रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को विधानसभा मे पंचायत मंत्री जी के दिये गये जवाब आठ वर्ष पूर्ण होने पर संविलियन किया जायेगा पर निराश होने की आवश्यकता नही है क्योकि जब तक मन्त्रिमण्डल वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने की निर्णय नही लेता है तब तक पंचायत मंत्री जी जो प्रक्रिया चल रहा है पूर्व से उसे ही अपने जवाब मे उल्लेखित करते है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए कहा है वर्तमान राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्त्व मे अपने जन-घोषणा पत्र के माध्यम से किये गये वादो को किसानों का कर्ज माफ,2500 रुपये मे धान का समर्थन मूल्य,घरेलू बिजली हाफ,सहित अन्य वादो को पूर्ण कर चुके है,नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल पूर्व मे जब माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण की मांग को रखा तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने उस समय स्पष्ट कहा की पहला बजट किसानों का बजट है अगले बजट मे कर्मचारियों के हितो के अनुकूल निर्णय लिया जायेगा,नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कहे गये बातो पर विश्वास करते हुए कहा की हम सब शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को वर्तमान सरकार के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले मुख्य बजट का धैर्य के साथ इंतजार करना चाहिए निश्चित रूप से प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री जी विधान सभा चुनाव के पूर्व जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण करने की दिशा मे निर्णय लेकर नये शिक्षक भर्ती के पहले दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन का गणना कर वेतन विसंगति को दूर करने का निर्णय लेकर जन-घोषणा पत्र मे किये गये वादो को पूर्ण कर हम समस्त शिक्षको के साथ न्याय करने की उम्मीद जताया है।
Friday, November 29, 2019
Wednesday, November 20, 2019
सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान देने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख व सचिव बी.प्रकाश ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहू व प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार के नेतृत्व मे संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु पूर्व मे आयुक्त सम्भाग दुर्ग को नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के द्वारा मांग पत्र सौपने के बाद आयुक्त दुर्ग सम्भाग द्वारा सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर इस सम्बन्ध मे कार्यवाही करने कहा ततपश्चात सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने 10 जुलाई 2019 को बेमेतरा,राजनांदगांव,बालोद,कबीरधाम व दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को पत्र प्रेषित कर इस सम्बन्ध मे उचित कार्यवाही करने कहा लेकिन सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के पत्र पर दुर्ग जिला शिक्षाधिकारी को छोड़कर अन्य चारो जिलाशिक्षाधिकरियो द्वारा कोई कार्यवाही नही करने की जानकारी देते हुए सभी जिलाशिक्षाधिकरियो को पुनः स्मरण पत्र जारी नवीन शिक्षक संघ के मांग पर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने की मांग किया व नवीन शिक्षक संघ छ.ग. के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,जिला पदाधिकारी पन्नालाल साहू,प्रदेश पदाधिकारी दुष्यंत कुम्भकार,कल्याणी निषाद व संतोष सिवारे सहित अन्य साथियो द्वारा न्यायालय मे याचिका दायर करने के बाद माननीय उच्चन्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार दस वर्ष पूर्ण करने के पश्चात क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान करने हेतु कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग व बालोद को निर्देशित करने की मांग को प्रमुखता से रखा साथ ही सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को मांग पत्र देते हुए सहायक शिक्षक एलबी व सहायक शिक्षक विज्ञान का एकीकृत वरिष्ठता सूची बनाकर पदोन्नति हेतु डीपीआई रायपुर प्रेषित करने की मांग को प्रमुखता से रखा जिस पर सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने जल्दी दुर्ग,राजनांदगांव,बालोद,बेमेतरा व कबीरधाम जिला शिक्षाधिकारियों को पुनः स्मरण पत्र जारी कर उपरोक्त मांग पर कार्यवाही करने की बात कही है प्रतिनिधि मण्डल मे सुनील स्वर्णकार,विष्णु शंकर साहू,धनेश नेताम,मनोज जोशी,सिद्धार्थ भुवाल,खिलेंद्र बघेल,संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख,देवनाथ साहू,मनोज साहू,वर्ष तैलंग,सत्या बेलचंदन,पुष्पेंद्र साहू,सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
Tuesday, November 19, 2019
किचन गार्डेन के नाम से शिक्षको पर कार्यवाही का नवीन शिक्षक संघ ने किया पुरजोर विरोध,कार्यवाही रद्द नही होने पर होगा आंदोलन
दुर्ग- नवीन शिक्षक संघ छ.ग.दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,नंदिनी देशमुख,सचिव बी.प्रकाश,सिद्दार्थ भुवाल,ब्लॉक अध्यक्ष धमधा संजय शर्मा,सुनील स्वर्णकार,धनेश नेताम के नेतृत्व मे सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से मिलकर उनके द्वारा किचन गार्डन के नाम से हिर्री,जोगीगुफा,चीचा सहित आठ स्कूलो के प्रधान पाठक व शिक्षको के वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने की कार्यवाही का विरोध करते हुए हुई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग को प्रमुखता से रखा,नवीन शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारी व ब्लॉक पदाधिकारी ने सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से चर्चा करते हुए किचन गार्डन के नाम से शासन द्वारा कोई फंड और राशि जारी नही किया गया है उसके बाद भी बिना राशि व संसाधन के शिक्षको द्वारा किचन गार्डन अपने-अपने स्कूलो मे बनाने का प्रयास कर रहे ऐसे समय मे शिक्षको के ऊपर कार्यवाही करने के स्थान पर शिक्षको को प्रोत्साहित करना चाहिए,कार्यवाही करने से अच्छे कार्य करने वाले शिक्षको का मनोबल कमजोर होता है,नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू व दुष्यंत कुम्भकार ने स्पष्ट कहा है की किचन गार्डन के नाम से शिक्षको पर एकतरफा कार्यवाही बिना शिक्षको के पक्ष जाने का नवीन शिक्षक संघ विरोध करता है और इस एकतरफा कार्यवाही को निरस्त नही किया जाता है तो नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा स्कूल बन्द होने से पढ़ाई व्यवस्था चौपट होने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी,नवीन शिक्षक संघ पढ़ाई व्यवस्था बाधित नही करना चाहता है लेकिन शिक्षको के साथ अन्याय होने पर स्कूल बन्द कर आंदोलन से पीछे भी नही हटेगा ।सत्या बेलचंदन,वर्षा तैलंग,गोदावरी अंगारे,नीतू हरमुख व पिंकी श्रीवास्तव ने कहा है की कार्यवाही के पहले शिक्षको न तो पक्ष जानने का प्रयास किया गया और नही कोई नोटिस जारी किया सीधे एकतरफा वार्षिक वेतन वृद्धि रोकना अनुचित है,और ऐसे एकतरफा कार्यवाही का हम सब शिक्षक विरोध करते है और शिक्षको पर हुई कार्यवाही को निरस्त नही किया जायेगा तो हम अपनी बात शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन से न्याय की मांग करेंगे,नवीन शिक्षक संघ के इस प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत भी शामिल रहे और शिक्षको के साथ अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यवाही को जल्दी ही निरस्त करने के लिए कहा,जिससे स्कूलो मे ईमानदारी से पढ़ाई व्यवस्था संचालित कर रहे शिक्षको हताश व निराश न होना पड़े,
Monday, November 18, 2019
किचन गार्डन के नाम से हो रहे कार्यवाही का नवीन शिक्षक संघ जिला दुर्ग ने किया विरोध
दुर्ग-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के जिला सचिव बी.प्रकाश व धमधा ब्लॉक सचिव प्रदीप राजपूत ने कहा है की आज दुर्ग जिला के एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से पता चला की किचन गार्डन के नाम से सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमे हिर्री,चीचा, जोगीगुफा,सहित 8 स्कूलो के प्रधान पाठक व शिक्षको की वार्षिक वेतन वृध्दि रोकने सम्बधी कार्यवाही के सम्बन्ध मे लिखा गया है जो की स्कूलो मे कार्यरत प्रधान पाठक व शिक्षको के साथ अन्याय है,किचन गार्डन बनाने के लिए शासन द्वारा न तो कोई राशि जारी किया गया है और न ही कोई फंड दिया गया है,नवीन शिक्षक संघ दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,संजय शर्मा धमधा,जगेश्वर चन्द्राकर पाटन व संजय मानिकपुरी,दिलीप देशमुख दुर्ग ने सयुंक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग के कार्यवाही का विरोध करते हुए ऐसे एकतरफा आदेश को रद्द कर किचन गार्डन निर्माण के लिए दबाव डालने के बजाय अच्छे से कार्य कर रहे प्रधान पाठक व शिक्षको को प्रेरित करना चाहिए,नवीन शिक्षक संघ प्रधान पाठक व शिक्षको पर हुई कार्यवाही विरोध करते हुए जल्दी सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग से मुलाकात कर कार्यवाही रद्द करने की मांग करेंगे।
नवीन शिक्षक भर्ती के पहले समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जाय-उमा जाटव
बेमेतरा-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने बेमेतरा के लोकप्रिय विधायक
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।
आशीष छाबड़ा जी को मांग पत्र सौपकर नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखते हुए कहा की नये भर्ती होने से 2 से 7 वर्षो तक लगातार प्रदेश के ग्रामीण व शहरी स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा,नये भर्ती होने से नव नियुक्त शिक्षको को नियुक्ति तिथि से ही वेतनमान,महंगाई भत्ता, मेडिकल भत्ता,गृह भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों को मिलने वाला लाभ मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही लगातार 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण होने इंतजार करना पड़ेगा,महिला प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव ने कहा है की छत्तीसगढ़ का एकमात्र संगठन नवीन शिक्षक संघ ही ऐसा संघ है जो प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे लगातार वर्ष बन्धन का विरोध,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को शासन-प्रशासन तक रखते आ रहे है,प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर,संगीता बैस ने कहा है की सरकार को जल्दी ही समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन का निर्णय लेकर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय किया जाय, समस्त शिक्षाकर्मियों के संविलियन के पश्चात ही नवीन शिक्षक भर्ती प्रारम्भ किया जाय, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा जी ने नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही है।
Friday, November 15, 2019
नये शिक्षक भर्ती के पहले सबका संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को शासन के पास रखेंगे कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश सचिव गिरीश साहू ने नवीन न्यूज छ.ग.से चर्चा करते हुए बताया है की छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर की दीपावली मिलन/ बैठक संयोजक अनिल शुक्ला जी,दबंग कर्मचारी नेता नरेंद्र चन्द्राकर,चन्द्रिका सिंह,कीर्ति वर्धन उपाध्याय,जितेंद्र सिंह,रोहित तिवारी,ओपी शर्मा जी सहित मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के उपस्थिति मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ,दीपावली मिलन/बैठक मे अपनी बात रखते हुए नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने समस्त मान्यता /गैर मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारियो से शासन द्वारा प्रदेश के स्कूलो मे नवीन शिक्षक भर्ती के पहले वर्ष बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के माध्यम से सरकार व शासन के उच्च अधिकारियों के पास प्रमुखता से रखने की अपील करते हुए कहा की सबका संविलियन होने से पहले नवीन शिक्षक भर्ती 2 से 7 वर्षो तक प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मियों के साथ अन्याय होगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ल सहित सभी मान्यता/गैर मान्यता प्राप्त संगठन के अध्यक्ष ने नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के द्वारा रखे गये मांग को सरकार व शासन के उच्चाधिकारियों के पास प्रमुखता से रखने की बात कही है इस सम्बन्ध मे जल्दी ही छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल सरकार व उच्चाधिकारियों से मिलकर कर्मचारी हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखेंगे।
Wednesday, November 6, 2019
ठोस तथ्यों के साथ नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन की मांग
रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा ट्वीटर,वाट्सअप,फेसबुक जैसे महत्वपूर्ण सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल मे शामिल मंत्रियो व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष तक नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन करने की मांग को प्रमुखता से रखने के बाद नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने अब मंत्रालय रायपुर मे उच्चाधिकारियों तक पूरे तर्को के साथ नये शिक्षक भर्ती के पहले सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग को प्रमुखता से रखा है,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने सौपे गये मांग पत्र मे नये शिक्षक भर्ती पहले होने से लगातार 2 से 7 वर्षो तक प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षाकर्मी नव-नियुक्त शिक्षक से विभाग मे संविलियन पश्चात कनिष्ठ होंगे,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से महंगाई,मेडिकल भत्ता, अनुकम्पा नियुक्ति सहित अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह पूर्ण सुविधा मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही पर 2 से 7 वर्षो से कार्यरत शिक्षाकर्मियों को इन सभी सुविधा प्राप्त करने के लिए आठ वर्ष पूर्ण करने का इंतजार करना पड़ेगा,नव-नियुक्त शिक्षक को नियुक्ति तिथि से सातवां वेतनमान मिलना प्रारम्भ हो जायेगा वही 2 से 7 वर्षो तक कार्यरत शिक्षाकर्मियों को सातवां वेतनमान तो दूर छठवां वेतनमान से भी बहुत ही कम वेतनमान 10000 से 15000 तक वेतन मे कार्य करने मजबूर होना पड़ रहा है,ऐसे महत्वपूर्ण तर्क देते हुए नवीन शिक्षक संघ छ.ग.ने स्कूल शिक्षा विभाग व पंचायत विभाग के अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए नवीन शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त बन्धन समाप्त कर सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मियों के साथ न्याय करने की मांग किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अजय कड़व,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,प्रकाश चन्द कांगे,बलविंदर कौर,राजेश शुक्ला,चन्द्रशेखर रात्रे,देवकांत सिन्हा,सतिस टण्डन,गंगा पासी,रमन शर्मा,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी,राज्य के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों,व सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष से जन घोषणा-पत्र मे उल्लेखित दो वर्ष पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर क्रमोन्नति वेतनमान देने का वादा किया है उसे नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के पहले पूर्ण करने की मांग किया है।
Wednesday, October 23, 2019
संविलियन किये बिना नया शिक्षक भर्ती शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ अन्याय,नवीन शिक्षक संघ ने कहा पहले संविलियन फिर नया भर्ती
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की राज्य सरकार द्वारा नया भर्ती किया जा रहा है उससे किसी भी शिक्षक संवर्ग को कोई आपत्ति नही है क्योकि शिक्षित बेरोजगार युवको को जो पूर्ण योग्यता रखते है ऐसे युवको को शासकीय पदो पर नियुक्ति करने से शिक्षा का स्तर निश्चित रूप से सुधरेगा,आपत्ति इस बात की है कि लगातार तीन,चार,पांच या सात वर्षो से प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे आठ वर्ष का बन्धन समाप्त किये बिना नये भर्ती पर है,लगातार प्रदेश के स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन किये बिना नये भर्ती करने से नई नियुक्ति प्राप्त शिक्षक संवर्ग को 25000 से 40000 तक वेतन प्राप्त होगा वही वर्षो से लगातार स्कूलो मे सेवा दे रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को 10000 से 17000 तक वेतन मिलेगा साथ ही नई भर्ती से नियुक्त होने वाले शिक्षक भर्ती होते ही शासकीय कर्मचारी बन जाएंगे वही लगातार कार्य कर रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग को शासकीय कर्मचारी बनने मे बहुत समय लगेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन किये बिना नये भर्ती शासन द्वारा किया जाता है तो निश्चित रूप से शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ घोर अन्याय होगा,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारी उमा जाटव,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे,राजेश शुक्ला,बलविंदर कौर,गंगा पासी,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,मनोज चन्द्रा,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,नंदिनी देशमुख,रमन शर्मा,नरेश चौहान सहित समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग ने प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से नये शिक्षक भर्ती के पहले आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतन फिक्सेशन करने की निर्णय लेने की अपील किया है,समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन हुए बिना नये शिक्षक भर्ती किया जाता है तो नवीन शिक्षक संघ समस्त शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के हित मे राज्य शासन का ध्यानाकर्षण के लिए सड़क पर उतरने बाध्य होगा इस सम्बन्ध मे जल्दी ही नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रांतीय बैठक मे चर्चा कर सभी पदाधिकारियो के सहमति से आगामी संघर्ष की ठोस रणनीति बनाया जायेगा जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके
Monday, October 21, 2019
दीपावली पर्व नजदीक चार माह से नही मिला है वेतन,परिवार सहित हड़ताल मे बैठने शिक्षक एलबी मजबूर
रायपुर-भारत वर्ष का सबसे बड़ा पर्व दीपावली बहुत ही नजदीक आ गया है,पूरे भारत मे दीपावली पर्व बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाने की तैयारी लोगों द्वारा किया जा रहा है वही प्रदेश के गरियाबंद जिला सहित प्रदेश के 2019 जुलाई मे संविलियन हुआ है ऐसे हजारो शिक्षक एलबी संवर्ग को कार्मिक सम्पदा फार्म पूर्ण नही होने,प्राण नम्बर एनएसडीएल मे शिफ्टिंग नही होने व प्राण कार्ड मे त्रुटि बताकर अधिकारियों द्वारा तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही किया गया है जिसके कारण शिक्षक एलबी संवर्ग को दीपावली जैसे बड़े पर्व पर भी खाली हाथ रहना पड़ सकता है,अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,आखिर मे शिक्षक एलबी संवर्ग अधिकारियों से वेतन की मांग करते-करते थक जाने के बाद निराश होकर स्कूल छोड़कर अपने छोटे-छोटे बच्चो के साथ परिवार सहित शिक्षा कार्यालय के पास हड़ताल मे बैठने मजबूर होना पड़ा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की नवीन संविलियन प्राप्त शिक्षको को तीन से चार माह का वेतन भुगतान नही होने की जानकारी लगातार संगठन के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है उसके बाद भी वेतन जैसे गम्भीर समस्या पर समाधान नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है और अंत मे तीन चार माह से वेतन नही मिलने के बाद भी अपने अपने स्कूलो मे पूरी ईमानदारी से छात्रों को शिक्षा देने वाले शिक्षको को स्कूल छोड़कर मजबूरी मे परिवार सहित हड़ताल मे बैठना पड़ा रहा है,गरियाबंद जिला के नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष संजय डोंगरे व प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की जल्दी ही तीन चार माह से वेतन नही मिले शिक्षक एलबी संवर्ग को लम्बित सभी माह का वेतन भुगतान किया जाना चाहिए,प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रशेखर रात्रे ने कहा है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ का स्पस्ट मत है की वेतन समस्या व वेतन विसंगति दूर करने का एकमात्र उपाय है आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन कर भुगतान किये गये समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का फिक्सेशन किया जाय
Saturday, October 19, 2019
ऑनलाइन परीक्षा शिक्षक कर रहे थे नेटवर्क की तलाश,बच्चे हो गये थे हताश,मोबाइल व रिचार्ज के लिए राशि की मांग
रायपुर-स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहिली से आठवी तक परीक्षा लिया जा रहा है जिसमे प्रश्नपत्र को टीम्स-टी ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर ब्लैकबोर्ड मे शिक्षको द्वारा लिखवाया जा रहा है जिसके कारण शिक्षको व बच्चो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ा जैसे-तैसे तीसरी से आठवी तक परीक्षा शिक्षको ने अपने कुशलता व बेहतर कार्य क्षमता के कारण सफलता पूर्वक निपटा लिए लेकिन पहिली व दूसरी कक्षा की परीक्षा टीम्स-टी एप के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा लेने की फरमान के कारण परीक्षा के प्रारम्भ होने के एक घण्टे पहले से प्रदेश के दंतेवाड़ा,सुकमा,बलरामपुर,राजनांदगांव,बालोद,दुर्ग,गरियाबंद,सूरजपुर,सरगुजा,कोरिया,रायगढ़ सहित सभी जिलो के दुर्गम व ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षको द्वारा मोबाइल को पकड़ कर नेटवर्क की तलाश मे कभी स्कूल के छत मे,बड़े से वृक्ष मे चढ़कर नेटवर्क आने का इंतजार करते रहे,नेटवर्क का इंतजार करते हुए बच्चे हताश हो गये लेकिन स्कूल बन्द होने तक कई जिलो के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्र मे नेटवर्क मिला ही नही जिसके कारण ऑनलाइन परीक्षा सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी राजेश शुक्ल बीजापुर,अजय कड़व राजनांदगांव,चन्द्रशेखर रात्रे गरियाबंद,रूपेंद्र सिन्हा बालोद,अमित नामदेव बिलासपुर,मनोज चन्द्रा कोरबा,ब्रिज नारायण मिश्रा कोरिया,सन्तोष द्विवेदी सरगुजा,प्रकाश चन्द कांगे बस्तर सहित अन्य पदाधिकारियो ने राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग से मांग किया है की ऑनलाइन परीक्षा के स्थान पर पूर्व की भांति प्रश्नपत्र छपवा कर छात्रों को दिया जाय जिससे पूरे प्रदेश मे एक साथ परीक्षा को एक ही समय मे सम्पन्न किया जा सके व शिक्षको को मोबाइल पकड़कर इधर उधर घूमकर नेटवर्क खोजने की आवश्यकता ही न रहे, गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यन्त कुम्भकार,अमितेश तिवारी,संजय साहू,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा है की वर्तमान मे शिक्षको को दीक्षा एप,टीम्स-टी एप,चुनाव के लिए चुनावी एप,निखार एप सहित बहुत सारे एप डाउनलोड करने दबाव बनाया जाता है लेकिन शासन द्वारा न तो मोबाइल दिया गया और न ही मोबाइल रिचार्ज भत्ता दिया जा रहा है जिससे शिक्षको को कई प्रकार के विभागीय एप डाउनलोड कर ऑनलाइन कार्य करने के कारण अपने व्यक्तिगत मोबाइल कब सरकारी हो गया पता ही नही चला,नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के पदाधिकारियो ने स्कूल शिक्षा विभाग राज्य शासन से मांग किया है की समस्त शिक्षको को विभागीय कार्य करने के लिए एक मोबाईल व रिचार्ज करने हेतु निश्चित राशि का भुगतान किया जाना चाहिए जिससे शिक्षको को राहत मिल सके,
Monday, October 14, 2019
मुख्यमंत्री जी से नई भर्ती के पहले समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का संविलियन करने व समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रमुख सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से मांग करते हुए निवेदन किया है की दीपावली त्यौहार के पहले प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन पश्चात नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर विचार किया जाय एवं समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर सातवां वेतनमान प्रदान किया जाय जिससे प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की प्रदेश के लाखो शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग को माननीय मुख्यमंत्री जी के ऊपर पूर्ण भरोसा है की जल्द ही आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने व समयमान वेतनमान का आधार पर पुनरीक्षित वेतन गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर रिवाइज्ड एलपीसी के आधार पर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने का निर्णय लेंगे।
Saturday, October 5, 2019
नवोदय विद्यालय बोरई के पूर्व विद्यार्थियों के सहयोग से विद्यालय देवादा को मिला ज्ञानवर्धक पुस्तके,आलमारी सहित विभिन्न सामग्री
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवादा में जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई के भूतपूर्व छात्र छात्राओं के सहयोग से विद्यालय को ज्ञानवर्धक पुस्तकें,पुस्तकालय हेतु अलमारी,योग अभ्यास हेतु ग्रीन मैट ,न्यूज़पेपर स्टैंड आदि विभिन्न सामग्री प्रदान की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टी आर जगदल्ले विकासखंड शिक्षा अधिकारी,अध्यक्षता राजकुमार साहू अध्यक्ष शाळा विकास समिति ,विशिष्ट अतिथि रामविलास टंडन अध्यक्ष शाला विकास समिति प्रा शाळा देवादा,सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी, राजेंद्र मार्कण्डेय शिक्षक,सुनील छेदैया शिक्षक,बलराम यादव पत्रकार नई दुनिया,किशन हिरवानी पत्रकार उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षक जागेश्वर चन्द्राकर ने किया।सुनील वर्मा आयकर अधिकारी रायपुर के द्वारा विद्यालय को लगभग 20 हजार रुपये की200 पुस्तकें,जमील अहमद सीनियर मेनेजर बी एस पी के द्वारा 8000 रुपये की बुकशेल्फ एवं ज्ञानवर्धक 5000 रुपये की पुस्तकें,सोमेश्वर एवं सूर्यनारायण ताम्रकार के द्वारा 4000 रुपये का न्यूज़पेपर स्टैंड,सूर्यनारायण विश्वकर्मा एवं आनंद जैन के द्वारा 3100 रुपये के ग्रीन मैट,वीणा वर्मा 2000 रुपये,डोमेंद्र साहू 2000 रुपये,कमलेश ठाकुर 2000 रुपये,हरीश साहू 2000 रुपये,पीयूष पारकर2000 रुपये,नीरज बंछोर 1000 रुपये विद्यालय को सहयोग स्वरुप भेंट किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी आर जगदल्ले ने कार्यक्रम को सराहनीय एवं प्रेरित करने वाला प्रयास बताया।साथ ही पुस्तक वाचन का महत्व बताते हुए बच्चों को अधिक से अधिक पुस्तक वाचन करने एवं पुस्तकालय का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।पत्रकार बलराम वर्मा ने समाचार पत्रों का पहले और आज क्या उपयोगिता है समझाते हुए प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने बच्चों को प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि एवं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील वर्मा,जमील अहमद,राजेंद्र मार्कण्डेय,जागेश्वर चन्द्राकर ने बताया कि किस प्रकार नवोदय विद्यालय में पुस्तकालय का नियमित प्रयोग किया जाता है एवं पुस्तक ही हमारे सच्चे व सबसे अच्छे मित्र है।नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा पूर्व में इसी प्रकार का आयोजन एवं सहयोग जामगाँव आर एवं सावनी में भी किया जा चूका है एवं आगे भी विभिन्न स्कूलों में यह आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पी आर बंजारे प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय देवादा ने किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चों की सहभागिता रही।
Friday, October 4, 2019
शिक्षको को स्कूल छोड़कर उतरना पड़ा सड़क पर,अधिकारियों की लापरवाही के कारण
अधिकारियों की लापरवाही के कारण बच्चो के पड़े को नुकसान हो रहा है,बच्चो की पढ़ाई का जो नुकसान हो रहा है उसका एकमात्र जिम्मदार अधिकारियों की शिक्षको के प्रति वेतन की मामले मे उदासीनता ही है,कांकेर जिला के सुदूर अंचल कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के नव संविलियन शिक्षको को प्राण कार्ड शिफ्टिंग व कार्मिक सम्पदा फार्म नही भरने के कारण विगत तीन माह से वेतन अप्राप्त है जबकि वही कांकेर जिला के अन्य विकासखण्ड मे नव संविलियन प्राप्त शिक्षको को वेतन का भुगतान पहले ही हो चुका है,इससे स्पष्ट है की कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा शिक्षको को भुगतना पड रहा है,तीन महीने से वेतन की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियो द्वारा कई बार विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों से मिलकर समस्या समाधान करने की मांग को प्रमुखता से रखा लेकिन समस्या ज्यो का त्यों बना रहा मजबूरन नवीन शिक्षाकर्मी संघ विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के नेतृत्व मे शिक्षको को स्कूल छोड़कर कर सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने बाध्य होना पड़ा,नवीन शिक्षाकर्मी संघ कोयलीबेड़ा की आवाज राजधानी रायपुर तक सुनाई दिया है निश्चित ही सुदूर अंचल के शिक्षको की दहाड़ से पूरे प्रदेश के नव संविलियन शिक्षको के वेतन भुगतान का रस्ता। खोल दिया है जल्दी ही वेतन भुगतान होने की सम्भावना है,तीन माह के वेतन भुगतान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष बलविंदर कौर सहित अन्य पदाधिकारियो ने कहा है वेतन भुगतान जल्दी ही नही किया जाता है तो नवीन शिक्षाकर्मी संघ विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के शिक्षक 15 तारीख से अनिश्चितकालीन आंदोलन मे जाकर धरना प्रदर्शन करने मजबूर होगा।
Sunday, September 29, 2019
पुरानी पेंशन की मांग पकडेगी जोर NMOPS की राष्ट्रीय बैठक रायपुर में संपन्न
राजनांदगॉव-छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने बताया कि दिनांक 28-09-2019 को NMOPS की राष्ट्रीय बैठक रायपुर के होटल महेंद्रा में रखी गई थी, जिसमे समय 11 से 1 बजे तक राष्ट्रीय बैठक हुई । तथा CGNMOPS के प्रांतीय, जिला ब्लॉक इकाई प्रमुखों का स्वागत परिचय सम्मेलन के साथ कार्यशाला चलती रही । राष्ट्रीय बैठक के बाद NMOPS के राष्ट्रीय टीम के सदस्यों ने छत्तीसगढ़ NMOPS के विभिन्न जिला ,ब्लॉकों से आये पदाधिकारियों से रुबरु होकर पुरानी पेंशन के लिये संघर्ष तेज करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया!तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय बन्धु जी का उद्बोधन हुवा उन्होंने छत्तीसगढ़ टीम की तारीफ करते हुए कहा कि आपके साथ पूरा राष्ट्रीय टीम खड़ी है आप सभी संगठन को मजबूत करते हुए आगे बढ़े और एक सशक्त टीम बनाकर आगे की कार्यवाही करें । पुरानी पेंशन की मांग को लेकर देश भर के कर्मचारी लामबंद होकर संघर्ष कर रहे है!यह सोचनीय विषय है जब कोई जनप्रतिनिधि चुनाव जीतकर एक बार विधायक या सांसद बन जाता है तो उन्हें जीवन भर के लिये पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है वहीं पर एक शासकीय कर्मचारी अपने उम्र के 60 वर्ष तक देश का सेवा करता है तो उसे NPS /CPS के नाम से नवीन पेंशन योजना का लाभ दिया जाता है जो पुरी तरह शेयर बाजार के अधीन है जिसके कारण कर्मचारियों को भविष्य असुरक्षित सा लगने लगा है !तदुपरांत छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग से आये प्रांतीय अध्यक्ष श्री विकास सिंह राजपुत एवं श्री केदार जैन से भी आह्वान किया गया कि सभी मिलकर NMOPS के मुहिम को तेज करें व संगठन को सहयोग करें । एकता में बहुत बडी शक्ति है ! संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी दूर दराज से आये पदाधिकारियो एवं देश के विभिन्न राज्यो से आये राष्ट्रीय पदाधिकारियो को प्रांतीय टीम के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया! आगे आप बढ़ चढ़कर इस मुहिम को तेज करने में अपनी ताकत झोंक दे । नवीन शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष विकाससिंह राजपुत ने अपने उद्भोदन में कहा कि एक देश ,एक विधान ,एक पेंशन को लेकर संघर्ष में हम सभी एक साथ होकर आगे बडे तो सफलता जल्द ही मिल सकती है !विकास सिंह राजपूत ने सभी विभाग के कर्मचारियों से अपील किया की आपस मे बाटने का कुछ लोग प्रयास कर रहे है ऐसे लोगों से सावधान होकर बिना बंटे विजय बन्धु जी के नेतृत्व मे संघर्ष अपने अधिकार के लिए करने तैयार रहे। सभा को महिला विंग प्रदेशाध्यक्ष सुश्री उमा जाटव,प्रवक्ता गंगा पासी ,सरिता सिंह,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख ने भी संबोधित कर समस्त मातृ शक्तियों को पुराने पेंशन बहाली के लिये चलने वाले मुवमेंट में सहभागिता देने के लिये आह्वान किया !
राजधानी रायपुर में राजनांगॉव जिले से सर्वश्री अजय कडव ,अजय गडपायले,छन्नूलाल साहू,कृष्णादास ,पुरुषोत्तम पडोती के साथ ही कई प्रमुख पदाधिकारीगण शामिल हुये !
Thursday, September 26, 2019
तीन माह से वेतन नही मिला कैसे चला रहे होंगे परिवार का खर्च,बिना वेतन के स्कूलो मे शिक्षा दे रहे है शिक्षक
रायपुर-छत्तीसगढ़ प्रदेश मे स्कूलो मे छोटे-छोटे बच्चो को शिक्षा दे रहे शिक्षको को तीन माह से वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है,बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद भी वेतन नही मिलना कर्मठ शिक्षको के साथ अन्याय है,दरअसल मामला 2019 जुलाई मे संविलियन हुए शिक्षको के साथ जुड़ा हुआ है,2019 जुलाई मे संविलियन हुए शिक्षको मे से लगभग पूरे प्रदेश मे 30%शिक्षको को तीन माह से वेतन नही मिला है वेतन नही मिलने के कारण संविलियन हुए शिक्षको के समक्ष भारी आर्थिक संकट आ गया है,उच्च अधिकारियों से सम्पर्क करने पर बताया जाता है की प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण या रायपुर से सर्वर डाउन होने के कारण पूरे प्रदेश मे 30%शिक्षको को वेतन का भुगतान नही हो सका है,जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा इस मामले मे ज्यादा जानकारी नही दिया जा रहा है,कोषालय से ही समस्या है बस यही जानकारी दिया जा रहा,लेकि जिन शिक्षको को अब तक तीन माह से वेतन नही मिला है ऐसे शिक्षको को अपने परिवार के लालन-पालन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,अजय कड़व,संजय साहू,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ला,गंगा पासी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस ने राज्य सरकार के संवेदन शील मुख्यमंत्री जी से जल्दी ही 2019 जुलाई मे संविलियन प्राप्त शिक्षक को तीन माह से वेतन नही मिला है इस पर संज्ञान लेते हुए वित्त विभाग,राज्य कोषालय विभाग व शिक्षा विभाग को तीन माह का वेतन जारी करने हेतु निर्देशित करने की अपील किया है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने कहा है की संविलियन होने के बाद भी लगभग 30% शिक्षको को तीन माह से वेतन नही मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है,अगर प्राण नम्बर मे त्रुटि है है तो इसे एक हप्ते मे सुधारकर नया प्राण नम्बर जनरेट कर वेतन भुगतान कर देना था प्रदेश के संवेदनशील माननीय मुख्यमंत्री जी को इस वेतन समस्या पर तुरन्त संज्ञान लेकर तीन माह का वेतन भुगतान हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ-साथ वेतन भुगतान मे हिल-हवाला करने वाले सम्बधित अधिकारी-कर्मचारी के ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित करना चाहिए जिससे भविष्य मे शिक्षको को अपने ही वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना न पड़े,साथ ही वेतन भुगतान की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षको को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य न होना पड़े,
Thursday, September 12, 2019
रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने व वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से मिले प्रतिनिधि मण्डल
नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने जाकारी दिया है की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत को 9300+4200 वेतनमान प्रदानकर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की मांग को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व द्वारा लगातार शासन-प्रशासन से मांग किया जा रहा है इसी तारतम्य मे तीन सितबंर को रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा व बस्तर सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया वही दुर्ग सम्भाग मे पहले ही ज्ञापन सौपा जा चुका है जिस पर दुर्ग सम्भाग आयुक्त ने सयुंक्त संचालक शिक्षा सम्भाग दुर्ग को व शिक्षा सम्भाग दुर्ग कार्यालय ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश जारी कर कार्यवाही करने कहा जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे दुर्ग डीईओ को ज्ञापन सौपकर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर वेतन भुगतान की मांग रखी जिस पर दुर्ग डीईओ ने पन्द्रह दिनों की समय मांग था ,पन्द्रह दिनों बाद कार्यवाही नही होने पर पुनः दुर्ग जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ का प्रतिनिधि मण्डल डीईओ दुर्ग पी. एस. बघेल जी से मुलाकात कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने,2019 मे संविलियन हुए कई शिक्षको को प्राण नम्बर शिफ्टिंग नही होने के कारण वेतन भुगतान नही होने की जानकारी देते हुए वेतन भुगतान की मांग व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति के लिए आवेदन दिये शिक्षको को अनुमति पत्र जारी करने की मांग को रखा जिस पर दुर्ग डीईओ ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे कहा की 16 सितम्बर को दुर्ग,पाटन व धमधा बीईओ से चर्चा करने,वेतन भुगतान जल्दी हो का प्रयास करने व उच्च परीक्षा मे बैठने हेतु अनुमति पत्र जल्दी ही जारी करने का आश्वासन दिया,प्रतिनिधि मण्डल मे संजय शर्मा,संजय मानिकपुरी,विष्णु शंकर साहू धनेश नेताम,अनिल मार्कण्डेय,दुर्गा प्रसाद साहू शामिल रहे
Wednesday, September 11, 2019
ज्ञान ज्योति शिक्षक समिति ने कुंजलाल बंजारे का किया सम्मान
नंदिनी-अहिवारा-डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है नंदिनी नगर अहिवारा की शिक्षकों की वेलफेयर सोसायटी ने कुंजलाल बंजारे प्रधान पाठक डूमर का सम्मान किया। ज्ञात हो कि संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह बीआईटी सभागार में विगत दिनों आयोजित थी जिसमें उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में कुंजलाल बंजारे को नवाजा गया। सहज सरल सरल मृदुभाषी एवं संकुल प्रभारी गिरहोला अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय में बागवानी, किचन गार्डन, प्रिंट रेट जैसे बहुआयामी कार्यों को संपादित कराने में इनकी भूमिका रही है। शिक्षकों की वेलफेयर सोसाइटी ज्ञानज्योति शिक्षक समूह में कुंजलाल बंजारे संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों ने कुंजलाल बंजारे के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की है। समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से देवचंद देशलहरे, मानसिंह टंडन, विकास राजपूत, जीयंत जांगड़े, नागेश्वर नायक, खिन्नीलाल वर्मा, संजय ठाकुर,गोपाल प्रसाद मतावरे,जगजीवन, नरेश पटेल, रमाकांत ठाकुर, हरेंद्रसिंह राठौर,राजेन्द्र पटेल,सुनील बंछोर,राकेश कुमार लहरे,नरेश बारले,प्रकाश हिरवानी, ओमप्रकाश टकरिहा, राजू साहू,रेवाराम साहू डॉं चंद्रभूषण पटेल,नारायण साहू, पोषण पटेल, नरेंद्र बंछोर,राजेशखन्ना राय,नरेश पटेल नरेश ठाकुर,गुलाब सिंह साहू, घनश्याम कुर्रे रामकिशुन सोनकलीहारी बधाई देने वालो मे शामिल रहे।
Monday, September 9, 2019
शिक्षक सहायता कोष का हुआ गठन तुलेश ठाकुर बने अध्यक्ष
धमधा
--शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं को देखते हुये शिक्षक सहायता कोष का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसका पुनर्गठन आज शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरिकला में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय से अध्यक्ष श्रीमती तुलेश ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू,सचिव श्री प्रदीप ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू,उपकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,संरक्षक प्रधान पाठक श्री नंदकुमार ठाकुर,श्री इतवारी यादव, श्री अभिनव शर्मा, श्री गिरीश साहू,श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव को चुना गया।सहायता कोष के निम्न सदस्य श्रीमती वेणु सप्रे, श्रीमती जया गंगबेर,श्रीमती अंजू अणिमा, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, श्री पुरेन्द्र साहू,श्री संदीप गुप्ता,श्री अरविन्द सिंह,श्री विक्रांत तिवारी,श्रीमती मधु तिवारी,श्री मनोज साहू ,श्री प्रमोद पाल, श्री तेजराम साहू बैठक में उपस्थित थे।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षक साथी व उनके परिवारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी आदि के समय सहयोग प्रदान करना,शिक्षक सहायता कोष के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 100 रुपये जमा किया जाता है ताकि अचानक आये हुए आर्थिक समस्या के समय सहायता कोष से राशि मिल जाये।यह सहयोग संकुल, से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी साथियो के लिये है।हरिशंकर साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे।
--शिक्षकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं को देखते हुये शिक्षक सहायता कोष का गठन एक वर्ष पूर्व किया गया था जिसका पुनर्गठन आज शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरिकला में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय से अध्यक्ष श्रीमती तुलेश ठाकुर,उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू,सचिव श्री प्रदीप ध्रुव,कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू,उपकोषाध्यक्ष मनोज वर्मा,संरक्षक प्रधान पाठक श्री नंदकुमार ठाकुर,श्री इतवारी यादव, श्री अभिनव शर्मा, श्री गिरीश साहू,श्रीमती विजयलक्ष्मी वैष्णव को चुना गया।सहायता कोष के निम्न सदस्य श्रीमती वेणु सप्रे, श्रीमती जया गंगबेर,श्रीमती अंजू अणिमा, श्रीमती डिम्पल ठाकुर, श्री पुरेन्द्र साहू,श्री संदीप गुप्ता,श्री अरविन्द सिंह,श्री विक्रांत तिवारी,श्रीमती मधु तिवारी,श्री मनोज साहू ,श्री प्रमोद पाल, श्री तेजराम साहू बैठक में उपस्थित थे।गिरीश साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष का मुख्य उद्देश्य शिक्षक साथी व उनके परिवारों को दुर्घटना, गंभीर बीमारी आदि के समय सहयोग प्रदान करना,शिक्षक सहायता कोष के सभी सदस्यों द्वारा प्रतिमाह 100 रुपये जमा किया जाता है ताकि अचानक आये हुए आर्थिक समस्या के समय सहायता कोष से राशि मिल जाये।यह सहयोग संकुल, से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी साथियो के लिये है।हरिशंकर साहू ने बताया कि शिक्षक सहायता कोष के माध्यम से शैक्षणिक, सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्य भी किये जायेंगे।
Sunday, September 8, 2019
वर्ष बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही होगा वेतन विसंगति दूर-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपुत ने आठ सितम्बर को रेडियो कार्यक्रम लोकवाणी मे माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये गये बयान की आठ वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का ही संविलियन किया जायेगा और संविलियन होने के बाद वेतन विसंगति दूर हो जायेगा पर नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो बयान दिया है उस बयान का सीधा मतलब है की आने वाले समय मे न वर्ष बन्धन समाप्त होगा और नही वेतन विसंगति दूर होगा जबकि विधानसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान सत्ताधारी पार्टी द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग से जन घोषणा पत्र के माध्यम से वादा किया गया था की अगर हम सत्ता मे आते है तो दो वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग मे संविलियन किया जायेगा व वेतन विसगति को दूर किया जायेगा,लोकवाणी कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री जी के बयान सुनकर प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग के मन मे अब प्रश्न उठ रहा है की क्या जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को पूरा किया जायेगा,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने पुनः माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए अपील किया है की जन घोषणा पत्र के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री जी जिस प्रकार प्रदेश के किसानों का कर्जा माफ,2500 रुपये समर्थन मूल्य मे धान खरीदी व बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया उसी अनुरूप आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन व समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर सहायक शिक्षक पंचायत संवर्ग का 9300+4200 वेतनमान किया जाय, विकास सिंह राजपूत ने स्पष्ट कहा की आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन करने से ही वेतन विसंगति को दूर किया जा सकता है,माननीय मुख्यमंत्री जी से उम्मीद है की जन घोषणा पत्र मे किये गये शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग से वादो को आगामी आने वाले बजट सत्र के पहले पूरा करने की लिए पहल करेंगे,
Wednesday, September 4, 2019
*5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर मे धरना प्रदर्शन,शिक्षक दिवस के दिन सबका संविलियन व वेतन विसंगति दूर करने की माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे 5 सितम्बर 2017 शिक्षक दिवस को आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग की स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान मे धरना प्रदर्शन कर संविलियन क्रांति का आगाज कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत का ध्यानाकर्षण कराया,प्रदेश के एकमात्र शिक्षाकर्मी संगठन नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के शासकीयकरण कर स्कूल शिक्षा विभाग के मूल पदो पर संविलियन की मांग को पुरजोर तरीके से छ.ग.से लेकर देश के राजधानी तक रखा और दिल्ली से ही समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के संगठनों व शिक्षक पंचायत संवर्ग को एकजुट होकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के द्वारा किये जा रहे संविलियन क्रांति को सफल बनाने की अपील किया गया नवीन शिक्षाकर्मी संघ के अपील के बाद प्रदेश के नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेश शिक्षक पंचायत संघ सहित पांच संगठन मिलकर नवम्बर 2017 से संविलियन क्रांति का आगाज कर पूर्व राज्य सरकार को सभी आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग के सहयोग से संविलियन जैसे महत्वपूर्ण मंजिल को हम सब हासिल किये,उमा जाटव,गिरीश साहू,गंगा पासी,प्रकाश चन्द कांगे,रूपेंद्र सिन्हा,ब्रिज नारायण मिश्रा,अजय कड़व,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, संजय साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन,राजेश शुक्ल,बीरेंद्र जायसवाल,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,बलविंदर कौर,नंदिनी देशमुख,संगीता बैस ने कहा की संविलियन क्रांति संविलियन प्राप्त करने का महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ लेकिन पूर्व राज्य सरकार के द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ संविलियन करना कही न कही आधा-अधूरा सफलता ही कहा जायेगा,संजीव मानिकपुरी,वेदप्रकाश साहू,रमन शर्मा,हरिकांत अग्निहोत्री,संजय डोंगरे,अनुभव तिवारी,छन्नूलाल साहू,अमीन बंजारे,देवकांत सिन्हा,नरेश चौहान,अमित नामदेव ने संविलियन प्राप्त करने का श्रेय समस्त आंदोलनकारी शिक्षक पंचायत संवर्ग को दिया है जिन्होंने पूर्व सरकार के द्वारा आंदोलन को कुचलने रायपुर मे बैठने के लिए जगह भी नही दिये,महिला शिक्षक पंचायत संवर्ग सहित अन्य साथियो को पकड़-पकड़ कर जेल मे डाला जा रहा था फिर भी बिना डरे संविलियन आंदोलन को सफल बनाया ऐसे साथियो को नवीन शिक्षाकर्मी संघ धन्यवाद प्रेषित करता है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षक पंचायत व एलबी संवर्ग को धन्यवाद व बधाई देते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शेष बचे हुए समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन करने,समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान का निर्धारण करने व 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की निर्णय लेने की अपील करते हुए शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के स्कूलो के रीढ़ कहे जाने वाले शिक्षक पंचायत व एलबी.संवर्ग को सौगात देने का निवेदन किया है,
Tuesday, September 3, 2019
समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को लेकर सम्भाग आयुक्त को सौपा ज्ञापन
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश प्रवक्ता गंगा पासी ने जानकारी दी है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा 2013 से दिये जा रहे पुनरीक्षित वेतनमान की विसंगति को दूर करने लगातार प्रयास किया जा रहा है और समय-समय पर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है उसी क्रम मे पुनः आज तीन सितम्बर को प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व मे रायपुर,बस्तर,बिलासपुर व सरगुजा सम्भाग मे सम्भाग आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग का 2013 से पुनरीक्षित वेतन का गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग को प्रमुखता से रखा गया,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू,अजय कड़व,प्रकाश चन्द कांगे, बलविंदर कौर,हरिकांत अग्निहोत्री,राजेश पांडेय,ने कहा है की समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही करने के कारण आज प्रदेश के स्कूलो मे कार्यरत शिक्षक एल. बी.संवर्ग प्रतिमाह 12000 रुपये का आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है,राज्य सरकार को शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग के सभी समस्याओ का निराकरण जल्द ही करना चाहिए जिससे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को स्कूल छोड़कर सड़क पर बैठने की जरूरत नही पड़े,अमित नामदेव,मनोज चन्द्रा, रमन शर्मा,अनुभव तिवारी, अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,हरिशंकर साहू,पुरेंद्र साहू,मनोज वर्मा,अशोक देवांगन,मनीष साहू,जितेंद्र साहू ने कहा की पूर्व सरकार द्वारा वर्षबन्धन लागू कर प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ बहुत ही अन्याय किया गया जिसका खामियाजा वर्तमान मे शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग को भुगतना पड़ रहा है आठ वर्ष के बन्धन के कारण प्रदेश के शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग का वेतन विसंगति व अनुकम्पा नियुक्ति मे कोई समाधान नही हो पा रहा है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से निवेदन करते हुए हुए अपील किया है की वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों व आम जनता के हित मे घोषणा पत्र के अनुसार बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे है,शिक्षक पंचायत व एल.बी.संवर्ग राज्य के मुखिया से बहुत ही उम्मीद भरी नजरो से निहार रहे है और विश्वास व्यक्त कर रहे है की चुनाव पूर्व शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग से किये वादो आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करते हुए 3500 अनुकम्पा नियुक्ति की राह देख रहे दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर शिक्षक पंचायत व एल.बी. संवर्ग की हित मे निर्णय लेने का निवेदन किया है।
Sunday, September 1, 2019
नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रारम्भ करवाने के लिए बनी रायपुर के प्रांतीय बैठक मे रणनीति
रायपुर-छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा वर्ष 2004 से बंद की गई पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करवाने के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा रायपुर के कृषि संभागीय कार्यालय में बैठक आयोजित किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जिलो एवं ब्लॉक में कार्यकारिणी का गठन एवं नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा गया । आगामी माह में अक्टूबर 2019 में सम्मेलन की रुपरेखा एवं पदाधिकारियों की जिम्मेदारी लेकर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रणनीति बनाई गई ।तथा अन्य आवश्यक सुझाव एवं समाधान किए गए इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष विपिन तिवारी सयुक्त सचिव बजरंग दास कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर के भारद्वाज सचिव मनहरण कुर्रे उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला प्रदेशाध्यक्ष उमा जाटव उपस्थित रहे हो उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी ब्लॉक्स जिलो से सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जोड़ा जाए तथा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर कोशिश संभव प्रयास किया जाए। इस अवसर पर कांकेर से जिलाध्यक्ष संतोष कुमार नाग महिला अध्यक्ष मंजू लता सोरी सचिव डिलेश्वर साव एवं एवं महासचिव प्रकाश चंद कांगे उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को ब्लॉक और जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा।बैठक में राज्य के कोरबा बिलासपुर गरियाबंद महासमुंद सुकमा धमतरी तथा अन्य जिले के कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सुनीता प्रधान टीकमचंद सरिता सिंह अशोक गुप्ता कोरिया से रवींद्र नाथ तिवारी ओमप्रकाश खैरवार बृजनारायण मिश्रा सरिता सिंह ,रोहित बंजारे,कोरबा जिलाध्यक्ष सादिक़ अंसारी सरिता चौहान सहित सभी जिला पदाधिकारी के अलावा अधिक सख्या पेंशनविहीन साथीगण उपस्थित रहे।
Friday, August 30, 2019
समयमान वेतनमान के आधार पर सहायक शिक्षक पंचायत का वेतनमान 9300+4200 कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान देने की मांग जिलापंचायत से किया गया-वेदप्रकाश साहू
नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला बालोद के प्रवक्ता महेश यादव व जिला मीडिया प्रभारी लिमेश रात्रे ने बताया है की नवीन शिक्षाकर्मी संघ जिला इकाई बालोद का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत सी ई ओ बालोद से मिलकर 20 अगस्त 2019 को मांगपत्र का ज्ञापन सौंपा था।
जिसका संज्ञान लेकर सी ई ओ जिला पंचायत बालोद ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए 29 अगस्त 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद,गुरुर,गुंडरदेही,डौंडी लोहारा, डौंडी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद,गुरुर,गुंडरदेही, डौंडी लोहारा,डौंडी को मांगो पर कार्यवाही हेतु आदेश प्रेषित किया है,साथ ही की जाने वाली कार्यवाही से भी जिला पंचायत कार्यालय बालोद को अवगत कराने का आदेश प्रेषित किया है।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति है। शिक्षाकर्मीयों की वर्षो से लंबित मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना पश्चात रिवाइज्ड एल पी सी जारी कर संविलियन उपरांत सातवां वेतनमान प्रदान किया जाना है। शिक्षक पंचायत संवर्ग का पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची 02 के आधार पर किया गया जो कि अनुचित है। संघ की मांग है कि वेतन निर्धारण अनुसूची 01के विद्यमान वेतनमान के आधार पर किया जाए।क्योंकि नए शिक्षकों की भांति वेतन निर्धारण करने पर समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है।अतः अनुसूची 1 के आधार पर वेतन निर्धारण व्याख्याता पंचायत को 9300+4800,शिक्षक पंचायत को 9300+4300 एवं सहायक शिक्षक को 9300+4200 किया जाना नियमानुसार सही होगा।
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रिवाइज्ड एल पी जारी किया जावे
संघ ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल 2019 के आदेशानुसार वर्तमान में शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारी जो कि पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग पर कार्यरत थे,तत्समय समयमान वेतनमान ,पुनिरीक्षित वेतनमान का स्थानीय निधि संपरीक्षक से निर्धारण किया जाने के उपरांत नव निर्धारित वेतनमान की जानकारी सहित रिवाइज्ड एल पी सी शिक्षा विभाग के वर्तमान आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित करने का आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग संघ द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से किया गया था अतःमांग अनुरूप आदेश जिला पंचायत बालोद द्वारा जारी किया गया है।
नियम विरुद्ध एरियस भुगतान पर संबंधित अधिकारी- कर्मचारी पर होगी कार्यवाही।
संघ ने जिला पंचायत सी ई ओ को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के जनपद पंचायत एवं बी ई ओ कार्यालय में शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के पूर्व के डी ए एरियस,वेतन वृद्धि,समयमान वेतनमान, समान से समान पद एवं निम्न से उच्च पद के अंतर का एरियस राशि का भुगतान नियमानुसार नहीं किया जा रहा है।एरियस के भुगतान में भारी गड़बड़ी की जा रही है।
संघ ने मांग किया है कि किसी भी प्रकार का एरियस का भुगतान सभी लाभार्थीयों को एक साथ किया जावे अन्यथा किसी भी लाभार्थी का व्यतिगत भुगतान नही किया जावे।
संघ ने मांग किया था कि नियम विरुद्ध एरियस भुगतान करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की जावे।क्योंकि वेतन भुगतान के लिए जारी आबंटन का उपयोग एरियस भुगतान में किया जाना अनुचित है।अतः एरियस भुगतान में पारदर्शिता रखा जावे।
संघ के मांग पर संज्ञान लेकर जिला पंचायत सी ई ओ बालोद ने जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेश जारी किया है कि नियमानुसार एरियस भुगतान नहीं करने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से सहायक शिक्षक विज्ञान की समस्या से अवगत कराते हुए बताया था कि ऐसे सहायक शिक्षक विज्ञान जिसकी नियुक्ति सहायक शिक्षक पंचायत( शिक्षाकर्मी वर्ग 3) में हुआ था।तथा जिनकी पदस्थापना सहायक शिक्षक विज्ञान पर किया गया था। जिनका संविलयन सहायक शिक्षक विज्ञान में किया गया है।जो कि अनुचित है।तथा वरिष्ठता सूची भी अलग अलग जारी किया गया है।अतः सहायक शिक्षक विज्ञान के संविलियन को संशोधित कर संविलियन सहायक शिक्षक एल बी में करके एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग सी ई ओ जिला पंचायत से किया गया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एकीकृत सूची जारी करने का आदेश प्रदान किया है।
संघ के प्रयास के लिए साधुवाद प्रदान करने वालों में प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा संजय साहू प्रान्त महामंत्री,जिला पदाधिकारी चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय, महेश यादव,बेनेश्वर साहू बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, सत्रुहन सिन्हा, हिलेश्वर देवांगन,लीमेश रात्रे,विकास लावत्रे,गैंदलाल साहू,भगवती बघेल ,संतोष मंडावी ,महेश कोलियारे, अमित सिन्हा,नरेंद्र साहू,किशोर डहरे, धनेश तुमरेकी,चोवाराम देशलहरे,भोमेंद्र चन्द्राकर,शैलेन्द्र चन्द्राकर,किसन देवांगन,कमल किशोर साहू,सत्रुहन साहू,प्रवीण मरकाम,युवराज सेवता,रश्मि साहू,मोनिका साहू,परिणीता हिरवानी,शशि सिंह,हीरा गंधर्व,संतोष विश्वकर्मा,भगवानी जांगड़े,आदि है।
जिसका संज्ञान लेकर सी ई ओ जिला पंचायत बालोद ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए 29 अगस्त 2019 को जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद,गुरुर,गुंडरदेही,डौंडी लोहारा, डौंडी तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी बालोद,गुरुर,गुंडरदेही, डौंडी लोहारा,डौंडी को मांगो पर कार्यवाही हेतु आदेश प्रेषित किया है,साथ ही की जाने वाली कार्यवाही से भी जिला पंचायत कार्यालय बालोद को अवगत कराने का आदेश प्रेषित किया है।
जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने बताया कि शिक्षक एल बी संवर्ग की सबसे बड़ी समस्या वेतन विसंगति है। शिक्षाकर्मीयों की वर्षो से लंबित मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कर समयमान वेतनमान के आधार पर पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना पश्चात रिवाइज्ड एल पी सी जारी कर संविलियन उपरांत सातवां वेतनमान प्रदान किया जाना है। शिक्षक पंचायत संवर्ग का पुनिरीक्षित वेतनमान की गणना छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची 02 के आधार पर किया गया जो कि अनुचित है। संघ की मांग है कि वेतन निर्धारण अनुसूची 01के विद्यमान वेतनमान के आधार पर किया जाए।क्योंकि नए शिक्षकों की भांति वेतन निर्धारण करने पर समयमान वेतनमान का लाभ शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है।अतः अनुसूची 1 के आधार पर वेतन निर्धारण व्याख्याता पंचायत को 9300+4800,शिक्षक पंचायत को 9300+4300 एवं सहायक शिक्षक को 9300+4200 किया जाना नियमानुसार सही होगा।
प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार रिवाइज्ड एल पी जारी किया जावे
संघ ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग द्वारा 6 अप्रैल 2019 के आदेशानुसार वर्तमान में शिक्षक एल बी संवर्ग के पद पर कार्यरत कर्मचारी जो कि पूर्व में शिक्षक पंचायत संवर्ग पर कार्यरत थे,तत्समय समयमान वेतनमान ,पुनिरीक्षित वेतनमान का स्थानीय निधि संपरीक्षक से निर्धारण किया जाने के उपरांत नव निर्धारित वेतनमान की जानकारी सहित रिवाइज्ड एल पी सी शिक्षा विभाग के वर्तमान आहरण एवं संवितरण अधिकारी को प्रेषित करने का आदेश के अनुसार कार्यवाही की मांग संघ द्वारा सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से किया गया था अतःमांग अनुरूप आदेश जिला पंचायत बालोद द्वारा जारी किया गया है।
नियम विरुद्ध एरियस भुगतान पर संबंधित अधिकारी- कर्मचारी पर होगी कार्यवाही।
संघ ने जिला पंचायत सी ई ओ को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के जनपद पंचायत एवं बी ई ओ कार्यालय में शिक्षक पंचायत संवर्ग एवं शिक्षक एल बी संवर्ग के पूर्व के डी ए एरियस,वेतन वृद्धि,समयमान वेतनमान, समान से समान पद एवं निम्न से उच्च पद के अंतर का एरियस राशि का भुगतान नियमानुसार नहीं किया जा रहा है।एरियस के भुगतान में भारी गड़बड़ी की जा रही है।
संघ ने मांग किया है कि किसी भी प्रकार का एरियस का भुगतान सभी लाभार्थीयों को एक साथ किया जावे अन्यथा किसी भी लाभार्थी का व्यतिगत भुगतान नही किया जावे।
संघ ने मांग किया था कि नियम विरुद्ध एरियस भुगतान करने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही की जावे।क्योंकि वेतन भुगतान के लिए जारी आबंटन का उपयोग एरियस भुगतान में किया जाना अनुचित है।अतः एरियस भुगतान में पारदर्शिता रखा जावे।
संघ के मांग पर संज्ञान लेकर जिला पंचायत सी ई ओ बालोद ने जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेश जारी किया है कि नियमानुसार एरियस भुगतान नहीं करने पर अधिकारी एवं कर्मचारी पर विभागीय कार्यवाही किया जावेगा।
जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने सी ई ओ जिला पंचायत बालोद से सहायक शिक्षक विज्ञान की समस्या से अवगत कराते हुए बताया था कि ऐसे सहायक शिक्षक विज्ञान जिसकी नियुक्ति सहायक शिक्षक पंचायत( शिक्षाकर्मी वर्ग 3) में हुआ था।तथा जिनकी पदस्थापना सहायक शिक्षक विज्ञान पर किया गया था। जिनका संविलयन सहायक शिक्षक विज्ञान में किया गया है।जो कि अनुचित है।तथा वरिष्ठता सूची भी अलग अलग जारी किया गया है।अतः सहायक शिक्षक विज्ञान के संविलियन को संशोधित कर संविलियन सहायक शिक्षक एल बी में करके एकीकृत वरिष्ठता सूची जारी करने की मांग सी ई ओ जिला पंचायत से किया गया था।जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला पंचायत सी ई ओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को एकीकृत सूची जारी करने का आदेश प्रदान किया है।
संघ के प्रयास के लिए साधुवाद प्रदान करने वालों में प्रान्त उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा संजय साहू प्रान्त महामंत्री,जिला पदाधिकारी चन्द्रजीत यादव,प्रवीण पांडेय, महेश यादव,बेनेश्वर साहू बालोद ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश साहू, सत्रुहन सिन्हा, हिलेश्वर देवांगन,लीमेश रात्रे,विकास लावत्रे,गैंदलाल साहू,भगवती बघेल ,संतोष मंडावी ,महेश कोलियारे, अमित सिन्हा,नरेंद्र साहू,किशोर डहरे, धनेश तुमरेकी,चोवाराम देशलहरे,भोमेंद्र चन्द्राकर,शैलेन्द्र चन्द्राकर,किसन देवांगन,कमल किशोर साहू,सत्रुहन साहू,प्रवीण मरकाम,युवराज सेवता,रश्मि साहू,मोनिका साहू,परिणीता हिरवानी,शशि सिंह,हीरा गंधर्व,संतोष विश्वकर्मा,भगवानी जांगड़े,आदि है।
Thursday, August 29, 2019
तीन सितम्बर को समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को लेकर सभी सम्भाग आयुक्त को सौपेंगे ज्ञापन*
*तीन सितम्बर को समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी करने की मांग को लेकर सभी सम्भाग आयुक्त को सौपेंगे ज्ञापन*
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने बताया है की तीन सितम्बर को नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.द्वारा रायपुर,बस्तर,सरगुजा व बिलासपुर के सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने की मांग को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर व संगीता बैस ने कहा है की 2013 मे राज्य शासन द्वारा जब शिक्षको के समतुल्य वेतनमान देने का पंचायत विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया उसके बाद पुनरीक्षित वेतनमान का का गणना जिला व जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा नये कर्मचारियों के समान निम्न वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर दिया गया जिससे प्रदेश मे कार्यरत शिक्षक पंचायत व शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रति माह हजारो रुपये का नुकसान हो रहा है,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुंभकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,अमित नामदेव,प्रकाशचन्द कांगे,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ल,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन ने कहा है की समयमान वेतनमान आज भी प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण करने बाद दिया जा रहा है लेकिन आठवे वर्ष पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन के समय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही किया जा रहा है जबकि शासन को चाहिए की आठवे वर्ष समयमान वेतनमान के आधार पर विद्यमान वेतन के अनुसार वेतन का गणना कर वेतन भुगतान करना चाहिए,संजीव मानिकपुरी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,संजय डोंगरे,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,देवकांत सिन्हा, हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा की छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसार अनुसूची-एक के आधार पर विद्यमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना किये जाने का प्रावधान है उसके बाद भी शिक्षक पंचायत संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण करने के बाद आठवे वर्ष जब वेतन प्रदान किया जाता है तो सात वर्ष की सेवा अवधि को समाप्त कर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची-दो के अनुसार नये कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले वेतन का भुगतान किया जा रहा है इसी विसंगति को दूर करवाने का हेतु नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा लगातार आवाज बुलन्द कर संघर्ष किया जा रहा है,तीन सितम्बर को सभी सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने की मांग नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा किया जायेगा
रायपुर-नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व उमा जाटव ने बताया है की तीन सितम्बर को नवीन शिक्षाकर्मी संघ छ.ग.द्वारा रायपुर,बस्तर,सरगुजा व बिलासपुर के सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने की मांग को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से रखा जायेगा,गंगा पासी,नंदिनी देशमुख,बलविंदर कौर व संगीता बैस ने कहा है की 2013 मे राज्य शासन द्वारा जब शिक्षको के समतुल्य वेतनमान देने का पंचायत विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया उसके बाद पुनरीक्षित वेतनमान का का गणना जिला व जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा नये कर्मचारियों के समान निम्न वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर दिया गया जिससे प्रदेश मे कार्यरत शिक्षक पंचायत व शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रति माह हजारो रुपये का नुकसान हो रहा है,गिरीश साहू,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुंभकार,अमितेश तिवारी,रूपेंद्र सिन्हा,संजय साहू,अजय कड़व,अमित नामदेव,प्रकाशचन्द कांगे,मनोज चन्द्रा,ब्रिज नारायण मिश्रा,राजेश शुक्ल,चन्द्रशेखर रात्रे,सतिस टण्डन ने कहा है की समयमान वेतनमान आज भी प्रदेश के शिक्षक पंचायत संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण करने बाद दिया जा रहा है लेकिन आठवे वर्ष पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन के समय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना नही किया जा रहा है जबकि शासन को चाहिए की आठवे वर्ष समयमान वेतनमान के आधार पर विद्यमान वेतन के अनुसार वेतन का गणना कर वेतन भुगतान करना चाहिए,संजीव मानिकपुरी,छन्नूलाल साहू,वेदप्रकाश साहू,अमीन बंजारे,नरेश चौहान,संजय डोंगरे,अनुभव तिवारी,रमन शर्मा,देवकांत सिन्हा, हरिकांत अग्निहोत्री ने कहा की छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसार अनुसूची-एक के आधार पर विद्यमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना किये जाने का प्रावधान है उसके बाद भी शिक्षक पंचायत संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण करने के बाद आठवे वर्ष जब वेतन प्रदान किया जाता है तो सात वर्ष की सेवा अवधि को समाप्त कर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची-दो के अनुसार नये कर्मचारियों को प्रदान किये जाने वाले वेतन का भुगतान किया जा रहा है इसी विसंगति को दूर करवाने का हेतु नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा लगातार आवाज बुलन्द कर संघर्ष किया जा रहा है,तीन सितम्बर को सभी सम्भाग आयुक्त को ज्ञापन सौपकर समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने की मांग नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा किया जायेगा
Friday, August 23, 2019
समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान की गणना कर रिवाइज्ड एल.पी. सी. जारी करने डीईओ द्वारा उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन लेने की कही बात
नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है की 2012-13 मे हम सबकी लम्बी संघर्ष के बाद राज्य सरकार ने शिक्षको के समतुल्य वेतनमान देने का आदेश जारी किया उस आदेश मे आठ वर्ष का बन्धन कर दिया गया,समतुल्य वेतनमान मे आठ वर्ष का बन्धन का विरोध प्रदेश के एकमात्र संघ नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने विरोध किया और आठ वर्ष के बन्धन को समाप्त कर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 के अनुसूची एक के अनुसार वेतन की गणना करने की मांग को शासन-प्रशासन तक रखकर वर्ष बन्धन व वेतन विसंगति को सुधारने की मांग को प्रमुखता से रखा लेकिन सरकार द्वारा इस सम्बन्ध मे कोई निर्णय नही लिया गया फिर पुनः 2017 मे एक बड़े आंदोलन के बाद हम सबको संविलियन कर शासकीय कर्मचारी का दर्जा सरकार द्वारा आठ वर्ष के बन्धन के साथ दिया गया जिसका भी सबसे पहले नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा विरोध कर आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जिसका भी कोई परिणाम नही निकला और सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद जगी थी और इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर शिक्षक हित मे निर्णय लेने की मांग किया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी ने आने वाले राज्य के मुख्य बजट मे शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की बात कही।वही वेतन विसंगति समाप्त हो इस दिशा मे नवीन शिक्षाकर्मी संघ द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है उसी के नवीन शिक्षाकर्मी संघ दुर्ग जिला के अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के द्वारा दुर्ग सम्भाग आयुक्त से मांग कर समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने का निवेदन किया था नवीन शिक्षाकर्मी संघ के ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने उप संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग को इस सम्बन्ध मे पत्र जारी किया फिर उप संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग ने दुर्ग,बेमेतरा,बालोद,कवर्धा व राजनांदगांव जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया फिर जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग ने पाटन,धमधा व दुर्ग बीईओ को पत्र जारी किया,नवीन शिक्षाकर्मी संघ धमधा के ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व मे धमधा बीईओ से मुलाकात कर समयमान वेतनमान के आधार पर छ.ग.वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 अनुसूची एक के अनुसार वेतन की गणना कर रिवाइज्ड एल.पी.सी.जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की गणना कर कोष व लेखा कार्यालय राजनांदगांव मे सत्यापन कराने के बाद कोष व लेखा कार्यालय के निर्धारण अनुसार वेतन भुगतान की मांग को रखा जिस पर धमधा बीईओ ने जिला शिक्षाधिकारी को इस सम्बन्ध मे मार्गदर्शन हेतु पत्राचार किया है जिस पर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष दुर्ग संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे डीईओ दुर्ग से मुलाकात कर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के मांगपत्र व बीईओ धमधा के पत्र पर जल्दी विचार करने की मांग किया जिस पर दुर्ग डीईओ ने 15 दिनों के अन्तर्गत उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन नवीन शिक्षाकर्मी संघ को दिया है,प्रतिनिधि मण्डल मे प्रदेश प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार,संजय शर्मा(धमधा),(जगेश्वर चन्द्राकर),संजय मानिकपुरी(दुर्ग),बी. प्रकाश,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,धनेश नेताम,विष्णु शंकर साहू शामिल रहे
Tuesday, August 13, 2019
आठ वर्ष के बन्धन समाप्त कर 2013 से हो रहे अन्याय का अंत कर शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ न्याय करेंगे सरकार-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने छत्तीसगढ़ के किसान हितैसी,लोकप्रिय व संवेदनशील मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा है की पूर्व सरकार द्वारा 2013 मे आठ वर्ष का बन्धन कर शिक्षाकर्मियों को शिक्षको के समतुल्य वेतनमान प्रदान किया गया व 2018 मे शिक्षा विभाग मे संविलियन करते समय भी आठ वर्ष बन्धन डालते हुए शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ भारी अन्याय किया गया,आठ वर्ष के बन्धन का 2013 से एकमात्र संघ नवीन शिक्षाकर्मी संघ ने विरोध करते हुए आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षको के समतुल्य वेतनमान प्रदान करने व 2018 मे संविलियन के पश्चात सबका संविलियन करने की मांग को पूर्व सरकार के समक्ष रखते आ रहे है लेकिन पूर्व सरकार ने आठ वर्ष का बन्धन समाप्त नही किया,अब छ.ग.मे सरकार बदल गया है और वर्तमान सरकार से समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग व शिक्षक एलबी संवर्ग को बहुत ही ज्यादा उम्मीद है,वर्तमान सरकार आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग के पदो पर संविलियन कर 2013 से हो रहे अन्याय का अंत कर समस्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ न्याय करने की मांग को प्रमुखता से रखा है,नवीन न्यूज से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने विश्वास व्यक्त किया है की वर्तमान सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व मे प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी,2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य व आम जनता के लिए घरेलू बिजली बिल आधा कर जिस प्रकार से बहुत ही अच्छे कार्य करते आ रहे है ठीक उसी तरह प्रदेश के सबसे बड़े कर्मचारी समूह शिक्षक पंचायत संवर्ग का आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर शिक्षा विभाग मे संविलियन करने के बाद ही नये शिक्षक भर्ती करेंगे जिससे लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्कूलो मे पहले से कार्य कर रहे शिक्षक पंचायत संवर्ग के साथ न्याय हो सकेगा।
Sunday, August 4, 2019
जिला कलेक्टर ने बच्चो से किया अपील पानी का करे सरंक्षण व्यर्थ न बहने दे,
जिला कलेक्टर बालोद रानु साहू ने भू-जल के गिरते स्तर के कारण पानी को व्यर्थ न बहाने व पानी की सरंक्षण कर भविष्य मे पानी की कमी न हो इस अपील के साथ बच्चो के लिए दिया सन्देश
प्रिय बच्चों,
अपने घर में और आस-पड़ोस में आपने बड़े- बुजुर्गों को बात करते हुए सुना होगा कि जमीन के अंदर पहले खूब पानी हुआ करता था, जो अब बहुत कम हो गया है। कहीं कहीं पर तो आपने कुछ बंद हैंड पंप और खाली कुँए भी देखे होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ?
जमीन के पानी के अत्यधिक दोहन और बारिश के पानी का समुचित संरक्षण नहीं हो पाने के कारण आज हमारे जिले बालोद में पानी की उपलब्धता में समस्या उत्पन्न हो गई है। चूँकि पानी का उपयोग सभी लोगों के द्वारा किया जाता है, तो इस समस्या के समाधान करने के लिए भी हम सबको एक होकर काम करने की आवश्यकता आ पड़ी है। अपने मन में कल्पना करें कि पानी के बिना मछली कैसे तड़पती है, हम मनुष्यों का हाल भी पानी के अभाव में ऐसा ही हो सकता है।
पहले के समय में पानी धीमी गति से देर तक बरसा करता था, और धरती का अधिकांश हिस्सा कच्चा था तो धीरे- धीरे पानी रिसता हुआ धरती में समा जाता था। मनुष्य पानी भी कम-कम उपयोग करता था जिससे कि जलस्तर अच्छा बना रहता था। लेकिन आज के समय में बरसात का स्वरूप बदला है, अब कम समय में ही तेज बारिश के साथ पानी गिर जाता है साथ ही पक्के आँगन और पक्की सड़कों-गलियों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, जिससे बरसे हुए पानी का बड़ा भाग नालियों के माध्यम से बह जाता है, रिसते हुए कम ही पानी जमीन तक पहुँचता है वहीं मनुष्य इस बहुमूल्य पानी का उपयोग ज्यादा मात्रा में और लापरवाही के साथ करने लगा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो सोचिए कि आप जब बड़े होंगे तब पानी की क्या स्थिति होगी और पानी के अभाव में आपकी क्या स्थिति होगी जब आपके घर के आसपास सभी हैंडपंप और बोरवेल पानी देना बंद कर चुके होंगे।
आप सभी जिम्मेदार बच्चे हैं इसलिए मैं आपसे अपील करती हूँ कि आज से आप जहाँ कहीं भी पानी को व्यर्थ में बहता हुआ देखें तो उसको रोकने का प्रबंध करे।
चलिए हम सब मिलकर एक छोटा अभ्यास दैनिक रूप से करे।आप एक जल-सारिणी बना लें कि जिसमें आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य के द्वारा दैनिक उपयोग में भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु ली जा रही जलराशि को अंकित करें एवं उसका योग करके अपने परिवार के द्वारा उपयोग की जा रही दैनिक जलराशि निकालें। इसमें अंतिम कॉलम में ये भी लिखें कि कितना पानी ऐसा है जिसका एक कार्य के बाद दोबारा उपयोग में लाया जाता है। इसके बाद आप देखें कि क्या आपके अथवा परिवार के किसी सदस्य के द्वारा स्नान अथवा कपड़े धोने में अधिक जल का उपयोग हो रहा है, उनको पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित करें। मैं जानती हूँ कि आपका दिमाग बहुत तेज है, आप ऐसी संभावनाएँ भी अवश्य तलाशें कि किस प्रकार स्नानघर से निकले हुए पानी अथवा किचन में सब्जियों को को धोने के बाद बचे हुए पानी का दोबारा किसी अन्य कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, उदाहरण के लिए- आपके घर की साफ-सफाई में, गाड़ी धुलाई में, बागवानी में इत्यादि। आप जल-सारिणी को क्रमवार दैनिक रूप से भरते रहें एवं पिछले दिन की सारिणी से मिलाएँ कि कितनी जलराशि को बचाने में आप कामयाब हुए हैं।जल्द ही आपको विद्यालय की तरफ से जल संरक्षण हेतु एक परियोजना कार्य दिया जाएगा, उस परियोजना कार्य के अनुसार आप अपने घर में बारिश के पानी को बहने से रोकने के लिए एक रैन वॉटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण अपने मित्रों व परिजनों के साथ मिलकर करेंगे और अपने अनुभव विद्यालय में साझा करेंगे।
जल-सारिणी के अनुसार सबसे ज्यादा पानी बचाने वाले एवं सर्वश्रेष्ठ सोख्ता पिट का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को ज़िला प्रशासन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।
हम जानते हैं कि आप के सहयोग से बालोद जिले को पानी की समस्या से मुक्ति दिलाई जा सकती है जिससे कि आपका भविष्य खुशहाली से व्यतीत होगा।
प्रिय बच्चों,
अपने घर में और आस-पड़ोस में आपने बड़े- बुजुर्गों को बात करते हुए सुना होगा कि जमीन के अंदर पहले खूब पानी हुआ करता था, जो अब बहुत कम हो गया है। कहीं कहीं पर तो आपने कुछ बंद हैंड पंप और खाली कुँए भी देखे होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों हुआ?
जमीन के पानी के अत्यधिक दोहन और बारिश के पानी का समुचित संरक्षण नहीं हो पाने के कारण आज हमारे जिले बालोद में पानी की उपलब्धता में समस्या उत्पन्न हो गई है। चूँकि पानी का उपयोग सभी लोगों के द्वारा किया जाता है, तो इस समस्या के समाधान करने के लिए भी हम सबको एक होकर काम करने की आवश्यकता आ पड़ी है। अपने मन में कल्पना करें कि पानी के बिना मछली कैसे तड़पती है, हम मनुष्यों का हाल भी पानी के अभाव में ऐसा ही हो सकता है।
पहले के समय में पानी धीमी गति से देर तक बरसा करता था, और धरती का अधिकांश हिस्सा कच्चा था तो धीरे- धीरे पानी रिसता हुआ धरती में समा जाता था। मनुष्य पानी भी कम-कम उपयोग करता था जिससे कि जलस्तर अच्छा बना रहता था। लेकिन आज के समय में बरसात का स्वरूप बदला है, अब कम समय में ही तेज बारिश के साथ पानी गिर जाता है साथ ही पक्के आँगन और पक्की सड़कों-गलियों की संख्या बहुत अधिक हो गई है, जिससे बरसे हुए पानी का बड़ा भाग नालियों के माध्यम से बह जाता है, रिसते हुए कम ही पानी जमीन तक पहुँचता है वहीं मनुष्य इस बहुमूल्य पानी का उपयोग ज्यादा मात्रा में और लापरवाही के साथ करने लगा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो सोचिए कि आप जब बड़े होंगे तब पानी की क्या स्थिति होगी और पानी के अभाव में आपकी क्या स्थिति होगी जब आपके घर के आसपास सभी हैंडपंप और बोरवेल पानी देना बंद कर चुके होंगे।
आप सभी जिम्मेदार बच्चे हैं इसलिए मैं आपसे अपील करती हूँ कि आज से आप जहाँ कहीं भी पानी को व्यर्थ में बहता हुआ देखें तो उसको रोकने का प्रबंध करे।
चलिए हम सब मिलकर एक छोटा अभ्यास दैनिक रूप से करे।आप एक जल-सारिणी बना लें कि जिसमें आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य के द्वारा दैनिक उपयोग में भिन्न-भिन्न कार्यों हेतु ली जा रही जलराशि को अंकित करें एवं उसका योग करके अपने परिवार के द्वारा उपयोग की जा रही दैनिक जलराशि निकालें। इसमें अंतिम कॉलम में ये भी लिखें कि कितना पानी ऐसा है जिसका एक कार्य के बाद दोबारा उपयोग में लाया जाता है। इसके बाद आप देखें कि क्या आपके अथवा परिवार के किसी सदस्य के द्वारा स्नान अथवा कपड़े धोने में अधिक जल का उपयोग हो रहा है, उनको पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित करें। मैं जानती हूँ कि आपका दिमाग बहुत तेज है, आप ऐसी संभावनाएँ भी अवश्य तलाशें कि किस प्रकार स्नानघर से निकले हुए पानी अथवा किचन में सब्जियों को को धोने के बाद बचे हुए पानी का दोबारा किसी अन्य कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है, उदाहरण के लिए- आपके घर की साफ-सफाई में, गाड़ी धुलाई में, बागवानी में इत्यादि। आप जल-सारिणी को क्रमवार दैनिक रूप से भरते रहें एवं पिछले दिन की सारिणी से मिलाएँ कि कितनी जलराशि को बचाने में आप कामयाब हुए हैं।जल्द ही आपको विद्यालय की तरफ से जल संरक्षण हेतु एक परियोजना कार्य दिया जाएगा, उस परियोजना कार्य के अनुसार आप अपने घर में बारिश के पानी को बहने से रोकने के लिए एक रैन वॉटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण अपने मित्रों व परिजनों के साथ मिलकर करेंगे और अपने अनुभव विद्यालय में साझा करेंगे।
जल-सारिणी के अनुसार सबसे ज्यादा पानी बचाने वाले एवं सर्वश्रेष्ठ सोख्ता पिट का निर्माण करने वाले विद्यार्थियों को ज़िला प्रशासन की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।
हम जानते हैं कि आप के सहयोग से बालोद जिले को पानी की समस्या से मुक्ति दिलाई जा सकती है जिससे कि आपका भविष्य खुशहाली से व्यतीत होगा।
Thursday, August 1, 2019
मांग जरूर पूरा होगा,जो कहा है वो करेंगे मुख्यमंत्री ने दिया प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा
रायपुर-आज हरेली तिहार कार्यक्रम में बिलासपुर के ग्राम नेवरा मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरक़त करने पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ज़ी ने लिपिक संघ का ज्ञापन पढ़कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी को उक्त बातें कही।
उल्लेखनीय है कि आज हरेली तिहार कार्यक्रम के दौरान लिपिक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ज़ी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से मिला। रोहित तिवारी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बिलासपुर सम्मेलन मे किये गये घोषणा अनुसार लिपिक वेतनमान सुधार करने तथा लंबित महँगाई भत्ता भुगतान व अन्य समस्याओ के निराकरण हेतु माँग किया। ज्ञापन देखकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ज़ी ने मुस्कुराते हुये कहा कि *आपके सम्मेलन मे बोल दिया हूँ, लिपिको की मांग पूरी करूंगा... मतलब करूंगा, थोड़ा धैर्य रखिये पहलवान ज़ी*
चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने लंबित महँगाई भत्ता भुगतान एवं अन्य समस्याओं को शीघ्र निराकृत करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश लिपिक संघ के नेतृत्व में प्रदेश भर के लिपिकों ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर 26 दिनों तक आंदोलन किया था। सरकार से सार्थक चर्चा उपरांत माँगो पर सहमति बनने पर आंदोलन समाप्त हुआ था, परन्तु ऐन वक्त पर आचार संहिता लागू हो जाने के कारण लिपिकों की मांग लंबित रह गयी। इसका खामियाजा तत्कालीन भाजपा सरकार को सत्ता से दूर होकर भोगना पड़ा। नये सरकार के गठन के बाद लिपिकों ने पुनः इसका प्रयास किया था, और फरवरी माह में बिलासपुर के अपने प्रांतीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंच से घोषणा किया था कि आगामी वर्ष लिपिकों की माँग पूरी की जायेगी।
आज उसी घोषणा को मूर्त रूप देने के लिये पुनः लिपिकों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया। इस अवसर पर प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी , जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला सचिव प्रदीप शर्म , जिला सह सचिव सूर्यप्रकाश कश्यप, कार्यालयीन सचिव रिन्केस सोनी सहित अन्य लिपिक उपस्थित थे।
Tuesday, July 30, 2019
समय-सीमा मे पूर्ण नही हुआ संविलियन प्रक्रिया,लोकशिक्षण संचालनालय से जारी करना पड़ा पत्र,
रायपुर 30 जुलाई 2019। नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा,प्रकाशचन्द कांगे,ब्रिज नारायण मिश्रा,अमित नामदेव व प्रदेश पदाधिकारी अजय कड़व और संजय साहू ने कहा है की सरकार के निर्देश को निचले स्तर के अफसरों ने ठेंगा दिखाने का मानों ठेका ले रखा है। शायद ही कोई ऐसा निर्देश होता हो, जिसके लिए विभाग दो से चार बार याद दिलानी ना पड़ती हो। अब ताजा मामला संविलियन का ही ले लीजिये। जुलाई से शुरू हुए संविलियन को लेकर सरकार ने एक टाइम टेबल प्रोग्राम जारी किया था। स्पष्ट निर्देश था कि किन-किन तारीख को किस तरह के संविलियन का काम आगे बढ़ाया जायेगा, लेकिन सरकार के निर्देश को अफसरों ने हल्के में ले लिया। प्रदेश के आधा से ज्यादा जिला पंचायत सीईओ और डीईओ ने निर्देश को ठेंगा दिखाते हुए संविलियन के टाइम टेबल प्रोग्राम का इम्प्लीमेंटशन किया ही नहीं।
लिहाजा डीपीआई को नया निर्देश जारी कर जिलों को याद दिलाना पड़ा है कि उन्होंने अब तक सीनियरिटी लिस्ट जारी नहीं की है, जिन जिलों से लिस्ट नहीं आया है, वो तत्काल लिस्ट की साफ्ट कॉपी भेजे। दरअसल राज्य सरकार ने संविलियन का जो प्रोग्राम जारी किया था, उसके मुताबिक प्रत्येक जिले को 17 जुलाई तक अंतिम सीनियरिटी लिस्ट प्रकाशित कर देना था, लेकिन कमाल की बात ये रही कि 27 जिलों में से 13 जिलों ने ही लिस्ट भेजी, 14 जिलों से लिस्ट आयी ही नहीं।
लिहाजा राज्य सरकार की संविलियन प्राप्त शिक्षकों का पदस्थापनावार और नामवार जो संविलियन आदेश जारी होना था, वो नहीं हो पाया, क्योंकि कार्यक्रम के मुताबिक 30 जुलाई तक संविलियन का आदेश हो जाना चाहिये था। ऐसे में इस लापरवाही को डीपीआई ने बड़ी गंभीरता से लिया है और नया आदेश जारी कर तुरंत लिस्ट तलब की है।
इन जिलों से ही अब तक भेजी गयी है सूची
17 जुलाई को वरीष्ठता सूची का प्रकारण सभी 27 जिलों में हो जाना चाहिये था, लेकिन सिर्फ 13 जिलों से ही सूची आई। जिन जिलों से सूची भेजी गयी, उनमें बालोद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर, चांपा, कोंडागांव, कोरिया, रायगढ़, धमतरी, कबीरधाम, महासमुंद, सुकमा, सरगुजा और बिलासपुर शामिल हैं, जबकि राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों से लिस्ट भेजी ही नहीं गयी।प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार व अमितेश तिवारी ने शेष बचे 14 जिलो के अधिकारियों से जल्द ही संविलियन सूची मंत्रालय भेजने की मांग की है जिससे आठ वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन प्रक्रिया पूर्ण हो सके।
लिहाजा डीपीआई को नया निर्देश जारी कर जिलों को याद दिलाना पड़ा है कि उन्होंने अब तक सीनियरिटी लिस्ट जारी नहीं की है, जिन जिलों से लिस्ट नहीं आया है, वो तत्काल लिस्ट की साफ्ट कॉपी भेजे। दरअसल राज्य सरकार ने संविलियन का जो प्रोग्राम जारी किया था, उसके मुताबिक प्रत्येक जिले को 17 जुलाई तक अंतिम सीनियरिटी लिस्ट प्रकाशित कर देना था, लेकिन कमाल की बात ये रही कि 27 जिलों में से 13 जिलों ने ही लिस्ट भेजी, 14 जिलों से लिस्ट आयी ही नहीं।
लिहाजा राज्य सरकार की संविलियन प्राप्त शिक्षकों का पदस्थापनावार और नामवार जो संविलियन आदेश जारी होना था, वो नहीं हो पाया, क्योंकि कार्यक्रम के मुताबिक 30 जुलाई तक संविलियन का आदेश हो जाना चाहिये था। ऐसे में इस लापरवाही को डीपीआई ने बड़ी गंभीरता से लिया है और नया आदेश जारी कर तुरंत लिस्ट तलब की है।
इन जिलों से ही अब तक भेजी गयी है सूची
17 जुलाई को वरीष्ठता सूची का प्रकारण सभी 27 जिलों में हो जाना चाहिये था, लेकिन सिर्फ 13 जिलों से ही सूची आई। जिन जिलों से सूची भेजी गयी, उनमें बालोद, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर, चांपा, कोंडागांव, कोरिया, रायगढ़, धमतरी, कबीरधाम, महासमुंद, सुकमा, सरगुजा और बिलासपुर शामिल हैं, जबकि राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों से लिस्ट भेजी ही नहीं गयी।प्रदेश पदाधिकारी गिरीश साहू,चन्द्रशेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा,अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार व अमितेश तिवारी ने शेष बचे 14 जिलो के अधिकारियों से जल्द ही संविलियन सूची मंत्रालय भेजने की मांग की है जिससे आठ वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग मे संविलियन प्रक्रिया पूर्ण हो सके।
Monday, July 29, 2019
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर कोरिया,बेमेतरा,राजनांदगांव,जांजगीर सहित सभी 27 जिलो मे मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया ज्ञापन
रायपुर-छत्तीसगढ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जिला राजनांदगॉव के प्रांतीय सचिव अजय कडव एवं जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू,जिला कोरिया ब्रिज नारायण मिश्रा व हरिकांत अग्निहोत्री,जिला जांजगीर-चांपा अनुभव तिवारी व जयन्त सिंह,जिला बेमेतरा उमा जाटव व विजय ड़ेहरे ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार दिनांक 29/07/2019 को पुरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री के नाम ग्यापन सौंपा गया है ,इसी कडी में राजनांदगॉव,कोरिया,जांजगीर,बेमेतरा जिले के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौपा गया है !विदित हो कि सन 2004 के उपरांत नियुक्त होने वाले सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगणों एवं शिक्षकगणों को पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है !पुरानी पेंशन की जगह NPS नेशनल पेंशन स्कीम कर दिया गया है जो शेयर मार्केट के अधीन है ,जिसमें यही साफ नही है कि कर्मचारी को रिटायर के बाद कितना पेंशन मिलेगा !राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर एकजुट हो रहे है !इसी कडी में प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के निर्देशन में छत्तीसगढ प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद कर रहे है !छत्तीसगढ के अनेक कर्मचारी संघठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग का समर्थन कर रहे है !
विदित हो कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी जनघोषणा पत्र में छत्तीसगढ के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया था ,उसी वादे को याद दिलाने के लिये राजनांदगॉव ,कोरिया,जांजगीर व बेमेतरा सहित सभी जिलो में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है!
ज्ञापन सौपने वालो में सर्वश्री अजय कडव,ब्रिज नारायण मिश्रा, उमा जाटव, हरिकांत अग्निहोत्री,अनुभव तिवारी,छन्नू लाल साहू ,जयन्त सिंह,विजय ड़ेहरे,शरद राठौर,दीपक यादव,अम्बरीष बैस,खिलावन सिंह ठाकुर ,रमेश निगम,पुरुषोत्तम पडोती ,अजय गडपायले ,कमलेश बंजारे ,योगेश साहू,दिनेश सोनी,रामस्वरूप साहू,प्रमोद पांडेय,प्रमित सिंह,प्रशांत चतुर्वेदी,खेमलाल बारले, संदीप सोनकर
के साथ अन्य कई पुरानी पेंशन विहिन कर्मचारीगण शामिल थे!
Saturday, July 27, 2019
नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के मांग पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने रिवाइज्ड एलपीसी के सम्बन्ध मे जारी किया पत्र [
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ) छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव, व जिला अध्यक्ष संजीव मानिकपुरी के नेतृत्व मे संघ का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक माह पूर्व सम्भाग आयुक्त दुर्ग से मुलाकात कर सम्भाग आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के शिक्षक पंचायत/एलबी.संवर्ग को सात वर्ष पूर्ण होने पर पंचायत विभाग द्वारा समयमान वेतनमान सहा. शिक्षक पंचा.को 5000,शिक्षक पंचा. को 6000 व व्याख्याता पंचा. को 7000 वेतनमान दिया गया और आठवे वर्ष पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करते समय समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन का निर्धारण नही करते हुए छठवां वेतनमान के नये कर्मचारियों के समान अनुसूची एक के स्थान पर अनुसूची दो के प्रारम्भिक वेतनमान के अनुसार वेतन भुगतान किया गया और जुलाई 2018 मे पंचायत विभाग द्वारा विद्यमान वेतनमान मे एक वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर शिक्षा विभाग मे संविलियन हेतु एलपीसी जारी किया गया संविलियन पश्चात पंचायत विभाग द्वारा जारी एलपीसी अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सातवां वेतनमान प्रदाय किया गया जिससे शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रतिमाह दस से बारह हजार का नुकसान होते आ रहा है जिसके कारण नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा पंचायत व शिक्षा विभाग से मांग किया था की समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान की गणना किया जाये जिसके बाद शिक्षा विभाग के द्वारा पंचायत विभाग को रिवाइज्ड एलपीसी प्रदान करने हेतु पत्र जारी किया गया है लेकिन अप्रेल से आज तक शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र जिला/जनपद पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही प्रारम्भ नही किया गया है जिस पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग द्वारा पहल करने का भरोसा नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रतिनिधिमंडल को दिया था उसी अनुरूप नवीन शिक्षक संघ के मांग के आधार पर सम्भाग आयुक्त दुर्ग ने सयुक्त संचालक शिक्षा विभाग दुर्ग सम्भाग को पत्र जारी कर नवीन शिक्षक संघ के आवेदन/मांग पत्र पर नियमानुसार कार्यवाही कर कार्यवाही पश्चात कार्यालय आयुक्त दुर्ग सम्भाग को अवगत कराने पत्र जारी किया है,इस सम्बन्ध मे नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत व दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी ने सयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग सम्भाग से मांग किया है की जल्दी ही दुर्ग,राजनांदगांव,बेमेतरा,बालोद व कवर्धा जिले के सम्बन्धित अधिकारियों को समयमान वेतनमान के आधार पर पंचायत विभाग द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान शिक्षक एलबी.संवर्ग को प्रदान किया जाय जिससे शिक्षक पंचायत/एलबी संवर्ग के साथ न्याय हो सके इस बात की जानकारी नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा,गंगा पासी व दुर्ग जिला सचिव बी. प्रकाश ने दिया है।
Wednesday, July 24, 2019
प्रथम नियुक्ति के आधार पर निम्न से उच्च पद वालो को पुनरीक्षित/संविलियन किया जा सकता है तो सातवे वर्ष मिले समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतनमान की निर्धारण क्यो नही किया जा सकता-विकास सिंह राजपूत
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बयान जारी कर कहा है की माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश /सुझाव को आधार मानकर पंचायत व शिक्षा विभाग छ.ग.शासन ने निम्न से उच्च पद पर नियुक्त शिक्षक (पंचायत/एलबी.)संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार आठ वर्ष पूर्ण करने पर पुनरीक्षित वेतनमान व संविलियन का आदेश जारी कर सकता है तो जो शिक्षक( पंचायत/एलबी.) संवर्ग लगातार एक ही पद पर कार्य करते हुए पूरी ईमानदारी के साथ बिना अपने पद को त्याग किये शिक्षक संवर्ग के पद पर सात/दस वर्ष पूर्ण करने के पश्चात समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त करने के बाद आठवे वर्ष मे प्रारम्भिक वेतनमान के स्थान पर पुनरीक्षित वेतनमान समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के अनुसार गणना कर शिक्षक (पंचायत)संवर्ग को संविलियन के बाद सातवां वेतनमान का भुगतान क्यो नही किया जा सकता,विकास सिंह राजपूत ने कहा है की जिस प्रकार निम्न से उच्च पद के लिए हजारो शिक्षक पंचायत संवर्ग को माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के आधार पर निम्न से उच्च पद के वेतनमान व संविलियन का लाभ शासन द्वारा दिया जा रहा है ठीक उसी तरह समयमान वेतनमान व क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की मांग को लेकर प्रदेश के हजारो शिक्षक (पंचायत/एलबी.)संवर्ग द्वारा माननीय न्यायालय मे याचिका दायर किया गया है और माननीय न्यायालय ने शिक्षक संवर्ग के याचिका को निराकृत करते हुए शिक्षक पंचायत/एलबी. संवर्ग के मांग को जायज ठहराते हुए समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन की गणना कर पुनरीक्षित वेतनमान प्रदान करने का निर्देश/सुझाव शासन को दिये है इस सम्बन्ध मे कुछ जिला/जनपद पंचायत ने कार्यवाही भी किया लेकिन कुछ ही दिनों मे राज्य शासन के निर्देश नही होने के कारण अपने ही निर्देश को निरस्त भी कर दिया गया वही आज भी अपुष्ट सूत्रों के अनुसार बलौदाबाजार,रायगढ़ सहित कुछ जिलो के कुछ जिला/जनपद पंचायत द्वारा न्यायालय के निर्देश/सुझाव के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन भुगतान की जानकारी मिली है।नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य शासन से मांग किया है की जिस प्रकार माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के अनुसार निम्न से उच्च पद पर गये शिक्षक पंचायत/एलबी. संवर्ग को उच्च पद का वेतन भुगतान व संविलियन किया जा रहा है ठीक उसी तरह माननीय न्यायालय के निर्देश/सुझाव के आधार पर शिक्षक पंचायत संवर्ग को समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान किया जाये जिससे लगातार अपने ही विभाग मे कार्यरत शिक्षक संवर्ग के साथ उचित न्याय हो सके।राजपूत जी ने बताया की नवीन शिक्षक संघ छ.ग.द्वारा रिवाइज्ड एलपीसी जारी कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को लेकर 24 अगस्त को सभी पांचो संभाग मे मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व उच्च अधिकारियों के नाम से ज्ञापन सौपकर न्याय आंदोलन का प्रारम्भ किया जायेगा।
Tuesday, July 23, 2019
भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ कार्य के लिए सहा.शिक्षक व नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा को मिला सम्मान
धमतरी-भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा कर्मचारी भवन धमतरी मे रूपेंद्र कुमार सिन्हा सहा.शिक्षक शा.क.हाई-स्कूल करहीभदर व श्रीमती सपना सिन्हा सहा. शिक्षक शास. प्राथ. शाला भूलन डबरी ब्लॉक व जिला बालोद को शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ठ पहल के लिए डॉ. एपीजे.अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड की मानद उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण प्रदान किया गया,रूपेंद्र कुमार सिन्हा व श्रीमती सपना सिन्हा शिक्षा के क्षेत्र मे लगातार उत्कृष्ठ कार्य करते आ रहे है,शिक्षा के क्षेत्र मे अच्छे कार्य के साथ -साथ कर्मचारी संगठन नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ)छ.ग.के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद रहते हुए प्रदेश के शिक्षक संवर्ग के हित मे लगातार कार्य करते आ रहे है,रूपेंद्र कुमार सिन्हा व श्रीमती सपना सिन्हा को डॉ. एपीजे.अब्दुल कलाम शिक्षा रत्न अवार्ड की मानद उपाधि का सर्वोच्च अलंकरण मिलने पर नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,उमा जाटव,गिरीश साहू, प्रकाशचन्द कांगे,अजय कड़व,चन्द्र शेखर रात्रे,मनोज चन्द्रा, बलविंदर कौर,गंगा पासी, अभिनय शर्मा,दुष्यंत कुम्भकार,अमितेश तिवारी,अमित नामदेव,ब्रिज नारायण मिश्रा, राजेश शुक्ला,संजय साहू, सतिस टण्डन,वेदप्रकाश साहू,चन्द्रजीत यादव,शत्रुघ्न सिन्हा,लोकेश साहू,प्रवीण पांडेय,गेंदलाल साहू,बलराम बंजारे,विकास लावत्रे, संजीव मानिकपुरी,अमीन बंजारे,छन्नूलाल साहू,मिलन साहू,कृष्णा दास, खिलावन ठाकुर,नरेश चौहान,अनुभव तिवारी,हरिकांत अग्निहोत्री,देवकांत सिन्हा,रमन शर्मा,नंदिनी देशमुख,निर्मला पांडेय,संगीता बैस,मन्दाकिनी वर्मा,कल्पना राजपूत,बी. प्रकाश,संजय शर्मा,पन्नालाल साहू,सुनील स्वर्णकार,रितेश जोशी,सुनील शर्मा,खिलेंद्र बघेल,अनिल मार्कण्डेय,तीरथ मार्कण्डेय,दुर्गा साहू,ओमप्रकाश टीकरिहा,अमित सिन्हा,मिथलेश साहू,कुशल यादव,महेश यादव,बेणेश्वर साहू,धनेश तुमरेकि,अश्वनी देशमुख,नूपुर घोष,जय कुमार साहू,राम कुमार सिन्हा,थानेश्वर ठाकुर,भारती देवांगन,धनमत साहू सहित हजारो शिक्षक संवर्ग ने बधाई दिया है।
Monday, July 22, 2019
समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड एल.पी.सी.,सबका संविलियन व अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को लेकर प्रांतीय बैठक मे बनी रणनीति 24 अगस्त से होगा संघर्ष का आगाज
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ(नवीन शिक्षाकर्मी संघ)छ.ग के प्रांतीय प्रवक्ता गंगा पासी व मीडिया प्रभारी मनोज चन्द्रा ने बताया है दिनांक 21 जुलाई रविवार को संघ का प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के अध्यक्षता मे कलेक्टर गार्डन रायपुर मे रखा गया था जिसमे समयमान वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित वेतन की गणना कर संविलियन पश्चात रिवाइज्ड एल.पी. सी. जारी कर सातवां वेतनमान प्रदान करने,आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर सबका संविलियन पश्चात नये शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को यथा योग्यता शासकीय पदो पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग को लेकर क्रमबद्ध योजना बनाकर मांग की पूर्ति आगामी मुख्य बजट मे हो जाये का प्रयास करने का निर्णय लिया गया है।प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने राज्य सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी से समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर अंतिम वेतन प्रमाण पत्र पंचायत विभाग से जारी कर संविलियन पश्चात सातवां वेतनमान प्रदान करने,आठ वर्ष का बन्धन समाप्त कर नये शिक्षक भर्ती के पहले सबका संविलियन करने व 3500 दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के एक आश्रित परिजन को योग्यतानुसार शासकीय पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की अपील किया है जिससे प्रदेश के शिक्षक संवर्ग स्कूल छोड़कर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने बाध्य न हो,प्रदेश के शिक्षक संवर्ग स्कूल बंद कर धरना प्रदर्शन नही करना चाहते,नवीन शिक्षक संघ छ.ग.के समस्त पदाधिकारियो ने एक स्वर मे राज्य सरकार से सभी तीनो मांगो पर फरवरी-मार्च के मुख्य बजट से पहले निर्णय लेने की अपील की है
,बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियो के सहमति से आगामी 24 अगस्त को प्रदेश के बस्तर,सरगुजा,बिलासपुर,दुर्ग व रायपुर सम्भाग मे ज्ञापन सौपकर शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
बैठक मे गिरीश साहू, प्रकाशचन्द कांगे, अजय कड़व, मनोज चंद्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,वेदप्रकाश साहू, चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
,बैठक मे उपस्थित पदाधिकारियो के सहमति से आगामी 24 अगस्त को प्रदेश के बस्तर,सरगुजा,बिलासपुर,दुर्ग व रायपुर सम्भाग मे ज्ञापन सौपकर शिक्षक संवर्ग के हित मे निर्णय लेने की मांग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
बैठक मे गिरीश साहू, प्रकाशचन्द कांगे, अजय कड़व, मनोज चंद्रा,चन्द्रशेखर रात्रे,बलविंदर कौर,वेदप्रकाश साहू, चन्द्रजीत यादव,लोकेश साहू, प्रवीण पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
Tuesday, July 16, 2019
स्कूल शिक्षा विभाग के सुझाव के बाद प्रदेश के स्कूलो मे पढ़ने वाले छोटे -छोटे बच्चो को अब सप्ताह मे दो दिन अंडा या सोया दूध मिल सकता है,बच्चो को निर्धारित मात्रा मे कैलोरी व प्रोटीन युक्त भोजन मिल सके शिक्षा विभाग का पूरा प्रयास
रायपुर-शिक्षा सचिव छ.ग.शासन गौरव द्विवेदी ने समस्त कलेक्टर के नाम से पत्र जारी कर मध्यान्ह भोजन योजना के मेन्यू का कड़ाई से पालन करने कहा है,27 जिलो मे से 19 जिलो मे लगभग 66 से अधिक स्कूलों मे पके हुए भोजन का रेण्डम सेंपल लेकर जांच कराया गया जिसमे किसी भी स्कूलो के भोजन मे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पदार्थ नही पाया गया,अधिकांश स्कूलो के पके हुए भोजन मे कैलोरी व प्रोटीन की निर्धारित मात्रा मे कमी पाया गया,पके हुए भोजन मे निर्धारित मात्रा से कम कैलोरी व प्रोटीन पाये जाने के कारण स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन ने प्रदेश के स्कूलो मे सप्ताह मे दो दिन अंडा/दूध /समतुल्य न्यूट्रिशन मूल्य का खाद्य पदार्थ समाहित किये जाने का सुझाव प्रेषित किया है।सुझाव मे कहा गया है यदि पालको व बच्चो को अंडा स्वीकरोक्ति न हो तो उसके स्थान पर दूध व अन्य समतुल्य न्यूट्रिशन मूल्य के खाद्य पदार्थ दिये जाने का सुझाव दिया है।स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सुझाव देने के बाद अब प्रदेश के स्कूलो मे पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चो को निर्धारित मात्रा मे प्रोटीन व कैलोरी युक्त भोजन मिल सकता है इस इस सम्बन्ध मे शिक्षा विभाग द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुए नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने कहा है स्कूल शिक्षा विभाग व राज्य शासन द्वारा बच्चो को निर्धारित मात्रा मे प्रोटीन व कैलोरी युक्त भोजन मिले का प्रारम्भ से प्रयास किया जा रहा है लेकिन प्रदेश के अधिकांश स्कूलो मे मध्यान्ह भोजन संचालन समिति द्वारा शासन द्वारा बनाये गये मेन्यू का ठीक से पालन नही किया जा रहा है प्रायः अधिकांश मध्यान्ह भोजन संचालन समिति पापड़ व अचार सप्ताह मे एक दो दिन दे वही काफी है मध्यान्ह भोजन मेन्यू के पालन करवाने शिक्षको द्वारा प्रयास किया जाता है लेकिन मध्यान्ह भोजन समिति संचालन करने वालो द्वारा शिक्षको के प्रयास पर पानी फेर दिया जाता है,सभी शिक्षक चाहते है की बच्चो को गुणवत्ता पूर्वक निर्धारित मात्रा मे प्रोटीन व कैलोरी से युक्त पक हुआ भोजन मिले जिससे छ.ग.राज्य के स्कूलो मे पढ़ने वाले बच्चो को कुपोषण के शिकार न होना पड़े,विकास सिंह राजपूत ने स्कूल शिक्षा विभाग के पत्र के बाद उम्मीद जताई है शासन के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर मेन्यू के आधार पर बच्चो को पके मध्यान्ह भोजन मिल सकेगा,
Subscribe to:
Comments (Atom)




































