रायपुर-26 मई 2018 को शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,चन्द्रदेव राय,संजय शर्मा,वीरेंद्र दुबे व केदार जैन के नेतृत्व मे छ.ग.के पूरे नब्बे विधान सभा क्षेत्र मे वेतन विसंगति मे सुधार कर एक ही पद पर दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देकर वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने हेतु धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे साजा-धमधा विधानसभा क्षेत्र मे विकास सिंह राजपूत,बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र मे संजय शर्मा,बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे चन्द्रदेव राय व रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे वीरेंद्र दुबे, केदार जैन,अहिवारा विधानसभा क्षेत्र मे गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र मे उमा जाटव ने अपनी उपस्थिति प्रदान किया था अहिवारा विधानसभा मे उपस्थित शिक्षक पंचायत संवर्ग ने धरना प्रदर्शन के साथ साथ संविलियन की मांग को पूर्ण करने हेतु मुंडन होकर अपने केश का त्याग कर संविलियन क्रांति को गति प्रदान किया और पूरे प्रदेश के नब्बे विधानसभा क्षेत्र के शिक्षक पंचायत संवर्ग के जोश व जज्बा के कारण अंततः तत्कालीन राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करना पड़ा, वेतन विसंगति मे सुधार,क्रमोन्नति वेतनमान व आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त नही करने के कारण पूरे प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग मे भारी आक्रोश रहा संविलियन होने के बाद भी समय समय पर शिक्षक पंचायत संवर्ग व संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया परन्तु पूर्व राज्य सरकार ने न तो क्रमोन्नति वेतनमान और न ही वर्ष बन्धन समाप्त करने मे रुचि दिखाई विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षक पंचायत संवर्ग व संविलियन हुए शिक्षको को वर्तमान राज्य सरकार से बहुत उम्मीद थी की शिक्षक संवर्ग की मांगो को लोकसभा चुनाव के पूर्व पूर्ण कर दिया जायेगा परन्तु प्रदेश के शिक्षक संवर्ग को निराशा ही हाथ लगी।
नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने 26 मई 2018 को हुए धरना प्रदर्शन व अहिवारा विधान सभा क्षेत्र के शिक्षक पंचायत संवर्ग द्वारा गिरीश साहू व अभिनय शर्मा के नेतृत्व मे केश त्याग कर मुंडन होकर वेतन विसंगति दूर करते हुए क्रमोन्नति वेतनमान निर्धारण कर सबका संविलियन करने की मांग को शासन के समक्ष पूरी ताकत के साथ रखा पूरे नब्बे विधान सभा के आंदोलन मे शामिल शिक्षक पंचायत संवर्ग के सफल धरना प्रदर्शन शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन के लिए महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ,विकास सिंह राजपूत ने वर्तमान राज्य सरकार के मुखिया छ.ग.प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शिक्षक पद पर नई भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन,एक ही पद पर लगातार कार्य कर रहे संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान व 3500 अनुकम्पा पीड़ित परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक संवर्ग,शिक्षक पंचायत संवर्ग व अनुकम्पा की राह देख रहे 3500 परिवार का साथ न्याय करने की अपील किया है
Yaadey jo phir naya josh ke saath sanviliyan sabka
ReplyDelete