Sunday, December 26, 2021

सशर्त समर्थन पर चर्चा हेतु नवीन शिक्षक संघ ने रखा सहायक शिक्षक फेडरेशन के समक्ष प्रस्ताव नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात


रायपुर- कलेक्टर गार्डन रायपुर में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ का बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा वेतन विसंगति दूर करने के लिए किए जा रहे आंदोलन को सहायक शिक्षक साथियो के हित मे सशर्त शामिल होकर आंदोलन को और मजबूत बनाने पर चर्चा हुआ जिस पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला संगठन है जो सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन किया साथ ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिदिन सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूत बनाने प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर लगातार उपस्थिति प्रदान किया जा रहा है व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा समाचार व बयान जारी किया जा रहा है जिससे सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को मजबूती मिल सके लेकिन कही न कही नवीन शिक्षक संघ से जुड़े कई साथियो द्वारा आंदोलन में शामिल होने में उहापोह की स्थिति है इस मद्देनजर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ से जुड़े समस्त शिक्षक साथियो को पूर्ण रूप से आंदोलन में शामिल कर आंदोलन को और गति देने सशर्त समर्थन देने पर चर्चा हुआ है जिस पर चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व सतीस टण्डन को जिम्मेदारी दिया गया दिए गए जिम्मेदारी पर तुरंत अमल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उमा जाटव व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन बैठक स्थल से सीधे धरना स्थल बूढ़ातालाब पहुंचकर आंदोलन में शामिल होकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लिए गए निर्णय से सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी से मुलाकात कर अवगत कराया गया और नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के तरफ से औपचारिक रूप से सहायक शिक्षक फेडरेशन के समक्ष प्रस्ताव को रखा,बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,गंगा शरण पासी, गीता चन्द्राकर,वेदप्रकाश साहू,चन्द्रजीत यादव व प्रवीण पांडेय ने विश्वास जाहिर किया है कि आने वाले कुछ दिनों में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर सार्थक निर्णय लेंगे।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,अमितेश तिवारी,दुष्यंत कुम्भकार,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,प्रकाशचन्द कांगे,चंद्रशेखर रात्रे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव,मनोज चंद्रा ने सभी संगठनों से अपील करते हुए कहा है कि सहायक शिक्षक सभी संगठनों से जुड़े हुए है इसलिए अपने साथ जुड़े हुए सहायक शिक्षक साथियो के लिए प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो इस पर विचार करे जिससे वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन बाध्य हो साथ ही आंदोलन को परिणाम मूलक बनाने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश पदाधिकारी भी अन्य शिक्षक संगठनों से चर्चा कर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी हो ऐसा प्रयास करे जिससे सभी सहायक शिक्षक,शिक्षक व व्याख्याता एकजुट होकर संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने में सफल हो।

Saturday, December 25, 2021

सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को सशर्त साथ देने सहित सभी संगठनों /व्याख्याता व शिक्षक से सहयोग व साथ लेकर प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी करने का निर्णय

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश महामंत्री गंगाशरण पासी ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के अध्यक्षता में कलेक्टर गार्डन रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक हुआ जिसमें प्रदेश के सहायक शिक्षको के द्वारा किये जा रहे आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन मजबूत बनाने के सभी विकल्पों पर चर्चा किया

आज की बैठक की कार्यवाही विवरण की जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन व जिलाध्यक्ष बालोद वेदप्रकाश साहू ने कहा है कि दिनांक 25/12/2021 दिन शनिवार को *नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़* की प्रांतीय बैठक रखा गया जिसमें उपस्थित सदस्यों के बीच चर्चा व हुए निर्णय का विवरण निम्नलिखित है--------

1. सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को निःशर्त समर्थन के स्थान पर सशर्त समर्थन प्रदान कर आंदोलन में शामिल होने पर चर्चा किया गया जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सहायक शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को शिक्षक हित मे मजबूत व परिणाम मुलक बनाने के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा सार्थक पहल करते हुए व सहायक शिक्षक साथियो के हित को महत्व देते हुए सशर्त समर्थन देने का निर्णय सर्वसम्मति से पारित किया गया और सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारियों से चर्चा के लिए महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव जी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर जी व प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन जी को अधिकृत किया गया ।

2. पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान भुगतान कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर पूर्व में नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा आंदोलन कर व ज्ञापन के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया व शासन के विभागों द्वारा किये गए पत्राचार पर आज तक कार्यवाही नही किया गया है जिस पर पुनः शासन के अधिकारियों से मुलाकात कर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के मांग पर जल्दी ही निर्णय नही लेने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया जिससे हमारे सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को और मजबूत किया जा सके।

3.सहायक शिक्षक फेरड्रेशन द्वारा किये जा रहे आंदोलन में सहायक शिक्षक साथियो द्वारा स्व-स्फूर्त शामिल होकर वेतन विसंगति की मांग को किया जा रहा है चूंकि आंदोलनकारी संगठन द्वारा अभी तक किसी भी संगठन से चर्चा नही किया गया उस स्थिति में अभी तक प्रदेश के स्कूलो में सम्पूर्ण तालाबंदी नही हो पाया है जिस पर सभी सदस्यों के विचार व सुझाव अनुसार सभी शिक्षक संगठनों से चर्चा/निवेदन कर व्याख्याता व शिक्षक साथियो का सहयोग हेतु अपील कर सभी संगठनों के निर्णय व सुझाव अनुसार प्रदेश के स्कूलो में तालाबंदी कर हमारे साथ हर संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले हमारे परिवार के महत्वपूर्ण अंग सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। ऊर्जावान व जोश से भरे वक्तव्य देने वाले संघ के ब्लॉक पदाधिकारी धमधा ओमप्रकाश टिकरिहा,रमाकांत ठाकुर जिला पदाधिकारी बेमेतरा गीता चन्द्राकर व बालोद चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय के द्वारा सहायक शिक्षक साथियो के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिये दिए गए सुझाव के अनुसार

आज के बैठक में तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा हुआ जिसमे दूर-दराज से हमारे साथियो द्वारा भारी ठंड में भी रात - दिन धरना स्थल में डटे हुए है ऐसे सभी साथियो के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो और परिणाम मूलक हो इसलिए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा तीनो बिन्दुओ के माध्यम से आंदोलन को किसी भी तरह से सहयोग करने का निर्णय लिया है साथ ही

Thursday, December 23, 2021

मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

 मिडलाइन आंकलन के पहले मुख्यमंत्री अपने  किये गए वादों को पूर्ण कर जन घोषणापत्र में दिए वचन को निभाये नवीन शिक्षक संघ की अपील समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन में हो शामिल

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना,गंगाशरण पासी व मनोज चंद्रा ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि  29 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रहे मिडलाइन  आंकलन को प्रदेश के सहायक शिक्षको के अपने अधिकार व हक के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण स्थगित कर देना चाहिए या फिर सरकार को 29 दिसम्बर के पहले मिडलाइन आंकलन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आंदोलनरत संगठन से चर्चा कर वेतन विसंगति दूर करने के लिए शासन स्तर पर निर्देश जारी करना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक सड़क को छोड़कर अपने-अपने स्कूलो को लौट सके। 

प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,ब्रिज नारायण मिश्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,नंदिनी देशमुख,अमित नामदेव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील करते हुए कहा है कि चुनाव के पहले वर्तमान सत्ताधारी दल के जनघोषणा पत्र में शिक्षको से किये गए वादों को जल्दी पूर्ण कर सरकार अपना वचन निभाये।

रायपुर धरना स्थल पर शामिल होकर प्रमुख भूमिका निभा रहे प्रदेश पदाधिकारी बलविंदर कौर,प्रकाशचन्द कांगे,अमीन बंजारे,सुनील राजपूत,लालमन पटेल,प्रदीप राजपूत, व सतीस टण्डन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जब तक वेतन विसंगति दूर करने का निर्देश जारी नही करते तब तक हम रायपुर धरना स्थल नही छोड़ेंगे सरकार चाहे जितना भय दिखाए हम नही डरेंगे बल्कि डर के आगे जीत के कहावत को सच कर दिखाएंगे

जिलाध्यक्षसंजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल  साहू,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता,हरिकांत अग्निहोत्री,रोशन मंसूरे,रमन शर्मा,अनुभव तिवारी ने अपने संघ पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा है कि आंदोलनकारी संगठन के आंदोलन को बिना भेदभाव के नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सर्वप्रथम आंदोलन प्रारम्भ होने के पहले ही समर्थन कर दिया गया है इसलिए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने के लिए आंदोलन में शामिल होकर आंदोलन को मजबूत बनाने व सरकार को मांग पूर्ण करने के लिए बाध्य करने में अपना अमूल्य योगदान दे।

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षको से अपील किया है अपने हक व अधिकार के संघर्ष में बिना किसी संघ भेद के आंदोलन में शामिल होकर सरकार को वेतन विसंगति दूर करने के लिए मजबूर कर दे और शासन को भी जल्दी ही वेतन विसंगति दूर करने का निर्णय लेना चाहिए जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक आंदोलन समाप्त कर स्कूल में पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा देने में पूर्व की भांति पढ़ाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कर सके।

Tuesday, December 21, 2021

पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण की नवीन शिक्षक संघ छ. ग. की मांग पर विधि-विधायी विभाग छ. ग.शासन की पत्र पर स्कूल शिक्षा विभाग ने नही किया अभी तक कोई कार्यवाही जल्द मिलेंगे प्रमुख सचिव व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से संघ प्रतिनिधिमंडल

रायपुर - नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना,मनोज चंद्रा व गंगा शरण पासी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के नेतृत्व में नवीन शिक्षक संघ द्वारा विधि -विधायी,स्कूल शिक्षा व वित्त विभाग को मांग पत्र सौपकर संविलियन प्राप्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग को पंचायत विभाग में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान की मांग को लेकर 30 दिसम्बर 2020 व 28 जनवरी 2021 को पत्र लिखकर प्रमुखता से वेतन विसंगति दूर करने की मांग को रखा था जिसके बाद विधि-विधायी विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने प्रमुख सचिव/सचिव स्कूल शिक्षा विभाग को व लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग/डीईओ को पत्र प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने कहा।

प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमितेश तिवारी,संजय साहू,चंद्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,प्रकाश चंद कांगे,अजय कड़व,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने कहा कि आज कई माह बीत जाने के बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन व सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग/डीईओ ने वेतन विसंगति दूर करने पर कोई विचार नही किया है और न ही इस सम्बंध में किसी प्रकार के पत्रचार नवीन शिक्षक संघ से किया है जिसके कारण आज प्रदेश के एक लाख से अधिक सहायक शिक्षक स्कूल छोडकर सडक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने बाध्य हो गए है,

जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजीव मानिकपुरी,वेद प्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,रोशन मंसूरे,नरेश गुप्ता ने कहा है कि जल्दी नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का एक प्रतिनिधि मंडल प्रमुख शिक्षा सचिव/सचिव स्कूल शिक्षा व वित्त विभाग छत्तीसगढ़ से मुलाकात कर प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ व पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान देने की मांग पर विधि -  विधायी विभाग के पत्र व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पत्र पर जल्दी ही विचार कर शिक्षक एल.बी. संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखेंगे जल्दी ही निर्णय नही लेने पर नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा निर्णायक व मंजिल प्राप्त करने हेतु ठोस रणनीति बनाया जाएगा

Friday, December 17, 2021

समय सीमा में रिपोर्ट नही सौपने वाले कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन विसंगति दूर कर जन घोषणा पत्र में किये गए को वादा निभाये सरकार

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने बयान जारी कर सरकार द्वारा सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति दूर करने के लिए कमेटी बनाकर तीन महीने में रिपोर्ट तैयार कर सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने कहा लेकिन आज पर्यंत तक समय-सीमा में कमेटी के सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार नही कर पाया जिसके कारण प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक स्कूल छोड़कर सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे और स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था ठप होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी कमेटी के सदस्यों की है  इसलिए कमेटी के सदस्यों को हटाकर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन बाद सातवां वेतनमान व प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रत्येक एक वर्ष का वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ प्रदान कर वेतन विसंगति दूर कर चुनाव पूर्व जन घोषणा पत्र में किये गए वादों को जल्दी पूरा करने का निर्णय सरकार ले। 

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू, प्रकाश चंद कांगे,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,मनोज चंद्रा,चन्द्र शेखर रात्रे,गंगा शरण पासी,बलविंदर कौर ,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,सुमनलता यादव,अजय कड़व,संजय साहू,रोशन मंसूर ने धरना स्थल पर उपस्थिति देकर सहायक शिक्षक फेडरेशन के वेतन विसंगति दूर करने की मांग एवं आंदोलन का समर्थन किया है। 

जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,अमिन बंजारे,सतीस टण्डन,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,बी.प्रकाश,चन्द्रजीत यादव,लालमन पटेल,विक्रांत  साहू,ने कहा है कि  वर्षों से लंबित मांग वेतन विसंगति को सर्वप्रथम नवीन शिक्षक संघ ने शासन के समक्ष रखा था।और वेतन विसंगति दूर करने का उपाय तथ्यात्मक रूप से आवश्यक दस्तावेजों के माध्यम से शासन को प्रेषित भी किया है।

संघ के पदाधिकारी संजय शर्मा,सुनील राजपूत,जगेश्वर चन्द्राकर,गेंदलाल साहू,लोकेश साहू,रोहित देवांगन,प्रदीप राजपूत,उमेश सोनी,ओम प्रकाश टिकरिहा,पंकज पोद्दार,छगन गेंड्रे,मणिकांत मरकाम,सुनील बंछोर,सिद्धार्थ सिंह, शत्रुहन सिन्हा,बीरेंद्र जायसवाल,राजेश पांडेय, मंदाकनी वर्मा,कल्पना राजपूत,लूप सिंह सोनी,हरेंद्र राठौर,देवेंद्र मर्रे,दीपक वर्मा,अनिल मार्कण्डेय,पोषण यदु,गिरधर राजपूत,डोमार वर्मा,व्यास नारायण सिन्हा, महेश ठाकरे, ने बताया कि जब 2013 में पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान किया गया तब समतुल्य वेतनमान का निर्धारण शिक्षकों को  प्राप्त हो रहे वर्तमान वेतनमान या समयमान वेतनमान से न करके  नए पदस्थ शिक्षकों के भांति देय वेतनमान के आधार पर किया गया अर्थात उनकी वर्तमान वेतन के आधार पर वेतन गणना नहीं किया गया जिससे उनको पूर्व सेवा के लाभ से वंचित किया गया। जिससे कि वेतन विसंगति की समस्या निर्मित हो गयी।

धनेश नेताम,मनोज जोशी,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,जयप्रकाश साहू,रेखराम साहू,शेष नारायण धीवर,रामचन्द महोबिया,तीरथ सोनकर,चंद्रेश यादव,राकेश लहरे,पवन सिंह,संजय ठाकुर,विजय लहरे,दीपक गुप्ता,राहुल वासनिक ने कहा कि 2018 में शासन के द्वारा पुनः विसंगति पूर्ण  संविलियन किया गया। 8 वर्ष का बंधन कर संविलियन किया गया चूंकि उस समय मिल रहा समतुल्य वेतन ही विसंगति पूर्ण था,अतः संघ ने मांग किया था कि 7 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान वेतनमान प्रदान किया गया था उसी देय वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर संविलियन पश्चात सातवाँ वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे कि वेतन विसंगति दूर हो जाये।लेकिन शासन ने शिक्षकों की मांग को दरकिनार कर विसंगतिपूर्ण संविलियन कर विसंगतिपूर्ण वेतन प्रदान किया जिसका खामियाजा आज पर्यंत शिक्षक संवर्ग भुगत रहा है और  आंदोलन करने बाध्य है।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि जन घोषणा पत्र में शिक्षकों की मांग पूरा करने का जो वादा आपके द्वारा किया था ।बड़ा हृदय का परिचय देते हुए वेतन विसंगति दूर कर  पूर्व सेवा का गणना करते हुए क्रमोन्नत या समयमान वेतनमान  प्रदान करने का आदेश जारी करे ताकि आन्दोलरत सहायक शिक्षक फेडरेशन आंदोलन समाप्त कर अपनी शाला में उपस्थिति प्रदान करें।


आन्दोलन की सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा की जरूरत


जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी, छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,अनुभव तिवारी,सतीस टण्डन,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,नरेश चौहान,देवनाथ पटेल, टेमन साहू,लीलेश्वर महावे,सहित नवीन शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने आन्दोलन को आगे बढ़ाने एवं सफलता के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने की अपील किया है। नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने सहायक शिक्षक फेडरेशन, अनुकंपा शिक्षाकर्मी  संघ,संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया था कि सभी अलग- अलग आंदोलन न कर एक साथ मिलकर एक बैनर तले आंदोलन का शंखनाद करे जिससे कि मांग शीघ्र पूरा हो सके।

 नवीन शिक्षक संघ के समस्त जिलाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष  ने सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष से  अपील किया है कि अन्य संगठनो से वे बात करे या पत्राचार कर एक साथ आंदोलन करने के लिए रणनीति तैयार करे क्योंकि आन्दोलन फेडरेशन कर रहा है और समस्त आम  शिक्षक संवर्ग की मांग है कि सभी एक होकर लड़े। अधिकृत रूप से फेडरेशन जब तक पहल नहीं करेगा तब तक मोर्चा बनना मुश्किल है ।

नवीन शिक्षक संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी,जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष व सदस्यों  ने बताया कि जब तक पूर्ण ताला बंदी नहीं होगी सफलता मिलना संदिग्ध है, शिक्षक एवं व्याख्याताओं का आन्दोलन में शामिल होना अति आवश्यक है अन्यथा शासन उनकी ड्यूटी प्राथमिक शालाओं में लगाकर शाला का संचालन करवा रही है। उनके आंदोलन में शामिल हुए बिना पूर्ण तालाबंदी असंभव है।

Tuesday, December 14, 2021

सरकार शिक्षको को डराने के बजाय मांग पूर्ति करने में तेजी दिखाए-विकास सिंह राजपूत


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने लोक शिक्षण संचालनालय के 14 दिसम्बर को जारी सभी डीईओ के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार शिक्षको को डराने के बजाय आंदोलनरत शिक्षको की मांग पूर्ति में तेजी दिखाए, आगे बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश के लाखों सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर विगत चार दिनों से स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठे हुए है,स्कूलो में बच्चो की पढ़ाई व्यवस्थापूर्ण रूप से ढप है इसकी जिम्मेदारी किसी की है तो सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों की है क्योंकि पिछले चुनाव के पहले अपने जन घोषणा पत्र के माध्यम से सत्ता-धारी दल ने प्रदेश के सहायक शिक्षको को भरोसा दिलाया था कि अगर हम सत्ता में आते है तो सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी चुनाव पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए बयान जारी किया गया था कि सहायक शिक्षको के साथ धोखा हुआ है जब माननीय मुख्यमंत्री जी चुनावपूर्व सहायक शिक्षको के साथ पूर्ण रूप से खड़े हुए थे अब सत्ता में आने के बाद तीन वर्ष गुजर जाने के बाद भी सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति दूर नही हुआ है और तीन वर्षों से सहायक शिक्षक ईमानदारी के साथ भीषण कोरोना काल मे भी विद्यार्थियों को अपने जान पर खेलकर पढ़ाई से जोड़े रखे व सरकार के टीकाकरण सहित अन्य कार्य को सफलतापूर्वक संचालित किए व वेतन विसंगति दूर होने का धैर्य से इंतजार किये जब सरकार ने सहायक शिक्षको के आवेदन,निवेदन व अनुग्रह पर कोई ध्यान नही दिए तब सहायक शिक्षको के द्वारा किये जा रहे आंदोलन को जायज कहा जा सकता है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि कोई भी सरकारी कर्मचारी सड़क पर उतरकर आंदोलन नही करना चाहता लेकिन सरकार के वादा-खिलाफी से अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष का रास्ता चुनता है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता है कि आंदोलनरत शिक्षको के ऊपर कार्यवाही करने के स्थान पर जल्दी ही वेतन विसंगति दूर करने के लिए निर्देश जारी कर सहृदयता का परिचय दे जिससे प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक सड़क को छोड़कर अपने प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों को पुनः कर्तव्य निष्ठा के साथ पढ़ाने स्कूल जा सके।

Wednesday, November 3, 2021

पंजाब,राजस्थान सहित अन्य राज्यों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और छत्तीसगढ़ में कमेटी और इंतजार-विकास सिंह राजपूत

 

रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि बढ़ती महंगाई में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ खड़ी और लगातार महंगाई भत्ता प्रदान कर कर्मचारियो की कुछ परेशानी कम करने वाले भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को एक कर्मचारी होने के नाते बहुत -बहुत धन्यवाद साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह जी की को भी धन्यवाद जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कर्मचारियो के महंगाई भत्ते को समय मे प्रदान कर देते थे लेकिन अभी वर्तमान सरकार महंगाई भत्ते के मामले में कर्मचारियो को 2019 के श्रेणी में ही रखे हुए है,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगातार कर्मचारी हित मे निर्णय लेकर केंद्रीय कर्मचारियो का महंगाई भत्ता 31% देने का निर्णय लिए है साथ ही सातवे वेतनमान के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों को गृह भत्ते भी दिया जा रहा है,केंद्रीय कर्मचारियों के समान पंजाब,राजस्थान,हरियाणा,दिल्ली,

उड़ीसा,बिहार,उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल,उत्तरप्रदेश जैसे राज्यो के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार कर्मचारियो के हित मे निर्णय लेकर केंद्र के समान महंगाई भत्ते देने का निर्णय ले रहे है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियो को महंगाई भत्ता देने के लिए कमेटी का गठन कर कमेटी के सुझाव के अनुसार निर्णय लेने की बात कही है जो बहुत ही हास्यास्पद है,छत्तीसगढ़ पूरे देश का एकमात्र राज्य है जहां महंगाई भत्ते के लिए कमेटी बनाया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य में ऐसा लगता है कि कर्मचारियो के लिए अभी सिर्फ कमेटी के ऊपर कमेटी बनाया जा रहा है और कमेटी बनाकर कर्मचारियो के  मांगो के समाधान के स्थान पर लटकाए रखने का नया फार्मूला छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निकाला गया है,भारत के अन्य राज्यो  के कर्मचारियों को केंद्र के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता मिल रहा है वही पर छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के नसीब में सिर्फ और सिर्फ इंतजार ही लिखा है

Saturday, October 30, 2021

ट्विटर व फेसबुक में चला अभियान महंगाई भत्ता है हमारा अधिकार सरकारी कर्मचारियों पर भी दो ध्यान

 रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा ट्वीटर व फेसबुक जैसे प्रमुख व प्रभावशाली सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अभियान चलाकर मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यसचिव को ज्ञापन देकर राज्य में कार्यरत 4लाख सरकारी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त हो चुके पेंशनरों को केंद्र सरकार की तरह ही कर्मचारी हित मे निर्णय लेकर बढ़ते हुए महंगाई के दौर में केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता व गृह भत्ता का पुनर्निर्धारण कर छठवें वेतनमान के स्थान पर सातवे वेतनमान में निर्धारण कर जुलाई 2021 से भुगतान करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर घोषणा करने की मांग किया है विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व परिवार के सदस्य बीमार पड़ जाते है तो अपने व अपने परिवार के पीड़ित सदस्य के इलाज के लिए अस्पताल में देने हेतु भारी भरकम राशि की व्यवस्था करने में ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही किसी भी तरह इलाज के लिए राशि की व्यवस्था हो जाने के बाद पीड़ित कर्मचारी या परिवार के सदस्य ठीक होकर वापस अस्पताल से घर आने के बाद मेडिकल बिल की राशि विभाग से वापस मांगने पर विभागीय कर्मचारियो के लगातार चक्कर लगाने व अत्यधिक परेशानी के बाद मेडिकल बिल विभाग द्वारा स्वीकृत कर भुगतान प्रक्रिया सम्पन्न हो पाता है इस दौरान पीड़ित कर्मचारियो को आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता इसलिए सरकारी कर्मचारियों को अपने इलाज के लिए ही विभागीय चक्रव्यूह से निपटने में भारी मसक्कत करने में जूझते रहते है इस परेशानी से सरकारी कर्मचारियों को निजात तभी मिल सकता है जब राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में केसलेस इलाज की निर्णय लेंगे कर्मचारियो की परेशानी को देखते हुए नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार राज्य शासन के समक्ष केसलेस इलाज की मांग को प्रमुखता से रखते आ रहे है।

Friday, October 29, 2021

बेमेतरा व अंतागढ़ विधायक से मुलाकात कर वेतन विसंगति दूर करने ,महंगाई भत्ता प्रदान करने की मांग नवीन शिक्षक संघ का बेहतर प्रयास


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव व उपाध्यक्ष बलविंदर कौर के नेतृत्व में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा व अंतागढ़ विधायक अनूप नाग से मुलाकात कर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर देय समयमान वेतनमान के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना कर वेतन निर्धारण कर वेतन विसंगति दूर करने, केंद्रीय कर्मचारियों के समान प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने,सातवां वेतनमान के आधार पर राज्य कर्मचारियों को गृह भत्ता प्रदान करने, शासकीय कर्मचारियो का मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी अस्पताल में केसलेस इलाज करने व कोरोना काल मे शासन के आदेश पर कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न सभी कर्मचारियों को विशेष अवकाश स्वीकृत करने मांग को प्रमुखता से रखा है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य सरकार के मुखिया से अपील किया है कि प्रदेश में कार्यरत शिक्षक एलबी संवर्ग को पूर्व सेवा अवधि की गणना कर देय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण कर संविलियन पश्चात वेतन भुगतान करने व सभी शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से दो वर्ष पश्चात प्रति वर्ष का एक वार्षिक वेतनवृद्धि वेटेज लाभ देने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है साथ ही शासकीय कर्मचारियो व पेंशनरों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्योत्सव में दीपावली पूर्व एरियर्स सहित भुगतान करने का आदेश जारी करना चाहिए।

Tuesday, October 26, 2021

मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव को सौपा ज्ञापन महंगाई भत्ते व सातवां वेतनमान के आधार पर गृह भत्ते देने की मांग

 

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी छ. ग.शासन को व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने मुख्य सचिव छ. ग.शासन को ज्ञापन की प्रति ईमेल के माध्यम से भेजकर प्रदेश के पौने चार लाख कर्मचारियों की मांग को छत्तीसगढ़ सरकार तक प्रमुखता से रखा,प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाश चंद कांगे,सतीस टण्डन,अमित नामदेव,बलविंदर कौर ने कहा है कि केंद्र व राजस्थान सरकार अपने अधीनस्थ केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है वही उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,बिहार,उड़ीसा,पंजाब,हिमांचल प्रदेश,हरियाणा,असम सहित कई राज्य सरकार भी 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता अपने राज्य कर्मचारियों को दे रहे है तो छत्तीसगढ़ सरकार को भी राज्य स्थापना दिवस पर राज्य कर्मचारियो को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ते देने का एलान कर जुलाई 2021 से देने का निर्णय लेना चाहिए,प्रदेश महामंत्री चन्द्र शेखर रात्रे,मनोज चंद्रा,अजय कड़व,रोशन मंसूरे,गंगा शरण पासी ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही छठवें वेतनमान के स्थान पर सातवे वेतनमान के आधार पर राज्य कर्मचारियों के गृह भत्ते की भी निर्धारण करने की मांग राज्य सरकार से किया है,प्रदेश सचिव गिरीश साहू,नंदिनी देशमुख,कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी ने आगे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार से अपनी मांग रखते हुए कहा है कि राज्य के कर्मचारी या परिवार के सदस्य जब बीमार पड़ते है तो अस्पताल में भर्ती होने के पहले राशि जमा करने के लिए इधर उधर हाथ पैर मारते है तब अस्पताल में जमा करने योग्य राशि एकत्रित कर पाते है उसके बाद ठीक होने पर भी विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद दो से तीन वर्षों में अपने या अपने परिवार के सदस्य के इलाज में खर्च किये राशि 70प्रतिशत ही मिल पाते है इसलिये कर्मचारी या परिवार के सदस्य बीमार होने पर आर्थिक व मानसिक परेशानी से निजात दिलाने हेतु केसलेस इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग व वित्त विभाग को मिलकर नियम बनाकर कर्मचारी हित मे जल्दी ही निर्णय लेना चाहिए,प्रदेश संयुक्त सचिव राजेश शुक्ला, देवकांत सिन्हा व संजय साहू ने मांग किया है कि राज्य कर्मचारियों के साथ-साथ सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियो के परेशानी को देखते हुए केंद्र के समान महंगाई भत्ता राज्य के पेंशनरों को भी तत्काल प्रदान किया जाना चाहिए। जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,अनुभव तिवारी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,छन्नूलाल साहू,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,,नरेश चौहान,नरेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से अपील किया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्दी ही चारो बिन्दुओ पर राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर को  निर्णय लेकर चार लाख सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगो को पूर्ण किया जाना चाहिए जिससे प्रदेश के शासकीय कर्मचारियो को सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने की आवश्यकता ही न पड़े।

Saturday, October 23, 2021

शासकीय कर्मचारियों व पेंशनरों को केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता देने की मांग नवीन शिक्षक संघ ने उठाई आवाज


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा  के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के नाम ज्ञापन सौंपकर व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांघी जी को ट्विटर के माध्यम से  प्रदेश में कार्यरत समस्त शासकीय कर्मचारियों एव पेंशनरों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 31% महंगाई भत्ता, छठवें वेतनमान के स्थान पर सातवां वेतनमान के अनुसार गृह भत्ता(एच. आर.) का निर्धारण करने व प्रदेश के समस्त शासकीय कर्मचारियों का राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल व शासकीय अस्पताल में केसलेस उपचार की व्यवस्था करने हेतु जल्दी ही आदेश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के राज्य शासन के कर्मचारी व पेंशनर अभी वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ते नही पा रहे है साथ ही गृह भत्ता भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सातवां वेतनमान में निर्धारण कर राज्य कर्मचारियों को छ. ग. शासन द्वारा नही दिया जा रहा है आगे चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि कोई भी शासकीय कर्मचारी जब बीमार पड़ने के बाद निजी या शासकीय अस्पताल में इलाज करवाने के बाद स्वस्थ होने पर अपने इलाज में खर्च हुए राशि की वापसी हेतु अपने विभाग के कई चक्कर लगाने के बाद भी समय मे विभाग द्वारा खर्च हुए राशि को वापसी नही करने से कर्मचारियों को भारी मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है इसलिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा केसलेस इलाज की मांग को लगातार शासन प्रशासन के समक्ष रखते आ रहे देर सबेर में मांग पूरी होने की आस में,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य सरकार से लगातार निवेदन व मांग पत्र के माध्यम से केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने की मांग को किया जा रहा है राज्य सरकार को जल्दी ही राज्य के शासकीय कर्मचारियों के हित मे निर्णय लेना चाहिए

Thursday, October 21, 2021

शिक्षको को किया जा रहा है जानबूझकर कर परेशान,त्रुटिपूर्ण अध्यापन व्यवस्था को निरस्त करने की मांग नही तो होगा विरोध प्रदर्शन


धमधा- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग के अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी व ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने जानकारी दिया है कि दुर्ग जिलाशिक्षाधिकारी के आदेश के बाद बीईओ धमधा द्वारा अध्यापन व्यवस्था कर शिक्षको को एकतरफा कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर संकुल प्रभारी,संकुल समन्वयक ,प्रधान पाठकों व शिक्षको के महत्व को कम कर दिया गया वही अध्यापन व्यवस्था करते समय विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा नियमो की अनदेखी कर कई शिक्षको को अध्यापन व्यवस्था के नाम पर मानसिक रूप से परेशान करने का भी प्रयास प्रतीत होता है क्योंकि एक ही शिक्षक का लगातार कुछ वर्षों से अध्यापन व्यवस्था के नाम मूल शाला से दूर अन्य दूसरे स्कूलो पर भेजा जा रहा है,प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी व दुष्यंत कुम्भकार ने आगे कहा कि अध्यापन व्यवस्था करते समय संकुल प्रभारी,संकुल समन्वयक व प्रधान पाठकों से अभिमत भी नही लिया जा रहा है और कार्यालय में बैठे-बैठे बिना किसी जानकारी के आदेश जारी किए जा रहे है जिससे प्रभावित स्कूलो में पढ़ाई व्यवस्था ठप हो सकता है,विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कनिष्ठ व वरिष्ठता का भी ध्यान नही रखा जा रहा है , जिला सचिव बी.प्रकाश व ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने बताया कि एक संकुल से दूसरे संकुल के स्कूलो में शिक्षको का अध्यपन व्यवस्था किया जा रहा है जो कि उचित नही है  शिक्षको का आवश्यकता पड़ने पर संकुल के अंतर्गत स्कूलो में अध्यपन व्यवस्था किया जा सकता है,दिनेश अहीर,प्रताप भारती व सुनील बोरकर ने कहा कि अध्यपन व्यवस्था करते समय शिक्षको से भी सहमति लिया जाना चाहिए और एक ही शिक्षक का लगातार अध्यपन व्यवस्था दूसरे स्कूलो में नही करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ धमधा ने त्रुटिपूर्ण अध्यापन व्यवस्था सूची निरस्त करने की मांग को प्रमुखता से रखा है और कहा है कि सूची निरस्त नही होने पर नवीन शिक्षक संघ विरोध प्रदर्शन करने बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी सम्बंधित विभाग की होगी।

बीईओ धमधा ने दो दिनों में समाधान निकालने की बात कही है और कहा कि एकतरफा कार्यभार ग्रहण करने के लिए किसी भी शिक्षको के ऊपर दबाव नही डाला जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने अध्यापन व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नया भर्ती होने के बाद भी एकल या दो  शिक्षकीय स्कूल  रहना हास्यस्पद बात है साथ ही कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलो में आज भी अतिशेष शिक्षको की भरमार है इसके बाद भी जहां शिक्षक अतिशेष के दायरे में नही है वहां से शिक्षको का अध्यापन व्यवस्था करना  कुछ शिक्षको को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का प्रयास है। नवीन 

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मांग किया है कि प्रदेश के सभी जिलों में किये गए अध्यपन व्यवस्था को निरस्त कर स्कूलो में बच्चो की दर्ज संख्या के आधार पर एकल व दो शिक्षकीय स्कूलो में अतिशेष शिक्षको का अध्यापन व्यवस्था किया जाना चाहिए साथ ही नए शिक्षक भर्ती कर रिक्त पदों की पूर्ति किया जाना चाहिए।

Wednesday, August 11, 2021

सोशल मीडिया में चला अभियान,डीईओ कबीरधाम पर बच्चो के जीवन को खतरे में डालने के लिए पद से हटाने की मांग,सहयोग के लिए शिक्षक साथियो का आभार

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ व प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के आह्वान पर हजारो शिक्षको ने फेसबुक व ट्वीटर जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कबीरधाम डीईओ के ऊपर बिना मास्क पहने स्कूलो के  निरीक्षण कर  छोटे-छोटे विद्यार्थियों के पास जाकर संवाद कर कोरोना संक्रमण के खतरनाक दौर में विद्यार्थियों के जीवन को संकट में डालने व कोविड-19 गाईड लाईन के पालन नही करने के कारण कबीरधाम डीईओ का तीन वार्षिक वेतनवृद्धि रोककर पद से हटाने की मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी,स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री जी,शिक्षा मंत्री जी व गृहमंत्री जी से किया है।

 नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कबीरधाम डीईओ द्वारा लगातार स्कूलो का निरीक्षण कर बिना मास्क पहने स्कूलो के छोटे-छोटे बच्चों व शिक्षको के नजदीक जाकर संवाद करते हुए व कुछ पूछते हुए स्वयं डीईओ द्वारा वीडियो बनाकर वायरल किया गया था जो कि कही न कही डीईओ कबीरधाम की घोर लापरवाही को उजागर करता है और ऐसे लापरवाह व गैर जिम्मेदार डीईओ कबीरधाम पर राज्य सरकार को  महामारी एक्ट के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाईड लाईन के पालन नही करने व बच्चों के जीवन को संकट में डालने के कारण जल्दी ही स्वयं संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सोशल मीडिया के माध्यम से डीईओ कबीरधाम के ऊपर कार्यवाही की मांग पर संघ का सहयोग करने के लिए सभी शिक्षक साथियो का आभार व्यक्त किया है।





Friday, August 6, 2021

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले अनुकम्पा पीड़ित संघ के आह्वान पर




रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के सदस्य हरिशंकर साहू व अमित यदु ने जानकारी दिया है कि  दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के द्वारा दिवंगत पंचायत शिक्षक संघ का गठन कर अपने हक व अधिकार के लिए 21 जुलाई 2021लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जा रहा है उसी आंदोलन के दौरान 6 अगस्त 2021 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकम्पा संघ द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरने का आह्वान किया था जिसमे सभी शिक्षक संघ से अपील कर मुख्यमंत्री निवास घेरने में सहयोग मांगा गया था उसी परिपेक्ष्य में अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,सचिव नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर व नवीन शिक्षक संघ के सचिव गिरीश साहू ,उपाध्यक्ष सतीस टण्डन व टेमन साहू ने रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव करने निकले श्याम टॉकीज के पास अनुकम्पा संघ के रैली को रोक दिया गया जिससे पुलिसबल व रैली में शामिल सभी आंदोलनकारियों के मध्य झूमा झटकी हुआ,

प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ उमा जाटव,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर व गंगा शरण पासी ने सरकार व छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री जी अपील करते हुए नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की निवेदन किया है वही प्रदेश सचिव गिरीश साहू,उपाध्यक्ष सतीस टण्डन,टेमन साहू,हरिशंकर साहू व अमित यदु ने कहा कि नवीन शिक्षक संघ प्रारम्भ से ही अनुकम्पा नियुक्ति के संघर्ष में लगातार आश्रित परिजन के साथ खड़े हुए है जब -जब अनुकम्पा पीड़ित परिवार ने आंदोलन किया तब-तब नवीन शिक्षक संघ ने सहयोग किया है,

प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत किसी भी संघ का विरोध या विरोध में टिप्पणी नही करता लेकिन आज एक तथाकथित अपने आप को सहायक शिक्षक के हितैसी 109000 संख्या की गिनती करने वाले संगठन की पोल खुल गया जिस प्रकार से अपने मांगो में लगातार परिवर्तन कर कभी वेतन विसंगति,कभी पेंशन,कभी क्रमोन्नति ,कभी वेटेज तो कभी डीए की मांग कर कई मांगो को एक साथ रखते है और दो बार अनिश्चित कालीन आंदोलन की घोषणा करने के बाद सकारात्मक चर्चा की आड़ में आंदोलन से भागकर हम जैसे सहायक शिक्षको को धोखा देने वाले तथाकथित संगठन ने पहले हम सब सहायक  शिक्षको को अनिश्चित कालीन आंदोलन के नाम पर धोखा दिए आज तक 109000 शिक्षको के वेतन विसंगति दूर कराने की बात छोड़ो एक छोटा सा कार्य भी नही करवा पाये ऐसे असफल संगठन की धोखा देने की आदत को जारी रखते हुए इस तथाकथित संगठन ने एलान किया था कि  6 अगस्त को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 109000 की संख्या में मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर अनुकम्प नियुक्ति की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे लेकिन जब हम आंदोलन स्थल पर पहुचे तब ये मुख्यमंत्री निवास घेरने के एलान करने वाले गायब नजर आये,हमने सोचा 109000 बड़ी संख्या है आने में देर हो जाता है इसलिए पूरी तैयारी के साथ 2 बजे आएंगे लेकिन धोखा देने की आदत जो है लेकिन बिना हिम्मत हारे हम सब रैली निकाल कर अपने अनुकम्पा पीड़ित बहनों व भाइयो के साथ पूरी हिम्मत के साथ मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले व मुख्यमंत्री निवास घेरने पूरी ताकत लगाए लेकिन पुलिस बल के सामने हमे विवश होकर सड़क पर बैठना पड़ा,

नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के उपाध्यक्ष सतीस टण्डन ने भी कहा कि मैं एक सहायक शिक्षक हूं और नवीन शिक्षक संघ के सहायक शिक्षक के हित मे जारी संघर्ष में पूर्ण रूप से साथ मे हूँ लेकिन 6 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास घेराव का एलान कर तथाकथित 109000 के संघ के धोखा से आहत भी हूं नवीन शिक्षक संघ हर परिस्थिति में अनुकम्पा पीड़ित बहनों व भाइयो के साथ खड़े हुए है और आने वाले समय मे सभी शिक्षक हितैसी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व सदस्यों के साथ मिलकर अनुकम्पा पीड़ित परिजन के संघर्ष में साथ देंगे,सभी शिक्षक संगठन अनुकम्पा पीड़ित परिजन के साथ है,

Tuesday, August 3, 2021

अनुकम्पा की मांग को लेकर स्कूलो में तालाबंदी पर सहमत व फांसी लगाकर महिलाओं ने मांगी अनुकम्पा नियुक्ति

 रायपुर-दिवंगत शिक्षक पंचायत के आश्रित परिजनों द्वारा लगातार 13 वे दिन अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रायपुर के बूढ़ातालाब में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अपने मांगो को सरकार तक पहुंचाने के लिए विधानसभा घेराव,रैली,कैंडल मार्च,हवन,सड़क पर झाड़ू लगाने के बाद अब सांकेतिक फांसी लगाकर सरकार से नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग राज्यमंत्रिमण्डल से किया है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के आंदोलन पानी व बरसात के दौर में भी लगातार जारी है,अनुकम्पा पीड़ित संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मृगे व सचिव भारती सोनवानी ने सभी शिक्षक संगठन से एक दिन अनुकम्पा पीड़ित के समर्थन में स्कूलो में तालाबंदी की अपील किया है,वर्चुअल बैठक में नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,सयुंक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार जैन,शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे व महा फेडरेशन के अध्यक्ष राजेश पाल शामिल हुए बैठक में शामिल सभी प्रदेश अध्यक्ष ने एक स्वर में अनुकम्पा पीड़ित संघ के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए आने वाले समय मे प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों से संवाद स्थापित कर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के स्कूलो में तालाबंदी करने पर सहमति जताई है।


Sunday, August 1, 2021

शिक्षको से बूढ़ातालाब धरना स्थल पहुंचने का आह्वान,6 अगस्त को होगा धरना-प्रदर्शन महंगाई भत्ता व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार व ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व महंगाई भत्ते की मांग व दिवंगत शिक्षक पंचायत के आश्रित परिजन द्वारा किये जा रहे आंदोलन में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के साथियो से शामिल होने का आह्वान नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने किया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,सतीस टण्डन,अमित नामदेव,बलविंदर कौर,महामंत्री चन्द्र शेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,अजय कड़व,रोशन मंसुरे ने कहा है कि केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को 17% से बढ़ाकर 28 % महंगाई भत्ते देने का निर्णय ले चुका है वही राजस्थान,उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड,

उड़ीसा,हरियाणा,मध्यप्रदेश,बिहार,

पंजाब सहित कई राज्य सरकारों ने केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28%महंगाई भत्ते देने का निर्णय ले चुके है ,पूरे देश मे अच्छे आर्थिक हालात छत्तीसगढ़ का है हमारे मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है तो फिर अब जब छत्तीसगढ़ का आर्थिक हालात अच्छे है तो केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता देने के निर्णय में देर क्यो,

प्रदेश सचिव गिरिश साहू,नंदिनी देशमुख,कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी,संयुक्त सचिव राजेश शुक्ला,देवकांत शुक्ला व संजय साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार अभी वर्तमान में 12% महंगाई भत्ता प्रदान कर रहे है जबकि केंद्र द्वारा 17 महंगाई भत्ता दिया जा रहा था उस समय के 5%महंगाई भत्ता को एरियर्स सहित व अभी वर्तमान में घोषित 11%महंगाई सहित छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को कुल 28% महंगाई भत्ता अविलम्ब देने का निर्णय करना चाहिए,

जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,छन्नूलाल साहू,नरेश चौहान,रमन शर्मा,नरेश गुप्ता,हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार से दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति जल्दी प्रदान करने की मांग किया है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के शिक्षक संवर्ग से महंगाई भत्ता व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में 6 अगस्त को पहुंचकर अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष का आगाज करने का आह्वान किया है

Saturday, July 31, 2021

भूख हड़ताल में बैठी है नवीन शिक्षक संघ छ. ग.की महामंत्री अनुकम्पा नियुक्ति की मांग

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर विगत 11दिनों से अनिश्चितकालीन आंदोलन बूढ़ातालाब रायपुर धरना स्थल पर किया जा रहा इस दौरान विधानसभा घेराव,कैंडल मार्च निकाल कर शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया लेकिन सरकार के द्वारा अभी तक रायपुर बूढ़ातालाब धरना स्थल में बैठी महिलाओं से बात करने का भी समय नही मिला,

सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए अनुकम्पा संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने अनवरत भूख हड़ताल का एलान किया है,शिक्षक पंचायत अनुकम्पा संघ के अनिश्चित कालीन आंदोलन का नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा खुलकर समर्थन किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में सर्वप्रथम छ. ग.में आंदोलन धरना प्रदर्शन नवीन शिक्षक संघ ने ही किया है यहां तक के होली व दीपावली पर्व के समय भी सरकार का धयनकर्षन के लिए नवीन शिक्षक संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया ।

अनुकम्पा संघ द्वारा आज भूख हड़ताल का प्रथम दिवस है और प्रथम दिवस को ही नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के महामंत्री गंगा शरण पासी दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गई।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महामंत्री गंगा शरण पासी ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय  पदों पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए,


Thursday, July 29, 2021

शिक्षको से नही होगी वसूली बीईओ ने दिया भरोसा,वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षको से वसूली के बयान निंदनीय नवीन शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध



धमधा-नवीन शिक्षक संघ ब्लॉक धमधा के मीडिया प्रभारी उमेश सोनी ने जानकारी दिया है कि दुर्ग जिला के अहिवारा नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड 04 के सरस्वती शिशु मंदिर में कोरोना से बचाव के लिए आम नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा था टीकाकरण के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण उस टीकाकरण सेंटर में लोगो मे धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मौके का फायदा उठाकर वैक्सीन वायल 70 डोज कीमत लगभग 17000 रुपये का चोरी कर लिया गया जब टीकाकरण कर रहे वायल समाप्त होने पर जिस कक्ष में वेक्सिनेशन वायल रखा था वहां टीकाकरण हेतु शेष वैक्सीन लाने गया तब पता चला कि 70 डोज बचे हुए वैक्सीन चोरी हो गया जिसके बाद अहिवारा सहित पूरे दुर्ग जिला में हलचल मच गया,

ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने बताया कि  वैक्सीन की चोरी होने की एफआरआई नंदिनी नगर के थाना में स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा कराया गया  जिसकी खोजबीन थाना स्टाफ द्वारा किया जा रहा है ,

छगनलाल गेंड्रे ने बताया कि जिला स्वास्थ विभाग द्वारा भी जांच प्रतिवेदन मंगाया गया जांच प्रतिवेदन के आधार पर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा वेक्सिनेशन सेंटर में कार्य कर रहे शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से वसूली करने हेतु अखबारों के माध्यम से बयान जारी किया गया,

ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा ने सीएचएमओ दुर्ग के अखबारों में दिए गए बयान शिक्षको से वसूली किया जाएगा का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए सीएचएमओ के बयान की निंदा करते हुए शिक्षको से वसूली नही करने कहा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व प्रदेश सचिव गिरीश साहू के उपस्थिति में नवीन शिक्षक संघ धमधा का प्रतिनिधि मंडल बीईओ धमधा से मुलाकात कर सीएचएमओ दुर्ग द्वारा दिये गए बयान पर विरोध जताया व शिक्षको से वसूली नही करने के लिए लिखित में आवेदन देते हुए चेतावनी दिया कि अगर शिक्षको से वसूली किया जाता है तो आने वाले समय मे शिक्षको द्वारा टीकाकरण सहित अन्य विभाग के कार्यो का बहिष्कार किया जाएगा ,

बीईओ धमधा ने नवीन शिक्षक संघ धमधा के विरोध दर्ज कराने के बाद नवीन शिक्षक संघ धमधा को भरोसा दिलाया है कि वेक्सिनेशन सेंटर में चोरी होने से शिक्षा विभाग के शिक्षको की कोई जिम्मेदारी नही है शिक्षक सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण में सहयोग करने उपस्थित था इसलिए शिक्षको से किसी भी प्रकार से वसूली नही किया जाएगा,

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के गैर शिक्षकीय कार्यो में लगातार संलग्न किया जा रहा है जो कि बहुत ही दुखद स्थिति है,शिक्षको का कार्य बच्चो को स्कूलो में शिक्षा देना है परंतु हमारे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहमति से प्रदेश के शिक्षको का अन्य विभागों के कार्यो को करने हेतु संलग्नीकरण पूरी तरह से बंद करना चाहिए।

Friday, July 23, 2021

बरसते पानी मे रात गुजार रहे है धरना स्थल पर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के परिजन

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के महिला प्रकोष्ठ के  प्रदेश  महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर 21 जुलाई 2021 से लगातार अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन कर रहे है,22 जुलाई को रैली निकालकर मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को प्रमुखता से रखा,अनुकम्पा परिजन संघ के अध्यक्ष माधुरी मृगे ने बताया कि 23 जुलाई को प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी के उपस्थिति में  दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु हवन कर सरकार को बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना किया।

प्रदेश महामंत्री गंगा शरण पासी ने बताया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन कोरोनाकाल में आर्थिक व्यवस्था चरमराने के बाद अपने परिवार के भरण पोषण ठीक से नही मिल पाने व सरकार के वादा खिलाफी से त्रस्त होकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बरसते पानी मे बिना किसी सुविधा के धरना स्थल बूढ़ातालाब पर ही सभी परिजन रात गुजार रहे है,इस परिस्थिति में किसी भी प्रदर्शनकारी परिजन की स्वास्थ्य खराब होती है इनकी जिम्मेदारी कौन लेगा ,नवीन शिक्षक संघ छ. ग.ने सरकार से अनुरोध किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर जल्दी ही संज्ञान लेकर चर्चा प्रारम्भ कर यथा योग्यता अनुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर  अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निवेदन किया है,


Monday, July 19, 2021

पंचायत मंत्री,शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर व मुख्यमंत्री निवास में ज्ञापन देकर अनुकम्पा,स्थानांतरण व महंगाई भत्ता केबिनेट बैठक में रखकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की मांग



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी ने जानकारी दिया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन को जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री व शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने के लिए मांग पत्र सौपने कहा जिस पर प्रदेश उपाधयक्ष सतीस टण्डन ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर व  पंचायत मंत्री जी व शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात कर मांग पत्र देकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,अपने घर परिवार से दूर हजारो कर्मचारियों के स्थानांतरण पर रोक हटाते हुए स्वयं के व्यय पर खुला स्थानांतरण नीति लागू करने व केंद्र के समान 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को प्रदान करने 20 जुलाई को होने वाले राज्य मंत्री मंडल के बैठक  रखकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने का निवेदन नवीन शिक्षक संघ के माध्यम से किया ,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीस टण्डन से मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए पंचायत मंत्री जी व शिक्षामंत्री जी ने नवीन शिक्षक संघ को भरोसा दिलाया है की   राज्य मंत्रिमंडल  केबिनेट की बैठक में नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पर चर्चा किया जाएगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति ,अपने घर परिवार से दूर शासकीय कर्मचारियों को स्वयं के व्यय पर खुली स्थानातरण नीति का लाभ व राज्य कर्मचारियो को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 28% महंगाई भत्ता राज्य कर्मचारियों को भी मिलना चाहिये अब मंगलवार को ही पता चलेगा कि नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पर राज्य मंत्रिमंडल के बैठक पर चर्चा होगा कि नही राज्य सरकार को नवीन शिक्षक संघ के निवेदन पत्र पर चर्चा कर जल्दी सभी मांगो पर कर्मचारी हित में निर्णय लेना चाहिये

Friday, July 16, 2021

मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर अपने घर परिवार से दूर शिक्षा का अलख जगा रहे है शिक्षक का खुला स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के सयुंक्त सचिव राजेश शुक्ला ने जानकारी दिया है कि 15 जुलाई 2021 को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री निवास पहुँचकर माननीय  मुख्यमंत्री जी से मुलाकात नही होने पर मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शिक्षक संवर्ग को खुला स्थानांतरण नीति के  लाभ प्रदान करने की मांग किया है ,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के नव-नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रिज नारायण मिश्रा,प्रकाश चन्द्र कांगे,रूपेंद्र सिन्हा,सतीस टण्डन व अमित नामदेव ने कहा है प्रदेश में हजारो शिक्षक ऐसे है जो अपने घर परिवार से सैकड़ो किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण अंचलों के स्कूलो में शिक्षा का अलख जगा रहे है,अपने घर परिवार से दूर रहने का दर्द वर्षो से झेलते आ रहे शिक्षको को अब भी स्थानांतरण पर लगे रोक हटने का इंतजार है,सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगाने वाले कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक अपने घर परिवार से दूर रहने के कारण परेशानी के समय अपने बीबी,बच्चो व  माता पिता का ध्यान नही रख पाते जिसका दुख हमेशा शिक्षको को महसूस होता है,बीबी,बच्चो व माता पिता से दूर रहने का दर्द झेलते आ रहे है आगे चर्चा करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज चन्द्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,अजय कड़व व रोशन मंसुरे ने कहा है की छ. ग. राज्य शासन शिक्षा विभाग द्वारा समन्वय के नाम से टुकड़े-टुकड़े शिक्षको का स्थानांतरण कर रहे जो कही न कही सन्देह के दायरे में है, वही प्रदेश सयुंक्त सचिव संजय साहू,देवकांत सिन्हा  ने कहा है कि समन्वय के नाम से टुकड़े-टुकड़े में संदेहास्पद स्थानांतरण को बंद कर छ. ग.शासन शिक्षा विभाग द्वारा खुला स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगा रहे जो अपने घर परिवार से दूर रहने का दर्द झेल रहे ऐसे सभी शिक्षको को अपने घर परिवार के पास गृह जिले में जाने का अवसर मिलना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के समस्त नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में माननीय मुख्यमंत्री जी  से मांग किया है कि बिना वित्तीय भार के स्वयं के व्यय से खुली स्थानांतरण नीति जल्दी लागू कर अपने घर परिवार से दूर सुदूर ग्रामीण अंचलों में शिक्षा का अलख जगा रहे शिक्षको के साथ न्याय करे।

Wednesday, July 14, 2021

मोहल्ला क्लास से संक्रमण का खतरा,रोटेशन आधार पर कक्षा स्कूल में लगाये


रायपुर- नवीन शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश  अध्यक्ष उमा जाटव, महामंत्री गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर ,सचिव नंदिनी देशमुख  ने कहा है कि मोहल्ला क्लास बच्चो के लिए सुरक्षित नही है गांव में छोटे-छोटे सामुदायिक भवन या मंगल भवन है जिसमे लगभग एक मोहल्ले से 25 से 30 बच्चे एक साथ बैठते है जिसके कारण शासन के कोविड गाइड लाइन के अनुसार 6 फिट की दूरी का पालन किसी भी शर्त में पूरा नही किया जा सकता,शिक्षक भी बच्चो को आसपास बैठाने मजबूर है इसलिए अधिक बच्चे और छोटे से कमरा होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा  हमेशा बना रहेगा,अभी एक - दो दिन पहले धमतरी जिला के दो बच्चे जो मोहल्ला क्लास में पढ़ रहे थे कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए है,यहाँ अन्य राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर पर  बच्चों को बचाने के उपाए सोचा जा रहा है वही छग राज्य में मोहल्ला क्लास लगाने के आदेश दे दिये गये हैं कई स्कूलो  में भवन  नहीं मिल पा रहा है जिससे शिक्षको के समक्ष समस्या पैदा हो गया है कि कहाँ मोहल्ला क्लास लिया जाए जब  शासन द्वारा शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूलो में आने का आदेश है तो सीधे  एक कक्षा अनुसार रोटेशन नियम का पालन करते हुए स्कूली बच्चों को सावधानी के साथ स्कूल में ही पढाने की अनुमति दे शिक्षा विभाग मोहल्ला क्लास में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पढ रहा है फिर भी शिक्षक पढा रहे हैं स्कूल में पढ़ने पर बच्चों ओर शिक्षकों की परेशानी दूर हो सकती है साथ ही स्कूलो में पर्याप्त   कमरा होने से 6 फिट की दूरी का पालन किया जा सकता है जिससे बच्चो को कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

Sunday, July 11, 2021

नव- नियुक्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने 21 जुलाई से अनुकम्पा पीड़ित द्वारा किये जाने वाले आंदोलन में शामिल होकर संघर्ष में साथ देने का दिलाया भरोसा



रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़   के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,महामंत्री  गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर, सचिव नंदिनी देशमुख, प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त होने के बाद  सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,यहाँ तक कि अनुकम्पा नियुक्ति के आस में पीड़ित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को 21 जुलाई से अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने का निर्णय लिया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अनुकम्पा पीड़ित परिजन के 21 तारीख को होने वाले आंदोलन को पूरी समर्थन देने का निर्णय लिया है,महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने कहा है दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन की परेशानी हम सब महिला होने के नाते अच्छी तरह समझते है ,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर  अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और  न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, नवनियुक्त सभी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों  ने कहा है कि हम नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते है  कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक,प्रयोगशाला शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा साथ ही 21 जुलाई से पीड़ित परिजन के आंदोलन में शामिल होकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के अनुकम्पा नियुक्ति हेतु किये जा रहे संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर पीड़ित परिजन को न्याय मिले नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जाएगा।

Friday, July 9, 2021

नवीन शिक्षक संघ की पहल पर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन के पश्चात नियमितिकरण करने मंत्रालय से जारी हुआ आदेश




रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार ने जानकारी दिया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग से संविलियन पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग के  नियमितिकरण आदेश जारी नही करने पर जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा अनुभव तिवारी व महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष उमा जाटव  के व्दारा ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग का जल्दी ही नियमिति करण आदेश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचनालय  महानदी भवन  से प्रदेश के सभी संयुक्त संचालको व सभी जिला शिक्षाअधिकारियो को पत्र जारी कर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन पश्चात नियमितिकरण करने का आदेश जारी किया गया है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया की नवीन शिक्षक संघ ने पूरे प्रदेश मे केवल शिक्षक हित से जुडे मुद्दो के लिए संघर्ष किया है और शिक्षक हित ही हमारा सबसे बडा ध्येय है संविलियन के बाद भी अनेक शिक्षक साथियो को नियमित नही किया गया है जो अत्यंत चिंता जनक है अब लोक शिक्षण संचालनालय से पत्र जारी होने के बाद जल्दी जिन शिक्षक साथियों का नियमितीकरण आदेश जारी नही हुआ है ऐसे शिक्षक साथियो का जल्दी ही नियमितीकरण आदेश जारी हो जाएगा ऐसा विश्वास है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान,पदोन्नति देने,स्वयं के व्यय पर खुली स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का योजनाबद्ध  सतत संघर्ष जारी है और कोरोना संक्रमण के रफ्तार मंद पड़ने के पश्चात  बहुत जल्दी सड़क पर उतरकर अपने अधिकार के लिए निर्णायक संघर्ष भी प्रारम्भ किया जाएगा।

Tuesday, July 6, 2021

अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर लिए 35000 रुपये लेने वालों व वेतन भुगतान के लिए बोकरा पार्टी मांगने वालों को निलम्बन के बजाय बर्खास्त कर देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत

 अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर लिए 35000 रुपये लेने वालों व वेतन भुगतान के लिए बोकरा पार्टी मांगने वालों को निलम्बन के बजाय बर्खास्त कर देना चाहिए-विकास सिंह राजपूत


बालोद- दुर्ग संभाग के बालोद जिला के जिला शिक्षाधिकारी आर.एल.ठाकुर,महेंद्र कुमार चन्द्राकर लेखपाल व शिक्षक जितेंद्र देशमुख द्वारा दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिजन की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के एवज में 35000 रुपये की अवैधानिक पारितोषिक प्राप्त करने  की शिकायत पर प्राम्भिक जांच में सही पाए जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग छ. ग.शासन द्वारा निलंबित किये जाने की कार्यवाही किया गया है,

इस सबन्ध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित परिजन के मजबूरी की फायदा उठाने  वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही करने के बजाय सीधे -सीधे नौकरी से बर्खास्त कर देना चाहिए,दिवंगत कर्मचारी के आश्रित परिजन वैसे ही अपने परिवार के मुखिया को खो देने के बाद मानसिक परेशानी से गुजरते है इसकी कल्पना नही किया जा सकता ,जो परेशान है उसे और परेशान करने वाकई चंद नोटो के लिए अपने ईमान का सौदा करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही जरूरी है प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा कि अभी वर्तमान में एक और प्रकरण बलौदाबाजार जिला के बया स्कूल के एक शिक्षिका को जानबूझकर आठ महीने का वेतन बोकरा पार्टी नही देने के कारण भुगतान नही किया गया था  ,बोकरा पार्टी वाले प्रकरण पर भी निष्पक्ष जांच कर सम्बंधित लिपिक के साथ-साथ जो भी अधिकारी कर्मचारी महिला शिक्षका को प्रताड़ित करने में संलग्न है ऐसे सभी अधिकारी कर्मचारी को निलंबन करने के स्थान पर बर्खास्त करने से ही भोले-भाले कर्तव्यपरायण ईमानदारी के पर्याय शिक्षक संवर्ग को राहत मिल सकता है अन्यथा निलम्बन की कार्यवाही अवैधानिक रूप से पारितोषिक व बोकरा पार्टी मांगने वालों के लिए वरदान ही साबित होता है क्योंकि कुछ दिनों बाद सभी पूर्ण वेतन के साथ बहाल हो जाएंगे।नवीन शिक्षक संघ छ. ग.राज्य सरकार से निवेदन करता है कि जो भी अधिकारी कर्मचारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से रिश्वत लेते हुए पकड़े जाए व विभागीय जांच में सही पाए जाने पर ऐसे रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों को निलंबन करने के स्थान पर सीधे-सीधे बर्खास्त कर देना चाहिए जिससे आने वाले समय मे भ्रष्ट्राचार मुक्त प्रशासन की माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री जी की सपना साकार हो सके।

Wednesday, June 16, 2021

शिक्षको सहित कर्मचारियों के लिए निराशाजनक रहा सरकार के ढाई साल-विकास सिंह राजपूत


रायपुर- 17 जून 2021 को कॉंग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो जाने पर सरकार के कर्मचारियों के प्रति व्यवहार पर चर्चा करते हुए नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि चुनावी जनघोषणा पत्र के अवलोकन के बाद प्रदेश के समस्त कर्मचारियों ने कॉंग्रेस पार्टी के सत्ता पर बैठने से कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की आस पाल के रखा था और ये आस उस समय और मजबूत हुआ जब नवीन शिक्षक संघ सहित अन्य कर्मचारी संघो ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के पश्चात मुलाकात कर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा उस मुख्यमंत्री जी ने नवीन शिक्षक संघ सहित सभी कर्मचारी संगठन को विश्वास दिलाया था कि पहला वर्ष किसानों के कर्ज माफी,2500 रुपये में धान खरीदी,हाफ बिजली जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इसलिए आने वाला दूसरा वर्ष शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों के लिए बेहतर निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा,दूसरे वर्ष के बजट सत्र के दौरान नवीन शिक्षक संघ के महत्वपूर्ण मांग दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन व पिछले महीने  कोरोना काल मे निधन हुए कर्मचारियों के आश्रित परिजन को तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत के बंधन को 31 मई 2022 तक शिकथिल  करने के निर्णय  लिया जिसका नवीन शिक्षक संघ द्वारा सरकार का आभार व्यक्त किया गया इस दो निर्णय के अलावा शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर नही करना,शिक्षक एलबी संवर्ग के पूर्व सेवा अवधि की गणना नही कर पदोन्नति व क्रमोन्नति से वंचित करना, दिवंगत पंचायत शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति नही,केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता नही दिया गया,पुरानी पेंशन लागू करने के सम्बंध में मौन धारण कर लेना,अनियमित कर्मचारियों को नियमित नही किया गया,लिपिक,नर्स,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानितन,विद्यमितान सहित अन्य कर्मचारियों की मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया,इन सब परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा कि शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार का ढाई वर्ष निराशाजनक रहा अब देखने वाली बात है कि क्या सत्ताधारी दल द्वारा शिक्षको सहित अन्य कर्मचारियों से जनघोषणा पत्र के माध्यम से किये गए चुनावी वादे को पूर्ण करते है कि नही क्या प्रदेश के शिक्षक संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी आने वाले ढाई वर्ष में खुशी या अपने आप को ठगा सा महसूस करते है ।

Saturday, June 12, 2021

संविलियन के लिए संघर्ष करते-करते प्राण गंवा देने वाले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग

 जगदलपुर-नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बलविंदर कौर ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाशचन्द कांगे जी के नेतृत्व में संभाग आयुक्त बस्तर संभाग को ज्ञापन सौंपकर संविलियन के लिए संघर्ष करते-करते अपने प्राण गवां देने वाले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन विगत कई वर्षों से शासन व पंचायत विभाग से अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर भटक रहे है,अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त करने के लिए सरकार के मंत्रियों से लेकर विभाग के अधिकारियों तक लगातार चक्कर काट रहे है लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अब तक न्याय नही मिल पाया है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर अब इतने निराश व हताश हो चुके है कि शासन से अब इच्छा मृत्यु की भी मांग करना प्रारम्भ कर दिए है,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति मिले इस दिशा में लगातार नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में दुर्ग संभाग के बाद बस्तर संभाग में ज्ञापन सौंपकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।



Wednesday, June 9, 2021

खुला स्थानांतरण नीति व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति की मांग



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग के सचिव बी.प्रकाश ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिला अध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी ने डिप्टी कलेक्टर दुर्ग व उप-आयुक्त सम्भाग कार्यालय आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर विगत तीन से चार वर्षो से अनुकम्पा नियुक्ति के आस में जिला व जनपद पंचायत के चक्कर काट रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु समस्त जिला/जनपद पंचायत को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा है ।

प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अब इतने निराश हो चुके है कि अब शासन से आत्मदाह व इच्छामृत्यु की भी मांग करने लगे है राज्य शासन को जल्दी ही दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर राहत प्रदान करना चाहिये वही दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व जिलाध्यक्ष जांजगीर अनुभव तिवारी ने ट्विटर व फेसबुक जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से विगत दस वर्षों से अपने परिवार व गृहजिले से सैकड़ो किलोमीटर दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षक संवर्ग के खुला स्थानांतरण पर राज्य सरकार को जल्दी निर्णय लेने का आग्रह किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि स्थानांतरण में रोक लगे होने के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा टुकड़े-टुकड़े में समन्वय के नाम से प्रशासनिक व ऐच्छिक स्थानांतरण की सूची लगातार जारी किया जा रहा है जो कहीं न कहीं संदेह के दायरे में है इसलिए राज्य शासन व शिक्षा विभाग को पूरी पारदर्शिता के साथ साथ स्थानांतरण में लगे रोक को हटाकर खुली स्थानांतरण नीति लागू कर अपने परिवार से दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में कार्यरत शिक्षको का स्थानांतरण किया जाना चाहिये।

Saturday, June 5, 2021

दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन अब आत्मदाह करने की दे रहे है चेतावनी



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव,गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू व अजय कड़व ने कहा है कि संविलियन से पहले दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन राज्य सरकार के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति नही देने के कारण दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो गए है स्थिति यहां तक पहुंच गया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के पत्नी व आश्रित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति में कोई निर्णय नही होने पर आर्थिक म व मानसिक परेशानी के कारण राज्य सरकार से आत्मदाह करने की अनुमति मांग रहे है।

नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रकाशचंद कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्र शेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतीस टण्डन,अमित नामदेव व हरिकांत अग्निहोत्री ने आगे बताया है कि 2010 से शिक्षा अधिकार नियम लागू होने के बाद सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण 2011 से 2018 तक शिक्षक पंचायत संवर्ग के निधन होने के बाद दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण होने के अभाव में सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को अपने सास-ससुर व बच्चों के भरण-पोषण के लिए भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

नवीन शिक्षक संघ जिला प्रमुख अभिनव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,रमन शर्मा,अमिन बंजारे,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,देवनाथ पटेल,नरेश चौहान,रोशन मंसुरे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मला पांडेय,दिलेश्वर महाबे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना व सुमनलता यादव ने कहा है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड के नियम को शिथिल कर सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक (शिक्षाकर्मी) संघ द्वारा  होली व दीपावली जैसे बड़े पर्व के समय भी धरना करने के बाद भी शासन द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बन्ध में आज तक कोई निर्णय नही लेना बहुत ही दुर्भाग्य जनक है ।

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने राज्य शासन से निवेदन किया है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक  आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड. उत्तीर्ण करने नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक के पद पर जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजनों को कोरोना संक्रमण के दौर में दर-दर के ठोकर खाने,आर्थिक व मानसिक परेशानी बचाया जाय।

Monday, May 31, 2021

शिक्षा विभाग में कहने मात्र को लगी है रोक,आज भी चल रहा है स्थानांतरण का खेला,हजारो शिक्षक कर रहे है स्थानांतरण में रोक हटने का इंतजार-विकास सिंह राजपूत




रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग में नाम मात्र कहने को स्थानांतरण में रोक लगी है लेकिन हकीकत में प्रशासनिक व स्वैच्छिक के नाम पर टुकड़े-टुकड़े में सूची जारी कर आज भी स्थानांतरण में हो रहा है खेला जबकि बस्तर,सरगुजा,जशपुर ,बलरामपुर,

सुकमा,दंतेवाड़ा,नारायणपुर,बीजापुर,सूरजपुर जैसे दूर-दराज जिलो में अपने गृह जिले से लगभग 10वर्षो से सुदूर ग्रामीण अंचलों के स्कूलों में सेवा दे रहे हजारो शिक्षक स्थानांतरण में रोक हटने का इंतजार कर रहे है,नवीन शिक्षक सहित स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको द्वारा स्थानांतरण की मांग किया जाता है तो विभागीय अधिकारियों द्वारा दो टूक कहा जाता है कि अभी वर्तमान में स्थानांतरण में रोक लगी हुई शासन द्वारा रोक हटाने पर स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ किया जाएगा ,शिक्षा विभाग में स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको से आवेदन लेने से मना भी किया जाता है लेकिन 0 6 अक्टूबर 2020 को चार शिक्षको, 01 जनवरी 2021 को तीन शिक्षको, 09 मार्च 2021 को छ: शिक्षको व वर्तमान में 19 मई 2021 को एक मात्र शिक्षक का पिछले दरवाजे से स्थानांतरण प्रशासनिक व स्वैच्छिक के नाम से किया गया है इन सभी सूची के साथ 30 मार्च 2021 को एक ऐसा सूची भी 21 शिक्षको के नाम से जारी हुआ था जिसे नवीन शिक्षक संघ के द्वारा सवाल उठाने पर  उस सूची को ही विभाग द्वारा फर्जी बता दिया गया,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत सहित हजारो शिक्षको ने शिक्षा विभाग से सवाल किया है कि जब स्थानांतरण में शासन द्वारा रोक लगाया गया है तो टुकड़े-टुकड़े में प्रशासनिक व स्वैच्छिक स्थानांतरण क्यों किया जा रहा है, क्या स्थानांतरण में रोक हटाकर वर्षो से अपने परिवार व गृह जिले से कई किलो मीटर दूर सेवा दे रहे शिक्षको का स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारम्भ नही किया जा सकता,टुकड़े-टुकड़े में स्थानांतरण सूची जारी कर कुछ लोगो को उपकृत करने के स्थान पर स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षको का स्वयं के व्यय से स्थानांतरण क्यो नही किया जा सकता,

नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने टुकड़े-टुकड़े में पिछले दरवाजे से  स्थानांतरण सूची जारी करने के बजाय स्थानांतरण नीति में लगी रोक को तत्काल हटाकर खुली स्थानांतरण नीति लागू कर वर्षो से अपने परिवार व गृह जिले से दूर शिक्षको का स्थानांतरण जून-जुलाई तक करने की मांग राज्य सरकार व शिक्षा विभाग से किया है जिससे वर्षो से अपने परिवार से दूर शिक्षको के साथ न्याय हो सके।

Thursday, May 27, 2021

संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के साथ शिक्षक संघो की बैठक संपन्न, संसदीय सचिव शिक्षा द्वारिकाधीश यादव व विकास सिंह राजपूत हुए शामिल,नवीन शिक्षक संघ ने 50 लाख का बीमा,पंचा.शिक्षक संवर्ग अनुकंपा नियुक्ति, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पुराना पेंशन लागू करने हेतु पहल करने का रखा सुझाव




 

  रायपुर-प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने बताया है पूर्व शिक्षाकर्मी नेता एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव माननीय श्री चंद्रदेव राय जी के द्वारा दिनांक 27 मई 2021 को शाम 5:00 बजे जूम मीटिंग ऐप के माध्यम से शिक्षक संघों की एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में शिक्षा विभाग के संसदीय सचिव श्री द्वारकाधीश यादव जी व नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत भी शामिल हुए। छत्तीसगढ़ प्रदेश नवीन शिक्षक संघ की ओर से संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव, एवं  प्रदेश सचिव गिरीश साहू इस बैठक में शामिल होकर शिक्षक हित मे मांग व प्रस्ताव रखा। आपसी परिचय के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने नवीन शिक्षक संघ के तरफ से निम्न प्रस्ताव रखा जी,

विकास सिंह राजपूत ने सबसे पहले संविलियन पूर्व व संविलियन के बाद निधन हुए शिक्षक संवर्ग को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद प्रथम सुझाव दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार तृतीय या चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षकों को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा,स्वास्थ्य लाभ हेतु निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले शासकीय कर्मचारियों को मेडिकल क्लेम के स्थान पर कैसलेस इलाज हेतु पहल करने का सुझाव रखा साथ ही विकास सिंह राजपूत ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण संविलियन व वेतन विसंगति दूर कराने हेतु आप(चन्द्रदेव राय) और हम लगातार अंतिम समय तक संघर्ष किये जिसका परिणाम सम्पूर्ण संविलियन पर सफलता मिली लेकिन वेतन विसंगति आज तक दूर नही हुआ है इसलिए पूर्व सेवा की गणना कर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान कर  वेतन विसंगति दूर कराने हेतु सार्थक पहल करने की बात को प्रमुखता से रखा,फिर उमा जाटव जी संघ के तरफ से नवीन पेंशन से होने वाले नुकसान को बताते हुए  पुरानी पेंशन को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में लागू बहाल करवाने हेतु पहल करने का आग्रह किया । श्री चंद्रदेव राय जी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कोरोना काल मे शासन स्तर पर किए जा रहे जनहित के कार्यो को विस्तार से बताकर संघो से प्राप्त प्रस्ताव एवं मांगो को शासन के समक्ष रखने और उसके निराकण के दिशा में पहल करने की बात कही

Tuesday, May 25, 2021

दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के परिजन विगत कई वर्षों से अनुकम्पा नियुक्ति के लिए दर-दर भटक रहे है नवीन शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ ने कहा अनुकम्पा पीड़ित परिजन को मिले न्याय




रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,निर्मला पांडेय,कल्पना राजपूत,तुलेश ठाकुर,तेश्वरी साहू ने सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर  अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और  न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, उमा जाटव ने कहा है कि मैं नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा।

Saturday, May 22, 2021

दुर्ग डीईओ व धमधा बीईओ से नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष ने दिवंगत शिक्षको के एक आश्रित परिजन की अनुकम्पा नियुक्ति के लिए किया चर्चा



दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग के सचिव बी.प्रकाश ने जानकारी दिया है कि संगठन के दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित परिजन को राज्य-मन्त्रिमण्ड के तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति हेतु 10 प्रतिशत सीमा बन्धन को शिथिल करने के निर्णय, सामान्य प्रशासन विभाग व लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के अनुसार जल्दी ही अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के सम्बंध में दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी प्रवास सिंह बघेल जी  व धमधा ब्लॉक शिक्षाधिकारी ए. के.खरे जी से चर्चा किया जिस पर जिला शिक्षाधिकारी महोदय ने कहा कि दुर्ग,पाटन व धमधा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से अनुकम्पा नियुक्ति हेतु जानकारी मांगा गया है तीनो ब्लॉकों से अनुकम्पा नियुक्ति की जानकारी प्राप्त होते ही राज्य शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी से चर्चा करते हुए ब्लॉक शिक्षाधिकारी धमधा ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति हेतु दिवंगत कर्मचारियों के आश्रित परिजन से मिले आवेदन के अनुसार धमधा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय द्वारा सूची तैयार कर लिया गया है तैयार उपरोक्त सूची को सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया जाएगा,

नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग ने सभी दिवंगत शिक्षको के परिजन से आग्रह किया है कि अगर किसी कारणवश अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय नही भेज पाए है तो जल्दी अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में जमा कर देवे जिससे सही समय मे अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ  विभाग द्वारा किया जा सके।

दिवंगत पंचायत शिक्षको व कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के आश्रित परिजन को टीईटी व डीएड/बीएड उत्तीर्ण करने के नियम में शिथिल कर सहायक शिक्षक पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय-नवीन शिक्षक संघ छ. ग.



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के अन्य शिक्षक संगठनों के द्वारा लगातार राज्य सरकार से मांग किया जा रहा था कि कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको के एक आश्रित  परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति में तृतीय श्रेणी के पद पर 10 प्रतिशत बन्धन को शिथिल कर जल्दी ही सभी दिवंगत शिक्षको के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाय जिस पर राज्य -मन्त्रिण्डल के बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर 10 प्रतिशत नियुक्ति की बाध्यता को समाप्त करने के निर्णय के बाद दिनांक 21 मई 2021 को लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ के उप संचालक ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों के नाम पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति देने हेतु 10 प्रतिशत की सीमा बन्धन को 31 मई 2022 तक शिथिल किये जाने का अनुमोदन किया गया है,राज्य मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार विभाग लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के सभी प्रकरणों की जांच पड़ताल कर आवश्यक तैयारी पूर्ण कर रखे व सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश प्रसारित होने के 15 दिवस के भीतर प्रकरणों का निराकरण कर लोक शिक्षण संचालनालय को अवगत कराने कहा है,

नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,गंगा शरण पासी,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,देवनाथ पटेल,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,तुमन साहू,निर्मल पांडेय,दिलेश्वर महावे,नंदिनी देशमुख,गीता चन्द्राकर,संगीता बैस,खिलेश्वरी साहू,ज्योति सक्सेना,सुमन यादव ने राज्य सरकार, शिक्षा विभाग  व पंचायत /नगरीय प्रशासन विभाग से कोरोना संक्रमण काल मे निधन हुए शिक्षको व शिक्षक पंचायत संवर्ग के पदों पर कार्य करते हुए निधन हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी, डीएड. बीएड. पूर्ण करने के नियमो में शिथिलता प्रदान करते हुए सहायक शिक्षक, विज्ञान(प्रयोगशाला) सहायक शिक्षक के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील किया है,

Thursday, May 20, 2021

60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक की लगा दी कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए हो गई मौत शिक्षा विभाग व सरकार अब भी है मौन



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कोरबा जिला में पदस्थ दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना कार्य करते-करते हुए निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे की कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न करने वाले अधिकारियों की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना कार्य के कारण कोरोना ड्यूटी आदेश का पालन करते हुए 60 प्रतिशत दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे का निधन कोरोना संक्रमण होने का कारण हो गया है,पूर्व में ही शासन द्वारा आदेश जारी किया है कि दिव्यांग, बीमार,गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी गैर शिक्षकीय कार्य मे नही लगाना है करके फिर भी विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से कई दिव्यांग, बीमार व गर्भवती कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना संक्रमण रोकथाम कार्य मे लगा दिया गया है जिससे सम्बंधित कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण का शिकार होना पड़ रहा है इसी प्रकार का मामला कुछ दिनों पूर्व बेमेतरा जिला के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण परपोड़ी स्वास्थ केंद्र में पदस्थ गर्भवती नर्स की निधन कोरोना ड्यूटी करते हुए हो गया था,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे  कहा कि प्रदेश के शिक्षक कोरोना संक्रमण के लगातार शिकार हो रहे कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित होकर निजी अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर रहे है जिससे पीड़ित शिक्षको को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही लगभग 500 शिक्षको का निधन कोरोना संक्रमण के कारण हो गया है फिर भी शिक्षा विभाग व सरकार अब तक शिक्षको के सम्बन्ध में एकदम मौन है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,गंगा पासी,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,हरिकांत अग्मिहोत्री,छनुलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे ने दिव्यांग शिक्षक साधुआ राम बंजारे के अधिकारियों के लापरवाही से हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग शासन-प्रशासन से किया है साथ ही कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त फ्रंटलाइन वर्कर शिक्षको को पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा प्रदान करने की मांग किया है।

कटघोरा शासकीय हाईस्कू तानाखार के सहायक शिक्षकसधवा कुमार बंजारे का कोरोनासंक्रमण के कारण बुधवार कोबिलासपुर में निधन हो गया। वेनिःशक्त थे। उन्होंने अपनी डयूटी घर-घर सर्वे करने में न लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया था. लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। साथी शिक्षकों नेबताया कि सर्वे ड्यूटी के दौरान ही वेसंक्रमित हो गए। इसके बाद उनकीस्थिति बिगड़ती गई। 30 अप्रैल को उनके स्थान पर बीईओ पोड़ी उपरोड़ा ने दूसरे शिक्षक की ड्यूटी लगाई,बाद में सधवा को बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। वे मूलतः पामगढ़ के निवासी थे। विगत12 वर्ष से तानाखार स्कूल में पदस्थ थे। उनके निधन से शिक्षकों के बीच दुख के साथ-साथ विभाग के अधिकारियों के प्रति नाराजगी भी है।

Tuesday, May 18, 2021

नवीन शिक्षक संघ छ. ग. का कहना है साफ जब तक नही मिलेगा शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा व बीमा सुरक्षा का अधिकार तब तक न कोई स्वागत-सत्कार न ही कोई आभार

 रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ. ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल मे प्रदेश के शिक्षक अपने जान की परवाह किये बिना लगातार मोहल्ला क्लास,घर-घर जाकर स्कूली छात्रों को राशन वितरण,पुस्तक व गणवेश वितरण कार्य व प्रतिदिन स्कूलो में उपस्थिति दिया जा रहा था साथ ही कि शिक्षको का शासन-प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया गया जिसमें बाहर अन्य प्रदेश से आये हुए मजदूरों को लाने ले जाने का कार्य,कोरोनटाइन सेंटर में देखरेख,कोरोना संक्रमित व्यक्ति को खोजने सर्वे, टीकाकरण सेंटर में ड्यूटी,कांटेक्ट ट्रेसिंग,कोरोना से निधन हुए लोगो के शव को कब्रिस्तान ले जाने सहित अन्य प्रकार के कार्यो में बिना किसी मेडिकल अनुभव,बिना बीमा सुरक्षा व पीपीटी किट सहित अन्य सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नही होने के कारण कई शिक्षक संक्रमित होकर निजी अस्पतालों में लाखो रुपये खर्च कर इलाज करवाये है साथ ही  450 से अधिक शिक्षकों का निधन हो चुका है जिस पर नवीन शिक्षक संघ द्वारा विगत वर्ष से लगातार शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख बीमा सुरक्षा,टीकाकरण, निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग सरकार व शिक्षा विभाग के समक्ष रखते आ रहे है लेकिन शिक्षा विभाग व सरकार की चुप्पी शिक्षको के सम्बंध में हैरान करने वाला रहा न कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया,न ही बीमा सुरक्षा का लाभ न ही टीकाकरण में प्राथमिकता न ही अनुकम्पा नियुक्ति पर समय रहते निर्णय लिया गया जिससे शिक्षक संवर्ग में लगातार निराशा व आक्रोश बढ़ता ही जा रहा था,सरकार द्वारा कुछ दिन पूर्व शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकारण में प्राथमिकता व 18 अप्रेल 2021 के कैबिनेट बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति हेतु तृतीय श्रेणी में 10 प्रतिशत की बाध्यता को 31 मई 2022 तक शिथिल किया गया है जो सरकार का एक बढ़िया कदम है लेकिन जब तक सरकार व विभाग द्वारा शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर पचास लाख राशि की बीमा सुरक्षा प्रदान नही किया जाता तब तक नवीन शिक्षक संघ छ. ग.द्वारा न कोई स्वागत-सत्कार न ही आभार प्रदर्शन किया जाएगा नवीन शिक्षक संघ ने कोरोना काल मे निधन हुए  शिक्षको को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार व विभाग से  कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न समस्त शिक्षको को कोरोना वारियर्स का दर्जा प्रदान कर बीमा सुरक्षा का लाभ प्रदान कर दिवंगत शिक्षको के साथ न्याय करने का निवेदन किया है

Monday, May 17, 2021

कोरोना संक्रमित शिक्षको की निःशुल्क इलाज,बीमा सुरक्षा व अनुकम्पा नियुक्ति के लिए नवीन शिक्षक संघमहिला प्रकोष्ठ ने उठाई आवाज

 नवीन शिक्षक संघ की महिला प्रदेश प्रवक्ता गंगा शरण पासी  ने कोरोना काल में काम कर रहे सभी शिक्षक साथियों को बधाई दिया एवं आभार प्रकट करते हुए कहा की कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा प्रदेश के शिक्षको को कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न किया गया है,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न शिक्षको को बिना किसी मेडिकल अनुभव,बिना बीमा सुरक्षा व पीपीटी किट सहित सुरक्षा के अन्य कोई संसाधन उपलब्ध नही करवाया गया है इसके बाद भी प्रदेश के शिक्षक कोरोना रोकथाम कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ करते आ रहे है,कोरोना रोकथाम कार्य करते-करते प्रदेश के सैकड़ो शिक्षक कोरोना संक्रमण के चपेट में आकर महंगे असपतालो में इलाज करवाने मजबूर है साथ ही लगभग 450 से अधिक शिक्षक कोरोना संक्रमण काल मे संक्रमित होकर भगवान को प्यारे हो गए है फिर भी शिक्षा विभाग व सरकार शिक्षको के मामले में चुप्पी साधे बैठी है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत द्वारा लगातार शिक्षको के समस्याओ को शिक्षा विभाग व सरकार तक रखते आ रहे है,

 गंगा शरण पासी ने सरकार से अपील किया है कि शिक्षकों को भी कोरोना योद्धा की दर्जा प्रदान  कर 50लाख बीमा कवर प्रदान करें तथा ड्यूटी के दौरान मृत्यु प्राप्त हुए सभी शिक्षक साथियों के परिवार के एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे,

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने कोरोना संक्रमित शिक्षको की इलाज के लिए सरकारी व निजी अस्पतालों में निःशुल्क सरकार द्वारा इलाज की  व्यवस्था करने की मांग किया है

Wednesday, May 12, 2021

शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को राज्य सरकार ने माना फ्रंटलाइन वर्कर,कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को दे पचास लाख बीमा सुरक्षा



रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,गंगा शरण पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा जाटव ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी टीकाकरण अभियान में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए टीकाकरण करवाने में प्राथमिकता दिया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी,स्वास्थ्यमंत्री माननीय टी.एस. सिंहदेव जी व शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय टेकाम जी से अपील करते हुए निवेदन किया है कि प्रदेश के शिक्षको सहित अन्य शासकीय कर्मचारिय जो राज्य शासन,जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी या अपने विभागीय अधिकारियों के आदेश पर कोरोना संक्रमण रोकथाम (टीकाकरण,कांटेक्ट ट्रेसिंग,सर्वे,कोरोना मरीज के देखभाल,कोरोना मरीज के मौत होने पर शव को कब्रिस्तान ले जाने की व्यवस्था करने वाले,कोरोना मरीज की घर-घर जाकर जांच करने वाले सहित अन्य कार्य) कार्य में संलग्न किये गए है ऐसे शिक्षको एव शासकीय कर्मचारियों को उत्तरप्रदेश,मध्यप्रदेश,दिल्ली,बिहार आदि राज्यो की तरह ही फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए  पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाय,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी गिरीश साहू,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाशचन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,सतीस टण्डन,देवकांत सिन्हा,अमित नामदेव,ब्रिजनारायन मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षको सहित शासकीय कर्मचारियों को फ्रंटलाइन दर्जा देने के बाद अब कोरोना रोकथाम कार्य मे संलग्न फ्रंटलाइन वर्कर को पचास लाख बीमा सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल्दी ही आदेश जारी करना चाहिए जिससे फ्रंटलाइन वर्कर को सही सम्मान मिल सके।

हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,देवनाथ पटेल,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,छन्नूलाल साहू,दिलेश्वर महावे,लीलाधर पटेल,गिरिजा शंकर,टुमन साहू,निर्मला पांडेय,ज्योति सक्सेना,सुमनलता यादव,खिलेश्वरी साहू,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस,गीता चन्द्राकर ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के खतरनाक दौर में शिक्षको व शासकीय कर्मचारियों ने फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपने स्वास्थ्य व जीवन की परवाह किये बिना लगातार देश व प्रदेश के जनता की सेवा कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे है कई फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना रोकथाम कार्य करते हुए संक्रमित दुनिया को छोड़कर चले गए राज्य सरकार को जल्दी ही कोरोना संक्रमण काल मे दिवंगत हुए शासकीय कर्मचारियों के एक आश्रित परिजन को नियम में छूट प्रदान करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करना चाहिए जिससे दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के परिजन के समक्ष आर्थिक संकट उत्तपन्न न हो।