडा ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक आंदोलनरत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की शासन द्वारा समयमान व लम्बित एरियर्स राशि भुगतान के लिए सभी जिलों को जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी ज़िला मे समयमान वेतनमान व लम्बित एरियर्स राशि का भुगतान शिक्षक एलबी संवर्ग को नहीं किया गया है जिससे शिक्षकों मे असंतोष बढ़ता ही जा रहा है संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर को सभी ज़िला अधिकारियो को निर्देशित कर जल्दी ही समयमान सहित अन्य लम्बित एरियर्स राशि को भुगतान करने कहा जाना चाहिए समयमान एरियर्स की माँग को लेकर कांकेर ज़िला के कोइलीबेडा ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक एलबी संवर्ग अनिश्चितकालिन आंदोलन करने मजबूर हो गया है एरियर्स भुगतान मे लापरवाही व विलम्ब करने वाले अधिकारियो पर कड़ी कार्यवाही किया जाना चाहिए
Wednesday, July 19, 2023
महंगाई भत्ता व गृह भत्ता बढ़ाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार लेकिन सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति व पेंशन पर कोई निर्णय नहीं होने से नाराज 31 से होगा अनिश्चित कालीन हड़ताल
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर महंगाई भत्ता व गृह भत्ता बढ़ाने की घोषणा अनुपूरक बजट पर चर्चा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया इसके लिए समस्त कर्मचारी संवर्ग की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए आगे कहा की महंगाई भत्ता व गृह भत्ता केंद्र के द्वारा देय तिथि से नहीं देने के कारण प्रदेश के कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है इसके साथ ही प्रदेश के शिक्षक एलबी संवर्ग के संबंध मे भी कोई निर्णय नहीं करने से शिक्षक एलबी संवर्ग मे भारी निराशा उतपन्न हो गया है माननीय मुख्यमंत्री जी ने अधिकांश कर्मचारी संवर्ग के मांगो पर निर्णय लिया है लेकिन शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रमुख माँग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने,क्रमोन्नति वेतनमान पर कोई निर्णय नहीं करने साथ ही प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन का निर्धारण नहीं करने व 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष सेवा पेंशन के लिए नहीं करने से प्रदेश के शिक्षकों के मन मे भारी निराशा व्याप्त हो गया है चुंकि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का घटक संघ है इसलिए जल्दी ही मोर्चा के प्रांतीय संचालक मनीष मिश्रा जी,वीरेंद्र दुबे जी,केदार जैन जी व संजय शर्मा जी से चर्चा कर 31 जुलाई से मोर्चा के अनिश्चितकालीन आंदोलन को और तेज करने पर विचार किया जाएगा जिससे मोर्चा के एक सूत्रीय माँग पर निर्णय करने राज्य सरकार बाध्य हो सके।
Tuesday, July 11, 2023
शिक्षक मोर्चा ने दी मंत्रालय में आंदोलन की सूचना 18 जुलाई को रायपुर में जंगी प्रदर्शन 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल - स्कूलों में लटकेंगे ताले
रायपुर -
नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव, बलविंदर कौर,गंगा शरण पासी,ज्योति सक्सेना,नंदनी देशमुख,गीता चन्द्राकार,सुमन लता यादव बयान जारी कर बताया है की प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग जिनकी संख्या लगभग 1 लाख 80 हजार से ज्यादा हैं जिनमे सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, शालेय शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, नवीन शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष विकास राजपूत, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन, टीचर्स एसोसिएशन प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा,की 05 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एकता बैठक की गयी, जिसमें एलबी संवर्ग के शिक्षकों के भावना और हितो को सर्वोपरि मानते हुए तथा सरकार द्वारा शिक्षको के मांगो पर ध्यान नही देने के कारण शासन के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया, बैठक में सभी संघों द्वारा सर्वसम्मति से “छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा” का गठन किया गया है।
अध्यक्ष उमा जाटव व बलविंदर कौर व गंगा शरण पासी ने कहा की मोर्चा के बैनर तले होने वाले आंदोलन की रणनीति के सम्बन्ध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस में संयुक्त वक्तव्य देते हुए कहा है कि सभी घटक संघ एकजुट हो जाये तथा अपनी पूर्व सेवा की गणना, प्रथम नियुक्ति तिथि से लेने हेतु समन्वय बनाये, प्रेस कांफ्रेंस के बाद मंत्रालय जाकर मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, सचिव वित्त व सामान्य प्रसाशन तथा डीपीआई को हड़ताल की सूचना देते हुए एलबी संवर्ग शिक्षको की एक सूत्रीय मांग “पुर्व सेवा की गणना कर – सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर / क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान कर, पुरानी पेंशन प्रदान करे एवं कुल 20 वर्ष की पूर्ण सेवा पर पुरानी पेंशन दिया जावे।” का ज्ञापन दिया गया।
वही प्रवक्ता ज्योति सक्सेना,नंदिनी देशमुख,गीता चंद्राकर,सुमन लता यादव ने आगे कहा कि इस एक सुत्रीय मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लेकर रूपरेखा तय किया गया है । जिसके अंतर्गत आगामी 18 जुलाई 2023 को राजधानी रायपुर में एक दिवसीय जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।
मांगो की पूर्ति न होने की दशा में 31 जुलाई 2023 से सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया गया है। मांग और आंदोलन की सूचना मोर्चा द्वारा 11 से 13 जुलाई तक जिला मुख्यालय में कलेक्टर व तहसील में एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से शासन - प्रशासन को दिया जाएगा।
मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की मांगों को लगातार शासन प्रशासन को बताया गया, चर्चा किया गया, ज्ञापन दिया गया, धरना, आंदोलन व प्रदर्शन भी किया गया, परन्तु कोई भी निर्णय नही लिया गया।
जनघोषणा पत्र में शिक्षको की सहा.शिक्षकों की वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन, , पदोन्नति जैसे बड़े विषय को शामिल किया गया है, किन्तु अब तक निर्णय नही लिया गया है। शिक्षक संवर्ग का संविलियन किया गया है परंतु पूर्व सेवा की गणना नही करने से अपेक्षित लाभ नही मिल रहा है, शिक्षको से किये गए वादे पूरे नही किये गए है, जिससे एल बी संवर्ग के शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश मनीष मिश्रा, विरेंद्र दुबे, विकास राजपूत, केदार जैन,संजय शर्मा ने शिक्षकों से कहा है कि आंदोलन के लिए तैयार रहे।
हड़ताल की सूचना व ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संचालक मनीष मिश्रा, विरेंद्र दुबे, विकास राजपूत, केदार जैन, संजय शर्मा शामिल थे
Sunday, July 9, 2023
ब्रेक इन सर्विस करने के बजाय अपना वादा पूरा करें सरकार नहीं तो होगा 18 जुलाई को हड़ताल
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि
आंदोलन मे जाने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही के नाम पर ब्रेक इन सर्विस करने का सामान्य प्रशासन का आदेश आगामी 31 जुलाई से छ. ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा एवं कर्मचारी अधिकारी सयुंक्त मोर्चा के 1अगस्त के अनिश्चितकालीन आंदोलन से घबराकर कर्मचारियों को डराने दबाने और आंदोलन को तोड़ने का सरकार का प्रयास मात्र है लेकिन ऐसे छोटे मोटे कार्यवाही से प्रदेश संघर्षशील शिक्षक एलबी संवर्ग व अन्य कर्मचारी संवर्ग घबराने वाले नहीं है हम जुल्म के आगे नहीं झुकेंगे जितना दमन करेंगे उससे ज्यादा उग्र संघर्ष करेंगे हमारा छ. ग. शिक्षक संघर्ष मोर्चा का 18 जुलाई को रायपुर मे जंगी प्रदर्शन व 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन परिणाम मूलक हो और एक सूत्रीय माँग पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन का सही निर्धारण कर सहायक शिक्षक का वेतन विसंगति दूर करने /क्रमोन्नति / पेंशन एवं 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष पेंशन पात्रता के लिए संघर्ष किया जाएगा शासन को शिक्षक एलबी संवर्ग और अन्य कर्मचारियों के मांगो पर निर्णय लेना चाहिए जिससे कर्मचारी अपने कर्तव्यपथ पर चलते रहे कोई भी कर्मचारी हड़ताल नहीं करना चाहता हड़ताल करने शासन मजबूर करता है कार्यवाही के स्थान पर कर्मचारियों के मांगो पर निर्णय ले सरकार।
Saturday, July 1, 2023
शाला समय मे परिवर्तन के बाद प्राथमिक प्रधान पाठक पदोन्नति करने की नवीन शिक्षक संघ के माँग पर निकला आदेश
दुर्ग - नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के दिशा - निर्दश पर प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे ज़िला शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति मे सहायक संचालक श्रीमान अमित घोष जी से मुलाकात कर पाँच सूत्रीय माँग पत्र सौपकर जिले मे कार्यरत शिक्षक संवर्ग को सही गणना कर समयमान वेतनमान की एरियर्स राशि भुगतान,शिक्षक एलबी संवर्ग का जीपीएफ पासबुक संधारण,नवीन शिक्षा सत्र मे शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, शनिवार को शाला संचालन पूर्व की भांति 7.30 से 11.45 तक एवं प्रतीक्षा सूची से प्राथमिक प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ करने की माँग को प्रमुखता से रखकर चर्चा किया गया सहायक संचालक घोष जी ने नवीन शिक्षक संघ के माँग पत्र पर ज़िला शिक्षा अधिकारी जी से चर्चा कर समस्याओ के समाधान करने की बात कहीं जिस पर ज़िला शिक्षाधिकारी महोदय जी द्वारा नवीन शिक्षक संघ के माँग पर दो बिन्दुओ पर निर्देश जारी कर दिया गया है पहला शनिवार शाला संचालन पूर्व की भांति 7.30 से 11.45 तक करने एवं सहायक शिक्षकों का पदोन्नति रिक्त प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों पर करने निर्देश जारी हो चुका है प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने ज़िला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल व सहायक संचालक अमित घोष को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नवीन शिक्षक संघ के माँग पत्र के अन्य बिब्दुओ पर भी शीघ्र निर्णय लेकर शिक्षक संवर्ग के समस्याओ के समाधान करने की उम्मीद किया है प्रतिनिधि मंडल मे विनोद ठाकुर,मनोज जोशी,रूपा साहू,दीपक साहू, मनीष साहू,दिलीप देशमुख,धनेश नेताम,रितेश जोशी,राजेश साहू, खिलेन्द बघेल,अशोक साव ,मणिकांत मरकाम आदि शामिल थे
Wednesday, June 7, 2023
एस्मा लगाना समस्या का समाधान नही कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर वेतन विसंगति, महंगाई भत्ता सहित अन्य समस्याओ का सरकार करें निराकरण - विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर राज्य शासन द्वारा पटवारी आंदोलन पर एस्मा लगाकर प्रदेश के आंदोलनकारी पटवारी को डराने के बजाय पटवारी संगठन के माँग को निराकरण करना चाहिए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की आज प्रदेश के विभिन्न संवर्ग के कर्मचारी लगातार अपने माँग को लेकर समय समय पर आंदोलन धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे है लेकिन सरकार प्रदेश के कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर समाधान निकालने का कोई प्रयास नहीं कर रहे इसका नतीजा प्रदेश के कर्मचारियो को समय पर केंद्र सरकार के सामान महंगाई और गृह भत्ता भी नहीं मिल पा रहा है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि एस्मा लगाने से समस्या का कोई समाधान नहीं होगा राज्य सरकार को प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों से चर्चा कर वेतन विसंगति,महंगाई भत्ता ,गृह भत्ता सहित अन्य समस्या का उचित निराकरण करना चाहिए जिससे प्रदेश के कर्मचारी आंदोलन, धरना प्रदर्शन न कर सरकारी कार्य को जनता के हित मे समय पर निपटा सके समस्या के समाधान नहीं होने पर प्रदेश के कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने बाध्य होगा जिससे आम जनता को परेशानी होगा और इसके जिम्मेदार प्रदेश के सरकारी कर्मचारी नहीं बल्कि शासन प्रशासन की होगी
Sunday, May 28, 2023
अदालत नहीं आंदोलन से तय करेंगे पूर्व सेवा अवधि कि गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से पेंशन व वेतन की राह - विकास सिंह राजपूत
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व संघ प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व वित्त विभाग छ. ग. शासन को माँग पत्र सौपकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन साथ ही वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग जिनका पाँच वर्ष पूर्ण हो चुका है ऐसे समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को जुलाई 2023 से समयमान / क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने की माँग करते हुए अधिकारियो से चर्चा कर ज्ञापन सौपा जिस पर प्रमुख स्कूल सचिव शिक्षा विभाग का रुख बेहद ही निराशा जनक रहा सविंदा मे नियुक्त शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव प्रारम्भ से ही पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन देने के नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य संगठनों के माँग को नकारते रहे जिसके कारण आज पाँच वर्ष बीतने को है फिर भी शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति सहित अन्य कई समस्या जस की तस बनी हुई है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की आगामी शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ. ग. द्वारा निर्णायक संघर्ष का आगाज कर शिक्षक एलबी संवर्ग के हक एवं अधिकार को प्राप्त करने का बेहतर व रणनीतिक प्रयास किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा की पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एव पेंशन निर्धारण की माँग को जीवित रखते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिम्मेदार प्रदेश प्रमुख होने के नाते हमने राज्य शासन द्वारा 2018 से पेंशन व वेतन निर्धारण के विरोध स्वरूप अभी तक एनपीएस व ओपीएस के विकल्प फार्म का चयन नहीं किये और पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन के लिए लगातार संघर्ष जारी रखे हुए है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण करने के लिए नवीन शिक्षक संघ अदालत से नहीं बल्कि पहले की तरह सड़क पर उतरकर आंदोलन की राह से संघर्ष कर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन निर्धारण करवाने का पूरा प्रयास करेंगे नवीन शिक्षक संघ ने आगामी शिक्षा सत्र के पहले शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतन एवं पेंशन देने साथ ही पदोन्नति से वंचित शिक्षक एलबी संवर्ग को समयमान / क्रमोन्नति वेतनमान देकर वेतन विसंगति को दूर करने की अपील राज्य शासन से किया नवीन शिक्षक संघ के माँग पर जल्दी ही निर्णय नहीं होने पर आगामी शिक्षा सत्र मे निर्णायक आंदोलन का आगाज किया जाएगा प्रदेश के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग बिना वर्गवाद व वर्षवाद के नवीन शिक्षक संघ के साथ मिलकर निर्णायक संघर्ष करने तैयार रहे।
Wednesday, May 24, 2023
महंगाई भत्ता व गृह भत्ता केंद्र के सामान नहीं देना प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के साथ अन्याय जल्दी ही केंद्र के सामान महंगाई व गृह भत्ता प्रदान करने की उठी आवाज
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संघ का प्रतिनिधि मंडल वित्त सचिव छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौपकर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई व गृह भत्ता देने की माँग को प्रमुखता से रखा प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा की केंद्र सरकार लगातार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को समय - समय पर महंगाई भत्ता दे रहे है जिससे आज महंगाई भत्ता 42% केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा है साथ ही आने वाले जुलाई माह मे कम से कम चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की तयारी केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है वही छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को वर्तमान मे मात्र 33% महंगाई भत्ता व छठवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता प्रदान किया जा रहा है जो इस भीषण महंगाई के दौर मे ऊंट के मुंह मे जीरा के सामान है प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू व उमा जाटव ने कहा है की केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे महंगाई व गृह भत्ता मे जमीन आसमान का अंतर है महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों से 9% कम मिल रहा है केंद्रीय कर्मचारियों के सामान महंगाई भत्ता नहीं मिलने से छ. ग. के शासकीय कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय जारी है नवीन शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से माँग करते हुए केंद्र के सामान छ. ग. के शासकीय कर्मचारियों को भी 42% महंगाई भत्ता व सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता प्रदान कर न्याय करने की माँग किया है दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,सतीस टंडन, ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द कांगे,संजय साहू,अजय कड़व, चन्द्र शेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,बलविंद्र कौर,गंगा शरण पासी,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,सुमन लता यादव,गीता चन्द्राकार,रूपा साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने जल्दी ही महंगाई व गृह भत्ता केंद्र सामान देने की माँग शासन - प्रशासन से किया जल्दी ही केंद्र सामान महंगाई व गृह भत्ता देने का निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया जाता है तो प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों द्वारा आंदोलन व धरना प्रदर्शन,रैली निकालने बाध्य होगा,संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू, अनुभव तिवारी,रमन शर्मा, हरिकांत अग्निहोत्री, आमीन बंजारे,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,सावंत यादव ने कहा है कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को महंगाई व गृह भत्ता के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है इससे ज्यादा प्रदेश के लिए दुर्भाग्य क्या होगा प्रदेश के मुखिया प्रत्येक मंच से छ. ग. राज्य के आर्थिक स्तिथी अन्य प्रदेश से बेहतर होने का दावा करते है जबकि दावा के उलट स्तिथी देखा जा रहा है जो सरकार अपने शासकीय कर्मचारियों को समय पर केंद्र के सामान महंगाई व गृह भत्ता प्रदान नहीं कर पा रहे है प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को अपने ही महंगाई व गृह भत्ता के लिए आंदोलन करना पड़े इससे समझा जा सकता है की प्रदेश की आर्थिक स्तिथी कितना बेहतर है।
Monday, May 22, 2023
प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो का केसलेस इलाज वित्त सचिव के नाम सौपा ज्ञापन
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे संघ का प्रतिनिधि मंडल वित्त सचिव छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से राज्य के सभी शासकीय कर्मचारियों व आश्रित परिजन को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल मे केसलेस इलाज कि सुविधा प्रदान करने कि माँग को प्रमुखता से रखा है।
नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यन्त कुम्भकार, अमितेश तिवारी,रुपेन्द्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कडव,प्रकाशचंद कांगे,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीश टंडन,अमित नामदेव,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,गंगा शरण पासी, बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,ज्योति सक्सेना,गीता चन्द्राकार,सुमन लता यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि अभी वर्तमान मे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी अपने व अपने परिवार के सदस्यों के बीमार हो जाने पर शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी हॉस्पिटल मे इलाज करवाते है उस समय इलाज के लिए नगद राशि जमा करने के लिए लाखो रुपए व्यवस्था करने मे पीड़ित कर्मचारियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जमा पूंजी व इधर -उधर से व्यवस्था कर इलाज होने के बाद शासन द्वारा राशि वापसी हेतु विभागीय चक्कर लगाने के कई महीनो बाद इलाज मे खर्च किये गए राशि का लगभग 60 से 70 प्रतिशत राशि हि कर्मचारियों को मिल पाता इसलिए नवीन शिक्षक संघ कर्मचारियों व उनके परिजन के इलाज के समय व इलाज के बाद हो रहे परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी से केसलेस इलाज प्रदेश मे प्रारम्भ करने के लिए निवेदन करता है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि केसलेस इलाज प्रारम्भ होने से प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपने व अपने आश्रित परिजन का इलाज मान्यता प्राप्त बड़े व सुविधाजनक हॉस्पिटल मे करवा सकता है और बीमारी से उबरने के पश्चात् विभागीय चक्कर लगाने के बजाय अपने कर्तव्य स्थलों पर कार्य करते नजर आयेंगे।
Sunday, May 21, 2023
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से मिलकर सौपा ज्ञापन शिक्षक एलबी संवर्ग के समस्याओ के निदान करने की रखा माँग
रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग. शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर बिंदुवार चर्चा करते हुए संस्कृत विषय मे पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट से रोक होने के कारण हिंदी विषय के पदोन्नति को नहीं रोकते हुए जल्द से जल्द हिंदी विषय मे स्नातक सहायक शिक्षकों का पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किये जाने, शिक्षक से व्याख्याता,व्याख्याता से प्राचार्य पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया जल्दी प्रारम्भ करने की माँग,प्राशासनिक स्थानांतरण से पीड़ित शिक्षक एलबी संवर्ग के साथ न्याय करते हुए प्राशासनिक स्थानांतरण को रद्द कर पुनः पूर्व के स्कूलों मे पदस्थ करने की माँग एवं एनपीएस ओपीएस जो विकल्प चयन नहीं किये है ऐसे शिक्षक एलबी संवर्ग को पुनः एनपीएस ओपीएस चयन हेतु तीन माह का समय देने व जब तक विकल्प चयन नहीं कर लेते तब तक पुरानी पेंशन कटौती जारी रखने की माँग को रखा नवीन शिक्षक संघ ने सभी बिन्दुओ पर जल्दी विचार कर उचित निर्णय लेने का आग्रह शासन प्रशासन से किया है प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश सचिव गिरीश साहू,चंद्रजीत यादव व आनन्द पाण्डेय शामिल थे
Monday, January 16, 2023
पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर वेतन व पेंशन का हो निर्धारण





















