Monday, May 27, 2019

लोकसभा चुनाव हुए महीना बीत गया,चुनाव परिणाम भी आ गया पर जो सफलता पूर्वक चुनाव कार्य सम्पादित किये ऐसे चुनाव अधिकारियो को आज तक नही मिला है मानदेय

रायपुर-छ.ग.मे तीन चरणों मे लोकसभा चुनाव सम्पन्न हुआ 23 अप्रेल को अंतिम चरण का मतदान कार्य पूर्ण हुआ जिसमे छ.ग.के सबसे बड़े कर्मचारी समूह शिक्षक पंचायत व शिक्षक एल.बी.सहित अन्य शासकीय कर्मचारियो ने चुनाव कार्य सफलता पूर्वक सम्पादित करने मे महत्वपूर्ण योगदान दिया,23 अप्रेल से आज 28 अप्रेल हो गया याने एक महीना से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद यहां तक की चुनाव परिणाम भी घोषित हो चुका है लेकिन चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने वाले चुनाव अधिकारियो को आज दिनांक तक चुनाव कार्य के मानदेय भुगतान नही हुआ है ,चुनाव कार्य मे सलंग्न अधिकारी कर्मचारी अपने जेब से राशि लगाकर चुनाव कार्य स्थल पर भोजन का व्यवस्था किये थे ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की पहले विधानसभा,लोकसभा या स्थानीय चुनाव मे मतदान अधिकारी व कर्मचारियो को चुनाव के दिन ही शाम तक मानदेय का भुगतान कर दिया जाता था जिससे चुनाव अधिकारी कर्मचारी राशन सामग्री के लिए व रसोइयों को राशि दे देते थे जिससे अधिकारी कर्मचारी को अपने जेब से राशि खर्च करने की आवश्यकता नही पड़ती थी लेकिन इस बार विधानसभा व लोकसभा चुनाव से ऑनलाइन सीधे अधिकारी कर्मचारी के बैंक खातो मे मानदेय भुगतान का व्यवस्था किया था,विधानसभा चुनाव के समय जल्दी ही बैंक खातो मे मानदेय आ गया था लेकिन लोकसभा चुनाव हुए आज महीना भर से अधिक समय हो गया उसके बाद भी चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारी को मानदेय भुगतान नही हुआ है,मानदेय भुगतान जल्दी हो इस सम्बन्ध मे राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियो को दिया जाना चाहिए और भविष्य मे स्थानीय निकाय के चुनाव के समय पूर्व की भांति चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारी को मानदेय नगद भुगतान किया जाना चाहिए जिससे चुनाव कार्य मे संलग्न अधिकारी कर्मचारियो को अपने जेब से राशन सामग्री व रसोइयों को राशि भुगतान न करना पड़े।

Sunday, May 26, 2019

26 मई 2018 को संविलियन की मांग को लेकर हुआ था पूरे नब्बे विधानसभा क्षेत्र मे धरना प्रदर्शन

रायपुर-26 मई 2018 को शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,चन्द्रदेव राय,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व केदार जैन के नेतृत्व मे छ.ग.के पूरे नब्बे विधान सभा क्षेत्र मे वेतन विसंगति मे सुधार कर एक ही पद पर दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देकर वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे साजा-धमधा विधानसभा क्षेत्र मे विकास सिंह राजपूत,बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र मे संजय शर्मा,बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे चन्द्रदेव राय व रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे वीरेंद्र दुबे, केदार जैन,अहिवारा विधानसभा क्षेत्र मे गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मे उमा जाटव ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया था अहिवारा विधानसभा मे उपस्थित शिक्षक पंचायत संवर्ग ने धरना प्रदर्शन के साथ साथ संविलियन की मांग को पूर्ण करने हेतु मुंडन होकर अपने केश का त्याग कर संविलियन क्रांति को गति प्रदान किया और पूरे प्रदेश के नब्बे विधानसभा क्षेत्र के शिक्षक पंचायत संवर्ग के जोश व जज्बा के कारण अंततः तत्कालीन राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करना पड़ा, वेतन विसंगति मे सुधार,क्रमोन्नति वेतनमान व आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त नही करने के कारण पूरे प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग मे भारी आक्रोश रहा संविलियन होने के बाद भी समय समय पर शिक्षक पंचायत संवर्ग व संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया परन्तु पूर्व राज्य सरकार ने न तो क्रमोन्नति वेतनमान और न ही वर्ष बन्धन समाप्त करने मे रुचि दिखाई विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षक पंचायत संवर्ग व संविलियन हुए शिक्षको को वर्तमान राज्य सरकार से बहुत उम्मीद थी की शिक्षक संवर्ग की मांगो को लोकसभा चुनाव के पूर्व पूर्ण कर दिया जायेगा परन्तु प्रदेश के शिक्षक संवर्ग को निराशा ही हाथ लगी।
नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने 26 मई 2018 को हुए धरना प्रदर्शन व अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के शिक्षक पंचायत संवर्ग द्वारा गिरीश साहू व अभिनय शर्मा के नेतृत्व मे केश त्याग कर मुंडन होकर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान निर्धारण कर सबका संविलियन करने की मांग को शासन के समक्ष पूरी ताकत के साथ रखा पूरे नब्बे विधान सभा के आंदोलन मे शामिल शिक्षक पंचायत संवर्ग के सफल धरना प्रदर्शन शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ,विकास सिंह राजपूत ने वर्तमान राज्य सरकार के मुखिया छ.ग.प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शिक्षक पद पर नई भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन,एक ही पद पर लगातार कार्य कर रहे संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान व 3500 अनुकम्पा पीड़ित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक संवर्ग,शिक्षक पंचायत संवर्ग व अनुकम्पा की राह देख रहे 3500 परिवार का साथ न्याय करने की अपील किया है

Thursday, May 23, 2019

प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलो के विद्यार्थीयो को 30 मई 2019 तक प्रगति पत्रक देने हेतु समस्त जिला शिक्षाधिकारियों को लिखा पत्र

अतिरिक्त संचालक एस. सी.ई. आर.टी.छ.ग. व सहायक नोडल अधिकारी SLA ने समस्त जिला शिक्षाधिकारी के नाम से पत्र जारी कर SLA बेसलाइन राज्य स्तरीय मूल्यांकन के प्रगति पत्रक मे प्राप्तांको का प्रविष्टि का कार्य चल रहा है जो समाप्ति पर है जल्दी ही स्कूलो द्वारा प्रगति पत्रक मे प्राप्तांको का प्रविष्टि कार्य पूर्ण करने के पश्चात 30 मई 2019 तक पहिली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थीयो को प्रगति पत्रक वितरण करने के सम्बन्ध मे लिखा है,विदित हो की बेसलाइन राज्य स्तरीय मूल्यांकन पहिली से आठवीं तक के विद्यार्थीयो का किया गया था जिसका परिणाम का इंतजार प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के समस्त विद्यार्थीयो व पालको को था अब अतिरिक्त संचालक एस. सी.ई. आर.टी.छ.ग. व सहायक नोडल अधिकारी SLA के निर्देश के बाद 30 मई 2019 तक समस्त विद्यार्थीयो को प्रगति पत्रक का वितरण हो सकता है।

Wednesday, May 22, 2019

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के अब तक की स्थिति कांग्रेस -3 व बीजेपी-8

अब तक की स्थिति मे
छ.ग. लोकसभा चुनाव परिणाम की रुझान आना शुरू हो गया है जिसमे दोनो राष्ट्रीय पार्टी के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है अब तक जो रुझान 11 लोकसभा क्षेत्र से आये है जो निम्न है-
   बस्तर से कॉंग्रेस के दीपक बैज करीब ग्यारह हज़ार
bilaspur से बीजेपी के अरुण साव करीब सात हज़ार
दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी के करीब चौबीस हज़ार
जांजगीर से बीजेपी के गुहरम अजगलले करीब बीआईएस हज़ार
कंकेर से बीजेपी के मोहन मंदावी करीब छह हज़ार
कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे करीब सत्रह हज़ार
महासमुंद से कॉंग्रेस के धनेद्र साहू करीब तीन हज़ार
रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय करीब 5524
रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी करीब अठारह हज़ार
राजनादगाओं से कॉंग्रेस के भोलारम साहू करीब तीन हज़ार
सरगुजा से बीजेपी की रेणुका सिंह करीब उन्नीस हज़ार वोट से आगे चल रही है।

Saturday, May 18, 2019

दसवीं की परीक्षा मे कम अंक आने के कारण जिम्नास्टिक की नेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी

भिलाई - नम्बर का खेल हो रहा है खतरनाक कम नम्बर आने की वजह से बच्चे कर रहे है अपनी जीवनलीला समाप्त जबकि परीक्षा परिणाम से पहले व परीक्षा परिणाम के बाद से ही शिक्षको,प्रदेश के प्रबुद्ध नागरिको,पत्रकारों द्वारा अखबारों व सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बच्चो को समझाने का प्रयास कर रहे है की कम नम्बर आने से आगे का अवसर समाप्त नही होता है । लाख कोशिश के बावजूद कम नंबरों की वजह से बच्चों की खुदकुशी का मामला थम नहीं रहा है। मुंगेली के बाद 10वीं बोर्ड में कम नंबर आने के बाद भिलाई से भी एक बच्ची की खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक दसवीं बोर्ड परीक्षा में कम अंक आने से स्कूली छात्रा बेहद परेशान थी, जिससे निराश होकर उसने गुरुवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा जिम्नास्टिक की नेशनल प्लेयर भी थी। माता पिता होनहार बेटी के इस कदम से काफी सदमे में है तो वहीँ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मृतिका छात्रा 10 विद्यार्थी थी और कुछ दिन पहले ही नतीजे आने के बाद से ही छात्रा काफी निराश चल रही थी। जब माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो छात्रा को काफी समझाया गया, लेकिन वह कम नंबर मिलने के सदमे से वह उबर नहीं पा रही थी। रात दिन सोच सोचकर छात्रा डिप्रेशन की स्थिति में आ गई थी। छात्रा का 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक आया था। छात्रा ने आधी रात को गैरेज का ताला खोलकर लोहे के एंगल में चुन्नी का फंदा बनाकर लटक गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।इस मामले में भिलाई भट्टी थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि सेक्टर-4 निवासी बीएसपी कर्मी सलीम खान की बेटी कक्षा दसवीं में बीएसपी हायर सेकंडरी स्कूल में पढ़ती थी। वह पढऩे में होशियार थी, लेकिन कैसे उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठाया ये किसी को अहसास ही नहीं था।इस सम्बन्ध मे शिक्षाविदों का कहना है की फेल होने या कम नम्बर प्राप्त करने से बच्चो को निराश नही होना चाहिए क्योकि फेल होने या कम नम्बर प्राप्त करने के बाद भी आगे बढ़ने का रास्ता हमेशा खुला रहता है,नम्बरो के खेल या फेल-पास के चक्कर मे बच्चो को नही पड़ना चाहिए बल्कि मेहनत कर आने वाले भविष्य सफलता प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए,बच्चो को निराश व हताश नही होना चाहिए हमे कई ऐसे उदाहरण मिलते है जो अंक प्राप्त करने के बाद भी आगे चलकर बहुत ही सफल व्यक्ति बने है।

Thursday, May 16, 2019

बेसलाइन टेस्ट मॉडल छाये रहे केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के बैठक मे,छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश के अन्य राज्यो पर भी लागू करने पर हो सकता है विचार,

शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई)के तहत जहां देश भर मे प्राथमिक-माध्यमिक शालाओ के बच्चो का सतत मूल्यांकन किया जा रहा है,वही छत्तीसगढ़ ने पहिली बार बेसलाइन टेस्ट मॉडल के तहत बच्चो का स्टेट लेवल असेसमेंट SLA किया,S LA  के अंतर्गत हुए मूल्यांकन मे बच्चो के द्वारा प्राप्त अंको की एंट्री को भी शिक्षको ने ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से किया।ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से पहिली से आठवी तक सभी बच्चो का डेटाबेस तैयार किया गया जिससे पहिली से आठवी तक एक-एक बच्चो का स्तर के अनुसार आने वाले शिक्षा सत्र मे पढ़ाई कराया जा सके,बेसलाइन टेस्ट मॉडल को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार बेस्ट प्रेक्टिसेस माना है।केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की दिल्ली मे आयोजित बैठक मे छत्तीसगढ़ को बेसलाइन टेस्ट मॉडल SLA को आगे बेहतर चलाने के लिए आकलन प्रकोष्ठ अलग से गठित करने की हरि झंडी दी इसके लिए छत्तीसगढ़ को 41 करोड़ रुपये मिले है।स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्वेवेदि ने बताया है की छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा जहां प्राथमिक-माध्यमिक का मूल्यांकन अब आंकलन प्रकोष्ठ करेगा।वहीं बच्चो की सीखने की क्षमता का अनुसंधान करेगा निदान के लिए भी प्लान तैयार करेगा।बेसलाइन टेस्ट मॉडल को देखने व समझने के लिए जल्दी ही केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग की एक टीम छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते है और इस मॉडल को देश के अन्य राज्यो मे भी लागू करने पर विचार कर सकते है।

Wednesday, May 15, 2019

भीषण गर्मी मे समर कैम्प स्थगित होने से हर्ष व्याप्त,सरकारी स्कूलो के बच्चो को मिली राहत

भीषण गर्मी मे जहां बच्चो व शिक्षको को भारी गर्मी से परेशान होना पड रहा है वही इस गर्मी मे संचालित समर कैम्प के निरस्त होने पर नवीनशिक्षाकर्मी संघ ने हर्ष व्यक्त किया है इस संबंध मे नवीनशिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी (जांजगीर),रमन शर्मा(मुंगेली),संजीव मानिकपुरी(दुर्ग),वेदप्रकाश साहू(बालोद)छन्नूलालसाहू(राजनांदगांव),(देवकांत सिन्हा),नरेश चौहान(बीजापुर),संजय डोंगरे(गरियाबंद)सहित अन्य जिलाध्यक्ष ने कहा की स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन द्वारा सरकारी स्कूलो मे भीषण गर्मी को समर कैम्प बन्द करने के निर्णय से स्कूली बच्चो को तेज धूप से भारी राहत मिली है जांजगीर जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने  बतलाया कि कुछ दिन पूर्व ही जिले के कलेक्टर को संगठन के व्दारा बढती गर्मी को देखते हुए  समर कैम्प स्थगित करने कि मांग रखी गइ थी जिस पर डिप्टी कलेक्टर मेनका प्रधान ने ग्यापन को कलेक्टर को अवगत कराते हुए राज्य कार्यालय मे सूचना कर कार्यवाही होने कि बात कही थी ग्यापन के दो दिनो बाद ही पूरे प्रदेश मे  शिक्षा सचिव के व्दारा समर कैम्प को स्थगित करने का आदेश जारी होने से शिक्षक संगठनो मे हर्ष व्याप्त है इस संबंध मे संगठन के सदस्यो ने माननीय पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से भी मुलाकात कर समर कैम्प निरस्त करने कि मांग कि थी साथ ही नवीनशिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकासराजपूत ने गंभीरता पूर्वक समर कैम्प को स्थगित करने कि मांग शासन से की थी  जिस पर दोनो मंत्रियो ने गंभीरता से उक्त मामले मे शिक्षा सचिव को निर्देश दिया ज्ञात हो
कि समर कैम्प के वजह से जहां एक शिक्षक कि दुखद मृत्यु से पूरे शिक्षक जगत मे शोक का माहौल था व शासन के इस आदेश से संगठन के पदाधिकारियो मे भारी रोष व्याप्त था शासन के इस निर्णय का रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा दीपक यादव  जयंत सिॆह क्षत्रीय वत्सराज सिंह अम्बरिश बैस देवेन्द्र तिवारी लक्ष्मीनारायण पाण्डे  अमित धीरही संजय श्रीवास अंजुला सोनी जीवनयादव  आदित्य पाण्डे सहित शिक्षक संगठनो ने हर्ष व्यक्त किया है

स्कूल शिक्षा सचिव छ.ग.शासन ने दिया आदेश समर क्लास बन्द

रायपुर-छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सचिव गौरव द्वेविदि ने आज आदेश जारी कर भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश जारी कर दिया अब ग्रीष्म कालीन अवकाश मे समर कैम्प संचालित नही होंगे अन्य शैक्षिक गतिविधियों के लिए अलग से दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।ग्रीष्म अवकाश मे समर कैम्प संचालित करने का नवीन शिक्षाकर्मी संघ सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों ने समय-समय पर शासन-प्रशासन के समक्ष विरोध दर्ज कर रहे थे।इसी सम्बन्ध मे आज दिनांक 15 मई को शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौपकर भीषण गर्मी मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने की मांग को प्रमुखता से रखा था।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,गंगा पासी,अमित नामदेव,अजय कड़व,राजेश शुक्ला,मनोज चन्द्रा,प्रकाश चन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,सतीस टण्डन,नन्दिनी देशमुख,बलविंदर कौर दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,सहित अन्य पदाधिकारियो ने छ.ग.शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैम्प बन्द करने का स्वागत किया है क्योकि भीषण गर्मी मे समर क्लास संचालित करने से स्कूली बच्चो के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था,समर कायम बन्द होने लाखो स्कूली बच्चो को भारी राहत मिली है।

Tuesday, May 14, 2019

स्वाथ्य मंत्री के बात करने के बाद भी भीषण गर्मी मे सरकारी स्कूलो मे संचालित है समर कैम्प

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव जी का बयान कुछ दिनों से सोशल मीडिया मे छाये हुए है जिसमे स्वास्थ्य मंत्री जी का कहना है की गर्मी की छुट्टियों मे 45 दिनों सरकारी स्कूलो मे समर कैम्प लगाने के तुगलकी फरमान से व्यक्तिगत रूप से सहमत नही है व समर कैम्प सिर्फ बच्चो को परेशान करने वाला आडम्बर है,मंत्री जी ने कहा की समर कैम्प बन्द करने के लिए मैंने शिक्षा मंत्री व अधिकारियो से बात की थी की इस पर विचार किया जाय परन्तु लगता है की वे पहले से चली आ रही व्यवस्था पर चलने की मानसिकता से काम करना चाह रहे है प्रदेश के प्रतिष्ठित अखबार से चर्चा के दौरान मंत्री जी ने कहा की मैं पहले भी इसका विरोध करता रहा हूं ।पर ठीक बात है की बच्चो की परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियो पर रहती है परन्तु उसकी जवाबदेही तय करने का  यह तरीका नही है की आप भरी गर्मी मे समर कैम्प लगाये।मैं इसे सिर्फ एक आडम्बर मानता हूं।इतनी गर्मी मे जहां पानी की दिक्कत रहती है और बच्चो को भी छुट्टी का हक है। ठीक इसी तरह कुछ दिन पहले शिक्षको का एक प्रतिनिधि मण्डल शिक्षामंत्री जी से मुलाकात कर सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने की मांग को रखा था जिस पर शिक्षामंत्री जी ने सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प पर अनभिज्ञता जाहिर किया था ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की शिक्षामंत्री जी के जानकारी के बगैर व स्वास्थ्य मंत्री जी के कहने के बाद भी भीषण गर्मी मे सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने सम्बन्धी  निर्देश राज्य स्तर पर अधिकारियो द्वारा नही निकला जाना बहुत ही चिंतनीय है जब अधिकारियो द्वारा मंत्री जी के कहने पर भी समर कैम्प बन्द नही कर रहे है तो बाकी आम जनता की बात को कैसे ध्यान देंगे।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गंगा पासी,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,राजेश शुक्ला,ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द कांगे ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जी से अपील किया है की भीषण गर्मी,सरकारी स्कूलो मे गर्मी से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था नही होने,गिरते भू -जल स्तर व बच्चो के स्वाथ्य पर इस भीषण गर्मी मे प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से कर चर्चा कर सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने हेतु निर्देश राज्य स्तरीय अधिकारियो को दे जिससे संसाधन विहीन सरकारी स्कूलो के बच्चो को इस भीषण गर्मी से राहत मिल सके।

Monday, May 13, 2019

भीषण गर्मी मे सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को स्थगित करने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

जांजगीर-चांपा-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा-अनुभव तिवारी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल डिप्टी कलेक्टर मेनका प्रधान से सौजन्य  मुलाकात कर भीषण गर्मी व बढ़ते हुए तापमान,जमीन का सूखते हुए जलस्रोत,सरकारी स्कूल मे भीषण गर्मी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नही होने व विद्यार्थीयो के सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जांजगीर-चांपा जिला के सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को स्थगित करने की मांग को रखा है।जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने कहा है की समाचार पत्र व वेब न्यूज के माध्यम से पता चला है की समर कैम्प मे भीषण गर्मी के कारण एक प्राथमिक शाला के छात्रा की नाक से खून बह गया था वही खैरागढ़ ब्लॉक के एक शिक्षक पंचायत का बीमार होने के बाद भी जिला प्रशासन राजनांदगांव के आदेश पर समर क्लास संचालित करने भीषण गर्मी मे स्कूल मे रोज उपस्थिति दे रहे मधु चन्देल जी की आकस्मिक मृत्यु भी हो गया इन सब परिस्थिति को देखते हुए पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को तत्काल बन्द करने का आदेश राज्य शासन से निर्देश जारी करना चाहिए गर्मी से निपटने पर्याप्त संसाधन नही होने के कारण संसाधन विहीन सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करवाने की अभियान लगातार प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा चलाया जा रहा है जिससे इस 44 डिग्री तापमान मे भीषण गर्मी से विद्यार्थीयो को राहत मिल सके।ज्ञापन सौपते समय अनुभव तिवारी,रफीक अली,राघवेंद्र शर्मा सहित अन्य जिला पदाधिकारी प्रतिनिधि मण्डल मे शामिल थे।

Saturday, May 11, 2019

आसमान से आग उगलते सूरज व नीचे धरती से सूखते हुए जल स्रोत को देखते हुए शासन-प्रशासन को सरकारी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत

रायपुर-सरकारी स्कूल मे समर कैम्प का हाल बेहाल है।बढ़ती गर्मी के बीच अब शिक्षक,पालक और बालक भी कह रहे है ये कैसा नवाचार है।भीषण गर्मी को देखते हुए समर कैम्प मे बच्चे भी नही आ रहे है,शासन के उच्च पदो पर बैठे अधिकारियो ने जिस मकसद से समर कैम्प लगाने सम्बन्धी आदेश जारी किये है वो मकसद भी बच्चो के समर कैम्प मे कम उपस्थिति से सफल होते नजर नही आ रहा है और इस बात को शिक्षा विभाग से जुड़े ब्लॉक स्तर के अधिकारियो ने भी स्वीकार कर रहे है लेकिन शासन के आदेश होने के कारण खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे है।अभी वर्तमान मे सूरज का तापमान बढ़ा हुआ है 44 डिग्री तापमान मे बच्चो का स्कूल आना कितना सही है ये जवाब तो आदेश जारी करने वाले अफसर ही दे पाएंगे क्योकि सरकारी स्कूलो मे 44 डिग्री गर्मी से निपटने के लिए न तो ठीक से पंखा है है भी तो पंखा से गरम हवा निकलता है,क्लास रूम को ठंडा रखने के लिए छ.ग.किसी भी सरकारी स्कूल मे कूलर का व्यवस्था ही नही है,अत्यधिक गर्मी के कारण अभी कुछ दिनों पूर्व एक स्कूल के बच्ची के नाक से खून निकल रहा था,इसका जवाबदेही कौन लेगा,आसमान से तो सूरज आग उगल रहा है पारा 44 डिग्री से भी अधिक हो गया है तापमान सामान्य से कई गुना बढ़ गया है जो विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल सकता है ।इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का कहना है की गर्मी के अवकाश के समय समर क्लास लगाने का कोई औचित्य नही है जब तापमान सामान्य से अधिक 44 डिग्री पारा को भी पार कर गया है  आसमान से सूरज आग उगल रहे है तो नीचे धरती से जल स्रोत की कमी होते जा रहे है जिसके कारण नलकूप,नल,तालाब व कुंआ से दिन ब दिन पानी सुख रहा है सरकारी स्कूलो मे गर्मी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नही है ऐसी परिस्थिति मे शासन-प्रशासन को बढ़ती गर्मी व सूखते जल स्रोत को संज्ञान मे लेकर जल्दी स्कूलो मे संचालित समर कैम्प को बन्द करने का आदेश जारी करना चाहिए जिससे विद्यार्थीयो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े।

Friday, May 10, 2019

10 वी व 12वी का परिणाम घोषित माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष गौरव द्वेवेदि ने किया घोषित

रायपुर-छ.ग.बोर्ड परीक्षा 10 वी व 12वी का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अध्यक्ष गौरव द्वेवेदि जी ने आज लगभग एक बजे घोषित किया 12 वी मे मुंगेली जिला के योगेंद्र वर्मा 97.40% व 10 वी मे रायगढ़ जिला के निशा पटेल 99.33% हासिल कर प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है 12 वी मे 78.45% व 10 वी मे 68.20% विद्यार्थी सफल रहे छ.ग.के इतिहास मे पहली बार 12 वी व 10 वी का परिणाम एक साथ घोषित किया।नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,महिला अध्यक्ष उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा पासी,अमित नामदेव,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला,नंदिनी देशमुख,मनोज चन्द्रा,दुष्यंत कुम्भकार,अभिनय शर्मा,अमितेश तिवारी,संगीता बैस,चन्द्रशेखर रात्रे सहित सभी शिक्षको ने परीक्षा मे सफल हुए समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए असफल हुए विद्यार्थियों से कहा है की निराश होने की जरूरत नही है क्योकि सफलता और असफलता जीवन मे चलते रहता है अभी भी आप सभी असफल हुए विद्यार्थीयो के पास अवसर है आगे बढ़ने का असफलता ही सफलता की पहिली सीढ़ी है,कोई भी विद्यार्थी ऐसा कदम न उठाये जिससे माता-पिता को दुख का सामना करना पड़े,कई असफल लोग आज वर्तमान मे बड़े-बड़े पदो पर कार्यरत है इसलिए इस असफलता को अपनी ताकत बनाकर आगे आने वाले समय मे मेहनत कर ऐसे मुकाम को हासिल करे जिससे माता-पिता सहित सभी परिजन आप सब पर गर्व करे।

Wednesday, May 8, 2019

सर्व शिक्षा अभियान मद मे कार्यरत शिक्षक पंचयात संवर्ग के लिए जल्दी ही जारी होगा राज्य कार्यालय से वेतन भुगतान हेतु आबंटन

सर्व शिक्षा अभियान मद का वेतन हेतु आबंटन राज्य कार्यालय से एक-दो दिनों के अंदर होने की जानकारी नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया सर्व शिक्षा अभियान मद के वेतन  विलम्ब होने के कारण आज नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय रायपुर मे अधिकारियो से मिलकर वेतन समस्या पर चर्चा किया जिस पर शिक्षक पंचायत वेतन प्रभारी महोदय ने बताया की सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी छुट्टी पर गये थे जो आज ही वापस आकर कार्यभार ग्रहण किये है और आज ही वेतन आबंटन हेतु प्रयास किया गया लेकिन एडुपोर्टल नही खुलने के कारण आज वेतन आबंटन नही किया जा सका एक दो दिनों के अंदर शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भुगतान हेतु आबंटन राशि राज्य कार्यालय से जारी कर दिया जायेगा प्रतिनिधि मण्डल मे विकास सिंह राजपूत,गिरीश साहू,देवकांत सिन्हा,उमा जाटव, गंगा पासी,सतीस टण्डन आदि शामिल थे

Saturday, May 4, 2019

साजा मे शिक्षक पंचायत संवर्ग का वेतन अप्राप्त

साजा-बेमेतरा जिला के साजा ब्लॉक मे कभी भी समय पर शिक्षक पंचायत संवर्ग को वेतन का भुगतान नही हुआ है आबंटन रहे या न रहे आबंटन रहने पर 25 लाख से अधिक बिल होने के कारण लेट लतीफी हो जाता है,अभी इस माह का वेतन प्रायः सभी ब्लॉको  मे भुगतान हो गया है लेकिन वेतन समस्या साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग का पीछा छोड़ने का नाम ही नही ले रहा है,वेतन भुगतान के मामला मे साजा विकासखण्ड आज भी पीछे है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ साजा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील राजपूत ने वेतन भुगतान नही होने के कारण जिला पंचायत सीईओ से बात कर साजा ब्लॉक के शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन भुगतान करने की मांग की जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने जल्दी ही आबंटन राशि जारी करने का आस्वासन दिया है अब देखना है की वेतन इस माह साजा ब्लॉक मे कब तक मिलता है क्या इस माह भी पूर्व महीनों की तरह लेट लतीफी से भुगतान होता है नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की  इस तरह वेतन समस्या तब तक चलता रहेगा जब तक लेट लतीफी करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही न हो लेकिन सिस्टम ही इस बना है की वेतन भुगतान समय पर नही करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर आज तक कार्यवाही नही होने से सब अपने हिसाब से वेतन भुगतान करने मे देर करता है और इसका खामियाजा अल्प वेतन मे कार्यरत शिक्षक पंचायत संवर्ग को भुगतना पड़ता है।

Friday, May 3, 2019

कब घोषित होगा परिणाम,शिक्षक,बालक व पालक सब परेशान सबका संविलियन व क्रमोन्नति वेतनमान देने से सुधर सकता है सरकारी स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था

SLA बेसलाइन परीक्षा पहिली से आठवीं तक राज्य स्तर पर हुआ जिसके माध्यम से शासन छ.ग.के सरकारी स्कूलो मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के समझने की क्षमता का आंकलन कर आने वाले समय के लिए योजना बनाकर विद्यार्थियों के समझ के अनुसार विषय सामग्री बनाकर बच्चो के पढ़ने की क्षमता मे विकास करने की योजना पर कार्य कर रही है,बेसलाइन परीक्षा परिणाम के बाद कमजोर छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए भीषण गर्मी मे स्कूल संचालित करने व विषय शिक्षको का प्रशिक्षण करवाने के सम्बन्ध मे निर्णय ले चुका है,बेसलाइन परीक्षा के समाप्ति के बाद प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के समस्त शिक्षक परीक्षा मूल्यांकन कार्य कर रहे है लेकिन नित नये-नये आदेश कभी 1 से 15 प्रश्नों का अंक को लिखना,कभी 1 से 15 प्रश्नों के एक-एक प्रश्नों के अंक को लिखना तो कभी शिक्षको द्वारा ही ऑनलाइन एंट्री कर अंको को सीधे राज्य कार्यालय भेजना जिसके कारण मूल्यांकनकर्ता शिक्षक परेशान व हलाकान है और नतीजा यह रहा की मई का पहला सप्ताह समाप्त होने को पर परीक्षा परिणाम कब घोषित होगा कोई भी अधिकारी सही जवाब देने की स्थिति मे नही है क्योकि खराब नेटवर्क के कारण शिक्षको को परीक्षा परिणाम ऑनलाइन एंट्री करने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,छ.ग. के लोकल परीक्षा परिणाम के इतिहास मे पहिली बार यह हो रहा है की 30 अप्रेल की स्थिति मे परीक्षा परिणाम घोषित नही हो सका है जिसके कारण शिक्षक,बालक व पालक सभी परेशान है,सबको अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार रहता है पर बच्चो का इंतजार कब समाप्त होगा,परीक्षा परिणाम जानने के बाद पालक बच्चो के साथ भ्रमण की योजना बनाते है,इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपूरी(दुर्ग),हरिकांत अग्निहोत्री(कोरिया),अनुभव तिवारी(जांजगीर) व देवकांत सिन्हा(सूरजपुर) ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की बेसलाइन SLA परीक्षा राज्य स्तर पर लिया गया है स्वागत योग्य कदम है लेकिन परीक्षा मूल्यांकन समय सीमा हो जाना चाहिए था लेकिन नित नये-नये दिशा निर्देश के कारण आज तक परीक्षा परिणाम घोषित नही किया जा सका है,सरकारी स्कूलो मे नित नये-नये प्रयोग बन्द होने से बेहतर परिणाम की उम्मीद किया जा सकता है, नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत का कहना है की प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के शिक्षको का शैक्षिक कार्य के स्थान पर अन्य गैर शिक्षक कार्य को शासन द्वारा पूर्ण बन्द करने,प्रत्येक कक्षा के अनुसार सभी स्कूलो मे शिक्षको की व्यवस्था करने,समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शिक्षा विभाग के शासकीय शिक्षक पद पर संविलियन करने व एक ही पद पर लगातार 10 वर्षो तक कार्यरत संविलियन हुए शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने से निश्चित रूप से सरकारी स्कूलो मे पढ़ाई व्यवस्था बेहतर हो सकता है।

Thursday, May 2, 2019

बालोद व मुंगेली जिला मे ग्रीष्मकालीन अवकाश मे समर क्लास लगाने डीईओ के आदेश का विरोध

नवीन शिक्षाकर्मी संघ बालोद जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू व मुंगेली जिला अध्यक्ष रमन शर्मा ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय समर क्लास लगाने के डीईओ के आदेश का विरोध कर इसे तुगलगी फरमान करार दिया है भीषण गर्मी मे बच्चो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा व प्रकाशचन्द कांगे  ने कहा है की ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलो मे भीषण गर्मी से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन नही है जिससे छात्रों के सेहत पर असर पड़ सकता है।


 बालोद व मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी का वह आदेश जिसमे 1 मई से जिले भर के स्कुलो में समर क्लास शुरू करने का आदेश दिया गया उसका शिक्षक भारी विरोध कर रहे है। शिक्षको की भड़ास सोशल मीडिया में दिखाई भी दे रही है। शिक्षक राज्य सरकार के उस आदेश को माने कि जिसमे एक मई से 15 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश दिया गया है या फिर उस आदेश को जिसे बालोद व मुंगेली  के जिला शिक्षा अधिकारी ने अनिवार्य किया है।



  जहां पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कई जिलों के कलेक्टर शैक्षणिक सत्र समाप्त होने से पहले ही अवकाश घोषित कर चुके है वहीं बालोद  व मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी का यह आदेश पूरी तरह समझ से परे है और साफ तौर पर दर्शाता है कि कई अधिकारी जमीनी हकीकत को समझे बगैर शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाने में तुले हुए हैं ।

 नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रुपेन्द्र सिन्हा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हर आयाम को ध्यान में रखकर शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा तैयार की जाती है, और उस निश्चित समय में अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से संपन्न भी हो जाती है । छत्तीसगढ़ शाशन के पत्र दिनांक 03/05/2018 को दशहरा, दीपावली, शीत कालीन और ग्रीष्म कालीन अवकाश के बारे में स्पस्ट किया गया है।

 प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद कांगे ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश शासकीय शालाओं में ढंग से पंखे तक की व्यवस्था नहीं है और ऐसी भीषण गर्मी जिसमें कूलर,एसी भी ढंग से काम नहीं कर रहे हैं वैसी स्थिति में स्कूलों में बच्चों को बुलाना कितना नुकसानदेह हो सकता है इसका भी एक बार आकलन कर लेना चाहिए । ऐसे तुगलकी फरमानों को तत्काल प्रभाव से वापस लेना ही छात्र और शिक्षण जगत के हित में है ।
              वहीं प्रदेशसचिव गिरीश साहू,प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा का कहना है कि पूर्व शिक्षा सत्रों में कक्षा 1से 8 तक के परिणाम 30 अप्रैल से पहले तक घोषित कर दिया जाता था। वहीं इस सत्र में इन कक्षाओं का परिणाम आज पर्यंत घोषित नहीं किया गया हैं। विभाग अपने लेटलतीफी और कमजोरीयों को छुपाने के लिए समर कैम्पों का बहाना बना कर तुगलकी फरमान जारी कर रहें है। जिससे शिक्षक विद्यालय तक बने रहे।
प्रदेश महिला अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी,बलविंदर कौर व नंदिनी देशमुख ने मई माह के भीषण गर्मी मे बच्चो के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत असर को देखते हुए तत्काल बालोद व मुंगेली जिला शिक्षाधिकारी द्वारा  इस तुगलकी फरमान को वापस लेना चाहिए।

एस. एल.ए. पहिली से आठवीं पेपर मूल्यांकन के  संबंध में नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत, उमा जाटव,गिरीश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेन्द्र सिन्हा , राजेश शुक्ला,अजय कड़व, ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव, चन्द्रशेखर रात्रे, रमन शर्मा,मनोज चन्द्रा,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख, बलविंदर कौर, लालमन पटेल ने छ.ग.राज्य के दुर्ग,रायपुर,गरियाबंद,राजनांदगांव,बालोद,कांकेर,कोरिया,बेमेतरा,बिलासपुर,सरगुजा,बीजापुर,मुंगेली,कोरबा सहित समस्त जिलाशिक्षाधिकरियो मांग किया है की धमतरी जिला शिक्षाधिकारी की तरह ही सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को एस. एल.ए. पहिली से आठवी तक पेपर मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न समस्त शिक्षको को नियमानुसार आनुपातिक अर्जित अवकाश पात्रता सम्बन्धी स्पष्ट आदेश जारी किया जाय जिससे ग्रीष्म अवकाश के समय मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न शिक्षको को अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके।

Wednesday, May 1, 2019

ग्रीष्म अवकाश मे पेपर मूल्यांकन कार्य करने वाले शिक्षको को अर्जित अवकाश की पात्रता,नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने किया मांग धमतरी जिला की तरह अन्य जिलो मे भी स्पष्ट आदेश जारी किया जाय

कार्यालय जिला शिक्षाधिकारी धमतरी ने धमतरी जिला के अंतर्गत आने वाले सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है की एस.एल.ए. के अंतर्गत पहिली से आठवी कक्षा के पेपर मूल्यांकन कार्य मे संलग्न सभी शिक्षको को ग्रीष्म अवकाश के समय कार्य करने के कारण नियमानुसार आनुपातिक अर्जित अवकाश की पात्रता है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,राजेश शुक्ला,अजय कड़व,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,चन्द्रशेखर रात्रे,रमन शर्मा,मनोज चन्द्रा,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,लालमन पटेल ने छ.ग.राज्य के दुर्ग,रायपुर,गरियाबंद,राजनांदगांव,बालोद,कांकेर,कोरिया,बेमेतरा,बिलासपुर,सरगुजा,बीजापुर,मुंगेली,कोरबा सहित समस्त जिलाशिक्षाधिकरियो मांग किया है की धमतरी जिला शिक्षाधिकारी की तरह ही सभी विकासखण्ड शिक्षाधिकारियों को एस. एल.ए. पहिली से आठवी तक पेपर मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न समस्त शिक्षको को नियमानुसार आनुपातिक अर्जित अवकाश पात्रता सम्बन्धी स्पष्ट आदेश जारी किया जाय जिससे ग्रीष्म अवकाश के समय मूल्यांकन कार्य मे सलंग्न शिक्षको को अर्जित अवकाश का लाभ मिल सके।